बुधवार, 20 सितंबर 2017

बाड़मेर जिला कलक्टर की अक्टूबर मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित



फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
बाड़मेर, 20 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप एवं प्रकाशन 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2018 को किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीयन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 30 अक्टूबर 2017 व मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर एवं 19 नवंबर 2017 को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत 4 दिसंबर 2017 को मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना तथा कंट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि इस संबंध मंे मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर अधिक बल दिया है। जिला स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार के विषय में होने वाले नवाचार के संबंध मंे निर्वाचन विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की अक्टूबर मंे आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 20 सितंबर। जिला कलक्टर की अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को जसोल कलस्टर के लिए कीटनोद ग्राम पंचायत, 13 अक्टूबर को बाड़मेर आगोर कलस्टर के लिए सरनू चिमनजी, 24 अक्टूबर को सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी, 27 अक्टूबर को सिवाना कलस्टर के लिए मेली एवं 31 अक्टूबर को भीयाड़ कलस्टर के लिए आरंग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 20 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर एवं महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य मंे 2 अक्टूबर को विधिक सेवा कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वृद्वजन की समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारियांे, प्रशासन एवं पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाआंे, नगर परिषद एवं राजकीय महाविद्यालय के सहयोग से टाक शो, साक्षरता शिविर समेत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत वृद्वजनांे को मिलने वाली सुविधाआंे, उनके अधिकारांे एवं कर्तव्यांे की विधिक जानकारी खुली चर्चा से देने के साथ पेम्पलेट, फोल्डर, बुकलेटस के माध्यम से दी जाएगी।

बाड़मेर तीसरे दिन जारी रही संविदा कार्मिकों की हड़ताल

बाड़मेर  तीसरे दिन जारी रही संविदा कार्मिकों की हड़ताल


बाड़मेर 20 सितम्बर 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कार्मिक
नियमितीकरण की मांग के समर्थन आज तीसरे दिन भी सामुहिक अवकाष पर रहे।
संविदा कार्मिकों ने किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष एवं बायतु विधायक
कैलाष चैधरी को गुलदस्ता भेंट कर अपनी मांग का ज्ञापन सोंपा। नगर विकास
न्यास चेयरपर्सन डाॅ॰ प्रियंका चैधरी से मुलाकात कर संविदा कार्मिाकों
नें अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहूंचाने के लिए नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
दिया। संविदा कार्मिक महासंघ के सहअध्यक्ष कौषिक जोषी ने बताया कि जिले
के संविदा कार्मिकों के अनिष्चितकालीन अवकाष पर जाने से चिकित्सा
व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, चिकित्सा विभाग में संचालित
साॅफ्टवेयर पीसीटीएस, आषासाॅफ्ट, ओजस आदि का कार्य बन्द होने से प्रसुता
महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना एंव मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ भी
नहीं मिल रहा है। जिले में कार्यरत आषाओं का कार्य कम्प्यूटराईज नहीं
होने से उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राषि भी नहीं मिल पायेगी। महासंघ के
उपाध्यक्ष हेतराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की
योजनाओं यथा एनएचएम, निःषुल्क दवा योजना एवं जांच योजना तथा अन्य के
संविदा कार्मिक इस सामुहिक अवकाष में शामिल है। कल दिनांक से संविदा
कार्मिक कलेक्ट्रेट के सामने अनिष्चितकालीन धरने पर बैठेगे। संगठन सचिव
जोगेष शर्मा ने बताया कि धरना अनिष्चितकालीन होगा, जिसकी पूर्ण व्यवस्था
कर ली गई है, आन्दोलन को सफल बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। संगठन
सहसचिव रमेष बृजवाल ने बताया कि सभी संविदा कार्मिक नियमितीकरण होने तक
आन्दोलनरत रहेंगे।

कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर

कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर
कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर

अजमेर.हरियाणा से अजमेर सहित अन्य शहरों में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े कुख्यात शराब तस्कर श्रवण सांसी का अपहरण कर उसकी हत्या कर फरार हुए कुख्यात अपराधी दीपक मलिक को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के बाद से ही जिला पुलिस अारोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दे चुकी थी। यूपी में मलिक ने एक कारोबारी की हत्या के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी ली थी। यूपी पुलिस ने मलिक और उसके शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। श्रवण सांसी हत्या मामले की जांच कर रही डीएसपी डाॅ. प्रियंका के अनुसार आरोपी मलिक को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर अजमेर लाया जाएगा।




शराब तस्करों में गैंगवार का नतीजा थी कुख्यात श्रवण सांसी की हत्या

- डीएसपी डाॅ. प्रियंका के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र में 18 मई की रात सांसी बस्ती भगवान गंज निवासी श्रवण सांसी का अपहरण कर सीकर के दीनारपुर थाना क्षेत्र में कत्ल कर दिया गया। उसकी लाश कार में लहूलुहान हालत में मिली थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।

- जांच में सामने आया था कि हरियाणा चरखी दादरी निवासी शराब तस्कर दीपक मलिक और उसकी गैंग के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। गिरोह के लोगों ने साजिश के तहत श्रवण सांसी को अवैध शराब का असाइनमेंट लेने और कारोबारी मीटिंग के लिए गेगल के निकट रामनगर तिराहे पर बुलाया था। जहां श्रवण और उसके साथी किशोर राजू सिंधी को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था, राजू सिंधी तो हमलावरों के चंगुल से भाग कर बच गया, लेकिन वे श्रवण को कार में डालकर ले गए थे।

- श्रवण सांसी शव दीनारपुर थाना क्षेत्र में कार में मिला। मृतक की पत्नी ने दीपक मलिक सहित अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा गांधीनगर थाने में दर्ज कराया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य अारोपी मलिक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।




फरारी के दौरान गंगानगर में की युवक की हत्या

आरोपी दीपक मलिक ने फरारी के दौरान गंगानगर इलाके में पत्नी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन उसकी पत्नी गंगानगर में पकड़ी गई थी। बार-बार दबिश के हालात के बाद आरोपी मलिक ने यूपी में सक्रिय हो गया था।

दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली

दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली
दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली

अमृतसर. सेक्टर अजनाला के साथ लगती बीओपी शाहपुर में बीएसएफ की 32 बटालियन ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दो पाक तस्करों को ढेर कर दिया। यह तस्कर रात को डेढ़ बजे के करीब हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में दाखिल करने वाले थे। बीएसएफ को थोड़ी हलचल होती हुई दिखी तो पहले उन्हें ललकारा, जवाब में तस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। ज्वाइंट आप्रेशन था...

यह आप्रेशन बीएसएफ और नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो का ज्वाइंट आप्रेशन था। ज्वाइंट आप्रेशन के बाद बुधवार की सुबह जब सर्च आप्रेशन हुआ तो मौके से बीएसएफ को 4 किलो हेरोइन, एक एके-47, मैग्जीन, 23 जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम का पिस्टल, एक मैग्जीन, चार जिंदा कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल, एक सिम, 20 हजार रुपए की पाक करंसी और 15 फीट की पाइप बरामद हुई।

बीएसएफ अधिकारियों की पाक रेंजरों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वह पाक तस्कर है। फिलहाल बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी मुकुल गोयल का कहना है कि तस्करों से बरामद हुए मोबाइल फोन से पता लगाया जाएगा कि वह किस तस्कर को यह खेप देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि इस बाबत पाक रेंजरों की उनके साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वह पाकिस्तानी तस्कर है। फिर भी उन्होंने तस्वीर मांगी है, जिसके बाद वह आगे कुछ कहेंगे।

छात्रा से दुष्कर्म के नहीं मिले सबूत, मामले में नया मोड़

छात्रा से दुष्कर्म के नहीं मिले सबूत, मामले में नया मोड़

छात्रा से दुष्कर्म के नहीं मिले सबूत, मामले में नया मोड़
अहमदाबाद। शाहपुर शंकरभुवन के पास की म्युनिसिपल इंग्लिश स्कूल में क्लास 3 की स्टूडेंट ने स्कूल टीचर पर जिस तरह से दुष्कर्म का आरोप लगाया है, मेडिकल जांच में दुष्कर्म के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इस तरह से इस मामले में एक नया मोड़ आया है। पकड़े जाने पर टीचर ने कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है। टीचर को फंसाने के लिए की गई साजिश…

अभी तक हास्पिटल और एफएसएल द्वारा पुलिस को अधिकृत रिपोर्ट नहीं दी गई है, पर मासूम के दो से तीन टेस्ट किए जा चुके हैं। जिससे उसके साथ किसी भी प्रकार का गलत कार्य नहीं किया जाना पाया गया है। इस तरह से पूरी घटना ही संदेश के घेरे में है।

सच्चाई यह है

क्लास 3 की उक्त छात्रा को उसके माता-पिता ने दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए उसकी टीसी ले ली थी। फिर दस दिन बाद वे उसी स्कूल में एडमिशन के लिए गए थे, तब वहां के प्रभारी प्राचार्य सुनील डामोर ने रि-एडमिशन के लिए मना कर दिया। इस दौरान छात्रा की दादी और प्राचार्य के बीच काफी नोंक-झोंक हुई थी। इसी बात को लेकर प्राचार्य के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई। यह एक तरह से प्राचार्य के खिलाफ साजिश ही थी।

मेडिकल और एफएसएल की रिपोर्ट के बिना कुछ भी कहना संभव नहीं

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक मेडिल और एफएसएल रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है। पर यह तय है कि एक-दो दिन में कुछ नया रहस्योद्घाटन हो सकता है। मामले को लेकर पालकों ने स्कूल में सीसीटीवी लगाने की मांग की है। इस आशय का आवेदन म्युनिसिपल कार्पोरेशन कमिश्नर को दिया गया है।

प्राचार्य सस्पेंड

छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में स्कूल बोर्ड के शासनाधिकारी लगधीर देसाई ने बताया कि प्राचार्य सुनील डामोर को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को उसका स्थानांतरण दूसरी स्कूल में कर दिया गया था, पर मंगलवार को नए आदेश के तहत उसे सस्पेंड कर दिया गया है। उधर पुलिस ने बताया है कि प्राचार्य को नजरबंद रखा गया है। जब तक सबूत नहीं मिल जाते, उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती। अभी उनको अरेस्ट भी नहीं किया गया है।

किन्नर बनकर ट्रेन में करते थे वसूली, पुलिस कार्रवाई में सामने आया असली रूप

किन्नर बनकर ट्रेन में करते थे वसूली, पुलिस कार्रवाई में सामने आया असली रूप


धौलपुर.वेश बदल कर ट्रेनों में यात्रियों से जबरन रुपए वसूल करने वाला फर्जी किन्नरों का गिरोह इन दिनों आगरा और धौलपुर रूट की ट्रेनों में सक्रिय है, जो यात्रियों से रुपए मांगते हैं और नहीं देने पर उनके साथ बदतमीची व मारपीट करते हैं। धौलपुर आरपीएफ चौकी प्रभारी ज्ञानचंद ने मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से फर्जी किन्नर बने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहुंची तो भागने लगे नकली किन्नर...


किन्नर बनकर ट्रेन में करते थे वसूली, पुलिस कार्रवाई में सामने आया असली रूप

- आरपीएफ चौकी प्रभारी ज्ञानचंद ने बताया कि सुबह वे टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि रुपए नहीं दिए तो किन्नरों ने उनके साथ बदतमीची कर पिटाई कर दी।

- यात्रियों की सूचना पर पुलिस किन्नरों के पास पहुंची तो वे पुलिस को देख भागने लगे। इस पर आरपीएफ ने उन्हें दौड़ाकर दूसरे कोच से गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला है दोनों युवक किन्नर बनकर यात्रियों से जबरन रुपए मांगते हैं। नहीं देने पर यात्रियों के साथ बदतमीची करते हैं।

- आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आकाश पुत्र ओमप्रकाश व सोमवीर पुत्र गोवर्धन पहलवान निवासी जगदंबा इंटर कॉलेज के पास आगरा को गिरफ्तार किया है। ये असली किन्नर नहीं है, लेकिन फर्जी किन्नर बनकर अवैध वसूली करते हैं। आरपीएफ ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यात्री बोला- रुपए मांगे नहीं दिए तो गाल में जड़ दिए दो थप्पड़

- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन आकर खड़ी हुई। वैसे ही किन्नर बने दोनों युवक यात्रियों से वसूली कर ट्रेन से उतरने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आखिरी यात्री रुपए लेने उन्हें महंगा पड़ गया।

- ग्वालियर जा रहे यात्री पंकज शर्मा ने बताया कि आगरा में ट्रेन के रुकते ही दोनों किन्नर अंदर आकर रुपए मांगने लगे। धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन के आते ही वे उससे रुपए मांगने लगे। इस पर उसने अनदेखी कर दी। किन्नरों ने उससे रुपए देने को कहा। उसने मना कर दिया तो बदतमीची करने लगे। फिर भी रुपए नहीं दिए तो उसके गाल में दो थप्पड़ जड़ दिए। इसका जब विरोध किया तो मौके पर पुलिस आ गई और दोनों किन्नरों को पकड़ ले गई।आगरा से मुरैना रूट पर ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाला फर्जी किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि कई युवक ग्रुप में फर्जी किन्नर बनकर यात्रियों से रुपए वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक साथ कई साथियों के होने पर यात्रियों में दबाव रहता है और वे डर कर रुपए देते हैं और कोई विवाद भी नहीं करते हैं। आरपीएफ ने दोनों युवकों से पूछताछ उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। वहीं ट्रेनों में किन्नरों के फर्जी गिरोह को पकड़ने की भी तैयारी कर दी है।

एक दिन में 10 हजार तक की अवैध वसूली

फर्जी किन्नर बनकर ट्रेनों में यात्रियों से जबरन रुपए मांगने वाले दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे आगरा से धौलपुर की ट्रेनों में यात्रियों से रुपए लेते थे। आरपीएफ के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि एक दिन में पांच से 10 हजार रुपए तक की अवैध वसूली करते हैं।

रेलवे मुख्यालय ने भी जारी किए आदेश

उत्तर मध्य रेलवे इलाबाद ने भी सभी मंडलों पर आदेश जारी कर दिए हैं। आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि मुख्यालय से किन्नरों को पकड़ने के लिए अब अलग से आदेश आ गए हैं। आरपीएफ द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।

आरपीएफ चौकी इंचार्ज ज्ञानचंद ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक किन्नर नहीं थे। वे वेश बदलकर किन्नर बनते थे और यात्रियों से जबरन रुपए मांग रहे थे। किन्नरों के संबंध में मुख्यालय से भी कार्रवाई करने के आदेश की अनुपालना में ड्राइव चलाई जा रही है। पकड़े गए दोनों फर्जी किन्नरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रात में पलंग के नीचे से पति को आई आवाज, दिखा इस हाल में पत्नी का प्रेमी

रात में पलंग के नीचे से पति को आई आवाज, दिखा इस हाल में पत्नी का प्रेमी

रात में पलंग के नीचे से पति को आई आवाज, दिखा इस हाल में पत्नी का प्रेमी
कटिहार.रात के 2:30 बजे पत्नी के साथ पलंग पर सो रहे पति को नीचे से कुछ आवाज आई। उसने जब पलंग के नीचे नजर दौड़ाई तो देखा कि पत्नी का प्रेमी लेटा हुआ था। बेडरूम में पत्नी के प्रेमी को देखते ही पति का गुस्सा भड़क गया। उसने पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौड़ान शोर मचा तो गांव के लोग जुट गए। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को एक रूम में बंद कर दिया। 5 बच्चों की मां को मासूम से हुआ था प्यार...

- यह घटना बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के ईदगाह पटनी बॉलिया गांव में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात घटी।

- मंसूर ने कहा कि 30 साल की मेरी पत्नी फरीदा खातून पांच बच्चों की मां है। पिछले कुछ समय से फरीदा का गांव के ही युवक मोहम्मद मासूम से प्रेम प्रसंग चल रहा था।




मंसूर ने पहले भी अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ा था, तब उसने आइंदा ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एक बार पकड़े जाने पर भी दोनों छिपकर मिलते रहे।

प्रेमी से मिल रही थी पत्नी तभी आ गया पति

- मंसूर के घर में चार पांच रूम हैं। फरीदा अपने बच्चों को अगल कमरे में सुलाती थी और खुद पति के साथ दूसरे रूम में सोती थी।

- पति और घर के लोगों से नजर बचाकर वह रात में अपने प्रेमी को बुला लेती थी। मंगलवार देर रात भी वैसा ही हुआ।

- फरीदा से मिलने उसका प्रेमी मासूम उसके बेडरूम में पहुंच गया। फरीदा अपने प्रेमी से मिल ही रही थी तभी पति ने दरवाजे पर दस्तक दी।

- डर के मारे फरीदा का प्रेमी पलंग के नीचे छिप गया। पति ने बेडरूम को अंदर से बंद किया और लाइट बंदकर सोने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे नींद नहीं आ रही थी।

- दूसरी ओर पलंग के नीचे छिपे प्रेमी को भी भागने का मौका नहीं मिला। इसी बीच उसने थोड़ी हरकत कर दी, जिसकी आवाज मंसूर ने सुन ली और उसे पकड़ लिया।

मारकर फोड़ दिया पत्नी का सिर

- बेडरूम में पत्नी के प्रेमी को पकड़ने के बाद पति भड़क गया। उसने पत्नी और उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। पति की पिटाई से पत्नी फरीदा का सिर फट गया। शोर सुन गांव के लोग जुटे तब मंसूर ने दोनों की पिटाई बंद की।

- बुधवार सुबह 9 बजे मनिहारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब मंसूर ने रूम का ताला खोलकर पत्नी और उसके प्रेमी को बाहर निकाला। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले जाने लगी तभी गांव के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

- गांव के लोगों का कहना था कि इस मामले का हल पंचायत बुलाकर किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने फरीदा और उसके प्रेमी को गांव के सरपंच तस्लीम आरीफ के हवाले कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एक्सीडेंट में मौत से जिंदा हुई रंजिश, 1 की गोली मार कर हत्या, तीन हुए घायल

एक्सीडेंट में मौत से जिंदा हुई रंजिश, 1 की गोली मार कर हत्या, तीन हुए घायल
एक्सीडेंट में मौत से जिंदा हुई रंजिश, 1 की गोली मार कर हत्या, तीन हुए घायल

भरतपुर। भरतपुर के डीग में बुधवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। झगड़े में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली से आए थे तथा हथियारों से लैस थे। जानिए क्या है मामला ...




- डीग थाना इलाके के परमदरा गांव में बल्लो उर्फ बलराम गूजर (48) अपने घर पर था। परिवार के बाकी लोग भी घर पर ही थे।

- उनके घर के बाहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली आकर रुकी। उसमें से आठ-दस लोग उतरे और बलराम के घर में घुस गए। उन्होंने घर में घुसते ही बलराम को देसी कट्टे से गोली मार दी। सीने में गोली लगने से बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।

- बदमाशों ने बलराम की पत्नी उबंती (45) व बलराम के भाई राजेश के बेटी मनीषा और उसके भाई महेश पर लाठियों से वार किए जिससे वे घायल हो गए।

- हमलावर अपना काम कर वहां से चले गए। हो हल्ला सुनकर आस-पास के लोग वहां आए। उन्होंने परिवार को संभाला तथा पुलिस को सूचना दी।

- पुलिस ने घायलों को सामुदायिक चिकित्सालय में तथा बलराम का शव मोर्चरी में भिजवाया।

पुरानी रंजिश में हुई हत्या

- बलराम के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले डीग रेलवे फाटक पर एक दुर्घटना में बलराम के परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बलराम पक्ष के लोगों ने इसे हत्या बताया। तभी से दोनों पक्षों में विवाद था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले संघर्ष हो चुका है।- इस हत्या के बाद गांव में तनाव हो गया। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मंगलवार, 19 सितंबर 2017

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास होंगे तेज सभी प्राचीन जलस्त्रोत होंगे एमजेएसए में कवर



अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास होंगे तेज सभी प्राचीन जलस्त्रोत होंगे एमजेएसए में कवर

अजमेर, 19 सितम्बर । स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने अजमेर जिले के सभी स्थानीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं का निराकरण आगामी 15 दिनों में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य को तेज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी क्षेत्र के तहत शहरों के सभी जलस्त्रोतों का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। शहरों में 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सभी सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। अजमेर व पुष्कर के बीच सिटी बसों के संचालन की भी तैयारियां की जा रही है। अजमेर, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, ब्यावर, सरवाड़ एवं बिजयनगर शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से चलाए जा रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने आज अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिले के स्थानीय निकायों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, हैरिटेज, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी, आरयूआईडीपी, शहरी विकास कर, शहरी गौरव पथ, फायर स्टेशन तथा सीएम हैल्प लाइन संबंधी मुद्दो पर चर्चा कर निर्देश दिए कि अधिकारी संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से कार्य का निस्तारण करें।

उन्होंने जिले के सभी स्थानीय निकायों में स्ट्रीट लाईट कार्याें की समीक्षा करते हुए देखरेख के लिए जिम्मेदार एजेंसी को निर्देश दिए कि 15 दिन में समस्या का निराकरण करें। किसी भी क्षेत्र से शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के सभी जलस्त्रोंतो का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शहरों में 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल जितने भी सरकारी कार्यालय है वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। दो हैक्टेयर से बड़े सरकारी परिसरों में सघन वृक्षारोपण कर वृक्षकुंज या स्मृति वन तैयार किया जाएगा।

श्री कृपलानी ने अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर जिले के विभिन्न निकायों को आगामी कुछ महीनों में ओडीएफ कर दिया जाएगा। नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन के तहत पात्र आवेदकों को बैंकों से ऋण दिलवाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे।

उन्होंने सीएम हैल्प लाइन 181 तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के जरिए मिलने वाली समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर स्मार्ट सिटी, एलिवेटेड रोड, आनासागर एस्केप चैनल, अजमेर व पुष्कर के बीच नयी सिटी बसे, किशनगढ़ में वकील एवं पत्रकार कॉलोनी, ब्यावर में सीवरेज निर्माण आदि कार्याें पर चर्चा करते हुए कहा कि काम तुरन्त शुरू कर तय समय सीमा में पूरे किए जाए। राज्य स्तर के कामों के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएं।

श्री कृपलानी ने आवासन मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों की फाइलें तुरन्त नगर निगम को स्थानान्तरित की जाए। अन्य मुद्दो पर भी तुरन्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने एडीए से विकास कार्यो की स्वीकृति, एडीए के योजना क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, एडीए से नियमशुदा कॉलोनियों में सफाई, बिजली व्यवस्था, ग्राम हाथीखेड़ा को आबादी भूमि हस्तान्तरण का प्रकरण, आवासन मण्डल द्वारा स्वीकृत सड़क का निर्माण, पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 5 माह से सफाई व्यवस्था बन्द, आवासन मण्डल के पंचशील कॉलोनी में पार्क विकास, आवासन मण्डल अजमेर कार्यालय में अव्यवस्था आदि के मुद्दे रखें। श्री कृपलानी ने अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आनासागर एस्केप चैनल की समस्या का समाधान, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व सड़क, हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी सहित अन्य मुद्दे रखें। किशनढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने बैठक में किशनगढ़ के विभिन्न विकास कार्र्याें को गति देने तथा नयी आवासीय कॉलोनी की मांग रखी। इसी तरह ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने स्ट्रीट लाइट, सीवरेज सहित अन्य बिन्दु रखे। अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित जिले के विभिन्न स्थानीय निकायों के अध्यक्षों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।

बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री पवन अरोड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम के सीईओ हिमांशु गुप्ता, नगरीय विकास मंत्री के विशेषाधिकारी श्री अरूण कुमार हसीजा, समस्त निकायों के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।






पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 19 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । इसमें संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, श्री अबु सुफियान चौहान एवं श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श किया ।

पुष्कर पशु मेला 2017 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 20 अक्टूबर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 5 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 20 अक्टूबर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 22 अक्टूबर से की जाएगी। ध्वजारोहण के द्वारा मेले की औपचारिक शुरूआत 28 अक्टूबर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चिट्ठी कटेगी। रवन्ना 29 अक्टूबर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद कार्तिक शुक्ल अष्टमी 28 अक्टूबर से चतुर्दशी 3 नवम्बर तक उठाया जा सकेगा। पशु प्रतियोगिताएं 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 4 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन 5 नवम्बर को होगा।

बैठक में मेला व्यवस्थाओं से संबंधित उप समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्य सचिव को विभिन्न कार्यो के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। मेला क्षेत्र में निर्मित खेलियों, पशुपालन विभाग के भवनों एवं अन्य संरचनाओं का सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा लघु मरम्मत कार्य का भुगतान अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की सहमति जतायी गई। इसी प्रकार पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने तथा प्रायोजित करवाने पर भी चर्चा की गई।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अनन्ता रिसोर्ट से पुष्कर के प्रवेश द्वार तक बनने वाले गौरव पथ का कार्य तुरन्त पुनः आरम्भ किया जाए। साथ ही पुष्कर घाटी से अनन्ता रिसोर्ट तक के सड़क मार्ग का दुरस्तीकरण किया जाए। पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग एवं आध्यात्मिक यात्रा मार्ग की सड़कों को ठीक किया जाए। मेला क्षेत्र में खेलियों के साथ में पानी भरने के लिए अतिरिक्त नल की व्यवस्था की जानी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पार्किग, स्टॉल तथा पैदल याात्रियों के लिए आवागमन की सड़कें, खुली जगह के संबंध में ले आउट प्लान बनाया जाएगा। इसी के आधार पर समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जाएगी। पुष्कर में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की एक स्थानीय कमेटी बनायी जाएगी। इसके द्वारा मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समय समय पर जांच की जाकर संबंधित उप समिति अथवा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पशु प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्णायक मण्डल में दो प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। दुकानों के अस्थाई अतिक्रमण, बाहर रखा सामान तथा पर्दे अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा लगातार हटवाए जाते रहेंगे। मेला मैदान के पास वाली सड़कों को पैदल तीर्थ यात्रियों एवं आपातकाल के लिए मुक्त आवाजाही के लिए आरक्षित रखा जाएगा। इस क्षेत्र में दुकानों का आवंटन नही किया जाएंगा। रोमांचक तथा खतरनाक खेलों को सम्पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया अपनाने के पश्चात ही अनुमति प्रदान की जाएंगी। बिना अनुमति के किसी प्रकार के जोखिम पूर्ण खेलों को मेला क्षेत्र में प्रदर्शित नही करने दिया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जाएगी। मेला क्षेत्र में मेले के पांच दिन पहले से ही रोजाना खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए जाएंगे। खाने योग्य मानकों पर खरे नही उतरने वाले पदार्थों को तुरन्त प्रभाव से नष्ट करवाकर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। समस्त मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पवित्र सरोवर के आसपास 24 घंटों गोताखोर एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक अपनी सेवाएं देगे।

इस अवसर पर पुष्कर मेला सलाहकार समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. श्यामसुन्दर चंदावत, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, पुष्कर उपखण्ड अधिकारी श्री वीके गोयल, तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।