किन्नर बनकर ट्रेन में करते थे वसूली, पुलिस कार्रवाई में सामने आया असली रूप
धौलपुर.वेश बदल कर ट्रेनों में यात्रियों से जबरन रुपए वसूल करने वाला फर्जी किन्नरों का गिरोह इन दिनों आगरा और धौलपुर रूट की ट्रेनों में सक्रिय है, जो यात्रियों से रुपए मांगते हैं और नहीं देने पर उनके साथ बदतमीची व मारपीट करते हैं। धौलपुर आरपीएफ चौकी प्रभारी ज्ञानचंद ने मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से फर्जी किन्नर बने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहुंची तो भागने लगे नकली किन्नर...
- आरपीएफ चौकी प्रभारी ज्ञानचंद ने बताया कि सुबह वे टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि रुपए नहीं दिए तो किन्नरों ने उनके साथ बदतमीची कर पिटाई कर दी।
- यात्रियों की सूचना पर पुलिस किन्नरों के पास पहुंची तो वे पुलिस को देख भागने लगे। इस पर आरपीएफ ने उन्हें दौड़ाकर दूसरे कोच से गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला है दोनों युवक किन्नर बनकर यात्रियों से जबरन रुपए मांगते हैं। नहीं देने पर यात्रियों के साथ बदतमीची करते हैं।
- आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आकाश पुत्र ओमप्रकाश व सोमवीर पुत्र गोवर्धन पहलवान निवासी जगदंबा इंटर कॉलेज के पास आगरा को गिरफ्तार किया है। ये असली किन्नर नहीं है, लेकिन फर्जी किन्नर बनकर अवैध वसूली करते हैं। आरपीएफ ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यात्री बोला- रुपए मांगे नहीं दिए तो गाल में जड़ दिए दो थप्पड़
- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन आकर खड़ी हुई। वैसे ही किन्नर बने दोनों युवक यात्रियों से वसूली कर ट्रेन से उतरने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आखिरी यात्री रुपए लेने उन्हें महंगा पड़ गया।
- ग्वालियर जा रहे यात्री पंकज शर्मा ने बताया कि आगरा में ट्रेन के रुकते ही दोनों किन्नर अंदर आकर रुपए मांगने लगे। धौलपुर स्टेशन पर ट्रेन के आते ही वे उससे रुपए मांगने लगे। इस पर उसने अनदेखी कर दी। किन्नरों ने उससे रुपए देने को कहा। उसने मना कर दिया तो बदतमीची करने लगे। फिर भी रुपए नहीं दिए तो उसके गाल में दो थप्पड़ जड़ दिए। इसका जब विरोध किया तो मौके पर पुलिस आ गई और दोनों किन्नरों को पकड़ ले गई।आगरा से मुरैना रूट पर ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाला फर्जी किन्नरों का गिरोह सक्रिय है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि कई युवक ग्रुप में फर्जी किन्नर बनकर यात्रियों से रुपए वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक साथ कई साथियों के होने पर यात्रियों में दबाव रहता है और वे डर कर रुपए देते हैं और कोई विवाद भी नहीं करते हैं। आरपीएफ ने दोनों युवकों से पूछताछ उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। वहीं ट्रेनों में किन्नरों के फर्जी गिरोह को पकड़ने की भी तैयारी कर दी है।
एक दिन में 10 हजार तक की अवैध वसूली
फर्जी किन्नर बनकर ट्रेनों में यात्रियों से जबरन रुपए मांगने वाले दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे आगरा से धौलपुर की ट्रेनों में यात्रियों से रुपए लेते थे। आरपीएफ के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि एक दिन में पांच से 10 हजार रुपए तक की अवैध वसूली करते हैं।
रेलवे मुख्यालय ने भी जारी किए आदेश
उत्तर मध्य रेलवे इलाबाद ने भी सभी मंडलों पर आदेश जारी कर दिए हैं। आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि मुख्यालय से किन्नरों को पकड़ने के लिए अब अलग से आदेश आ गए हैं। आरपीएफ द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।
आरपीएफ चौकी इंचार्ज ज्ञानचंद ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक किन्नर नहीं थे। वे वेश बदलकर किन्नर बनते थे और यात्रियों से जबरन रुपए मांग रहे थे। किन्नरों के संबंध में मुख्यालय से भी कार्रवाई करने के आदेश की अनुपालना में ड्राइव चलाई जा रही है। पकड़े गए दोनों फर्जी किन्नरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें