अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास होंगे तेज सभी प्राचीन जलस्त्रोत होंगे एमजेएसए में कवर
अजमेर, 19 सितम्बर । स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने अजमेर जिले के सभी स्थानीय निकायों में स्ट्रीट लाइटों से संबंधित समस्याओं का निराकरण आगामी 15 दिनों में करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य को तेज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी क्षेत्र के तहत शहरों के सभी जलस्त्रोतों का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। शहरों में 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सभी सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाया जाएगा। अजमेर व पुष्कर के बीच सिटी बसों के संचालन की भी तैयारियां की जा रही है। अजमेर, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, ब्यावर, सरवाड़ एवं बिजयनगर शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से चलाए जा रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने आज अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिले के स्थानीय निकायों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, हैरिटेज, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान शहरी, आरयूआईडीपी, शहरी विकास कर, शहरी गौरव पथ, फायर स्टेशन तथा सीएम हैल्प लाइन संबंधी मुद्दो पर चर्चा कर निर्देश दिए कि अधिकारी संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से कार्य का निस्तारण करें।
उन्होंने जिले के सभी स्थानीय निकायों में स्ट्रीट लाईट कार्याें की समीक्षा करते हुए देखरेख के लिए जिम्मेदार एजेंसी को निर्देश दिए कि 15 दिन में समस्या का निराकरण करें। किसी भी क्षेत्र से शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के सभी जलस्त्रोंतो का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शहरों में 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल जितने भी सरकारी कार्यालय है वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। दो हैक्टेयर से बड़े सरकारी परिसरों में सघन वृक्षारोपण कर वृक्षकुंज या स्मृति वन तैयार किया जाएगा।
श्री कृपलानी ने अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर जिले के विभिन्न निकायों को आगामी कुछ महीनों में ओडीएफ कर दिया जाएगा। नेशनल अरबन लाइवली हुड मिशन के तहत पात्र आवेदकों को बैंकों से ऋण दिलवाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे।
उन्होंने सीएम हैल्प लाइन 181 तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के जरिए मिलने वाली समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर स्मार्ट सिटी, एलिवेटेड रोड, आनासागर एस्केप चैनल, अजमेर व पुष्कर के बीच नयी सिटी बसे, किशनगढ़ में वकील एवं पत्रकार कॉलोनी, ब्यावर में सीवरेज निर्माण आदि कार्याें पर चर्चा करते हुए कहा कि काम तुरन्त शुरू कर तय समय सीमा में पूरे किए जाए। राज्य स्तर के कामों के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएं।
श्री कृपलानी ने आवासन मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजमेर में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों की फाइलें तुरन्त नगर निगम को स्थानान्तरित की जाए। अन्य मुद्दो पर भी तुरन्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने एडीए से विकास कार्यो की स्वीकृति, एडीए के योजना क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, एडीए से नियमशुदा कॉलोनियों में सफाई, बिजली व्यवस्था, ग्राम हाथीखेड़ा को आबादी भूमि हस्तान्तरण का प्रकरण, आवासन मण्डल द्वारा स्वीकृत सड़क का निर्माण, पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 5 माह से सफाई व्यवस्था बन्द, आवासन मण्डल के पंचशील कॉलोनी में पार्क विकास, आवासन मण्डल अजमेर कार्यालय में अव्यवस्था आदि के मुद्दे रखें। श्री कृपलानी ने अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आनासागर एस्केप चैनल की समस्या का समाधान, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व सड़क, हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी सहित अन्य मुद्दे रखें। किशनढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने बैठक में किशनगढ़ के विभिन्न विकास कार्र्याें को गति देने तथा नयी आवासीय कॉलोनी की मांग रखी। इसी तरह ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने स्ट्रीट लाइट, सीवरेज सहित अन्य बिन्दु रखे। अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित जिले के विभिन्न स्थानीय निकायों के अध्यक्षों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री पवन अरोड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम के सीईओ हिमांशु गुप्ता, नगरीय विकास मंत्री के विशेषाधिकारी श्री अरूण कुमार हसीजा, समस्त निकायों के अध्यक्ष, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 19 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । इसमें संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, श्री अबु सुफियान चौहान एवं श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श किया ।
पुष्कर पशु मेला 2017 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 20 अक्टूबर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 5 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 20 अक्टूबर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 22 अक्टूबर से की जाएगी। ध्वजारोहण के द्वारा मेले की औपचारिक शुरूआत 28 अक्टूबर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चिट्ठी कटेगी। रवन्ना 29 अक्टूबर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद कार्तिक शुक्ल अष्टमी 28 अक्टूबर से चतुर्दशी 3 नवम्बर तक उठाया जा सकेगा। पशु प्रतियोगिताएं 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 4 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन 5 नवम्बर को होगा।
बैठक में मेला व्यवस्थाओं से संबंधित उप समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्य सचिव को विभिन्न कार्यो के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। मेला क्षेत्र में निर्मित खेलियों, पशुपालन विभाग के भवनों एवं अन्य संरचनाओं का सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा लघु मरम्मत कार्य का भुगतान अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की सहमति जतायी गई। इसी प्रकार पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने तथा प्रायोजित करवाने पर भी चर्चा की गई।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अनन्ता रिसोर्ट से पुष्कर के प्रवेश द्वार तक बनने वाले गौरव पथ का कार्य तुरन्त पुनः आरम्भ किया जाए। साथ ही पुष्कर घाटी से अनन्ता रिसोर्ट तक के सड़क मार्ग का दुरस्तीकरण किया जाए। पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग एवं आध्यात्मिक यात्रा मार्ग की सड़कों को ठीक किया जाए। मेला क्षेत्र में खेलियों के साथ में पानी भरने के लिए अतिरिक्त नल की व्यवस्था की जानी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पार्किग, स्टॉल तथा पैदल याात्रियों के लिए आवागमन की सड़कें, खुली जगह के संबंध में ले आउट प्लान बनाया जाएगा। इसी के आधार पर समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जाएगी। पुष्कर में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की एक स्थानीय कमेटी बनायी जाएगी। इसके द्वारा मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की समय समय पर जांच की जाकर संबंधित उप समिति अथवा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पशु प्रतियोगिताओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्णायक मण्डल में दो प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। दुकानों के अस्थाई अतिक्रमण, बाहर रखा सामान तथा पर्दे अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा लगातार हटवाए जाते रहेंगे। मेला मैदान के पास वाली सड़कों को पैदल तीर्थ यात्रियों एवं आपातकाल के लिए मुक्त आवाजाही के लिए आरक्षित रखा जाएगा। इस क्षेत्र में दुकानों का आवंटन नही किया जाएंगा। रोमांचक तथा खतरनाक खेलों को सम्पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया अपनाने के पश्चात ही अनुमति प्रदान की जाएंगी। बिना अनुमति के किसी प्रकार के जोखिम पूर्ण खेलों को मेला क्षेत्र में प्रदर्शित नही करने दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जाएगी। मेला क्षेत्र में मेले के पांच दिन पहले से ही रोजाना खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए जाएंगे। खाने योग्य मानकों पर खरे नही उतरने वाले पदार्थों को तुरन्त प्रभाव से नष्ट करवाकर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। समस्त मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पवित्र सरोवर के आसपास 24 घंटों गोताखोर एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक अपनी सेवाएं देगे।
इस अवसर पर पुष्कर मेला सलाहकार समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. श्यामसुन्दर चंदावत, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, पुष्कर उपखण्ड अधिकारी श्री वीके गोयल, तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें