बाड़मेर तीसरे दिन जारी रही संविदा कार्मिकों की हड़ताल
बाड़मेर 20 सितम्बर 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कार्मिक
नियमितीकरण की मांग के समर्थन आज तीसरे दिन भी सामुहिक अवकाष पर रहे।
संविदा कार्मिकों ने किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष एवं बायतु विधायक
कैलाष चैधरी को गुलदस्ता भेंट कर अपनी मांग का ज्ञापन सोंपा। नगर विकास
न्यास चेयरपर्सन डाॅ॰ प्रियंका चैधरी से मुलाकात कर संविदा कार्मिाकों
नें अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहूंचाने के लिए नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
दिया। संविदा कार्मिक महासंघ के सहअध्यक्ष कौषिक जोषी ने बताया कि जिले
के संविदा कार्मिकों के अनिष्चितकालीन अवकाष पर जाने से चिकित्सा
व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, चिकित्सा विभाग में संचालित
साॅफ्टवेयर पीसीटीएस, आषासाॅफ्ट, ओजस आदि का कार्य बन्द होने से प्रसुता
महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना एंव मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ भी
नहीं मिल रहा है। जिले में कार्यरत आषाओं का कार्य कम्प्यूटराईज नहीं
होने से उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राषि भी नहीं मिल पायेगी। महासंघ के
उपाध्यक्ष हेतराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की
योजनाओं यथा एनएचएम, निःषुल्क दवा योजना एवं जांच योजना तथा अन्य के
संविदा कार्मिक इस सामुहिक अवकाष में शामिल है। कल दिनांक से संविदा
कार्मिक कलेक्ट्रेट के सामने अनिष्चितकालीन धरने पर बैठेगे। संगठन सचिव
जोगेष शर्मा ने बताया कि धरना अनिष्चितकालीन होगा, जिसकी पूर्ण व्यवस्था
कर ली गई है, आन्दोलन को सफल बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। संगठन
सहसचिव रमेष बृजवाल ने बताया कि सभी संविदा कार्मिक नियमितीकरण होने तक
आन्दोलनरत रहेंगे।
बाड़मेर 20 सितम्बर 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत संविदा कार्मिक
नियमितीकरण की मांग के समर्थन आज तीसरे दिन भी सामुहिक अवकाष पर रहे।
संविदा कार्मिकों ने किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष एवं बायतु विधायक
कैलाष चैधरी को गुलदस्ता भेंट कर अपनी मांग का ज्ञापन सोंपा। नगर विकास
न्यास चेयरपर्सन डाॅ॰ प्रियंका चैधरी से मुलाकात कर संविदा कार्मिाकों
नें अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहूंचाने के लिए नियमितीकरण के लिए ज्ञापन
दिया। संविदा कार्मिक महासंघ के सहअध्यक्ष कौषिक जोषी ने बताया कि जिले
के संविदा कार्मिकों के अनिष्चितकालीन अवकाष पर जाने से चिकित्सा
व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, चिकित्सा विभाग में संचालित
साॅफ्टवेयर पीसीटीएस, आषासाॅफ्ट, ओजस आदि का कार्य बन्द होने से प्रसुता
महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना एंव मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ भी
नहीं मिल रहा है। जिले में कार्यरत आषाओं का कार्य कम्प्यूटराईज नहीं
होने से उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राषि भी नहीं मिल पायेगी। महासंघ के
उपाध्यक्ष हेतराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की
योजनाओं यथा एनएचएम, निःषुल्क दवा योजना एवं जांच योजना तथा अन्य के
संविदा कार्मिक इस सामुहिक अवकाष में शामिल है। कल दिनांक से संविदा
कार्मिक कलेक्ट्रेट के सामने अनिष्चितकालीन धरने पर बैठेगे। संगठन सचिव
जोगेष शर्मा ने बताया कि धरना अनिष्चितकालीन होगा, जिसकी पूर्ण व्यवस्था
कर ली गई है, आन्दोलन को सफल बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। संगठन
सहसचिव रमेष बृजवाल ने बताया कि सभी संविदा कार्मिक नियमितीकरण होने तक
आन्दोलनरत रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें