बुधवार, 20 सितंबर 2017

दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली

दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली
दो पाक तस्कर ढेर, AK-47 और 20 करोड़ की हेरोइन के साथ पाक करेंसी मिली

अमृतसर. सेक्टर अजनाला के साथ लगती बीओपी शाहपुर में बीएसएफ की 32 बटालियन ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दो पाक तस्करों को ढेर कर दिया। यह तस्कर रात को डेढ़ बजे के करीब हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में दाखिल करने वाले थे। बीएसएफ को थोड़ी हलचल होती हुई दिखी तो पहले उन्हें ललकारा, जवाब में तस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। ज्वाइंट आप्रेशन था...

यह आप्रेशन बीएसएफ और नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो का ज्वाइंट आप्रेशन था। ज्वाइंट आप्रेशन के बाद बुधवार की सुबह जब सर्च आप्रेशन हुआ तो मौके से बीएसएफ को 4 किलो हेरोइन, एक एके-47, मैग्जीन, 23 जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम का पिस्टल, एक मैग्जीन, चार जिंदा कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल, एक सिम, 20 हजार रुपए की पाक करंसी और 15 फीट की पाइप बरामद हुई।

बीएसएफ अधिकारियों की पाक रेंजरों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वह पाक तस्कर है। फिलहाल बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी मुकुल गोयल का कहना है कि तस्करों से बरामद हुए मोबाइल फोन से पता लगाया जाएगा कि वह किस तस्कर को यह खेप देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि इस बाबत पाक रेंजरों की उनके साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि वह पाकिस्तानी तस्कर है। फिर भी उन्होंने तस्वीर मांगी है, जिसके बाद वह आगे कुछ कहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें