बुधवार, 20 सितंबर 2017

कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर

कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर
कुख्यात शराब तस्कर के मर्डर के लिए ली थी एक करोड़ की सुपारी, अब लाएंगे अजमेर

अजमेर.हरियाणा से अजमेर सहित अन्य शहरों में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े कुख्यात शराब तस्कर श्रवण सांसी का अपहरण कर उसकी हत्या कर फरार हुए कुख्यात अपराधी दीपक मलिक को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के बाद से ही जिला पुलिस अारोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दे चुकी थी। यूपी में मलिक ने एक कारोबारी की हत्या के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी ली थी। यूपी पुलिस ने मलिक और उसके शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। श्रवण सांसी हत्या मामले की जांच कर रही डीएसपी डाॅ. प्रियंका के अनुसार आरोपी मलिक को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर अजमेर लाया जाएगा।




शराब तस्करों में गैंगवार का नतीजा थी कुख्यात श्रवण सांसी की हत्या

- डीएसपी डाॅ. प्रियंका के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र में 18 मई की रात सांसी बस्ती भगवान गंज निवासी श्रवण सांसी का अपहरण कर सीकर के दीनारपुर थाना क्षेत्र में कत्ल कर दिया गया। उसकी लाश कार में लहूलुहान हालत में मिली थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।

- जांच में सामने आया था कि हरियाणा चरखी दादरी निवासी शराब तस्कर दीपक मलिक और उसकी गैंग के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। गिरोह के लोगों ने साजिश के तहत श्रवण सांसी को अवैध शराब का असाइनमेंट लेने और कारोबारी मीटिंग के लिए गेगल के निकट रामनगर तिराहे पर बुलाया था। जहां श्रवण और उसके साथी किशोर राजू सिंधी को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था, राजू सिंधी तो हमलावरों के चंगुल से भाग कर बच गया, लेकिन वे श्रवण को कार में डालकर ले गए थे।

- श्रवण सांसी शव दीनारपुर थाना क्षेत्र में कार में मिला। मृतक की पत्नी ने दीपक मलिक सहित अन्य के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा गांधीनगर थाने में दर्ज कराया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य अारोपी मलिक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।




फरारी के दौरान गंगानगर में की युवक की हत्या

आरोपी दीपक मलिक ने फरारी के दौरान गंगानगर इलाके में पत्नी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह फरार हो गया था, लेकिन उसकी पत्नी गंगानगर में पकड़ी गई थी। बार-बार दबिश के हालात के बाद आरोपी मलिक ने यूपी में सक्रिय हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें