बुधवार, 28 दिसंबर 2016

अजमेर।अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश



अजमेर।अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश

अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश
अंदर कोट जालियान कब्रिस्तान में गेस्ट हाउस के वेटर की पत्थर से सिर कुचल कर निर्मम हत्या के मामले का दरगाह थाना पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों मे गेस्ट हाउस का मैनेजर और उसके तीन साथी शामिल है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में गेस्ट हाउस संचालक की पत्नी से मृतक वेटर के अवैध संबंधों के शक में हत्या की वारदात अंजाम देना सामने आया है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गत 25 दिसम्बर को जालियान कब्रिस्तान गधा घाटी में वेटर पश्चिम बंगाल रानीगंज निवासी शेख शकील उर्फ चुन्नू की निर्मम हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल वर्धमान रॉयल्टी मोड़ नया मोहल्ला हाल नासिर गेस्ट हाउस के संचालक मोहम्मद अख्तर हुसैन (38), रानीगंज नबी नगर हाल जनता गेस्ट हाउस निवासी नौशाद (44), रानीगंज सईदनगर हाल छड़ी बाबा की दरगाह के पास अंदर कोट निवासी बबलू शेख (22) व टीपू अंसारी ( 30) को गिरफ्तार किया।




पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर खून में सने कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस को मृतक शकील के परिजन के अजमेर पहुंचने का इंतजार है। परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।




शराब पीने के बहाने बुलाया

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मृतक शकील चार माह पहले अजमेर आया था। वह देहलीगेट शनि मंदिर के पास नासिर गेस्ट हाउस के संचालक अख्तर हुसैन के पास काम करता था। अख्तर को अपनी पत्नी के शकील के साथ अवैध संबंधों का शक था। अख्तर का शक यकीन में तब्दील होने पर उसने 25 दिसम्बर को शकील को नौकरी से निकाल दिया।




वह दोस्त नौशाद के साथ शकील को शराब पीने के बहाने जालियान कब्रिस्तान ले गया। उसके पीछे पंकज गेस्ट हाउस के बबलू शेख और कमल गेस्ट हाउस के टीपू अंसारी भी पहुंच गए। चारों ने मिलकर शकील की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी।




निर्वस्त्र कर छोड़ गए

आरोपितों ने शकील की पहचान छिपाने व साक्ष्यों को मिटाने की मंशा से उसके चेहरे को नृशंसतापूर्वक पत्थरों से कुचल दिया। उसके बाद शव को निर्वस्त्र कर चारों अपने-अपने ठिकाने चले गए। अन्दर कोट गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद ताहिर ने पुलिस को शव की सूचना दी। पुलिस ने ताहिर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान करने के साथ आरोपितों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।




पहले बेटी ने की आत्महत्या

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गेस्ट हाउस संचालक अख्तर की बेटी ने 25 दिन पहले आत्महत्या की थी जिसका गंज थाने में प्रकरण दर्ज है। अख्तर ने शकील को नौकरी से निकालने से पहले उसका हिसाब-किताब कर दिया था ताकि किसी को उस पर शक न हो सके। पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश करते हुए वारदात का पर्दाफाश कर दिया।




सिपाही की सूचना से खुला राज

वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसएचओ मानवेंद्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में एएसआई कानाराम, दीवान सतपालसिंह, सूरजकरण, सिपाही महेन्द्रसिंह, विजेश, जितेन्द्र, सुरेश और अब्दुल रहीम शामिल थे। सिपाही महेंद्र सिंह की सूचना पर चारों आरोपितों की गिरफ्तारियां संभव हुई।

अलवर.दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया



अलवर.दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया
दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया

सदर थाना पुलिस ने होटलकर्मियों से मारपीट व बिल का पेमेन्ट नहीं करने के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी के अनुसार शिवाजी पार्क निवासी सौरभ कुमार पुत्र जयवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिलीसेढ़ के पास स्थित फतेहगढ़ फार्म एण्ड रिसोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।




24 दिसम्बर को विष्णु जायसवाल, उसका लड़का गोलू सहित अन्य परिवारीजन होटल आए। होटल में उनके कमरे पहले से बुक थे। होटल आने के बाद अन्य परिवारीजन अपने कमरों में चले गए और विष्णु जायसवाल और उनका बेटा दूसरे कमरे में शराब पीने बैठ गए। जैसे ही होटल के वेटर की उन पर नजर पड़ी तो उसने शराब पीने से मना किया। इस पर विष्णु जायसवाल ने उसकी पिटाई कर दी और कहा कि तेरे मालिक को बुला कर ला।




इस पर मैनेजर सौरभ व होटल मालिक विकास नरूला मौके पर पहुंचे और कहा कि आपने शराब ज्यादा पी ली है। इसका बिल चुकाओ और जाओ। इस पर विष्णु जायसवाल बिखर गया और अभद्र व्यवहार करने लगा। बाद में वह अपने बेटे के साथ गाड़ी में बैठ निकल गया और कुछ देर बाद 7-8 लोगों को लेकर आया।




होटल मैनेजर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद विष्णु जायसवाल ने लात मारकर होटल का गेट खोला और उसने व उसके बेटे ने होटलकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान जो भी बचाने आया, आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी।




होटल में आग लगा दूंगा




होटल मैनेजर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शराब के नशे में धुत जायसवाल ने होटल में आग लगाने की धमकी भी दी। बाद में उन्होंने सभी कर्मचारियों को अन्दर बंद कर गेट का ताला लगा दिया। जो उनके जाने के बाद दूधिया ने खोला। गौरतलब है कि विष्णु जायसवाल भरतपुर जिले के एक भाजपा विधायक के निजी सहायक हैं। मामले से जुड़ा उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे पुलिस के उच्च अधिकारी व भरतपुर के एक कांग्रेस विधायक को अपशब्द बोल रहे थे।

बाड़मेर.रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार



बाड़मेर.रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार
रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार
शहर के रामनगर फायरिंग मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले के अहम सुराग जुटाए। पुलिस ने खुलासा किया कि मामला अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा है और प्रारंभिक जांच में फायरिंग की भी पुष्टि की। मामला तस्करी से जुड़ा होने से पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में पांच थानाधिकारियों को जांच में लगाया था। पुलिस की पांच टीमों ने कई स्थानों पर दबिशें दी। गौरतबल है कि सदर थाना क्षेत्र के रामनगर में रविवार रात मारपीट के बाद गाडि़यों में तोडफ़ोड़ और फायरिंग की घटना हुई थी। घटना के बाद दर्जन भर लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ।

उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि रामनगर में हुई घटना के मामले में सदर पुलिस ने मोडाराम उर्फ मुकेश पुत्र नगाराम जाखड़ निवासी बबुगुलेरिया रामसर, निम्बाराम पुत्र दलाराम निवासी मालपुरा रागेश्वरी को शिवकर रोड स्थित कुड़ला की सहरद में दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर व अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी दी। आरोपितों के विरुद्ध कई तरह के मामले पुलिस थानों में लम्बित चल रहे हैं।

वाहन, हथियार बरामदगी में जुटे चार थानाधिकारी

रामनगर में हुई फायरिंग व मारपीट के मामले में वाहन, हथियार व अन्य नामजद आरोपितों की तलाश में चौहटन, धोरीमन्ना, सिणधरी, बायतु पुलिस के थानाधिकारी सघन तलाशी में जुटे हैं। पुलिस हर पहलु को जांच में शामिल कर आरोपितों की तलाश में देर रात तक जुटी रही।

मुख्य आरोपित गिरफ्त से दूर, रामनगर को खंगाला

विशेष टीमों ने नामजद आरोपितों की तलाश में सघन जांच जारी रखते हुए जिले के कई स्थानों पर दबिशें देकर आरोपितों की खोज में देर रात तक जुटी रही। सदर पुलिस तीसरे दिन भी रामनगर को खंगालती रही। मुख्य आरोपित विरधाराम की तलाश में भी पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित विराधाराम पर सदर थाने में कई मामले दर्ज हैं।

अलवर.15 करोड़ का गबन : बैंक के क्लर्क -कम-कैशियर ने की आत्महत्या, पांचों आरोपितों को फिर रिमाण्ड



अलवर.15 करोड़ का गबन : बैंक के क्लर्क -कम-कैशियर ने की आत्महत्या, पांचों आरोपितों को फिर रिमाण्ड
अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 15 करोड़ के गबन मामले में गिरफ्तार बैंक चेयरमैन, सीईओ, पूर्व चेयरमैन सहित पांचों आरोपितों को एसओजी ने रिमाण्ड अवधि पूरा होने पर मंगलवार को फिर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन आरोपित बैंक निदेशक अशोक जोशी, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी व चेयरमैन मृदुल जोशी को चार दिन तथा बैंक सीईओ महेश मुद्गल व मास्टर माइंड अभिषेक जोशी को सात दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया।

उधर, बैंक के क्लर्क कम कैशियर सोनावां डूंगरी निवासी झम्मनलाल (50) पुत्र शिम्भूसिंह ने सोमवार रात गोवर्धन स्थित एक धर्मशाला में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। झम्मन सोमवार को ईडी पूछताछ के बाद जयपुर से घर लौटा था और आते हीगोवर्धन परिक्रमा के लिए निकल गया था।अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, सीईओ, पूर्व चेयरमैन सहित पांचों आरोपितों को रिमाण्ड अवधि पूरा होने पर मंगलवार को एसओजी की टीम जांच अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक केके अवस्थी के नेतृत्व में अलवर लाई और सिविल न्यायाधीश (कख) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 अमित कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से तीन आरोपितों को चार दिन व दो को सात दिन के रिमाण्ड पर एसओजी को सौंपा गया।




कोर्ट परिसर में उमड़ी भीड़




करोड़ों के गबन के आरोपितों को देखने के लिए कोर्ट परिसर में भीड़ जमा हो गई। एसओजी ने पांचों आरोपितों को लंच बाद न्यायालय में पेश किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई।




मुद्गल ने गबन की राशि से खरीदे म्युचुअल फंड




बैंक के सीईओ महेश मुद्गल ने पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी के साथ बैंक का एक करोड़ में सौदा करने के बाद मिली राशि से म्युचुअल फंड खरीदे। कुछ राशि उसने अपने खाते में जमा कराई तो कुछ की एफडी आदि कराई। उधर, सैनी ने गबन की राशि से कार खरीदी। एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक केके अवस्थी के अनुसार सीईओ व पूर्व चेयरमैन की घरों की तलाशी में एसओजी को करीब 4 लाख 40 हजार रुपए नगद व एक कार मिली थी। आरोपितों से पूछताछ जारी है।




क्लर्क कम कैशियर ने की आत्महत्या




उधर, बैंक के क्लर्क कम कैशियर झम्मनलाल ने सोमवार रात गोवर्धन में आत्महत्या कर ली। क्लर्क कम कैशियर तीन-चार दिन बाद जयपुर से अलवर लौटा था। उसे बैंक गबन मामले में गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय व एसओजी ने जयपुर बुलाया था। सोमवार दोपहर वह जयपुर से घर लौटा और आते ही फिर से जयपुर जाने एवं उससे पहले गोवर्धन परिक्रमा पर जाने की कहकर टिफिन तैयार करने को कहा। आनन-फानन में वह नहा-धोकर एवं टिफिन लेकर गोवर्धन के लिए निकल गया।




गोवर्धन थाना पुलिस के अनुसार झम्मन सोमवार शाम गोवर्धन पहुंचा और बड़ा बाजार स्थित गोपालजी धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरा। मंगलवार को काफी देर तक कमरे से उसके नहीं निकलने पर धर्मशालाकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार झम्मन के शव के समीप कुल्हड़ में पानी और विषैला पदार्थ मिला है।




पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पिछले दिनों अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में हुए घपले में उसकी संलिप्तता के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

जयपुर।सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर



जयपुर।सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर
सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर

सांगानेर सदर पुलिस ने वरुण पांडे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को भरतपुर के बयाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लाला उर्फ प्रियांशु है। लाला को कुकर्म की लत थी। उसे वह वरुण के साथ पूरा करता था। 24 वर्षीय लाला एमए प्रीवियस का छात्र है और जयपुर के सांगानेर इलाके में रहता है।




पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिनों बाद लाला की शादी होने वाली थी। शादी होने के बाद उसकी इस करतूत का खुलासा न हो इस वजह से वरुण की हत्या की थी। 24 दिसंबर को लाल वरुण स्कूटी पर बिठाकर सचिवालय नगर में ले गया।




READ: 15 साल के किशोर को CCTV में दिखने वालों में से ही किसी ने मारा था, पुलिस बोली- खुलासा जल्द




वहां पर उसके गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है इस वारदात में आरोपी लाला अकेला ही है या उसका को और भी साथी है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दो जने वरुण की हत्या कर रहे थे, जब तक वे उनको पकड़ने के लिए पहुंचते वे फरार हो चुके थे।

READ: स्कूटी सवार दो लोग किशोर को गला रेतकर मार गए, CCTV के जरिए भी पुलिस की पकड़ से बाहर




उधर, पुलिस का मानना है कि आरोपी सही बोल रहा है या इसके पीछे कुछ और ही वजह है। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही परिजनों ने सांगानेर सेतू पुलिया पर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जाम लगा दिया था। उस समय पुलिस ने आरोपियों के चिंहित होने की जानकारी दी थी और दो टीमों को आरोपी के पीछे भेजने तक की जानकारी सामने आई थी। पुलिस मामले की गहन पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर ह्दय परिवर्तन, विचार परिवर्तन से ही जीवन परिवर्तन संभव- आचार्यश्री



बाड़मेर ह्दय परिवर्तन, विचार परिवर्तन से ही जीवन परिवर्तन संभव- आचार्यश्री
मुनिश्री का उद्बोधन- प्रखर प्रवचनकार मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा. ने उपस्थिति धर्म समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पानी को फ्रिज में रखा बर्फ बना, बर्फ को धूप में रखा को पुनः पानी बना व पानी को गर्म किया तो भाप बना एवं पानी को वापिस ठंडा किया तो पुनः पानी बन गया ये भौतिक परिवर्तन है उसी प्रकार दूध से दही, दही से नवनीत एवं नवनीत से घी बना लेकिन घी कभी वापस दूध नहीं बन सकता है वैसे ही हमारी आत्मा को उध्र्वगामी बनाना उसे वापस नीचे नहीं जाने देना है। देव गुरू धर्म के नजदीक रहने से विषय कषाय समाप्त होते है। वैचारिक परिवर्तन कभी भी आत्मा के उत्थान में सहायक नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि गुणों का विकास बाद में करना उससे पहले गुणग्राही बनना आवश्यक है। मुनि श्री ने भगवान महावीर के शासन की चली आ रही सुधर्मास्वामी की पट्ट परम्परा का विस्तृत विवेचन करते हुए कहा कि जब संवत् 1080 में जिनेश्वरसूरि ने अणहिलपुर पाटन में दुर्लभराज की सभा में चैत्यवासियों को परास्त कर खरतर विरूद्ध प्राप्त किया था तब खरतरगच्छ की राजधानी पाटन थी लेकिन आज हम डंके की चोट के साथ कह सकते है कि खरतरगच्छ की वर्तमान में राजधानी बाड़मेर नगर है। मुनि संवेगरत्नसागर ने महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के जीवन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

सभा को उद्बोधित करते हुए वक्ता बी0डी0 तातेड़ ने कहा कि आत्मा अजर अमर है, हम जहां आज जी रहे है वो हमारा अंतिम स्टेशन है। दूनिया में हर कोई अपने आपको हीरो समझता है लेकिन जिसकी फिल्म रिलीज होती है वास्तविक हीरो वही होता है। उन्होनें का कहा क्षमाकल्याण महाराज ने अपने जीवन त्याग-तप-संयम के द्वारा जगत में अलौकिक प्रकाश किया है जिस वजह से हम आज 73 वर्ष की छोटी उम्र वाले को 200 वर्ष बाद भी याद कर रहे है। तातेड़ कहा कि वर्तमान में अगर किसी में क्षमाकल्याण का प्रतिबिम्ब नजर आता है तो वो है मुनि सम्यकरत्न सागर म.सा. जिनका ज्ञानबल-तपोबल क्षमाकल्याण महाराज से कम नहीं है।

शांतिलाल छाजेड़ ने कहा कि खरतरगच्छ में एक से बढ़कर एक हीरे नीपजे है, जिन्होनें संघ, समाज, राष्ट्र के लिए एक नहीं अनेकों उपकार किए है उनमें से महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज भी है। उन्होनें कहा कि क्षमाकल्याण महाराज के चित्र कों हम एका्रग चित से देखेगें तो हमें उस चित्र में वर्तमान आचार्य जिनपीयूषसागरसूरिश्वर म.सा. नजर आते है। चातुर्मास समिति अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने क्षमाकल्याण महाराज के जीवन परिचय करवाते हुए उनसे प्ररेणा लेकर उनके मार्ग पर चलने की बात कही।

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, ओमप्रकाश, कैलाश मेहता ने महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्लन कर एवं पुष्प अर्पित किए।

ये हुए आयोजन -खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के महामंत्री केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि सामुहिक आयंबिल की आराधना में सैकेड़ों तपस्वियों ने आयंबिल तप किया एवं दोपहर को 2 बजे सामुहिक सामयिक का आयोजन किया गया जिसमें 500 आराधकों ने भाग लिया। रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।

ये होगें गुरूवार को आयोजनः- खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के मगराज संखलेचा ने बताया कि महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के द्विशताब्दी महाप्रयाण वर्ष निमित आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 दिसम्बर को प्रातः 9.15 बजे प्रवचन, दोपहर में दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

,जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें- कलेक्टर



 ,जालोर

गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें- कलेक्टर

जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय समारोह को गरिमामय एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाकर विभिन्न दायित्व एवं जिम्मेदारियाॅं सौपी गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में कहा कि गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें तथा सौपी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में कहा कि गणतन्त्रा दिवस पर आयोजित की जाने वाली झांकियों की थीम विभाग की नई योजनाओं पर आधारित होनी चाहिए वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्तिगीतों पर आधारित नृत्य एवं गीत आदि कार्यक्रम किये जायें। उन्होने बैठक में कहा कि कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वालों के नाम निर्धारित प्रपत्रा में 17 जनवरी तक भिजवा दे साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करें कि भेजे जाने वाले नामों के विरूद्ध किसी भ्ी प्रकार की जांच या दण्डनीय कार्यवाही लम्बित न हो।

जिला कलेक्टर ने बैठक में जिला स्तरीय समारोह के आयोजनार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सौपी गई व्यवस्थाओं को टीम भावना के साथ पूर्ण करें तथा उच्चाधिकारियों को सूचित भी करते रहें। बैठक में जिला कलेक्टर ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण को निर्देशित किया कि वे साफ-सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ ही शहर में लगे होडिग्स आदि पर भी यथेष्ट ध्यान दे तथा टूटे हुए होडिग्स को सही करवायें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि समारोह के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पार्किग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्य भी किये जायेगे इसलिए समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसमें अपना यथेष्ट सहयोग देना होगा। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने वाले अधिकारी व कार्मिकों को यथा कोशिश कर सभ्य पोशाक में आना चाहिए वही अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने गणतन्त्रा दिवस के समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सभी राजकीय कार्यालयों पर प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा वही जिला स्तरीय समारोह स्थानीय शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारभ्भ होगा। बैठक में मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, झांकिया, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, आमन्त्राण पत्रा वितरण व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बेरी केटिग्स, पानी की व्यवस्था एवं परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाकर जिम्मेदारियाॅ सौपी गई ।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप वन संरक्षक हनुमानाराम, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, रंगकर्मी अनिल शर्मा, दलपतसिंह आर्य एवं दीपेश सिद्वावत सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000---




उपभोक्ता हितों का संरक्षण आवश्यक- गुप्ता

जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं से जुडे सभी सम्बन्धित विभाग अपने उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करते हुए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण सुविधायें प्रदान करना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि विधुत विभाग अपने उपभोक्ताओं को सुचारू विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी तत्काल निराकरण करे साथ ही ढीले तारों को कसने के अतिरिक्त क्षतिग्रस्त विधुत खभ्भों को बदलने आदि का कार्य भी करें। उन्होेने कहा कि इसी प्रकार जलदाय विभाग का भी नैतिक कत्र्तव्य है कि वे अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध पीने का पानी निर्धारित समय पर उपलब्ध करवायें वही सार्वजनिक निर्माण विभाग सडकों की आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ हाई-वे रोड पर स्पीड ब्रेकरों के स्थान पर सफेद रंग की पटिृकायें एवं सूचना संकेतक बोर्ड की सुनिश्चितता करें।

जिला कलेक्टर ने बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्रा में साफ सफाई के अतिरिक्त सुलभ शौचालयों की नियमित सफाई करवानें के साथ ही सुलभ शौचालयों का संचालन भी सुलभ को दे ताकि उसकी व्यवस्था ठीक प्रकार से हो सकें। उन्होनें आयुक्त को कहा कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद भी नगर में स्वच्छता नजर नही आती इसलिए वे अपने सफाई निरीक्षकों को पाबन्द कर सफाई करवाये तथा प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। बैठक में विधालयों के आस-पास का क्षेत्रा पूर्णतः तम्बाकू निषेध क्षेत्रा का बोर्ड लगाने के साथ ही आस-पास की दुकानों पर भी ध्यान देने के निर्देश दियें। उन्होनें जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं को रसद व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इन्टरनेट की निर्बान्धता के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वढेरा ने उपभोक्ता संरक्षण परिषद की गत बैठक के निर्णय एवं प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा, जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी एवं प्रर्वतन निरीक्षक जितेन्द्र सिंह आशिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया को निर्देशित किया कि किसी भी स्थान पर सीवरेज या नाली का गन्दा पानी पाईप लाईनों में नही जाना चाहिए तथा इसके लिए वे आवश्यक पुख्ता प्रबंधन करें वही ग्रामीण क्षेत्रों में आर.ओ. के जो बकाया काम लम्बित है उन्हें गति देकर शीघ्र ही पूर्ण करवायें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त संकलेचा को निर्देशित किया कि वे जलदाय विभाग के स्त्रोतों पर तत्काल विधुत कनेक्शन करवाने के अतिरिक्त जिले में विधुत छीजत के मामलों पर भी प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होनें जिले में राजकीय व निजी अस्पतालों में प्रसूताओं के लम्बित भुगतान की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करने वही राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों यथा जीएलआर, हैण्डपम्प व नलकूप के पास स्वच्छता पर ध्यान दे तथा व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करवायें। उन्होनें मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देेशित किया कि जिन विभाग ने प्रथम चरण के तहत सम्पन्न कार्यो की बकाया यूसी व सीसी नही भिजवाई है वे शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें साथ ही द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत कार्यो की वित्तीय स्वीकृति के लिए एमजेएसए के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करें।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप वन संरक्षक हनुमानाराम, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा एवं जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

प्रधानमंत्राी फसल बीमा के लिए आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर आवश्यक
जालोर 28 दिसम्बर- प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए ऋणी कृषकों के आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर आवश्यक है इसलिए सभी ऋणी कृषक सम्बन्धित बैक में आगामी 31 दिसम्बर,16 के पूर्व इसकी जानकारी प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें ताकि वे योजना से लाभाविन्त हो सकें।

कृषि विभाग के कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत विभिन्न वित्तीय संस्थानों यथा सहकारी बैंक, सहकारी समिति, क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक एवं व्यवसायिक बैंक द्वारा रबी 2016-17 मौसम के लिए ऋण लेने वाले समस्त ऋणी कृषकों का बीमा बैंकों द्वारा 7 हैक्टेयर भूमि पर बोई गई फसल की अनुदानित दर के आधार पर किया जायेगा। कृषकों को एक अधिसूचित क्षेत्रा एवं फसल का बीमा एक ही वित्तीय संस्थान से करवाना होगा तथा यदि कृषक द्वारा दोहरा बीमा करवाने का प्रयास किया जाता है तो बीमा पोर्टल उसे अस्वीकार कर देगा। ऋणी कृषकों का प्रीमियम बैंकों द्वारा उनके ऋण खातों से सीधा ही डेबिट किया जायेगा।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा के लिए ऋणी कृषक को अपना आधार कार्ड क्रमांक, मोबाईल नम्बर एवं जमाबन्दी की नवीनतम प्रति अनिवार्य रूप से वही भामाशाह क्रमांक (उपलब्ध हो तो) 31 दिसम्बर,16 तक उपलब्ध करवाना होगा। आधार कार्ड क्रमांक नहीं होने की स्थिति में यूआईडी नं. बैंक को उपलब्ध करवाना होगा।उन्होंने सभी ऋणी कृषकों को सलाह दी है कि वे अपने आधार कार्ड क्रमांक व मोबाईल नम्बर बैंक खाता संख्या के साथ 31 दिसम्बर तक सम्बन्धित बैंक में जमा करवाये या सम्बन्धित क्षेत्राीय कृषि पर्यवेक्षक को तत्काल उपलब्ध करवायें ताकि उन्हें प्रधानमंत्राी फसल बीमा का उचित लाभ मिल सके।

---000---




उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात

जालोर 28 दिसम्बर -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनान्तर्गत पात्रा विद्यार्थियों से 31 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए राजस्थान के मूल निवासियों के लिए एससी, एसटी, एसबीसी, ओबीसी, ईबीसी, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में राज्य व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य से बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमो में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर आवदेन आमन्त्रिात किये गये है।

उन्होने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए पात्रा विद्यार्थी 31 जनवरी, 2017 तक पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन पंजीकरण कर आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति सम्बन्धी विस्तृत पात्राता एवं जानकारी विभाग की वेबसाईट पर न्यु स्काॅलरशिप पोर्टल (2016-17)पर देखी जा सकती है साथ ही विभागीय हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 0141-2226640 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

---000---

कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

जालोर 28 दिसम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए जिला स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को जिला परिषद सभागार में प्रारभ्भ हुआ जिसमें विषय विशेषज्ञों ने कैशलेस भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियाॅ दी।

प्रशिक्षण में अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को महत्वूपर्ण बताते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक देवकांत वर्मा ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया तथा परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की क्रियान्विति एवं चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण ले चुके मास्टर ट्रेनर दिनेश चैधरी एवं सहायक अभियन्ता रमेश शर्मा ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में पाॅवर प्रजेक्शन के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रकाश सिंह शेखावत, भीनमाल विकास अधिकारी सोहम शर्मा, सायला विकास अधिकारी कुलवन्त कालमा सहित समस्त ब्लाॅक एमआईएस मैनेजर एवं पंचायत प्रसार अधिकारी आदि उपस्थित थे।

---000---

दौलतराम ने जालोर उपखण्ड अधिकार का पदभार संभाला

जालोर 28 दिसम्बर - जालोर उपखण्ड अधिकारी का पदभार बुधवार को दौलतराम ने मध्यान्ह पश्चात् प्रकाशचन्द्र अग्रवाल से ग्रहण किया। जोधपुर से सब रजिस्ट्रार के पद से पदौन्नत होकर आयें दौलतराम ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

----000---

अजमेर,अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी चार टेªक्टर-ट्रोली किये सीज



अजमेर,अवैध खनन के विरूद्ध अभियान जारी

चार टेªक्टर-ट्रोली किये सीज


अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन, खनन विभाग तथा पुलिस के संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुये ब्यावर तथा रूपनगढ़ क्षेत्रा में अवैध बजरी खनन से जुड़े चार टेªक्टर-ट्रोली तथा उपकरण जब्त किये। वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।




मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग में हार्टफुलनेस पद्धति का ध्यान शिविर संपन्न
अजमेर, 28 दिसम्बर। मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग में तीन दिवसीय हार्टफुलनेस पद्धति ध्यान शिविर का समापन बुधवार को हुआ।

मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि हार्टफुलनेस पद्धति का ध्यान शिविर 27 दिसंबर से आरम्भ हुआ। इस तीन दिवसीय ध्यान शिविर में काॅलेज के लगभग 200 विद्यार्थियों एवं 80 स्टाफ कर्मियों ने ध्यान सीखा। पहले दिन शरीर, मन एवं आत्मा के रिलेक्सेशन का अभ्यास करवाया गया। दूसरे दिन हृदय पर ध्यान करने की क्रियाविधि सिखायी गयी। शिविर में अंतिम दिन मन और आत्मा के शुद्धिकरण की जानकारी प्रदान की गयी। हार्टफुलनेस संस्थान के योग प्रशिक्षक नित्येन्द्र उपाध्याय, पे्रमलता गहलोत, अमिन्दर मैक तथा स्वप्निल टकसाली ने महत्वपूर्ण विषयों पर जिज्ञासाओं को शांत किया।




सेवानिवृत होने वाले कार्मिक को करना होगा आॅनलाइन दावा
अजमेर, 28 दिसम्बर। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना स्वत्व दावा आॅनलाइन करना होगा।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमति रेखा शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बीमा पाॅलिसी आगामी एक अप्रेल को परिपक्व हो रही है। अगले वर्ष सेवानिवृत होने वाले जिले के समस्त कार्मिकों को आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से अपना स्वत्व दावा एसआईपीएफ विभाग को आॅनलाइन प्रेषित करना होगा। प्राप्त दावों का एक अप्रेल से पूर्व निस्तारण किया जायेगा। इसके पश्चात् प्राप्त प्रकरणों पर विभाग द्वारा बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा।




ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी. नवल ने दी।




पे्रस वार्ता निमंत्राण

संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर द्वारा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभाग में यूरोलोजी शिविर 9 से 16 जनवरी 2017 तक आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में प्रेस काॅन्फे्रन्स दिनांक 29.12.2016 गुरूवार को अधीक्षक ज.ला.ने.चिकित्सालय के कमरा न. 88 में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। कृपया अपने प्रतिनिधि को प्रेस काॅन्फे्रंस में भेजकर अनुगृहीत करें।

शीतकालीन छुट्टियों में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का अत्यंत महत्व : महन्त निर्मलदास



शीतकालीन छुट्टियों में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का अत्यंत महत्व : महन्त निर्मलदास
_________________________________________________

समदड़ी

सुनील दवे समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के ढ़ीढस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राउमा विद्यालय खेल मैदान में वरिष्ठ कांग्रेसी महामण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में आदर्श क्रिकेट कप 2016 का ग्रामवासियों की उपस्थिति में भव्य उदघाटन समारोह आयोजित।




उदघाटन अवसर पर पधारे मेहमानों का ग्रामवासियों ने माला साफा पहनाकार स्वागत किया।




शीतकालीन अवकाश के दौरान ग्रामीण आंचलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कारगर साबित होगा। आसपास के गाँवों से भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों का आपस में सवांद क्षैत्र में आपसी भाईचारा और अपणायत का सन्देश देती है जो आज के आधुनिकीकरण में समयाभाव में मेलजोल को बढ़ाएगी, साथ ही खिलाड़ियों को अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभा के तौर पर आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होगा, यह बात समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महामण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास ने प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर कही साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए शानदार आयोजन के लिए आयोजकों का उत्साहवर्धन कर आभार जताया।




समारोह की अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की खेलकूद प्रतियोगिता का छात्र जीवन में अत्यंत महत्व है प्रतिस्पर्धा के दौर में हमे कठिन मेहनत और आत्मविश्वास के साथ खड़ा होने का विकल्प मिलता है जिससे हम हमारे सुनहरे भविष्य का निर्माण करते है। साथ ही कहा की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है जिसके लिए समय समय पर हमे खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।




समारोह के विशिष्ठ अतिथि युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे बीच अपणायत और भाईचारा बढ़ता है।




राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेवी प्रेम सिंह चम्पावत, सेवानिवृत शिक्षाविद् कानाराम पटेल, अर्द्धसैनिक बल से सेवानिवृत अधिकारी पुनमाराम मेघवाल ने भी संबोधित किया ।




समारोह में सवाई सिंह जेठन्तरी, लाल सिंह राजपुरोहित कनाना, सुखदेव सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे




आदर्श क्रिकेट कप 2016 खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव किशन सिंह चौहान प्रतियोगिता के नियम शर्तों पर प्रकाश डालते हुए बताया की सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे। और प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।




मेहमानों ने दल प्रभारी व् निर्णायक मंडल के साथ निरक्षण कर मजल और रनिया देशीपुरा के खिलाड़ियों का परिचय लिया और दोनों टीम के प्रभारियों की उपस्थिति में टॉस में किया जिसमे रानिदेशीपुरा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और मजल को 26 रनों से हराकर विजय हासिल की।




समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महाण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास ने बल्लेबाजी करते हुए अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत की बाल पर चौका लगाकर उदघाटन मैच को प्रारम्भ किया।




इस दौरान शिक्षाविद् सवाई सिंह चम्पावत, धनराज सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, दुर्ग सिंह, मादाराम मालवी, नेमाराम घांसी, शंकर प्रजापत, गौतम मेघवाल, रणवीर सिंह, गणपत, फरीद खान, भंवर हारणी, मनोहर सिंह, भगराज सुथार, नवाराम मेघवाल, सुमेर भील, घेवर सिंह राजपुरोहित,सुरेश मेघवाल, बाबूलाल सरगरा, देवाराम मेघवाल उपस्थित थे।




प्रतियोगिता के आयोजन सरंक्षक समुन्द्र सिंह चम्पावत ने मेहमानों, ग्रामवासियों, और भामाशाहों की आभार ज्ञापित किया।




--

बाड़मेर पुलिस नबिया गैंग का सरगना एंव एटीएस का वांटेड अपराधी गिरफ्तार



बाड़मेर पुलिस

नबिया गैंग का सरगना एंव एटीएस का वांटेड अपराधी गिरफ्तार

डाॅ गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आरजीटी थानाधिकारी राजेष कुमार उनि मय टीम द्वारा एटीएस यूनिट जोधपुर के वांटेड अपराधी रूगनाथराम पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा को सरहद मंगले की बेरी से गिरप्तार करने में सफलता अर्जित की गई, मुलजिम रूगनाथराम अवैध विदेषी हथियारों के क्रय विक्रय करने वाले बहुचर्चित नबिया गैंग का सदस्य है। मुलजिम प्रकरण संख्या 92/2014 पुलिस थाना रामसर में गिरप्तार नबिया एंव दिनेष डउकिया की पूछताछ में अवैध हथियारों के क्रय विक्रय में मुलजिम रूगनाथाराम की भूमिका भी सामने आई थी। जिसको लेकर एटीएस यूनिट जोधपुर उक्त मुलजिम की दो साल से तलाष कर रही थी। मुलजिम तत्समय आरोपी दिनेष डउकिया के वाहन का चालक था।

सात किलोमीटर पैदल पीछा कर रेतीले धोरों मे दबोचा मुलजिम को

आरजीटी थानाधिकारी राजेष कुमार उनि के नेतृत्व मे गठित टीम में कानि0 देवाराम, प्रेमाराम, मनोहरलाल, नरसिंह, रामकेष, सीयाराम षामिल रहेे। मुलजिम पुलिस वाहन को देखकर सरहद मंगले की बेरी के रेतीले धोरो ंमंे भाग गया। जिसको पुलिस टीम द्वारा पैदल करीबन 7 किमी पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।

अजमेर सेवानिवृत होने वाले कार्मिक को करना होगा आॅनलाइन दावा



अजमेर सेवानिवृत होने वाले कार्मिक को करना होगा आॅनलाइन दावा
अजमेर, 28 दिसम्बर। वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना स्वत्व दावा आॅनलाइन करना होगा।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमति रेखा शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बीमा पाॅलिसी आगामी एक अप्रेल को परिपक्व हो रही है। अगले वर्ष सेवानिवृत होने वाले जिले के समस्त कार्मिकों को आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से अपना स्वत्व दावा एसआईपीएफ विभाग को आॅनलाइन प्रेषित करना होगा। प्राप्त दावों का एक अप्रेल से पूर्व निस्तारण किया जायेगा। इसके पश्चात् प्राप्त प्रकरणों पर विभाग द्वारा बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा।

ओद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को

अजमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी. नवल ने दी।


पे्रस वार्ता निमंत्राण

संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर द्वारा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से चिकित्सालय के यूरोलाॅजी विभाग में यूरोलोजी शिविर 9 से 16 जनवरी 2017 तक आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में प्रेस काॅन्फे्रन्स दिनांक 29.12.2016 गुरूवार को अधीक्षक ज.ला.ने.चिकित्सालय के कमरा न. 88 में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। कृपया अपने प्रतिनिधि को प्रेस काॅन्फे्रंस में भेजकर अनुगृहीत करें।

बाड़मेर से चार खिलाड़ियों का राष्ट्र स्तर पर चयन



बाड़मेर से चार खिलाड़ियों का राष्ट्र स्तर पर चयन

बुधवार को कुम्हेर भरतपुर में हुई ट्रायल में राष्ट्र स्तर के लिए कॉलीफाई किया
बाड़मेर 28.12.2016

62 वीं राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के चार खिलाड़ियों का राष्ट्र स्तर पर चयन हुआ है। चिमाराम घाट एवं जूडो प्रषिक्षक भागीरथ सिंवल ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व होने वाली चयन ट्रायल में रामावि गरल के 40 किलोभार वर्ग में अर्जुनसिंह, जागेवष्वर कुआ, गरल की 32 किलोभारवर्ग में छगनी 44 किलोभार वर्ग में प्रियंका तथा पांचवीं बार लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली 40 किलोभारवर्ग में अचली अर्जुन की ढाणी ने 28 दिसम्बर बुधवार को कुम्हेर भरपुर में राष्ट्र स्तर से पूर्व में होने वाली ट्रायल में प्रतिद्धन्दी खिलाड़ीयों को एकतरफा मुकाबलों में परास्त करते हुए नालगोंडा तेलंगाना में आयोजित होने में अपना स्थान पक्का करते हुए बाड़मेर सहित राजस्थान का नाम गौरावान्वित किया।

जूडो कोच भागीरथ ने बताया कि अब इनका राज्य स्तरीय प्रषिक्षण 30 दिसम्बर से 05 जनवरी तक प्रषिक्षण होगा। जिसके बाद 08 जनवरी से 12 जनवरी तक नालगोंडा, तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। छात्र वर्ग में राजस्थान की कमान बाड़मेर के अर्जुनसिंह तथा छात्रा वर्ग में बाड़मेर की अचली सारण को टीम की कमान दी गई है। भरतपुर उक्त षिविर में राष्ट्रीय कोच सुषिल सेन ने बाड़मेर बताया कि पांच बार लगातार राष्ट्र स्तर पर चयन होने का यह रिकोर्ड अचली सारण प्रारम्भिक षिक्षा विभाग बाड़मेर के नाम होगा।

बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल एवं बाड़मेर जूडो संघ पदाधिकारियों एवं खेल प्रषिक्षकों ने दूरभाष पर बात कर खिलाड़ियों और प्रषिक्षकों को राष्ट्र स्तर पर चयनित होने की बधाई देते हुए राष्ट्र स्तर पर पदक प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

बाड़मेर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवंम् युवा संघ का प्रांतिय युवा शक्ति संगम होगा 29 को



बाड़मेर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवंम् युवा संघ का प्रांतिय युवा शक्ति संगम होगा 29 को

बाड़मेर| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा जिसमें देशभर से जाँगिड़ समाज के युवा शरीक होंगे| इस सम्मेलन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा युवा उत्कर्ष और स्किल डेवलपमेंट पर व्याख्यान होंगे|

संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता ताजाराम जाँगिड़ ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जाँगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचण्ड़ प्रांतिय युवा शक्ति संगम आयोजित होगा जिसमें समाज के नवचयनित आरएएस, नवचयनित राजकीय कर्मचारीयों तथा विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज का नाम रोशन करने वालें लोगों को सम्मानित किया जाएगा| साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड़ परीक्षा में 75% से अधिक अंकों से उत्तिर्ण छात्रों का भी बहुमान किया जाएगा| तारातरा महंत प्रतापपुरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वालें इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस आरएन अरविंद, अति विशिष्ट अतिथि आईएएस जोगाराम जाँगिड़, विशिष्ट अतिथि आईआरएस चुन्नाराम जाँगिड़, आईएएस रमेंश जाँगिड़, पिएचईडी प्रेमसुख जाँगिड़, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर व उद्योगपति अमराराम सुथार होंगें! अध्यक्षता समाजसेवी उद्योगपति एवं संघ के मुख्य सलाहकार मनोहर सुथार करेंगे! युवा अतिथि के रूप में आरपीएस हिमांशु जाँगिड़, प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम सुथार, आरएएस मासिंगराम सुथार, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अजित मांडण, आरएएस डॉ.अंजुला आसदेव और समाजसेवी प्रदीप मांकड़ शिरकत करेंगे| कार्यक्रम की तैयारीयाँ पुर्ण कर ली गई हैं! संस्थापक इंजि.ललित सुथार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लेखराव के निर्देशानुसार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.भरत जाँगिड़, संभाग प्रभारी जीत जाँगिड़ सिवाणा, जिला संरक्षक कालुराम जाँगिड़, जिला संयोजक कन्हैयालाल जाँगिड़, अर्जून जाँगिड़, दिनेश जाँगिड़, भरत जाँगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में जोरशोर से जुटे हुए हैं|

अजमेर जिला प्रभारी मंत्राी ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा



अजमेर जिला प्रभारी मंत्राी ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

गंभीर बीमार व्यक्ति को चिकित्सालय में तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलें

जन समस्याओं का समाधान समयबद्धता के साथ करें - श्री भड़ाना


अजमेर, 28 दिसम्बर। मोटर गैराज एवं सामान्य प्रशासन मंत्राी तथा जिला प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ समयबद्धता से करें। इसमें कोताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कहा कि गंभीर बीमार व्यक्ति को चिकित्सालय में तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

श्री भड़ाना बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री भागीरथ चैधरी (किशनगढ़) तथा श्री रामनारायण गुर्जर (नसीराबाद) भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि चिकित्सालय में कई ऐसे मौके आते है जब गंभीर अवस्था में मरीज चिकित्सालय आता है, उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलें, इसकी व्यवस्था हो। उन्होंने चिकित्सालय में एम.आर.आई. की सुविधा प्रारंभ होने पर कहा कि यहां कम शुल्क में मरीज को ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। पेयजल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि घर घर कनेक्शन योजना के तहत शीघ्र कार्य किया जाएं। ताकि लोगों को राहत मिल सकें। उन्हांेने निर्देश दिए कि दौलतपुरा पंचायत के करनोज एवं संबंधित गांवों में योजना के तहत प्राथमिकता से कनेक्शन जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल की मेन राईजिंग लाईन ने किसी प्रकार की कनेक्शन नहीं दिया जाएं।

सफाई व्यवस्था एवं सीवरेज कनेक्शन की चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्शन दिए जाने के कार्य में गति लाई जाएं। उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत कराएं जाने वाले कार्यो की भी तैयारी करने के निर्देश दिए ताकि उनके शिलान्यास कराएं जा सकें। शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य में गति लाने तथा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालय जहां पानी, बिजली कनेक्शन एवं शौचालय नहीं हैं उनकी सूचि तैयार करें। जहां बिजली कनेक्शन नहीं है वहां दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कनेक्शन करवाएं जाएं। एक भी विद्यालय बिजली एवं पानी कनेक्शन के बिना नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्राी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में खरीद की गई दवाईयों की सम्पूर्ण सूचना जिला कलक्टर को उपलब्ध करायें। स्थानीय स्तर पर खरीदी गई दवाईयों पर वितरक के माध्यम से ही प्रत्येक दवा पर मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना की सील भी अंकित करवायी जायें।

विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 31 मार्च तक शेष रहे गांवों, ढ़ाणियों में भी विद्युत कनेक्शन करवायें जाये। बिजली चोरी रोकथाम के लिए उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवायी की जाये। अजमेर शहर के अन्दरकोट एवं दरगाह क्षेत्रा में बिजली चोरी की शिकायतों पर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की मदद से ऐसे स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कार्यवाही की जायें। प्रभारी मंत्राी ने बैठक में श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाये जाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मुकाबले काफी कम कार्ड बने हैं।

बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने अजमेर शहर में सामुदायिक भवनों की एनएसी शीघ्र जारी करने के लिए नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभान्वितों की सूचि भी उपलब्ध कराई जाएं ताकि आगामी 12 जनवरी को वितरण की कार्यवाही की जा सकें।

बैठक में किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं नसीराबाद के विधायक श्री रामनाराण गुर्जर ने भी अपने अपने क्षेत्रा में पेयजल, बिजली एवं अन्य समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए शीध्र समाधान करने की बात कहीं।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर गत तीन साल में हुए विकास कार्यो की जानकारी पेंन्ट करवाई जा रही हैं। वहीं विकास कार्यो के सुझाव के लिए विकास पेटिका भी रखवाई जा रही हैं। ये कार्य 12 जनवरी तक सभी पंचायतों में पूर्ण करवा दिए जायेंगे। बैठक में गौरव पथ, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, सीवरेज , अमृत एवं हृदय योजना, विद्युत सुधार कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजना , रसद व्यवस्था, श्रमिक कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस मौके पर श्री अरविन्द यादव, उपमहापोर श्री संपत सांखला सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

-----

बाड़मेर आंगनवाड़ी केन्द्र अब पूर्व प्रारंभिक शिक्षा की पाठशालाएँ होंगी - डूँगर दास खीची



बाड़मेर आंगनवाड़ी केन्द्र अब पूर्व प्रारंभिक शिक्षा की पाठशालाएँ होंगी - डूँगर दास खीची
बाड़मेर यह बात अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) डूँगर दास खीची ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे जन सहभागिता एवं आर्थिक संबलन कार्यक्रम में कही । आपने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आँगनवाड़ियाँ अब विद्यालय परिसरों में संचालित होंगी तथा ये अब पूर्व प्राथमिक पाठशाला की तरह बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा देंगी ।

महेश दादाणी शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी ने बताया आँगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति बदल रही है जहाँ पहले केन्द्र बंद पाये जाते अब केन्द्र खुले मिलते हैं और गुणवता पूर्वक सेवाएँ भी केन्द्रों पर दी जा रही है । आपने बताया ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र की आँगनवाड़ियाँ अधिक बेहतर है तथा सभी केन्द्र समय पर खुलते हैं । आपने इसका श्रेय विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा और मंत्री महोदया अनिता भदेल को दिया ।

चनणा राम ने बताया कि आँगनवाड़ियों पर बच्चों को ड्रेसों में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है । इससे विभाग की प्रतिष्ठा भी बढी है । आपने कहा शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण का कार्य जरूरी है ।

राउप्रावि महावीर नगर के प्रधानाध्यापक चेतन सिंह चैधरी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को प्राईवेट विद्यालय में नहीं भेजकर आँगनवाड़ी केन्द्रों पर भेजें तथा सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त करें । आपने केन्द्र संचालन हेतु विद्यालय परिसर मंे भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया ।

कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया तथा सभी को महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ कर विभाग द्वारा निःशुुल्क दी जाने वाली वाली सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजु एवं मधु, सहायिका द्रोपदी, सहयोगिनी धापू और भावना की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

भामशाह विशाल चैधरी, मनोज कुमार, दीनदयाल, विद्यालय स्टाफ, भगवती देवी, चैना राम खोथ, भावना, द्रोपदी, धापू आदि ने बच्चों के लिए स्वेटर, मौजे, टोपी, किताब, पेन, पेन्सिल, रबड़, काॅपियाँ आदि दान स्वरूप भेंट की ।

बाड़मेर कैशलैस ट्राजेक्शन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से



बाड़मेर कैशलैस ट्राजेक्शन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से

बाड़मेर, 28 दिसंबर। ग्रामीण विकास क्षेत्रांे मंे कैशलैस ट्राजेक्शन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इसमंे एमआईएस मैनेजर, तकनीकी कार्मिक एवं डाटा एंट्री आपरेटर शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकांे, महिला स्वयं सहायता समूहांे के अलावा आमजन को कैशलैस ट्राजेक्टशन के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण मंे प्रत्येक पंचायत समिति के एमआईएस मैनेजर, सहायक अभियंता अथवा कनिष्ठ तकनीकी सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं दो डाटा एंट्री आपरेटरांे को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी दिलीप जैन के साथ विभिन्न बैंक अधिकारी कैशलैस ट्राजेक्शन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 28 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमों मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत 30 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री के साथ समीक्षा बैठक मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

आनलाइन बीमा क्लेम प्रस्तुत करने के निर्देश
बाड़मेर, 28 दिसंबर। 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियांे की राज्य बीमा पालिसी 1 अप्रैल 2017 को परिपक्व हो रही है। बाड़मेर मंे पदस्थापित समस्त कार्मिकांे के बीमा क्लेम फार्म भिजवा दिए गए है।

राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह ने बताया कि जिन राज्यकर्मियांे को बीमा क्लेम प्राप्त नहीं हुए है वे राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग से प्राप्त करने के उपरांत क्लेम फार्म भरकर आनलाइन विभागीय पोर्टल ूूूण्ेपचचिवतजंसण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर सबमिट करने के बाद हार्ड कापी कार्यालय मंे 15 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है। ताकि उनके प्रकरणांे मंे पत्रावली, खाते इत्यादि संकलित कर परिपक्वता तिथि तक भुगतान अधिकार पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा सके।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी का माह जनवरी

का जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित


बाड़मेर, 28 दिसंबर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी की माह जनवरी 2017 मंे होने वाले जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 3 जनवरी को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक, 6 जनवरी को भू अभिलेख निरीक्षक गरल एवं पटवार मंडल के रिकार्ड का निरीक्षण, 11 जनवरी को चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई, रात्रि चौपाल, 13 जनवरी को भू अभिलेख निरीक्षक सुरा एवं पटवार मंडल रिकार्ड का निरीक्षण, 16 जनवरी को भूरटिया मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 23 जनवरी को भू अभिलेख विशाला एवं पटवार मंडल विशाला के रिकार्ड का निरीक्षण, 27 जनवरी को कवास एवं आदर्श ढूढा मंे जन सुनवाई तथा 30 जनवरी को आदर्श चवा मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर कल
बाड़मेर, 28 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूंढो की ढाणी एवं बांदरा, सेड़वा पंचायत समिति की एकल एवं नवातला बाखासर, बालोतरा पंचायत समिति की दूदवा एवं आकड़ली बक्शीराम, गुड़ामालानी पंचायत समिति की राणासर खुर्द एवं मालपुरा, सिणधरी पंचायत समिति की लोलावा एवं कादानाडी, सिवाना की रमणिया एवं मोकलसर, चौहटन पंचायत समिति की जैसार एवं धारासर, शिव पंचायत समिति की बलाई एवं बीसू कला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की राणासर कला एवं कोलियाणा, गडरारोड़ पंचायत समिति की चेतरोड़ी एवं आसाड़ी, धनाउ पंचायत समिति की रबासर एवं गौहड़ का तला, बायतू पंचायत समिति की सिगोडि़या एवं बाटाडू, पाटोदी पंचायत समिति की रिछोली, कल्याणपुर पंचायत समिति की थूंबली एवं बलाउ जाटी, गिड़ा पंचायत समिति की सोहड़ा एवं जाखड़ा, रामसर पंचायत समिति की भिंडे का पार एवं सज्जन का पार, समदड़ी पंचायत समिति की सांवरड़ा एवं राखी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

जैसलमेर शहर में सीवरेज के अधूरे एवं गेप वाले कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें-जिला कलक्टर



जैसलमेर शहर में सीवरेज के अधूरे एवं गेप वाले कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें-जिला कलक्टर
शहर में पेयजल के अधूरे कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें-सभापति श्रीमती खत्री

सिटी लेवल कमेटी की बैठक मे रूडीप के कार्याे की विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने रूडीप के अभियंता को निर्देष दिए कि सीवरेज के जो कार्य अधूरे है एवं गेप पूरे करने है वे कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करावें। उन्होंनंे कार्याे को समबद्वता एवं गुणवता के साथ पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें दुर्ग में सीवरेज के कार्य की नगरपरिषद के साथ प्रभावी ढंग से सम्पूर्ण टेस्टिंग कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिटी लेवल कमेटी की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, रूडीप के अधिषाषी अभियंता रमेष चन्द्र सेठी के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने ठोस कचरा निस्तारण योजना के अन्तर्गत रूडीप, नगरपरिषद, तहसीलदार संयुक्त रूप से उस भूमि का अवलोकन कर षिफ्ट कराने की जरूरत हो तो उसकी कार्यवाही करते हुए एयरफोर्स से एनओसी प्राप्त करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सीवरेज के कार्य शहर के अन्दर जो बचे है उनको भी तीव्र गति से कराने के साथ ही सीवरेज इन्टर कनेक्षन चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे दुर्ग में जिन 18-20 लोगों के सीवरेज मोरी में छोडे गए है उनको नगरपरिषद समझाईष करके आगे की तरफ शौचालय बनाकर सीवरेज में कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें।

बैठक में रूडीप द्वारा जैसलमेर शहर के लिए बनाये गये यातायात मास्टर प्लान का पावर पांइट प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि नगरपरिषद, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग, पुलिस को इसकी प्रति उपलब्ध करावें ताकि वे इसका अध्ययन करके इस संबंध में आवष्यक सुझाव पेष कर सकें। उन्होंनें नगरपरिषद के अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि रूडीप द्वारा शहर में पेयजल योजना सुदृढीकरण के संबंध में जो कार्य कर रहें है उसकी पूरी जांच कर लें एवं उसके बाद टेक ओवर करें।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने रूडीप के अभियंता को कहा कि वे भील बस्ती पेयजल पाइप लाईन के कार्य को प्राथमिकता से करें वहीं गफूर भट्टा में पेयजल पाइप लाईन का इन्टर कनेक्षन करावें। उन्होंनें कहा कि पेयजल के संबंध में रूडीप द्वारा जो नक्षा बनाया गया है उसको उपलब्ध करावें ताकि संयुक्त रूप से जांच की जा सकें।

उप सभापति जीनगर ने इन्द्रा काॅलोनी में सीवरेज कनेक्षन के मेन हाॅल बार-बार चैक हो जाते है उसकी जांच करानें की बात कहीं।

बैठक में अधिषाषी अभियंता रूडीप सेठी ने रूडीप द्वारा किए गए पेयजल कार्य, सीवरेज कार्य, ठोस कचरा निस्तारण के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही सीवरेज इन्टर कनेक्षन कार्यो से भी अवगत कराया।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा ने ली मानसिक रूप से निःषक्तजनों के पुनर्वास के लिए

गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक

जैसलमेर, 28 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए पुनर्वास एवं उनके उत्थान के लिए गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनें सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय योजनाओं का लाभ ऐसे पात्र व्यक्तियो को समय पर पंहुचावें वहीं निःषक्त जनों को अंग उपकरण भी उपलब्ध करावें। उन्होंेनंे निर्देष दिए कि इनके पुनर्वास के लिए जो नई योजनाएं संचालित है उनका भी प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करावें ताकि पात्र लोग योजनाओं से समय पर लाभान्वित हों।

जिला कलक्टर ने नेषनल ट्रस्ट की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। सहायक निदेषक कविया ने बताया ने जैसलमेर में निःषक्त जनों के प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए श्रीजवाहिर चिकित्सालय में बोर्ड के चिकित्सक आ गए है। विधिक संरक्षता प्रमाण पत्र के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि विषेष योग्यजनों को उपकरण प्रदान करने के लिए आदेष जारी कर दिए है वहीं योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। उन्होंनें बताया कि जैसलमेर शहर में मानसिक रूप से निःषक्त जनों के लिए केन्द्र संचालित है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पंवार, सदस्य मूलचंद खत्री उपस्थित थे।

----000----

लाईटस पोर्टल के संबंध में रखी गई बैठक स्थगित

जैसलमेर, 28 दिसम्बर। लाईटस साॅफ्टवेयर पर लंबित न्यायिक प्रकरणों को दर्ज एवं अद्यतन किए जाने के संबंध में 29 दिसंबर को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में रखी गई बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

मरू समारोह-2017 के आयोजन एवं प्रारभिंक तैयारी के संबंध में 3 जनवरी को
जैसलमेर, 28 दिसम्बर। जैसलमेर में आयोजित होने वाले जग विख्यात मरू समारोह-2017 का आयोजन आगामी 8 से 10 फरवरी को होगा। मरू समारोह के आयोजन एवं प्रारंभिक तैयारी के संबंध मे बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 3 जनवरी 2017 को प्रात 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

----0000----

जिले में निवासरत पाक विस्थापितों की समस्याओं के रिाकरण के लिए गठित

जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को


जैसलमेर, 28 दिसम्बर। जिले में निवासरत पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी.(बी.आई), सचिव नगरविकास न्यास, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक, हिन्दूसिंह सोढा पाक विस्थापित संघ जोधपुर, नाथूराम भील पार्षद नगरपरिषद को आंमत्रित किया गया है।

----000----





मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

बाड़मेर संस्कार की प्रथम पाठाशाला है परिवार - नन्दलाल बाबाजी

बाड़मेर संस्कार की प्रथम पाठाशाला है परिवार - नन्दलाल बाबाजी

श्री अखिल विश्व खेतेश्वर राजपुरोहित युवा सेवा संघ द्वारा आयोजित युवा संस्कार व प्रेरणा दिवस के अन्तिम दिवस समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रन्तीय प्रचारक नन्दलाल बाबाजी ने भारतीय संस्क ृति व सभ्यता का जिक्र करते हुए वसुवैद्य कटुम्बकम की भावना व  राष्ट्रप्रेम की बात कही समापन सत्र में वैदातांचार्य ध्यानाराम महाराज ने युवाओं को कर्मशील प्रज्ञावान नशा मुक्त समाज की बात कही इस अवसर पर निशक्तजन आयोग के राज्यमंत्री धनाराम पुरोहित ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में 532 शिविरार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आस पास के गांवों के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

रामजी का गोल जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्यश्री देंगें पावन निश्रा आचार्यश्री ने धर्मसभा में दी निश्रा की स्वीकृति



रामजी का गोल जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्यश्री देंगें पावन निश्रा

आचार्यश्री ने धर्मसभा में दी निश्रा की स्वीकृति





बाड़मेर 27 दिसम्बर। रामजी का गोल जैनतीर्थ का प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 11 जनवरी से 22 जनवरी 2017 तक पूर्ण भव्यता के साथ 12 विसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा । प्रतिष्ठा महोत्सव जैनाचार्य कलाप्रभसागर सूरिश्वर महाराज साहब पावन निश्रा में होगी । जिसको लेकर मंगलवार को खरतरगच्छीय आचार्यश्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वर के बाड़मेर आगमन पर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने आराधना भवन में एक धर्मसभा के दौरान आचार्यश्री से भी पावन निश्रा देने की भाव भरी विनती की । जिस पर आचार्यश्री ने बड़ी सहजता एवं हर्ष के साथ अपनी स्वीकृति प्रदान की । जिस पर धर्मसभा में उपस्थित सैंकड़ों जैन धर्मावलम्बियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिनशासन की जय के जयकारे लगाए और हर्ष व उल्लास का अनुभव किया ।




प्रचार प्रमुख मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्रतिष्ठा के आगामी 12 दिवसीय आयोजन में कई धार्मिक, सांस्कृतिक एवं विधि-विधान से जुडे अनुष्ठान आयोजित होंगें । आचार्यश्री को विनती के दौरान रामजी का गोल जैनतीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक भीमराज बोहरा, कार्याध्यक्ष शंकरलाल पड़ाईयां, रतनलाल बोहरा, हनुमानदास बोहरा, बाबुलाल, बाबुलाल वड़ेरा, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, जेठमल वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन, संजय बोहरा, हितेष बोहरा सहित बड़ी संख्या में रामजी का गोल जैनतीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण और सदस्यगण उपस्थित रहे ।

अजमेर जिले में 1800 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जप्त बिजयनगर में एक ही दुकान से पकड़ी एक हजार 294 किलो कैरी बेग पुष्कर में लगाया जुर्माना



अजमेर जिले में 1800 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जप्त

बिजयनगर में एक ही दुकान से पकड़ी एक हजार 294 किलो कैरी बेग

पुष्कर में लगाया जुर्माना

अजमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले में मंगलवार को एक साथ चलाए गए प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती अभियान के अन्तर्गत 1878 किलो प्लास्टिक कैरी बैग विभिन्न स्थानों से जप्त किए गए। संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड हैण्डिलिंग रूल्स 2011 तथा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती का विशेष अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न स्थानों तथा बाजारों में अधिकारियों तथा कार्मिकों के दलों ने कार्यवाही करते हुए कैरी बैग जप्त किए। मसूदा उपखण्ड क्षेत्रा में तहसीलदार, नगर पालिका तथा पुलिस थाने के संयुक्त दल ने बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए बिजयनगर में नागौरी एण्ड संस के यहां 62 कट्टो में एक हजार 294 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किए। इसी प्रकार खरवा में 6 दुकानों से 18 किलो, मसूदा में 4 दुकानों से 7 किलो 250 ग्राम तथा बिजयनगर में विभिन्न किराना स्टोर से 4 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया। पुष्कर क्षेत्रा में जप्ती के दौरान विभिन्न फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 233 के अन्तर्गत 7550 रूपए का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड मजिस्ट्रेट स्तर पर प्रशासन, स्थानीय निकाय एवं पुलिस थाने के दल गठित किए गए। उपखण्ड भिनाय में 144 किलो, अजमेर में 100 किलो, ब्यावर में 75 किलो, केकड़ी में 24 किलो, रूपनगढ़ में 37 किलो, पुष्कर में 50 किलो, सरवाड़ में 43 किलो, प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती की कार्यवाही अमल में लायी गई। इसी प्रकार पीसंागन में 67 किलो, रूपनगढ़ में 30 किलो, नसीराबाद में 48 किलो, टांटोटी में 15 किलो कैरी बैग जप्त किए गए।

अजमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री जय नारायण ने बताया कि अजमेर शहर के मदारगेट, कवंडसपुरा, श्री टाकिज, न्यू मैजेस्टिक तथा घी मण्डी क्षेत्रा में नायब तहसीलदार, नगर निगम के दस्ते ने 100 किलो कैरी बैग जप्त कर प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया।



राजस्व अधिकारियो की बैठक स्थगित

अजमेर, 27 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियों की बुधवार 28 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।


प्रभारी मंत्राी बुधवार को करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
अजमेर, 27 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं स्टेट मोटर गेराज तथा सामान्य प्रशासन मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने समस्त विभागों के अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।




पंजीकृत कामगार/श्रमिकों का खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने हेतु शिविर 28 से
अजमेर, 27 दिसम्बर। नगर निगम अजमेर में पंजीकृत श्रमिकों/ कामगारों हेतु खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविर 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा।

अजमेर के उपखण्ड अधिकारी जय प्रकाश नारायण ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत कामगार/श्रमिकों का खाद्य सुरक्षा सूची में पात्रा परिवार जो लाभ प्राप्त करने से वंचित है, इन परिवारों का नाम जुड़वाने हेतु 28 से 30 दिसम्बर तक नगर निगम कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा।


रोजगार मेले से 577 आशार्थी लाभान्वित

अजमेर, 27 दिसम्बर। जिला प्रशासन तथा उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 577 आशार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ। निजी नियोजकों द्वारा 331 को रोजगार उपलब्ध करवाए गए तथा 246 आशार्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से लाभ प्राप्त हुआ। शिविर में लगभग 1200 व्यक्तियों ने भाग लिया था। शिविर में कोसमोस मैन पावर प्रा लि. अहमदाबाद, शिवशक्ति बाॅयोटेक जयपुर, संगम इण्डिया प्रा.लि. गुलाबपुरा, मिततल हाॅस्पिटल अजमेर, आईबर्ड काॅलेज अजमेर, भारतीय जीवन बीमा निगम किशनगढ़, बडौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर, आई.एल.एफ.एस अजमेर, नेक्सस सिक्योरिटी जयपुर, हर्बीलाईफ अजमेर तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन अजमेर आदि द्वारा भाग लिया गया। शिविर में संगम इण्डिया लि. द्वारा मुख्यतः महिला आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।