मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

रामजी का गोल जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्यश्री देंगें पावन निश्रा आचार्यश्री ने धर्मसभा में दी निश्रा की स्वीकृति



रामजी का गोल जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्यश्री देंगें पावन निश्रा

आचार्यश्री ने धर्मसभा में दी निश्रा की स्वीकृति





बाड़मेर 27 दिसम्बर। रामजी का गोल जैनतीर्थ का प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 11 जनवरी से 22 जनवरी 2017 तक पूर्ण भव्यता के साथ 12 विसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा । प्रतिष्ठा महोत्सव जैनाचार्य कलाप्रभसागर सूरिश्वर महाराज साहब पावन निश्रा में होगी । जिसको लेकर मंगलवार को खरतरगच्छीय आचार्यश्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वर के बाड़मेर आगमन पर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने आराधना भवन में एक धर्मसभा के दौरान आचार्यश्री से भी पावन निश्रा देने की भाव भरी विनती की । जिस पर आचार्यश्री ने बड़ी सहजता एवं हर्ष के साथ अपनी स्वीकृति प्रदान की । जिस पर धर्मसभा में उपस्थित सैंकड़ों जैन धर्मावलम्बियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिनशासन की जय के जयकारे लगाए और हर्ष व उल्लास का अनुभव किया ।




प्रचार प्रमुख मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्रतिष्ठा के आगामी 12 दिवसीय आयोजन में कई धार्मिक, सांस्कृतिक एवं विधि-विधान से जुडे अनुष्ठान आयोजित होंगें । आचार्यश्री को विनती के दौरान रामजी का गोल जैनतीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक भीमराज बोहरा, कार्याध्यक्ष शंकरलाल पड़ाईयां, रतनलाल बोहरा, हनुमानदास बोहरा, बाबुलाल, बाबुलाल वड़ेरा, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, जेठमल वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन, संजय बोहरा, हितेष बोहरा सहित बड़ी संख्या में रामजी का गोल जैनतीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के पदाधिकारीगण और सदस्यगण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें