बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बाड़मेर कैशलैस ट्राजेक्शन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से



बाड़मेर कैशलैस ट्राजेक्शन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से

बाड़मेर, 28 दिसंबर। ग्रामीण विकास क्षेत्रांे मंे कैशलैस ट्राजेक्शन के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इसमंे एमआईएस मैनेजर, तकनीकी कार्मिक एवं डाटा एंट्री आपरेटर शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकांे, महिला स्वयं सहायता समूहांे के अलावा आमजन को कैशलैस ट्राजेक्टशन के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण मंे प्रत्येक पंचायत समिति के एमआईएस मैनेजर, सहायक अभियंता अथवा कनिष्ठ तकनीकी सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं दो डाटा एंट्री आपरेटरांे को शामिल होने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी दिलीप जैन के साथ विभिन्न बैंक अधिकारी कैशलैस ट्राजेक्शन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 28 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमों मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत 30 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री के साथ समीक्षा बैठक मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

आनलाइन बीमा क्लेम प्रस्तुत करने के निर्देश
बाड़मेर, 28 दिसंबर। 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियांे की राज्य बीमा पालिसी 1 अप्रैल 2017 को परिपक्व हो रही है। बाड़मेर मंे पदस्थापित समस्त कार्मिकांे के बीमा क्लेम फार्म भिजवा दिए गए है।

राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह ने बताया कि जिन राज्यकर्मियांे को बीमा क्लेम प्राप्त नहीं हुए है वे राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग से प्राप्त करने के उपरांत क्लेम फार्म भरकर आनलाइन विभागीय पोर्टल ूूूण्ेपचचिवतजंसण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर सबमिट करने के बाद हार्ड कापी कार्यालय मंे 15 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है। ताकि उनके प्रकरणांे मंे पत्रावली, खाते इत्यादि संकलित कर परिपक्वता तिथि तक भुगतान अधिकार पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा सके।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी का माह जनवरी

का जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित


बाड़मेर, 28 दिसंबर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी की माह जनवरी 2017 मंे होने वाले जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 3 जनवरी को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक, 6 जनवरी को भू अभिलेख निरीक्षक गरल एवं पटवार मंडल के रिकार्ड का निरीक्षण, 11 जनवरी को चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई, रात्रि चौपाल, 13 जनवरी को भू अभिलेख निरीक्षक सुरा एवं पटवार मंडल रिकार्ड का निरीक्षण, 16 जनवरी को भूरटिया मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 23 जनवरी को भू अभिलेख विशाला एवं पटवार मंडल विशाला के रिकार्ड का निरीक्षण, 27 जनवरी को कवास एवं आदर्श ढूढा मंे जन सुनवाई तथा 30 जनवरी को आदर्श चवा मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर कल
बाड़मेर, 28 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूंढो की ढाणी एवं बांदरा, सेड़वा पंचायत समिति की एकल एवं नवातला बाखासर, बालोतरा पंचायत समिति की दूदवा एवं आकड़ली बक्शीराम, गुड़ामालानी पंचायत समिति की राणासर खुर्द एवं मालपुरा, सिणधरी पंचायत समिति की लोलावा एवं कादानाडी, सिवाना की रमणिया एवं मोकलसर, चौहटन पंचायत समिति की जैसार एवं धारासर, शिव पंचायत समिति की बलाई एवं बीसू कला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की राणासर कला एवं कोलियाणा, गडरारोड़ पंचायत समिति की चेतरोड़ी एवं आसाड़ी, धनाउ पंचायत समिति की रबासर एवं गौहड़ का तला, बायतू पंचायत समिति की सिगोडि़या एवं बाटाडू, पाटोदी पंचायत समिति की रिछोली, कल्याणपुर पंचायत समिति की थूंबली एवं बलाउ जाटी, गिड़ा पंचायत समिति की सोहड़ा एवं जाखड़ा, रामसर पंचायत समिति की भिंडे का पार एवं सज्जन का पार, समदड़ी पंचायत समिति की सांवरड़ा एवं राखी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें