अजमेर जिले में 1800 किलो प्लास्टिक कैरीबैग जप्त
बिजयनगर में एक ही दुकान से पकड़ी एक हजार 294 किलो कैरी बेग
पुष्कर में लगाया जुर्माना
अजमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले में मंगलवार को एक साथ चलाए गए प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती अभियान के अन्तर्गत 1878 किलो प्लास्टिक कैरी बैग विभिन्न स्थानों से जप्त किए गए। संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड हैण्डिलिंग रूल्स 2011 तथा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती का विशेष अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न स्थानों तथा बाजारों में अधिकारियों तथा कार्मिकों के दलों ने कार्यवाही करते हुए कैरी बैग जप्त किए। मसूदा उपखण्ड क्षेत्रा में तहसीलदार, नगर पालिका तथा पुलिस थाने के संयुक्त दल ने बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए बिजयनगर में नागौरी एण्ड संस के यहां 62 कट्टो में एक हजार 294 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किए। इसी प्रकार खरवा में 6 दुकानों से 18 किलो, मसूदा में 4 दुकानों से 7 किलो 250 ग्राम तथा बिजयनगर में विभिन्न किराना स्टोर से 4 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया। पुष्कर क्षेत्रा में जप्ती के दौरान विभिन्न फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 233 के अन्तर्गत 7550 रूपए का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड मजिस्ट्रेट स्तर पर प्रशासन, स्थानीय निकाय एवं पुलिस थाने के दल गठित किए गए। उपखण्ड भिनाय में 144 किलो, अजमेर में 100 किलो, ब्यावर में 75 किलो, केकड़ी में 24 किलो, रूपनगढ़ में 37 किलो, पुष्कर में 50 किलो, सरवाड़ में 43 किलो, प्लास्टिक कैरी बेग जप्ती की कार्यवाही अमल में लायी गई। इसी प्रकार पीसंागन में 67 किलो, रूपनगढ़ में 30 किलो, नसीराबाद में 48 किलो, टांटोटी में 15 किलो कैरी बैग जप्त किए गए।
अजमेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री जय नारायण ने बताया कि अजमेर शहर के मदारगेट, कवंडसपुरा, श्री टाकिज, न्यू मैजेस्टिक तथा घी मण्डी क्षेत्रा में नायब तहसीलदार, नगर निगम के दस्ते ने 100 किलो कैरी बैग जप्त कर प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया।
राजस्व अधिकारियो की बैठक स्थगित
अजमेर, 27 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियों की बुधवार 28 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।
प्रभारी मंत्राी बुधवार को करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
अजमेर, 27 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं स्टेट मोटर गेराज तथा सामान्य प्रशासन मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने समस्त विभागों के अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
पंजीकृत कामगार/श्रमिकों का खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने हेतु शिविर 28 से
अजमेर, 27 दिसम्बर। नगर निगम अजमेर में पंजीकृत श्रमिकों/ कामगारों हेतु खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविर 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा।
अजमेर के उपखण्ड अधिकारी जय प्रकाश नारायण ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत कामगार/श्रमिकों का खाद्य सुरक्षा सूची में पात्रा परिवार जो लाभ प्राप्त करने से वंचित है, इन परिवारों का नाम जुड़वाने हेतु 28 से 30 दिसम्बर तक नगर निगम कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा।
रोजगार मेले से 577 आशार्थी लाभान्वित
अजमेर, 27 दिसम्बर। जिला प्रशासन तथा उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 577 आशार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ। निजी नियोजकों द्वारा 331 को रोजगार उपलब्ध करवाए गए तथा 246 आशार्थियों को विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से लाभ प्राप्त हुआ। शिविर में लगभग 1200 व्यक्तियों ने भाग लिया था। शिविर में कोसमोस मैन पावर प्रा लि. अहमदाबाद, शिवशक्ति बाॅयोटेक जयपुर, संगम इण्डिया प्रा.लि. गुलाबपुरा, मिततल हाॅस्पिटल अजमेर, आईबर्ड काॅलेज अजमेर, भारतीय जीवन बीमा निगम किशनगढ़, बडौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर, आई.एल.एफ.एस अजमेर, नेक्सस सिक्योरिटी जयपुर, हर्बीलाईफ अजमेर तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन अजमेर आदि द्वारा भाग लिया गया। शिविर में संगम इण्डिया लि. द्वारा मुख्यतः महिला आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें