शनिवार, 29 अक्तूबर 2016

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल



बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छ अभियान के बाद आम जन मंे सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। खासकर महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। यह बात पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी छगनलाल जाटोल ने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्था तथा पुराना जटिया मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत पुराना जटिया वास मंे महेश पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

इस दौरान जाटोल ने कहा कि इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमंे अपने मौहल्ले की सफाई स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। सभी ऐसा सोच कर कर्म करना आरंभ कर दे तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रांे मंे कचरा पाइंट बढाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्हांेने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैक्सी की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिलाआंे को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महेश पनपालिया ने कहा कि शौच जाने के बाद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लोग अपने हाथ एवं लोटा रेत से साफ करते है जो गलत है। रेत मंे वे बैक्टिरियां होते है जो बीमारियांे को बढावा देते है। उन्हांेने कहा कि ऐसा नहीं करें। साबून से हाथ धोना सही है। उन्होंने कहा कि घरांे मंे महिलाएं छोटी-छोटी बातांे को ध्यान रखकर स्वच्छता मंे अपना योगदान दे सकती है। इस दौरान रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति बाड़मेर शहर मंे जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह महिलाएं काफी तादाद मंे आगे आ रही है। उन्हांेने कहा कि घर का कचरा सड़क या नाली मंे फैंकने से महिलाएं परहेज करें। इस अवसर आदिल खान ने कहा कि पिछले एक माह मंे शहर मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान सफलतापूर्वक गु्रप द्वारा संचालित की जा रही है। लोग इसे सकारात्मक ले रहे है। श्रमदान के लिए वार्डवासी आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक सोच का आगाज है। समारोह को राजाराम, महेन्द्रसिंह तेजमालता, आसाराम, जमाल खान, सुरेश जाटव ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे को रमेशसिंह इंदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया। लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर आमजन को प्रभावित किया।

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे



बाड़मेर सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित होंगे

बाड़मेर समेत सीमावर्ती जिलों के सरहदी क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के तहत् क्रियान्वित भू्रण जांच प्रतिषेध अधिनियम (पीसीपीएनडी) 1994 की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों की आशा-सहयोनियों, सक्रिय जनसेवकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भू्रण लिंग जांच के घृणित कार्य में लिप्त दलालों एवं भू्रण लिंग जांच कराने के प्रयासशील लोगों की सूचना के लिए मुखबिर बनाया जाएगा। समुचित प्राधिकारी अधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना में टोल फ्री नम्बर 104 एवं 108 पर प्राप्त विभिन्न मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर 15 डिकॉय ऑपरेशन कर भू्रण लिंग जांच को अंजाम देने वालों दलालों एवं चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर एवं पाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र विकसित किए जाएंगे। साथ ही पड़ौसी राज्यों में भू्रण लिंग जांच में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। जैन ने विशेषकर गांवों में मुखबिर नेटवर्क तैयार करने, युवाओं-कर्मचारियों को मुखबिरी के लिए प्रोत्साहित करने, बेटियों के प्रति अनुकूल वातावरण विकसित करने एवं गांव से बाहर इलाज के नाम पर जाने वाली प्रत्येक गर्भवती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी स्थानीय स्तर पर एकत्र करने इत्यादि की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि विशेषकर पड़ौसी राज्यों प्रसूताओं को उपचार के लिए लेकर जाने वाले निजी टैक्सी एवं एम्बूलेंस चालकों की इन गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी

कबड्डी प्लेयर से गैंगरेप, दूसरे कमरे में चीखें सुनती रही महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी
खन्ना.पंजाब में महिला कांग्रेस जिला सेक्रेटरी के घर पर पूर्व सरपंच समेत दो लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी से गैंगरेप किया। जब दोनों आरोपी लड़की से रेप कर रहे थे तो बगल के कमरे में महिला कांग्रेस की जिला सेक्रेटरी शहनाज भी मौजूद थी। लड़की की चीख सुनने के बावजूद वह उसकी मदद के लिए नहीं आई। दोनों आरोपी रिमांड पर हैं और शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।12th में पढ़ती है पीड़िता...

- विक्टिम की शिकायत के बाद पुलिस ने पटियाला के मालोवाल के पूर्व सरपंच निर्मल सिंह और भादसों के अवतार सिंह के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया।

- घटना बुधवार की है। गुरुवार को शहनाज समेत तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शहनाज को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया और बाकी दोनों को रिमांड पर दे दिया गया।

- पीड़िता के मुताबिक, वह बटाला की है और चंडीगढ़ के एक स्कूल में 12th में पढ़ती है। वह कबड्डी की खिलाड़ी भी है।

डेढ़ साल पहले हुई थी अवतार से मुलाकात

- डेढ़ साल पहले पीड़िता की मुलाकात अवतार से हुई थी। बुधवार को अवतार ने उसे फाेन कर घरवालों से मिलाने के बहाने खन्ना बुलाया।

- उसने शहनाज को अपनी बहन बताया और उसके घर ले गया। वहां पहले से निर्मल सिंह मौजूद था।

- इसके बाद अवतार ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर अवतार ने पिस्टल निकाली अौर दोनों ने डरा-धमका उससे रेप किया।

दो महीने पहले कांग्रेस में आई थी शहनाज

- शहनाज बेगम पर रेप मामले में एफआईआर होने के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई है। महिला कांग्रेस की जिला प्रधान निशा शर्मा ने कहा कि शहनाज के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

- निशा के मुताबिक, "वह दो महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई थी, इसलिए उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन इस घटना के बाद पार्टी की छवि खराब हुई है।"

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल

प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचा लड़का, लड़की के दूसरे प्रेमी ने किया ये हाल
बिलासपुर(छत्तीसगढ़).शुक्रवार को लापता एक्स स्टूडेंट लीडर की लाश अर्द्धनग्न हालत में झाड़ियों में मिली थी। जांच के बाद पता चला है कि इस वारदात में उसकी प्रेमिका के साथ दो लोग और शामिल थे। इसका मास्टरमाइंड लड़की का दूसरा प्रेमी ही था। हत्या के दिन लड़की ने ही प्रेमी को फोन कर अपने घर मिलने बुलाया था। पुलिस के मुताबिक लव ट्राएंगल में इस मर्डर को अंजाम दिया गया। सालों से चल रहा था दो लोगों से अफेयर...

- सोमवार को एसपी सदानंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक्स स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट और एबीवीपी लीडर विनय ठाकुर(22) बुधवार की रात से लापता था।

- फैमिली ने उसकी तलाश के बाद दूसरे दिन थाने में उसके लापता होने की सूचना दी। 21 अक्टूबर की दोपहर ग्राम अनिरूद्धपुर के पास झाड़ियों के बीच विनय की अर्धनग्न लाश मिली थी।

- विनय की लाश उसकी प्रेमिका अनिरूद्धपुर की सरवरी बानो के ही घर से कुछ दूरी पर पहाड़ी झाड़ियों के बीच पाई गई थी ।

- लाश औंधे मुंह पड़ी थी और गले में गमछा बंधा हुआ था। साथ ही आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरह जख्मी किया था। जिससे पुलिस इसे लव अफेयर के एंगल से देख रही थी।

चार साल से दोनों से चल रहा था अफेयर

- पुलिस ने बताया कि विनय का सरवरी बानो से पिछले चार साल से अफेयर था।

- इस दौरान गांव के ही जय सिंह से भी उसका अफेयर चल रहा था। जय सिंह को जब इस बात का पता चला कि सरवरी का अफेयर विनय से भी चल रहा है तो वह उसे मारने की प्लानिंग करने लगा था।

- सरवरी के बुलाने पर विनय उससे मिलने पहुंचा था। जहां लड़की के दूसरे प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

- सरवरी बानो से जय सिंह ने साजिश के बारे में शाम करीब 4 बजे बातचीत की।

- इसके बाद जय के दोस्त जाकिर के मोबाइल से सरवरी ने विनय को रात 8.30 पर मिलने अपने घर बुलाया।

- विनय अपने दोस्तों दिनेश जितेन्द्र राम और दिनेश प्रजापति के साथ मिलने गया। दोनों दोस्त विनय को सरवरी के घर के पास छोड़कर वापस घर लौट आए।

- विनय सरवरी के घर गया और वहीं छुप कर बैठ गया। यह सब जय सिंह दूर से देख रहा था। उसे पकड़ने के लिए वह दौड़ा।

- विनय भागते वक्त जयसिंह के दोस्त देवनारायण के घर के पास गिर पड़ा। देवनारायण बाहर टार्च लेकर निकला तो वहां जय और विनय को देखा।

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा

12 साल के भाई को 11 साल की बहन से हुआ प्यार, सगाई से मचा हंगामा
काहिरा.मिस्र में बच्चों की सगाई का मामला सामने आया है। काहिरा में 12 साल के उमर की सगाई उसकी 11 साल की चचेरी बहन घारम से कर दी गई, क्योंकि वो एक दूसरे से प्यार करते थे। मिस्र में 18 साल से पहले शादी कानून के खिलाफ है। ऐसे में बच्चों की इस सगाई को लेकर एक्टिविस्ट में खासी नाराजगी है। वहीं, लड़के के पेरेंट्स इसे सही ठहरा रहे हैं। लोकल मीडिया में आई फोटोज ने मचाया हंगामा...

- काहिरा के रहने वाले नासिर ने बड़े बेटे की शादी के दौरान ही उमर की शादी का एलान किया और सगाई करा दी।

- नासिर के मुताबिक, दोनों बच्चों में एक दूसरे से प्यार करते थे और सगाई करना चाहते थे।

- लोकल मीडिया पर बच्चों की सगाई की फोटो आने के बाद से लोगों में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी है।

- सोशल एक्टिविस्ट्स इसे गैरकानूनी बता रहे हैं और मामले की जांच की डिमांड कर रहे हैं।

- महिलाओं के लिए बने सेंटर फॉर लीगल एड एंड काउंसिलिंग की चीफ ने घटना की रिपोर्ट की दर्ज की है।

- उन्होंने अटॉर्नी जनरल से घटना की जांच के लिए शिकायत की है और पेरेंट्स को अपराध के जिम्मेदार बताने को कहा है।

लड़के के पिता ने दी सफाई

- उमर के पिता नासिर सगाई की रस्म को जायज बताने पर अड़े हैं। उनका कहना है कि कुछ भी गलत नहीं हुआ।

- उन्होंने मिस्र के अल वतन अखबार से कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ये सिर्फ सगाई थी, शादी नहीं।

- उनके मुताबिक, शादी के लिए कानूनी तौर पर सही उम्र होने के बाद ही इन दोनों की शादी कराई जाएगी।

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश

दोस्तों संग प्रेमिका से किया रेप, गुनाह छिपाने हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश
बिलासपुर(छत्तीसगढ़). प्रेमिका ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो प्रेमी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। आरोपी ने पहले लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने पहले न केवल प्रेमिका के साथ रेप किया बल्कि, दो दोस्तों ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जब लड़की ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी प्लानिंग के साथ की गई हत्या...

- बैकुण्ठपुर में स्थित झुमका बांध के पास 17 अक्टूबर को एक पेड़ में एक 20 साल की लड़की की लाश फांसी पर झूलती मिली थी।

- देखने में मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो प्लांड तरीके से मर्डर का शक हुआ।

- मामले की जांच करने पुलिस टीम ने लड़की की फैमिली और संदेहियों से पूछताछ शुरू की।

- जिसमें लड़की के घर आने-जाने वाले सोनू से उसके प्रेम संबंधों के बारे में पता चला और यह बात भी सामने आई कि घटना वाले दिन से सोनू फरार है।

- उसके दो दोस्तों, 19 साल के रविशंकर सिंह और एक नाबालिग का नाम भी मामले में सामने आने पर हत्या के संबंध में पुलिस ने उनसे पूछताछ की। जिसमें मामले का खुलासा हुअा।

पूरी प्लानिंग के साथ की गई हत्या

- आरोपियों के मुताबिक सोनू ने रविशंकर को बताया था कि बबली उर्फ सुनीता उसपर शादी करने का दबाव बना रही है, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता।

- साथ ही सोनू ने कहा कि वह सुनीता को अपने रास्ते से हटाना चाहता है। तब तीनों ने मिलकर एक प्लान बनाया।

दोस्तों ने पकड़े पैर, प्रेमी ने दबाया गला

- प्लान के मुताबिक 16 अक्टूबर की शाम सोनू अपनी प्रेमिका सुनीता को लेकर आया और चारों झुमका बांध गए।

- वहां सोनू ने उसके साथ दोनों युवकों के सामने रेप किया। इसके बाद दोनों दोस्तों को भी रेप करने के लिए कहा।

- दाेनों लड़कों के रेप करने पर लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो नाबालिग लड़के और रविशंकर ने उसके दोनों पैर पकड़े और सोनू ने गला दबाकर हत्या कर दी।

- जब लड़की की मौत हो गई, तब तीनों ने मिलकर उसे उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटका दिया।

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली
पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को पीटा, खेत में इस तरह बंधी मिली

तरनतारन।पंजाब में पति की ओर से दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को बंदी बनाकर बेइज्जत करने पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना 24 अक्टूबर की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जो बयान उनके द्वारा दिए गए हैं उसके अाधार पर कार्रवाई नहीं हुई है। तेजाब डालने की कोशिश की गई...

- पुलिस ने मौके से उसके पति और कुछ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि पुलिस आरोपियों को फरार बता रही है।

- गौरतलब है कि थाना सदर पुलिस ने 25 अक्टूबर 2016 को महिला के पति सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था।

- महिला अनुसार उसे कथित तौर पर जान से मारने और उस पर तेजाब डालने की कोशिश की गई थी। जिसकी धाराओं को पुलिस ने पर्चे में शामिल नहीं किया।

- पीड़िता हरविंदर कौर निवासी तरनतारन ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले अंग्रेज सिंह निवासी डियाल राजपूतां के साथ हुई थी।

- शादी के बाद उसके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हुई। इसके बाद पति अंग्रेज सिंह के साथ झगड़ा रहने लगा। मामला अदालत तक पहुंच गया।

- जिसके बाद अदालत ने उसके पति को खर्चा भरने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन पति अंग्रेज सिंह उसे खर्चा नहीं दे रहा था, जो जमा होकर डेढ़ लाख रुपए की राशि बन गई।

- उक्त खर्चे को देने के लिए पीड़िता ने कई बार अपने पति से गुहार लगाई थी।

- पति की ओर से अंगूठा दिखाने के बाद गत दिनों उनका तकरार भी हुआ और मामला थाने तक भी पहुंच गया।

- पुलिस की ओर से दोनों पार्टियों में रजामंदी करवाने की कोशिश की लेकिन रजामंदी नहीं हो पाई।

खेतों में रस्सियों से बांध कर पत्नी को बंदी बनाया

- इसी बात से खफा अंग्रेज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गांव के खेतों में रस्सियों से बांध कर उसे बंदी बना लिया।

- इसके बाद उसके साथ आरोपियों ने अश्लील हरकतें करते हुए उसे जलील किया और उसके साथ मारपीट भी की।

- इतना नहीं आरोपियों ने उस पर तेजाब डालने के साथ उसकी बाजू की नस काट कर हत्या करने की कोशिश भी की।

- घटना की सूचना उसके परिवार को मिलने के बाद वह पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे।

- जहां पुलिस ने आरोपियों से उसे मुक्त करवाया और पुलिस ने मौके पर उसके पति के साथ साथ कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था।

- पीड़ित महिला व उसके परिजनों ने पुलिस पर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास मौके का वीडियो व फोटो है।

- जिसमें पीड़ित को किस तरह से बांधा गया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

- पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज नहीं किया गया।

- जो बयान उसने पुलिस को दिए हैं उसके अाधार पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता

मां-बाप की मौत के बाद अनमैरिड भाई बना गार्जियन, रखने लगा पत्नी-सा रिश्ता
भोपाल/हरदा।मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। मां-बाप की मौत के बाद छोटी बहन का गार्जियन बना अनमैरिड बड़ा भाई उसके संग 'पत्नी-सा' बर्ताव करने लगा। हालांकि, उसकी एक अन्य छोटी बहन ने मामला उजागर कर दिया। बुधवार को पीड़िता के संग हॉस्पिटल में भी बुरा बर्ताव हुआ। उसे मेडिकल कराने 3 घंटे इंतजार कराया गया।यूं सामने आया मामला...

लंबे समय से कर रहा था सेक्स, पिटाई भी करता था...

17 वर्षीय पीड़िता और उसकी तीन अन्य छोटी बहनें सौतेले भाई जितेंद्र (35) के साथ रह रही थीं। उनकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। पीड़िता के माता-पिता के साथ ही उसकी सौतेली मां की भी मौत हो चुकी है। लिहाजा आरोपी गार्जियन के रूप में अपनी छोटी बहनों की परवरिश करने लगा।

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी की मैरिज नहीं हो रही थी, इसलिए वह कुंठित हो गया था। वह लंबे समय से पीड़िता से पत्नी की तरह ट्रीट कर रहा था। उसके साथ न केवल दुष्कर्म करता, बल्कि मना करने पर पीटता भी था। मंगलवार को जब पीड़िता की छोटी बहन ने जितेंद्र और उसे आपत्तिजनक हालत में देखा, तब हंगामा हुआ। छोटी बहन के सपोर्ट के बाद पीड़िता सौतेले भाई के खिलाफ आगे आई और पुलिस में मामला दर्ज कराया। सिराली थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि आरोपी जितेंद्र घर से भाग निकला है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि एक बार पीड़िता घर से भाग चुकी है, लेकिन वह दोबारा भाई के पास क्यों लौटी, इसकी पड़ताल भी की जा रही है।

हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए MLA की डॉक्टर बेटी ने कराया इंतजार

पीड़िता के साथ बुधवार को जिला अस्पताल में अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। लेडी डॉक्टर ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उसे तीन घंटे मेडिकल के लिए इंतजार कराया। बात जब CMHO तक पहुंची, तब मेडिकल हुआ। दरअसल, बुधवार दोपहर 12 बजे पीड़िता का मेडिकल कराने जिला अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. नलिनी दोगने ने दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर मेडिकल जांच करने से इनकार कर दिया। डॉ. नलिनी दोगने हरदा MLA डॉ. आरके दोगने की बेटी हैं। लिहाजा कोई भी उनसे कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि, जब ASI उमेश रघुवंशी CMHO से अनुमति पत्र लेकर आए, तब पीड़िता का मेडिकल हुआ। इस जद्दोजहद में करीब तीन घंटे लग गए।

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस दिपावली त्यौहार पर मुख्य बाजार मे आने-जाने के लिए रूट परिवर्तन



बाड़मेर पुलिस दिपावली त्यौहार पर मुख्य बाजार मे आने-जाने के लिए रूट परिवर्तन
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के त्यौहार पर मुख्य बाजार में अधिक भीड़-भाड़ होने के मध्यनजर बाजार में आने व जाने के लिए मार्गो में दिनांक 28.10.16 से 30.10.16 तक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आमजन से अपील की जाती है कि निर्धारित मार्ग का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने में पुलिस का सहयोग करें।

1. अहिंसा सर्किल से पुलिस थाना कोतवाली की तरफ दुपहिया वाहन के अलावा सभी वाहनों का प्रवेष प्रतिबंध रहेगा।

2. पुलिस थाना कोतवाली से अहिंसा सर्किल की तरफ दुपहिया वाहन के अलावा सभी वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा।

3. कोतवाली थाना तक आने व जाने के लिए दुपहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहन हाई स्कुल रोड़ व राॅय काॅलानी रोड़ का उपयोग कर सकते है मगर कोतवाली थाना से आगे मुख्य बाजार मे इन वाहनों का प्रवेष पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

4. बाजार में आने के लिए सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग स्थल की व्यवस्था हाई स्कुल मैदान में की गई है। सभी वाहन मालिको से अपील की जाती है कि पार्किग स्थल का उपयोग करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।


पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सर्तकता बरतने की अपील

डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी ओर से एवं पुलिस विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आमजन से विषेष तौर से अपील की जाती है कि बाजार में अत्यधिक भीड़ की संभावना के मध्यनजर महिलाएं किमती गहना पहनकर बाजार में नहीं आवें तथा वाहन मालिक अपने वाहन को समुचित लाॅक एवं सुरक्षित कर निर्धारित पार्किग स्थल पर खड़ा करे ताकि चोरी की घटना नहीं हो एवं दीपावली के खुषहाल त्यौहार पर फटाखे सावधानी पूर्वक छोड़े तथा छोटे बच्चों को अकेले फटाखे नहीं छोड़ने दे, साथ में रहकर फटाखे छोड़े जावें ताकि कोई अनहोनी नहीं हो। कोई भी घटना होने पर तुरन्त जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, के टेफिफोन नम्बर 100 पर तुरन्त सूचित करें ताकि पुलिस द्वारा समय पर पहूंच कर सहयोग किया जा सके।