बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर :आशा सहयोगिनियो द्वारा की जायेगी अति कुपोषित बच्चो की पहचान



बाड़मेर :आशा सहयोगिनियो द्वारा की जायेगी अति कुपोषित बच्चो की पहचान



बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार

सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशा

सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की मासिक बैठक का आयोजन

जिला स्वास्थ्य भवन में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज

खुराना एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई |

बैठक के दोरान डॉ पंकज खुराना ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु

जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके

कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का

टीकाकरण नही हुवा है उनकी सूचि तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर

आवश्यक रूप से लेकर आये | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान

माह अप्रेल से सितम्बर तक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ

द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में

सुधार करने हेतु पाबंद किया गया | भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में

सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये

एवं गर्भावस्था के दोरान चार जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि

गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत

करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से

फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु

एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी

दी गई | भाटी ने बताया की आगामी 15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने

कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण

कर जिला अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु

बताया गया | बैठक के दोरान डॉ मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, मुकेश, कालू देव

शर्मा एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया उपस्थित रही |

बाडमेर, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोगिनी स्वच्छता पर जागरूकता का प्रयास करें



बाडमेर, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोगिनी स्वच्छता पर जागरूकता का प्रयास करें
बाडमेर, 25 अक्टूबर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद बाडमेर के तत्वाधान में धारा संस्था, महिला मण्डल बाडमेर आगोर के सहयोग से संचालित किये जा रहे विशेष नगर स्वच्छ अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य जागरूकता की जानकारी दी।

स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए महेश पनपालिया ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे तथा अभियान से जोडे। राकेश भाटी ने कहा कि शहर के समस्त 40 वार्डो में बुधवार को एक साथ आच्छो बाढाणों स्वच्छता अभियान के तहत कार्यकम आयोजित किए जाए। बैठक में चन्दनसिंह भाटी, रमेशसिंह इन्दा भी मौजूद थे।

बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान









बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान

निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान


बाडमेर, 25 अक्टूबर। जिम्मेदार नागरिकों को निजी स्वच्छता के साथ साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देकर इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम अपने शहर को सुन्दर बना सकें। यह बात जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद बाडमेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाडमेर आगोर, किरण सेवा संस्था तथा अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से महावीर नगर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आयोजित जागरूकता शिविर में कही। शिविर उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा, पूर्व प्रधान शिव उदाराम मेघवाल, नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढीढवाल, पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेश सिंह इन्दा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमे जिम्मेदार होना होगा। अपने व्यवहार और आदत में लाना होगा। उन्होने कहा कि आमजन को जागरूक करने का बेहतर प्रयास है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने कहा कि अब वक्त उस दौर में पहुंचा है जहां आम जन को सरकारी संसाधनों पर निर्भर रहने के खुद को आगे आकर अपना काम करना होगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सफाई कर्मी ही नहीं मिलेंगे। मेहरा ने कहा कि हमारा घर जैसा स्वच्छ होता है वैसे ही हमारा मौहल्ला साफ सुथरा और स्वच्छ रहे ये हमारी जिम्मेदारी है। छोटे छोटे प्रयासों से हम लोगों को प्रेरित कर सकते है। इसके लिए हमे अपनी मानसिकता को सकारात्मक बदलना होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि हमारा मौहल्ला स्वच्छ और हरा भरा हो यह प्रयास हमे सामुहिक रूप से करना होगा। उन्होने कहा कि वो खुद कभी सफाईकर्मी का इन्तजार नहीं करते बल्कि अपने घर के आस पास की सफाई खुद करते है। उन्होने कहा कि श्रमदान में हमे किसी तरह का संकोच या हीन भावना नहीं रखनी चाहिए। हम ग्रुप के साथ हमारे अम्बेडकर नगर में सामुहिक श्रमदान और पोधारोपण करने को तैयार है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वज पारम्परिक रूप से धार्मिक दिनों में सामुहिक श्रमदान बिना किसी वर्ग भेद जाति भेद के करते थे, मगर समय के साथ हमने अपनी परम्पराओं और संस्कृति को भूला दिया जिसके कारण वर्तमान पीढी हमारी संस्कृति, परम्पराओं से अनभिज्ञ है।

महेश पनपालिया ने कहा कि नगर परिषद के पास सीमित संसाधन है जिस पर हमे निर्भर रहने की बजाय अपना काम खुद करने की आदत अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा। अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल ने नगर परिषद की योजनाओं और किये जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि युवा वर्ग ग्रुप के साथ जुडे तथा सकारात्मक गतिविधियों में अपनी भागीदारी दे। समारोह को पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, धर्माराम पंवार, छगनसिंह चौहान, रामाराम ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व अतिथियों का अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति की ओर से साफा पहनाकर सम्मान किया गया। राजेन्द्र लहुआ, गाजी खां, जाकिर खां समेजा, मूलाराम मेघवाल,गणेशराम, लुणाराम सहित सैकडों महिला पुरूष उपस्थित थे।

जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'

जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'
जवान ने किया मैसेज- 'सॉरी पापा, मैं नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी'
लखनऊ. राजधानी में रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने पत्‍नी की गला रेतकर हत्‍या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। मरने से पहले जवान ने पापा को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, ''सॉरी पापा, मैं अब नहीं आ सकूंगा, न मैं रहूंगा न ये रहेगी।''


जानें क्‍यों शादी के बाद पहली दीपावली नहीं मना सका जोड़ा...

- यूपी के बिजनौर का रहने वाला पुष्‍पेंद्र कुमार (24) रेलवे सुरक्षा बल (RPSF) के डेल्‍टा कंपनी का जवान था।

- 10 मार्च 2016 को पुष्‍पेंद्र की उत्‍तराखंड की प्रियंका (23) से शादी हुई थी।

- दोनों लखनऊ के आलमबाग स्थित RPSF कॉलोनी में रह रहे थे।

- पुष्‍पेंद्र के पिता एक्‍स आर्मी मैन वेद प्रकाश सिंह ने बताया, 22 अक्‍टूबर को शाम 6 बजे उसने पिता को फोन पर घर आने की बात कहीं थी।

- लेकिन रात 8 बजे फिर फोन किया और कहा कि प्रियंका घर नहीं आने दे रही है।

- वहीं, आस-पड़ोस के लोगों का कहना है, पुष्‍पेंद्र 2 महीने पहले ही पत्‍नी के साथ यहां रहने आया था, लेकिन दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे।

- उनकी शादी सिर्फ एक समझौता लगती थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।

- घटना की रात करीब 8 बजे वो घर के बाहर किसी से फोन पर बात कर रही थी।

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा

बेटी छोड़ 5 महीने में दूसरी बार भागी ब्यूटीशियन, पति को दे गई ऐसे चकमा
इंदौर। एक ब्यूटीशियन अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को माता-पिता के पास छोड़कर दूसरी बार भाग गई। वह पांच महीने पहले भी लापता हो गई थी। पत्नी के गायब होने से परेशान पति थाने के चक्कर लगा रहा है। गुमशुदगी को लेकर उसने ससुराल वालों पर ही शक जताया है। मां-बाप से फोन पर बोली ब्यूटीशियन अब लौटकर नहीं आउंगी...

 
- पूनम (28) पति दीपक चौधरी निवासी महेश्वर पिछले दो महीने से अपनी बेटी दिया (4साल ) के साथ अपने पिता के यहां इंदौर में रह रही है।

- दीपक से उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। ये उसकी दूसरी शादी थी। पहले पति से उसका तलाक हो गया था।

- पूनम ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था। वह इंदौर में एक पार्लर में जॉब करती थी।

- दीपक बे बताया कि उसने 22 अक्टूबर को पूनम से बात करने के लिए फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद था। उसने ससुराल में फोन लगाया तो उसके परिजनों ने कहा कि वह 21 तारीख से लापता है।

- उन्होंने बताया कि वह 21 को पार्लर गई थी। फिर उसने अपनी मां को फोन करके कहा कि अब वह वापस नहीं आएगी।

- जब दीपक ने ससुराल वालों से पुलिस रिपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने कोई रिपोर्ट नहीं की है। इस पर दीपक ने इंदौर पहुंचकर उन्हें साथ ले जाकर पूनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

- परदेसीपुरा पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर पूनम की तलाश कर रही है।




पांच महीने पहले रहस्यमयी ढंग से हुई थी गायब

- पूनम पांच महीने पहले भी रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। 23 जून को वह महेश्वर से इंदौर के लिए निकली।

- सुबह करीब 9:30 बजे इंदौर आकर उसने पति दीपक को फोन कर कहा था कि मैं इंदौर पहुंच गई हूं, फोन की बैटरी खत्म हो रही है इसलिए मम्मी के घर पहुंचकर आपको कॉल करूंगी।

- इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ससुर राजेन्द्र खत्री ने दीपक को बताया कि पूनम तो घर पहुंची ही नहीं है।

- बाद में भंवरकुआं थाने पर रिपोर्ट की गई। काफी जांच पड़ताल करने के बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

- करीब डेढ़ महीने लापता रहने के बाद वह 8 अगस्त को अचानक मायके पहुंच गई थी। कई बार पूछने के बाद भी उसने पुलिस और परिजनों को सिर्फ ये कहा था कि मैं शान्ति की तलाश में गई थी।

- तभी से वो अपने माता-पिता के पास ही रह रही थी। पति दीपक को उसकी गुमशुदगी के बारे में उन्हीं पर शक है।

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार

पिकअप से चार लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, चालक फरार 


सांडवा | मालकसरगांव में मंगलवार अलसुबह नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप में भरे 80 कार्टन शराब के पुलिस ने जब्त किए। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार अलसुबह मालकसर के में नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ की तरफ से रही एक पिकअप को रुकने का इशारा किया, तो चालक नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को गांव जिल्ली की तरफ भगा ले गया।
पुलिस के पीछा करने पर चालक गांव जिल्ली के जोहड़ के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें हरियाणा निर्मित शराब के 80 कार्टन भरे हुए मिले। पुलिस ने उक्त शराब मय पिकअप को जब्त कर लिया। पकड़ी गई शराब की बाजार की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। टीम में एसएचओ महेंद्रकुमार सहित हैड कांस्टेबल रावताराम, कांस्टेबल सुंडाराम, राजेशकुमार चालक पन्नाराम शामिल थे।
युवकने लगाई फांसी
तारानगर | कस्बेके वार्ड 13 में एक 22 वर्षीय युवक ने सोमवार रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रमजान बिसायती ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे गफ्फार ने सोमवार रात घर में फांसी लगा ली। उसके बेटे को अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

सरदारशहर पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला

पहले साथ शराब पी, फिर बेटे ने बाप को मार डाला 
सरदारशहर के मेहरासर गांव की घटना, आरोपी बेटा गिरफ्तार, नशे में दोनों के बीच हो गई थी कहासुनी 
सरदारशहर
भानीपुराथाना के मेहरासर उपाधियान गांव में सोमवार रात शराब पीने के बाद पिता-पुत्र में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने देर रात आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने इस वारदात को लेकर मंगलवार सुबह थाने में सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद एसएचओ राजवीरसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीएसपी राजेंद्रसिंह ढिढ़ारिया ने भी मौका निरीक्षण किया। एसएचओ सिंह ने बताया कि देवीलाल मेघवाल निवासी मेहरासर उपाधियान उसके बेटे किशनलाल ने सोमवार रात आठ बजे एक साथ बैठ कर शराब पी। इसी दौरान दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी होने पर किशनलाल ने अपने पिता देवीलाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया। इससे उसके पिता देवीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार देर रात आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 

पोकरण व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार


व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार 
कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन 
सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज करने पर डॉक्टर के विरोध में सड़क पर उतरे लोग 
 पोकरण
दीपावलीपर्व पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर पोकरण के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद याकूब को विरोध झेलने के बाद एपीओ किया गया फिर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया व्हाट्स अप में पोकरण राजकीय अस्पताल का ग्रुप बना हुआ था। 24 अक्टूबर की रात को डॉ. मोहम्मद याकूब ने दीपावली पर्व को लेकर ग्रुप में दीपावली का शुभकामना संदेश पोस्ट किया जिसमें अश्लील भाषा का उपयोग किया गया था। ग्रुप के सभी सदस्यों ने इसकी निंदा की। देखते ही देखते डॉ. मोहम्मद याकूब द्वारा भेजा गया संदेश अन्य ग्रुपों में शेयर होने से काफी वायरल हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सीमाजन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा इस मैसेज की कड़ी भर्त्सना की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा राजकीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध पर प्रशासन ने की कार्रवाई
डॉ.याकूब द्वारा भेजे गए अश्लील संदेश के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों की मांगों के अनुसार प्रशासन ने तुरंत से कार्रवाई की। कार्यकर्ताओं की मांग पर सीएमएचओ नेनाराम नायक ने डॉ. मोहम्मद याकूब को एपीओ कर मुख्यालय जैसलमेर किया। इसके साथ ही पुलिस ने डॉ. मोहम्मद याकूब को धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पोकरण. अश्लील टिप्पणी के बाद विरोध में बैठे लोगों से चर्चा करते प्रशासनिक अधिकारी।
डॉ. याकूब द्वारा भेजे गए इस संदेश की लोगों ने जमकर निंदा की। लोगों ने पर्व को लेकर मजाक बनाने तथा उस पर इस तरह के अश्लील भाषा में संदेश भेजने को सांप्रदायिक सौहार्द्ध को ठेस पहुंचाना बताया। डॉ. याकूब को एपीओ करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता लगभग दो घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दो घंटे बाद सीएमएचओ नैनाराम नायक, एसडीएम रविंद्र चौधरी, डिप्टी नानकसिंह, थानाधिकारी प्रमोद पांडेय तथा अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान खेताराम लीलड़, बजरंग दल के संयोजक रावलसिंह केलावा, भाजयुमो के उपाध्यक्ष रमेश टावरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग उपस्थित थे। 

बाड़मेर साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार

 
साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार 
 बाड़मेर
शहरके पीपली चौक में साइकिल रिपेयर करने की दुकान की आड़ में अफीम का कारोबार कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह साइकिल पंचर की दुकान की आड़ में अफीम बेचता था। मुखबीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किए।
थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी ने बताया कि पीपली चौक में लंबे समय से मादक पदार्थों को बेच तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम पुत्र मोहम्मद अयूब साइकिल पंचर निकालने का काम करता है। साथ में चोरी-चुपके अफीम को भी बेचता है। मंगलवार को मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच साइकिल दुकान पर बैठे सलीम पुत्र मोहम्मद तेली निवासी मेघवालों का वास ढाणी बाजार को दस्तयाब किया। दुकान की तलाशी लेने पर एक अलमारी में छुपा कर रखा अवैध बिना परमिट 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इस पर अफीम डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।