बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

बाड़मेर दुर्घटना होने पर तीन परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को मिलेगी सूचना


बाड़मेर दुर्घटना होने पर तीन परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को मिलेगी सूचना

-वाहन चालक के लिए उपयोगी निःशुल्क एप ‘आईड्राइव‘ लांच

बाड़मेर,19 अक्टूबर। सड़क दुर्घटना और किसी अन्य संकट की स्थिति में किसी व्यक्ति, विशेषकर महिला के लिए उसका छोटा सा स्मार्टफोन बड़ा मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए तैयार किए गए आईड्राइव एप में यह सुविधा है कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में यह एप दो बार क्लिक करते ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के 3 परिचितों को अलर्ट मैसेज के साथ-साथ स्थानीय अस्पताल और पुलिस स्टेशन की जानकारी नंबर सहित देगा और स्थानीय पुलिस और अस्पताल को भी सूचित करेगा। इसी प्रकार किसी संकट की स्थिति से घिरी महिला अपने स्मार्टफोन में डाउनलोडेड आई ड्राइव एप के पैनिक बटन पर जैसे ही तीन बार क्लिक करेगी, उसका स्मार्टफोन सीधे आई ड्राइव के मेन सर्वर से जुड़ जाएगा और उसका कैमरा अपने आप ऑन हो कर रिकॉर्डिंग फोन और सर्वर पर शुरू हो जाएगी। साथ ही पुलिस और उस महिला के तीन परिचितों को भी उसकी लोकेशन सहित अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा। परिवहन मंत्री और सड़क सुरक्षा पर गठित मंत्री समूह के अध्यक्षयूनुस खान ने राज्य में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन और जागरूकता की पहल की है। इसी से प्रेरणा पाकर कई एनजीओ, सामाजिक संगठन और आईटी कम्पनियां भी इस मुहिम का हिस्सा बन रही हैं। रोडवेज में भी महिलाओं के लिए पैनिक बटन की शुरूआत की जा चुकी है। एप विकसित करने वाली कम्पनी के सूरज नेहरा का दावा है कि यह एप ड्राइविंग को न केवल केवल सुरक्षित करेगा बल्कि सुविधाजनक भी बनायेगा। नेहरा के अनुसार अगर किसी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है तो दुर्घटनाग्रस्त चालक के 3 परिचितों, स्थानीय पुलिस और अस्पताल को सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही यह एप अपने ब्लैक स्पॉट फीचर के जरिये 300 मीटर पूर्व ही उन्हें एक्सीडेंट प्वाइंट की भी जानकारी देता रहेगा। एप सिटी रोड मेप के जरिये लाइव टे्रफिक अपडेट भी देता रहेगा। आई ड्राईव के फीचर व्हीकल रिपोर्ट में वाहन से संबंधित जानकारियां जैसे सर्विस, इन्श्यारेंस पॉलिसी की डेट की सूचना समय पूर्व ही उपलब्ध होती रहेगी। फीचर सेफ ड्राइविंग में यातायात नियमों एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों की भी विस्तृत सूचना भी उपलब्ध होती रहेगी। अगर यातायात पुलिस कोई गाड़ी टोह कर ले जाते है तो संबधित थाने की लोकेशन सहित पूरी सूचना उपलब्ध हो जायेगी। एप के फीचर माई डॉक्यूमेंट में गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को अपलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए एक 24 घंटे संचालित होने वाला कॉल सेंटर भी खोला जा रहा है। यह एप गूगल के प्ले स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन









बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान  स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान और लक्ष्मीपुरा मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत लक्ष्मीपुरा मंे रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता और तनसुख शर्मा, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, पार्षद बादलसिंह दैया और कालू जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम मंे स्वच्छता शपथ दिलाने के पश्चात संबोधित करते हुए रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत मंे शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्हांेने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली मंे डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। उन्हांेने कहा कि हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। इस दौरान डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि स्वच्छता के बारे मंे बात करने के बजाय अपने से इसकी पालना की आदत डाले। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़िढवाल ने कहा कि नगर परिषद व्यवस्थाआंे मंे सुधार कर रही है। पार्षद बादलसिंह दैया, कालू जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले मंे श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं।

डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर किया सम्मानः अमुनन कार्यक्रमांे मंे महिला अतिथियांे का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाता है। मगर गु्रप फोर पीपुल्स के इस कार्यक्रम मंे बेटा-बेटी एक सम्मान और महिलाआंे को सम्मान अधिकार को चरितार्थ करते हुए थार की परंपरा का निर्वहन करते हुए यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

होगा सामूहिक श्रमदानः अभियान की मौहल्ला समिति ने गु्रप फोर पीपुल्स के साथ साझा श्रमदान की इच्छा जताई। जिस पर तय किया कि मौहल्ला समिति और गु्रप फोर पीपुल्स लक्ष्मीपुरा मंे एक दिन विशेष श्रमदान करेगी।

डस्टबीन और पौधे लगेंगेः सभा मंे पार्षद बादलसिंह दैया ने लक्ष्मीपुरा वार्ड मंे सड़क के दोनांे ओर पौधे लगाने तथा पूरे वार्ड मंे 100 डस्ट बीन लगाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम मंे ये थे उपस्थितः जागरूकता सभा मंे मुरलीधर वासू, महेश पनपालिया, आदिल भाई, सराना अख्तर, जस परमार, स्वरूप वासु, रमेशसिंह इंदा, संजय शर्मा, महेश दादाणी, खेतमल तातेड़, दुर्गाप्रसाद खत्री, पार्षद बांकाराम, महेन्द्रसिंह तारातरा, तेजगिरी, रेखा शारदा, पुष्पा, दरिया कंवर, धनवंती दवे, रमेश शर्मा, राणसिंह राठौड़, हितेश मूंदड़ा, नाथूसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वच्छता मित्रांे का सम्मानः स्वच्छता जागरूकता मंे सक्रिय सहयोग के लिए अतिथियांे ने रमेश सिंह इंदा एवं स्वरूप वासु का साफा पहनाकर सम्मान किया। वहीं बेहतरीन स्वच्छता गीत लोक गायिकी के लिए लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर,पौधारोपण के साथ सीवरेज लाइन शुरू करवाएंःशर्मा



बाड़मेर,पौधारोपण के साथ सीवरेज लाइन शुरू करवाएंःशर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। शहर मंे अधिकाधिक पौधारोपण करवाने के साथ सीवरेज लाइन प्रारंभ करवाएं। दीपावली से पूर्व शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर शहर के मुख्य चैराहांे एवं सरकारी भवनांे पर रोशनी की पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को शहर मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जाने वाले कार्याें के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि डीपीआर मंे सरकारी भवनांे से बारिश के पानी के संग्रहण, पौधारोपण एवं टांका निर्माण के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को राजस्थान जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आवारा पशुआंे की धरपकड़ करने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने को कहा। रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि सीवरेज लाइन को प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है। पापर्टी चेम्बर के लिए संबंधित प्लम्बर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, डिस्काम के सहायक अभियंता अश्विनी कुमार जैन उपस्थित थे।

बालोतरा.दिन दहाड़े पिस्टल की नोंक पर ज्वैलरी लूट की नाकाम कोशिश



बालोतरा.दिन दहाड़े पिस्टल की नोंक पर ज्वैलरी लूट की नाकाम कोशिश



राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा शहर के मोती मार्केट पर स्थित एमजी गोल्ड ज्वैलरी शोरूम पर बुधवार दोपहर हथिहारबंद पांच बदमाशों ने नकदी,जेवरात लूटने व डकैती का प्रयास किया लेकिन दुकानदार की सूझबूझ के चलते असफल होकर मौके भाग गए। घटना की जानकारी पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, बालोतरा थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नाकाबंदी करवाकर फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है।

जानकारी अनुसार ज्वैलरी शॉप पर बुधवार दोपहर पांच बदमाश हथिहारों से लेंश होकर पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूट व डकैती का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहेे। इस दौरान एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ गए। लोगों ने उसकी जमकर धूनाई की।




स्कॉपियों में सवार होकर आए थे पांच बदमाश

जानकारी अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे स्कॉपियो में सवार होकर पांच बदमाश दुकान में आए। बदमाश दुकान के अंदर घुस दुकानदार का पट्टी से मुंह बांध दिया, इस वारदात की सूचना इंटरनेट के जरिए दुकानदार के बेटे ने देख लिया। जिस पर वह मौके पर पहुंचा ओर चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में लोग इक्कठा हो गए। जिससे चार बदमाश मौके से फरार हो गए। एक लोगों के हत्थे चढ गया।

बड़ा हाथ मारने में हो गई चूक

जानकारी अनुसार बदमाश डकैती की फिराक में आए थे, कुछ देर से शोरूम की रेंकी कर रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा था कि यहां वारदात को अंजाम देने से नकदी व जेवरात के बड़े आइटम हाथ लग सकते है। लेकिन वह इस वारदात को अंजाम देने में असफल रहे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

ज्वैलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों की पूरी करतूत कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान करने की कोशिश करने के साथ ही उनकी तलाश में जुट गई है।

केयर्न को नहीं मिली बाड़मेर से क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति



केयर्न को नहीं मिली बाड़मेर से क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति
नई दिल्ली

देश में प्राइवेट सेक्टर की बड़ी ऑयल कंपनियों में शामिल केयर्न इंडिया लिमिटेड को राजस्थान में बाड़मेर ऑयलफील्ड से उसके हिस्से के क्रूड ऑयल का एक्सपोर्ट करने की अनुमति दिल्ली हाई कोर्ट ने उसे नहीं दी। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि जब तक भारत क्रूड के मामले में 'आत्मनिर्भरता' हासिल नहीं कर लेता तब तक देश में प्रॉडक्शन वाले क्रूड का एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता।

जस्टिस मनमोहन ने कहा कि इस मामले में केयर्न ऑयलफील्ड से अपने हिस्से के क्रूड ऑयल को न उठाने के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर सकती है।

केयर्न और केंद्र सरकार के बीच प्रॉडक्शन शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट (PSC) के तहत कंपनी को बाड़मेर ऑयलफील्ड से क्रूड के प्रॉडक्शन में से 70 पर्सेंट मिलता है, जबकि बाकी सरकार के पास जाता है।

केयर्न की ओर से दी गई दलीलों में कहा गया था कि सरकार या उसका नॉमिनी क्रूड के कंपनी के हिस्से को ले सकते हैं और जिसे नहीं लिया जाता उसे प्राइवेट कंपनियों को बेचा या एक्सपोर्ट किया जा सकता है।

सरकार की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और केंद्र के स्थायी वकील अनुराग अहलूवालिया ने केयर्न की इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक एम्पावर्ड कमेटी ने फैसला किया है कि देश से क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे देश की एनर्जी सिक्योरिटी को नुकसान होगा।

अदालत ने सेक्रेटरीज की एम्पावर्ड कमेटी के इस फैसले से सहमति जताई कि केयर्न को उसके हिस्से के क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत का कहना था कि कमेटी की ओर से दिए गए कारण कानूनी और वैध आधारों पर हैं।

कोर्ट का यह भी मानना था कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) जैसी कोई सरकारी ट्रेडिंग कंपनी क्रूड ऑयल का इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट कर सकती है और किसी अन्य को ऐसा करने के लिए IOC को आवेदन देना होगा।

अदालत ने केयर्न की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि अतिरिक्त क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट की अनुमति न देने से सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान होगा।

कंपनी ने दावा किया था कि रिलायंस या एस्सार जैसी देश की प्राइवेट कंपनियों को इंटरनेशनल प्राइसेज से कम पर अतिरिक्त क्रूड ऑयल बेचने से सरकार को प्रतिदिन लगभग 4.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

केयर्न का कहना था कि उसने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड को क्रूड के एक्सपोर्ट की अनुमति देने के लिए कई ज्ञापन दिए थे, लेकिन कंपनी को कोई जवाब नहीं मिला।

अजमेर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को 18 स्थानों पर



अजमेर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को 18 स्थानों पर
अजमेर 19 अक्टूबर। जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर शुक्रवार 21 अक्टूबर को 18 ग्राम पंचायतों पर आयोजित किए जाएंगे। इनमें आमजन की विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य को करवाकर राहत प्रदान की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना ने बताया कि पंचायत समिति अरांई में दादियां, छोटालाम्बा, भिनाय में रामामलियों, धातौल, जवाजा में अतीतमण्ड, नून्द्री मालदेव, मसूदा में बाड़ी, बरल द्वितीय, श्रीनगर में भूडोल, रसुलपुरा, किशनगढ़ में भदुण, सिनोदिया, केकड़ी में बघेरा, मेवदाकलां, सरवाड़ में बिड़ला, स्यार तथा पीसांगन में कडैल एवं नांद में पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे।




जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई गुरूवार को
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसमें नागरिक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई में परिवेदना भी प्रस्तुत कर सकेंगे।




जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 27 अक्टूबर को
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसमें जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।

बाड़मेर मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार




बाड़मेर

मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
 




मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधाीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की सम्भावना के मध्यनजर जिले के समस्त थानाधिकारीयो को अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.10.16 को श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामजी का गोल नेषनल हाईवे नं0 15 पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक मार्षल वाहन संख्या ळश्र2 ज्ञ 8338 मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब भरकर बाडमेर की तरफ से आने की मुखबीर द्वारा सूचना मिली जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा चैकसी से नाकाबंदी की गई थोडी ही देर मे एक मार्षल गाडी आती दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा हाथ का ईषारा देकर रूकवाने की कोषिष की गई तो गाडी नही रोककर तेज गति से भागने लगा गाड़ी पास आने पर नम्बर देखे गये तो ळश्र2 ज्ञ 8338 नम्बर होने से तुरन्त ही गाडी का पिछा किया शुरू किय गया तथा गांधव पुल पर लगी गार्ड को जरिये टेलीफोन सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। गांधव पुल तक पिछा कर वाहन सं0 ळश्र2 ज्ञ 8338 को रूकवाकर ड्राईवर को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रूपसिह पुत्र उम्मेदसिह राजपूत निवासी मीठडी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामिण होना बताया तथा वाहन के छत पर खाली जगह बनाकर तथा अन्दर पिछे की सीटों के निचे जगह बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर राजकोट गुजरात बेचने हेतु जाना बताया तथा शराब से भरी हुई गाडी राणसिह पुत्र देवीसिह जाति राजपूत निवासी परो की होना बताया जिस पर गाडी की छत को खोलकर चैक किया तो अन्दर प्लास्टीक की बोतलो मे अवैध शराब की भरी हुई रखी पाई गई जो कुल 29 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब ळवं ैच्म्ब्प्।स् च्तमउपनउ ॅीपेाल थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् पाया गया। तथा वाहन मे पिछे वाली सीटों के निचे जगह बनाकर 6 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा हुआ पाया गया। उक्त अवैध शराब रोड पर निकाल कर जब्त करने की स्थिति मे नही होने से मुलजिम व वाहन को थाना गुड़ामालानी लाकर रूबरू मौतबीरान गाडी के ऊपर छत को खोलकर व पिछे वाले सीटों की निचे बनी जगह से कुल 35 कार्टुन मे 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम रूपसिह को गिरफतार कर मुकदमा नम्बर 162 दिनांक 18.10.2016 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम मे किया गया। मुलजिम से गहन पुछताछ की जा रही है।
पी.आर.ओ.

चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त

चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त

थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ श्री अरविन्दकुमार ब्प्मय श्री हरफूलसिंह भ्ब्56, श्री सुरेश कुमार भ्ब्2028, श्री अजीतपाल थ्ब्1049, श्री रामचन्द्र कानि. 265, श्री लेखराम थ्ब् 466, श्री अशोक कुमार थ्ब्174, व ड्राईवर श्रीओमप्रकाश न. 866 द्वारा वक्त 4.15 च्ड पर संगम चैराहा पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 4.35 च्डपर सरदारशहर की तरफ से एक ट्रक 10 चक्का आता हुआ दिखाई दिया, ड्राईवर नाकाबन्दी एवं पुलिस पार्टी को देखकर करीब 50 मीटर दूर ही ट्रक को रोक कर पश्चिम दिशा में एवं कन्डेक्टर पूर्वी दिशा में भागने लगा। जिन पर संदेह होने पर एक की तरफ थानाधिकारी मय मुलाजमान अजीतपाल थ्ब् एवं दूसरे की तरफ अशोक कुमार थ्ब्174 को पिछे दौडाया किन्तु दोनों ही झाडियों की आड़ लेकर भागने में सफल रहे जिस पर उक्त ट्रक को साईड में करवाया जाकर ट्रक 10 चक्का नम्बर च्ठ13।त्1424 था जिस पर तीरपाल बन्धा हुआ था। रस्सों को जाप्ते की मदद से खुलवाया जाकर तीरपाल को उतरवाया एवं चैक किया तो ट्रक के अन्दर निले कार्टुन भरे हुए थे जिनमें से शराब की बु आ रही थी एवं कार्टुनों पर त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था। जिसको हमराही जाप्ते को चैक करवाया एवं सुंघाया तो शराब भरी होना बताया । ट्रक के ड्राईवर एवं कन्डेक्टर पुलिस पार्टी को देखकर भागे हैं ट्रक में अवैध शराब भारी मात्रा में भरी हुई है इससे स्पष्ट है कि ड्राईवर एवं कन्डेक्टर के पास इतनी भारी मात्रा में शराब अपने कब्जे में रखने एवं परिवहन करने का कोई लाईसेंस एवं परमीट नहीं है। सभी कार्टनों को पु.नि ने मय जाप्ता की सहायता से सभी कार्टनों को ट्रक से निचे उतारकर गिना गया तो कुल 655 कार्टुन पाये गये। सभी कार्टन निले रंग के हैं जिनको चैक किया तो त्व्ल्।स् ैज्ल्स्म् च्त्म्डप्न्ड ॅभ्प्ैज्ञल् लिखा हुआ था । सभी कार्टुनों को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टुन में 12-12 कांच की बोतल शराब से भरी हुई थी। उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक 10 चक्का को व उक्त ट्रक पर रखे तिरपाल व रस्सा को जरिये फर्द बतौर वजह सबुत कब्जा पुलिस में लिया जाकर जप्त किया गया । ट्रक की केबिन को चैक किया तो एक काला रंग की फायल जिसमें उक्त ट्रक की त्ब्मिली त्ब् संजीव कुमारैध्व्सतपाल निवासी वार्ड नम्बर 16 हाउस नम्बर 457 तहसील सुनम जिला संगरूर के नाम से हैं। त्ब्में अंकित चैसिस नम्बर ट्रक पर अंकित चेचिस नम्बर से मिलान हुए है। त्ब्में इंजन नम्बर 02080क्62670516हैं व रजिस्ट्रेशन नम्बर च्ठ13।त्1424अंकित है । अतः ट्रक की त्ब्को बतौर वजह सबुत जप्त किया गया । फर्द पर मु. न. 302ध्16 धारा 19ध्54ए 54क म्ग्. ।ब्ज् में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास के द्वारा प्रारम्भ किया गया। जप्तषुदा शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख 58 हजार रूपये है।


ये क्या... बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने तोड़ दिया रिश्ता

ये क्या... बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने तोड़ दिया रिश्ता
ये क्या... बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने तोड़ दिया रिश्तापाली. शहर के बजरंग बाडी स्थित शास्त्री नगर-सी में रहने वाली महिला ने ससुराल पक्ष पर बेटी के जन्म पर रिश्ता तोडने सहित मारपीट कर लज्जा भंग करने के आरोप लगाए है। पीडि़त महिला मंगलवार को अपनी मासूम बच्ची के साथ जिला कलक्टर से गुहार लगाने पहुंची। महिला ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।

तब्बसुम पत्नी उमराव सैय्यद ने कलक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों परिवारों की सहमति से निकाह हुआ। इसके बाद पहली डिलेवरी के लिए मेरे ससुराल पक्ष ने मुझे पीहर भेज दिया। बेटी का जन्म होने के तीन माह बीत जाने के बाद भी मेरे पति व ससुराल वाले मुझे लेने नहीं आए। इसके बाद मैं खुद ससुराल गई तो मुझ पर बेटी को जन्म देने से रिश्ता तोडऩे की बात कही। ससुराल के सदस्यों ने कहा कि तेरा पति गोवा गया हुआ है और अब तुमसे कोई रिश्ता नहीं है। इसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।