शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*



चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*




चूरू पुलिस थाना तारानगर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 211 दिनांक 25.06.2016 धारा 395,452 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुल्जिमानों का खुलासा करते हुए मुल्जिम न. 1.राकेश उर्फ गोलू पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा 2. सुनिल ,उर्फ साडू पुत्र सुखवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भट्टु कंला जिला फतेहाबाद हरियाणा व 3 परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र सुखवीर जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा को मुकदमा में श्री डुंगरगढ से गिरफ्तार किए गये हैं। 



पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू के कब्जा से एक देशी कट्टा 32 बोर ,7.65 एमएम 15 जिन्दा कारतूस व परमवीर उर्फ पम्मी के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद किये गए। तत्पश्चात् थाना तारानगर पर लाकर पूछताछ के दौरान मुल्जिम सुनिल उर्फ साडू की ईतला से 3 देशी कट्टे अलग-2 बोर के व 8 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस व 7.65 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू की ईतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम परमवीर उर्फ पम्मी की इतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी 32 बोर रिवारल्वर , 11 जिन्दा कारतुस 8 एमएम के व 15 जिन्दा कारतुस 7.65 एमएम के बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया। जिनमें अलग -2 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी कार्यवाही श्री राहुल बाहरट, पुलिस अधीक्षक जिला चूरु, के निर्देषन में श्री केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, श्री योगेन्द्र फौजदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, व श्री निर्मल षर्मा, वृताधिकारी वृत राजगढ के नेतृत्व में श्री सन्दीप कुमार शर्मा उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना तारानगर, श्री अरविन्द पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ, श्री राजवीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, चूरू, श्री रामचन्द्र उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, व टाईगर टीम चूरू के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। *उक्त कार्यवाही में शामील रहे अधीकारीगण एवं हैड कानिस्टेबल व कानिस्टेबलों को रिवार्ड हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जा रहा है।* *तीनों मुल्जिमानो से कुल 10 कट्टे व रिवाल्वर तथा कुल 96 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है।*

चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया



चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया






चूरू चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस पुलिस थाना दूधवाखारा में मुल्जिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुझून गिरफतार

दिंनाक 28.07.16 के वक्त 08.30 पीएम पर पवनकुमार पुत्र स्वर्गीय लिछमणराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जैसे का बास ने बमुकाम डीबीएच चुरू पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज से करीब 16 साल पहले मेरी छोटी बहिन सुनिता की शादी फूलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जीला झुझूंन के साथ की थी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके व एक लडकी है शादी के बाद मेरी बहीन सुनिता को उसका पति फूलचन्द तंग परेषान मारपीट करने लगा जिससे आज से 6 साल पहले मेरी बहिन सुनिता की शादी हमने दूसरी जगह गंगानगर में कर दी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके उसके पास है व एक लडकी उसके ससुराल तातीजा में है मेरी बहिन सुनिता की दूसरी जगह शादी करने से मेरा बहनोई फूलचन्द हमारे से नाराज रहने लग गया आज से करीब तीन साल पहले मेरे बहनोई फूलचन्द ने हमारे घर के भी आग लगा दी थी आज दिंनाक 28/07/2016 को शाम के करीब 5.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नी सुनिता व मेरी मां सुबकरता उम्र 50 वर्ष हमारे घर पर थे तो मेरा बहनोई फूुलचन्द शराब के नशे में हाथ में बैग लेकर हमारे घर के अन्दर आया व आते ही कहा कि मेरी पत्नी कहां है तब हमने कहा कि वो तो दुसरी जगह चली गई है इतने में मेरे बहनोई फूलचन्द ने अपनी बैग के अन्दर से एक चाकु निकाला व पहले मेरी पत्नी सुनिता पर चाकु से वार किया मेरी पत्नी साईड में हो गई तो फूलचन्द ने ताबडतोड मेरी मां पर चाकु से हमला कर दिया जिससे मेरी मां के शरीर पर जगह जगह चोटें लगी व घायल होकर गिर गई व शरीर से खून बहने लगा व मेरे बहनोई फूलचन्द ने स्वंय के भी पैर पर चाकु की चोट मारली रोला होने पर परिवार में मेरा भाई राजेन्द्र ैध्व् हीराराम शर्मा भी मौके पर आ गया था जिसने घटना देखी है , मेरी मां को 108 एबुंलेस से मैं व मेरी पत्नी सुनिता चुरू इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डा. साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया मेरे बहनोई फूुलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जिला झुझुनू ने हमारे घर के अन्दर आकर मेरी मां सुबकरता पर चाकु से हमला कर गंभीर चोटें पहुुचाई जिससे मेरी मां सुबकरता की मौत हो गई रिपोर्ट देता हुं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे । मृतका श्रीमति शुभकर्ता का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस में दर्ज कर अनुंसधान मन थानाधिकारी द्वारा षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिंनाक 30.07.16 को मुलजिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी षहर जिला झुझुन को वक्त 03.00 पीएम पर डीबीएच चुरू से छुटटी मिलने पर गिरफतार किया गया जिसको कल दिंनाक 31.07.16 को पेष न्यायालय किया जावेगा

बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!



बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!
अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!

पुलिस तीन मंत्रों पर काम करती है मुखबिरी, जांच और सुरक्षा। पिछले कई महिनों में वह इन तीनों में फेल है। इससे आमजन सहित वाहन चालकों व व्यापारियों में रोष है। हर थाने में बीट सिस्टम है पर अफसर व कर्मचारी यही पता नहीं कर पाते हैं कि किस क्षेत्र में कौन सा अपराधी शरण लिए है, पता तब चलता है, जब अपराधी वारदात अंजाम देकर निकल जाता है। गत दिनों सिलसिलेवार हुई चोरी की वारदातों में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे, संदिग्धों को हिरासत में भी लिया, लेकिन आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई। वहीं तालमेल का अभाव व लचर कार्य प्रणाली ने पुलिस की छवि पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।




सिलेसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों के बाद चोर बेखौफ घूम रहे हैं और पीडि़तों के कई चक्कर काटने के बाद भी फरियाद नहीं सुनी जाती। नतीजन आमजन भी पुलिस के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है, जो मुखबिरी या संदिग्धों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने में रुचि नहीं लेते। ऐसे में पुलिस का खुफिया तंत्र भी दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गत 6 माह में लूट, चोरी या नशे की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के पास एक भी गिनाने लायक उपलब्धि नहीं है।

पकड़ हो रही कमजोर

हाल ही में शहर के चार स्थानों पर रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार हुए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया, लेकिन चोरों का आज दिन तक पता नहीं लग पाया है। इसकी वजह पुलिस की बाजार में दिनोंदिन पकड़ कम होना है। परिणाम स्वरुप शहर में लूट या अन्य कोई बड़ी वारदात होती है तो पचपदरा थाने में कार्यरत दो-तीन कांस्टेबलों को यहां बुलाकर मामले के पर्दाफाश में लगाया जाता है। चार दिन पूर्व गांधीपुरा के आबादी इलाके में राह चलते व्यापारी के साथ लूट के मामले में छानबीन के दौरान स्थानीय पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तो पचपदरा के दो कांस्टेबल को इस मामले में लगाया गया है।

चौथे दिन भी खाली हाथ

पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर 26 जुलाई की रात को राह चलते किराणा व्यापारी थानाराम चौधरी के साथ लूट हो गई। नकाबपोशों ने आबादी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर 3.40 लाख रुपए उड़ा ले गए। जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया, नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन नकाबपोश हाथ नहीं लगे। इस मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ आरोपितों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए।

दर्ज मामलों में कई माह तक नहीं बढ़ पाती जांच

शहर पुलिस थाने में ऐसे कई प्रकरण दर्ज है, जिनकी रपट तो जरूर लिख दी गई है, लेकिन मामला अभी तक जांच में ही चल रहा है। आरोपितों से मिलीभगत के चलते अनुसंधान अधिकारी हर बार मामले को जांच में होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

9 फरवरी 2016 - डिस्कॉम के सहायक अभियंता आर.के.सोनी ने ठेकेदार के खिलाफ विद्युत पोल चोरी का मामला दर्ज करवाया। करीब पांच माह बाद भी पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई लादूराम मेगवाल के अनुसार मामले में जांच चल रही है।

16 मई 2016 - महादेव कॉलोनी स्थित लक्ष्मणराम घांची परिवार सहित बाहर गया हुआ था। चोर दरवाजा तोड़कर 1 लाख नगद, 8-10 तोला सोना, 2 किलो चांदी ले गए।

2 जून 2016 - हनवंत सराय के समीप महाश्रमण मार्ग पर स्थित एक रहवासीय मकान के ताले तोड़कर चोर 10 तोला सोना, 30 तोला चांदी व लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े।

16 जुलाई 2016 - महाश्रमण मार्ग के समीप स्थित एक रहवासीय मकान से चोर करीब 3 लाख रुपए नगद व 20 तोला सोना चुरा ले गए।

की जा रही है पूछताछ

व्यापारी से लूट के मामले में अब तक 10-12 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।

हुकमाराम भील, अनुसंधान अधिकारी

जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के



जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के


शहर के अस्पताल रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पम्प से हरिदेव जोशी सर्किल तक एक ओर नाली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे यकायक आग लग गई। बहती नाली में आग जलते देख दुकानदार भी हक्के बक्के रह गए।

आग धीरे-धीरे बढ़ी तो दुकानें भी इसकी चपेट में आने लगी। जिसके बाद दुकानदारों ने भी एक एक कर शटर गिरा दिए। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल लीकेज होकर नाली में बहने लगा और अचानक नाली में आग धधकना शुरू हो गई। इस बीच पंप पर लगे कार्मिकों ने फुर्ती दिखाते हुए नाली में अग्निशम यंत्र से फोम और केमिकल बहाना शुरू कर दिया।

काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका लोगों ने भी जमकर विरोध जताया।

लोगों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि आबादी क्षेत्र से पेट्रोल पम्प दूर होना चाहिए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। पेट्रोल पंप के ठीक पास ही आग धधकने से लोग तरह-तरह के कयास लगातेे नजर आए। हालांकि आग लगने के बाद कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन थोड़ी सी देरी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती थी। बाद में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पेट्रोल पम्प सील कर दिया।

अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा



अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोई पार्टी तब तक सत्ता में रहती है। जब तक उसका कार्यकर्ता खुश रहता है। भाजपा के साथ भी यही है। भाजपा को अगर कोई हराएगा, तो वह है कार्यकर्ता। इसके अलावा भाजपा को कोई नहीं हरा सकता।




शनिवार को भाजपा के जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ता महासम्मेलन में कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ता के कहने पर ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह चौराहे पर शुरू हो जाता है। कार्यकर्ता को कुछ रोना है तो वह घर में रोए। जो कहना है घर में कहे। बाहर रोने से क्या फायदा। कटारिया ने कहा कि राज होने के बाद भी जरूरी नहीं कि कार्यकर्ताओं के सभी कार्य हो।







कई बार कुछ कार्य नहीं हो पाते, इसके लिए कार्यकर्ता को मन छोटा नहीं करना चाहिए।

कार्यकर्ताओं के मन की टोह लेने के लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा समाधान निकाला जाएगा।




कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं है, फिर भी वे अपना माल बखूबी पेश करते हैं और हम अपना सोना भी नहीं बेच पा रहे हैं। हमारा सेल्समैन ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रखता। इसलिए हमें घाटा लगता है।




उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनाव से पहले लोग आते हैं और अपनी दुकान सजाते हैं, लेकिन हमने एेसा नहीं किया। इतना अच्छा काम करने के बाद भी चुनावों में हमें निराशा हाथ क्यों लगती है। इसे समझने व दूर करने के लिए हम यहां आए हैं।




हम कुर्सी चाटने वाले लोग नहीं

कटारिया ने कहा कि हम राज की कुर्सी चाटने वाली कठपुतली नहीं हैं। मनमोहन कठपुतली नाच के कारण कुछ नहीं कर पाए। वे जब विदेश दौरे पर जाते थे तो उन्हें लेने छोटा-मोटा मंत्री आता था। अब ओबामा खुद आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एेसी पार्टी है, जिसमें चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाकी तो बड़ी मां की कोख से पैदा होने वाला देश का प्रधानमंत्री होता है।




सम्मेलन को केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, मोटर गैराज मंत्री जीतमल खांट, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल आदि ने भी संबोधित किया।

हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा



हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा


नाजायज संबंधों के चलते जंक्शन स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार रात विवाहिता ने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही बच्चों का गला रेत डाला। पति का भी कत्ल कर शव संदूक में बंद कर दिया। आरोपित प्रेमी की पत्नी ने इस हत्याकांड का राज खोला तो शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। दोपहर को पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर विवाहिता व उसके प्रेमी को हरियाणा के अबूबशहर इलाके से दबोच लिया।

नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा






प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभुदयाल यादव (45) हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आजाद वाटिका के पास पत्नी रीमा यादव (40) व पुत्री ज्योति (13) तथा पुत्र दीपक (10) के साथ किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। हनुमानगढ़ में पिछले कई वर्षों से रहकर डबल रोटी बेचने का काम करता था। रीमा यादव के सुनील यादव (35) निवासी रीको, जंक्शन के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे।








वह शंभुदयाल के घर आता-जाता रहता था। दोनों के अवैध संबंधों की खबर रीमा तथा सुनील यादव के परिवारों को थी। लेकिन शंभुदयाल की रोकटोक उनको खटकती थी। इसलिए दोनों ने मिलकर बुधवार रात गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर में ही संदूक में डालकर ऊपर रजाइयां रख दी। जब शव से बदबू उठने लगी तो ज्योति व दीपक को संदेह हुआ। दोनों ने माता से पिता के संबंध में पूछा। इसलिए आरोपितों ने बच्चों को भी रास्ते से हटाकर भागने का प्लान बनाया और शुक्रवार रात उनको नशे की गोलियां खिलाकर गला काट दिया।









पत्नी ने खोला राज

आरोपित सुनील यादव शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी नीलम यादव व बच्चों मानसी व सौरभ को लेकर शंभुदयाल यादव के घर गया। उनको बताया कि वहां खाने का निमंत्रण है। वहां पहुंच जब आरोपित सुनील यादव ने अपने बच्चों को नशे की गोलियां खिलानी चाही तो नीलम यादव को संदेह हो गया। दोनों में काफी बहस हुई। फिर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वहां से घर लौट गई। जब रात-भर पति सुनील यादव घर नहीं आया तो ससुर अशरफी यादव को पूरी घटना बताई। शनिवार सुबह अशरफी यादव अपने पुत्र व अन्य को लेकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित शंभुदयाल यादव के घर पहुंचा। वहां ज्योति व दीपक के शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।






बदबू से संदेह



सूचना मिलने पर एसपी भूवनभूषण यादव, डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया व जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शवों को मोर्चरी पहुंचा कर मौका मुआयना किया। इस दौरान घर से भयंकर बदबू आ रही थी। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ।




जब कमरे में रखे संदूक को खोला तो उसमें शंभुदयाल का शव मिला। बदबू से पुलिस व आसपास के लोगों की हालत खराब हो गई। पुलिस ने मुश्किल से उसे वाहन में रखवा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब



नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब

MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा शनिवार दोपहर को सीवरेज प्रोजेक्ट शिलान्यास प्रकरण में गिरफ्तारी देने नवलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीएसपी सुरेश चन्द्र ने तर्क दिया कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई तो उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। विधायक के साथ नवलगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पालिका के पार्षद व समर्थक भी थे।उल्लेखनीय है कि नवलगढ़ में गत 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का दुबारा शिलान्यास करने पर पालिका के ईओ की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के विरोध में नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी समेत नगरपालिका के पार्षदों ने शनिवार दोपहर एक बजे गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।




विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से काम किया है। नगर पालिका बोर्ड ने निर्णय किया था इसलिए उन्होंने 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, मगर भाजपा सरकार हर महकमे का निजीकरण करना चाहती है। रोडवेज का निजीकरण, अस्पतालों का निजीकरण करने के बाद अब बालिकाओं के स्कूलों को मर्ज कर उनका भी निजीकरण कर रही है।




सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को भी दंतविहिन कर दिया है। ऐसा कर अब स्वायत शासन संस्था तथा नगरपालिका को भी सरकार बंद करना चाहती है। डॉ.शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार खुद पीपीपी मोड पर चल रही है। सरकार को निजी संस्था के कुछ कॉरपोरेट चला रहे हैं।




इनमें से कोई लंदन में बैठा है तो कोई जयपुर में। और तो और बीपीएल आदमी के कार्ड पर भी रोक लगा दी गई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि तत्कालीन ईओ नवनीत कुमार ने सरकार की हर बात मानी। इसके बावजूद उसको निलंबित कर दिया गया। ऐसा कर सरकार कर्मचारियों पर दबाव बना रही है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध



डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध

राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के  65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध
अपराधविहीन गांव बनाने में सहयोग देने पर ग्राम पंचायत के प्रधान रेखा रोत सहित सरपंच एवं सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चन्देल थे। अध्यक्षता एसडीओ गोपालसिंह शेखावत ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान रेखा रोत व डिप्टी सुरेन्द्रसिंह भाटी थे। सीआई गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने स्वागत किया। चन्देल ने बताया कि राज्य सरकार ने नवम्बर, 2015 से जुलाई, 2016 के मध्य अपराधविहीन गांव रहने पर सरपंच एवं सचिवों को सम्मानित करने का निर्णय किया था। जिले में 179 गांव में 3 या 3 से कम अपराध दर्ज हुए।

इसी तरह 65 गांव अपराधविहीन पाए गए। चन्देल ने सभी से पूर्ण रूप से अपराधविहीन गांव बनाने का आह्वान किया। एसडीओ शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में छोटी-छोटी बात को लेकर अपराध हो रहे हैं जिनपर जागरुकता के साथ नियंत्रण किया जा सकता है। डिप्टी भाटी, प्रधान रोत व सरपंच शान्तिलाल मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुंआ थानाधिकारी मोहनसिंह, आसपुर के लक्ष्मणलाल डांगी, निठाऊवा के भगवानलाल बुनकर, चीतरी के दिलिपसिंह झाला, चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रदीप भुता मौजूद थे। संचालन अतुल शाह ने किया।




दबाव में नहीं आए पुलिस




सरपंच सुरेश रोत ने कहा जहां पर सरपंच समझाइश का प्रयास करते हैं, वहां पर पुलिस मामला दर्ज कर लेती है तथा जहां पर मामला दर्ज होना चाहिए, वहां मामला दर्ज नहीं किया जाता है। रोत ने कहा कि पुलिस को रसूखदारों के दबाव में काम नहीं करना चाहिए।

बाड़मेर। संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई



बाड़मेर।  संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई

बाड़मेर। 30.07.2016

सता और संगठन में हमेषा संगठन ही सर्वोपरी होता है। संगठन के कारण ही सता की प्राप्ति होती है यदि संगठन मजबूत हो तो पार्टी कभी कमजोर नहीं होगी। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। विष्नोई ने भाजपा एवं मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता मजबूत होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक प्रचार-प्रसार करने में जुट जाये।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक प्रदेष उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हीरालाल विष्नोई, महासचिव शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित हुई । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चैधरी, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाष भील, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ताजाराम चैधरी, तेजाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य गंगाराम चैधरी, रोषन अली छीपा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, मोेटाराम मेघवाल, भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, बच्चू खां, नवाराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणासिंह गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, जिला सचिव हंसराज गोदारा, डीसीसी सदस्य हुसैन खां , नरेष देव सहारण, छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, हुकमंिसह अजीत, भानुप्रतापसिंह, बगताराम चैधरी, उदाराम मेघवाल, तोगाराम मेघवाल, छोटूसिंह पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव एवं जिला सह प्रभारी शब्बीर हुसैन ने कहा कि बढती हुई मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रदेष मंे कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रतिमाह में बैठक आयोजित करने का निर्देष देते हुए क्षैत्रीय समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करने को कहा तथा यह भी विष्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि तो वे स्वयं उपस्थित होगें। उन्होनें जिलाध्यक्ष को भी सुझाव दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी विधानसभा क्षैत्र वार आयोजित की जाये।

पूर्व मंत्री अमीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेष की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस मजबूत है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों एवं निर्देषों का पालन बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन, गरीबों एवं 36 कौम की पार्टी है। तथा कांग्रेस ने हमेषा आम जन गरीब, मजदूर किसान के हितों की रक्षा की है। कांग्रेस को मजबूत करने का दायित्व हम सब का है।

इस बैठक को पूर्व प्रमुख बालाराम चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, महिला कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सिवान प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, दिनेष कुलदीप धोरीमन्ना,भंवरलाल भाटी बालोतरा, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोेष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, भोमसिंह बलाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने किया। बैठक के बाद प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो की अलग से बैठक ली तथा एनएसयूआई की बैठक लेते हुए कांग्रेस नेताओं आगामी छात्रसंघ चुनावों मंे पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देष दिया।