शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

बाड़मेर चुतरसिंह हत्याकांड: शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री एंव गृह मंत्री को लिखा पत्र मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग



बाड़मेर चुतरसिंह हत्याकांड: शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री एंव गृह मंत्री को लिखा पत्र

मामले की जांच सीबाआई से कराने की मांग



बाड़मेर 02 जुलाई

शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जैसलमेर पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के मामलें की जांच सीबाआई से करवाने की पैरवी करते हुए कहा कि पुलिस के बयानों में विरोधाभास की स्थिति है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखे पत्र में मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकों दी गयी जानकारी और इस मामलें में दर्ज मुकदमें में वर्णित तथ्यों में जमीन आसमान का अंतर है। मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि इस व्यवहार से मामलें में पुलिस का दोहरा चरित्र स्पष्ट झलकता है।




मानवेन्द्रसिंह ने लिखा कि उनकी जानकारी के अनुसार मृतक चुतरसिंह के विरूद्ध चोरी जैसे सामान्य प्रवृति के अपराधिक मामले दर्ज थे। घटना के दिन भी चुतरसिंह और उसके साथियों द्वारा पुलिस दल पर हमला किया गया हो या क्रास फायरिंग हुई हो, ऐसी कोई बात ना तो सामने आयी है और ना ही पुलिस द्वारा कोई ऐसी कोई जानकारी दी गयी है। पुलिस ने इस मामलें में चुतरसिंह और उसके साथियों के पास से कोई हथियार भी बरामद किया है।




मानवेन्द्रसिंह ने लिखा कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर उक्त घटना में पुलिस द्वारा फायरिंग करना एक गैर जिम्मेदारना कृत्य है और हत्या का विषय बनता है।




मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया वर्तमान माहौल में यह एक यक्ष प्रश्न है कि जब कानून के रक्षक ही हत्यारें बन जाए, तो आम नागरिक और लोक शांति का क्या होगा। उन्होनें कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पुलिस के आला अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैयें के प्रदेश के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में तनाव की स्थितियां उत्पन्न हो गयी है।




मानवेन्द्रसिंह ने पत्र में लिखा कि इस प्रकरण में पुलिस के दोहरे रवैये के कारण आम जनमानस इस प्रकरण की जांच की स्वतंत्र एंजेसी से करवाना चाहता है। ऐसे में जनभावनाओ को देखते हुए मामलें की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

झालावाड़ जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव



झालावाड़ जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव
झालावाड़ 1 जुलाई। झालावाड़ जिले में स्थित 1508 आंगनबाडियों में आज एक साथ प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 3 से 6 साल के बच्चों को ढोल-नगाड़ों के साथ आंगनबाडी केन्द्रों पर लाया गया तथा फूल मालाओं एवं उपहारों से उनका स्वागत किया गया।

झालावाड़ जिला मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 1 में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र जो कि नन्दघर योजना के अन्तर्गत संचालित है, में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया। उन्होंने बच्चों को बैग, स्केच कलर, खिलौने तथा अन्य शिक्षण सामग्री वितरित की। बच्चों को गणवेश भी वितरित किया गया। जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने बच्चों के साथ लगभग एक घन्टा व्यतीत किया तथा इस दौरान वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम, सीडीपीओ डॉ. जी.एम. सैयद, मनोज कुमार मीणा उपस्थित थे।

इसी प्रकार पूरे जिले में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंचायती राज जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रवेशोत्सव में भाग लिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिठाईयां बांटी गई तथा हर्षोल्लास का वातावरण रहा।

---00---

गागरीन परियोजना से जलापूर्ति क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 1 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आज गागरीन परियोजना से जलापूर्ति क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने एसपीएमएल कम्पनी के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह को निर्देश दिये कि निर्धारित कलैण्डर के अनुसार विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जाएं ताकि परियोजना से संबद्ध गांवों को जलापूर्ति आरंभ करने में विलम्ब नहीं हो। बैठक में बताया गया कि परियोजना क्षेत्र में 315 ग्राम स्तरीय समितियों का गठन किया जाना है जिनमें से 185 समितियों का गठन कर लिया गया है, प्रत्येक समिति में 10 से 11 सदस्य लिये गये है। इस परियोजना में कुल 1518 किलो मीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाई जानी है जिसमें से 523 किलो मीटर पाईप लाईन बिछा दी गई है। इसी प्रकार कुल 53 पानी की टंकियां बनाई जाएगी जिनमें से 42 टंकियों पर काम चल रहा है। आज की बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जैन तथा अधिशासी अभियन्ता मनीष भट्ट भी उपस्थित थे।

---00---

पत्रकार दल का दौरा शनिवार को डग-चौमहला-सुनारी क्षेत्र में
झालावाड़ 1 जुलाई। मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के कार्यों के अवलोकन के लिये पंचायती राज, जिला प्रशासन एवं सूचना तथा जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित मीडिया दल का दौरा 2 जुलाई शनिवार को डग पंचायत समिति के डग, चौमहला, सुनारी क्षेत्र में होगा।

मीडिया दल के दौरे के दौरान चौमहला में चरण पादुका कार्यक्रम तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को गणवेश वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त


जैसलमेर, 30 जून । जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 2 जुलाई को राजपूत समाज द्वारा जैसलमेेर बंद के आहवान् को ध्यान में रखते हूए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।


आदेष के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को कलेक्ट्रेट परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को रेलवे स्टेषन से गडीसर चैराहा,मदरसा रोड, नीरज होटल से गडीसर चैराहा तक,उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु व तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव को हुकमे की चक्की,मदरसा रोड,मुख्य बाजार एवं आस पास का क्षेत्र,हनुमार चैराहा से अमरसागर प्रोल के आसपास के क्षेत्र एवं कलेक्ट्रेट तक के लिए,मणीलाल तीरगर सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ-1 को आसरी मठ,ढिब्बा पाडा एवं इसके आसपास के बाहरी क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।




इसी प्रकार उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान को पोकरण एवं सांकडा समस्त क्षेत्र के लिए,उपखंड अधिकारी जयसिंह को फतेहगढ एवं देवीकोट के समस्त क्षेत्र के लिए,तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र कुमार जाखड को भणियाणा एवं फलसूण्ड,तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी को लाठी-चांधन,तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई को झिनझिनयाली,म्याजलार,खुहडी क्षेत्र के लिए,उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-2 डालाराम को रामगढ क्षेत्र के लिए तथा उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-1 भगाराम को मोहनगढ क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर प्रहलाद कुमार मीना व उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम को अतिरिक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया हैं।




आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट 2 जुलाई,षनिवार को प्रातः 7 बजे से पूर्व ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर उन्हें आंबटित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी रखेगें एवं प्रत्येक घटना की सूचना जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें। शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेटगण को एक-एक विडियोग्राफर उपलब्ध रहेगा ताकि वे घटनाक्रम की विडियोग्राफी कराया जाना सुनिष्चित करेगें। कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए समग्र प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट जैसलमेर रहेगें एवं समय समय पर ड्यूटी मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारीगण से समन्वय रखते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।

जैसलमेर जिले में इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध दो दिन और बढ़ाया



जैसलमेर जिले में इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध  दो दिन और बढ़ाया 
जैसलमेर, 30 जून । जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले कि सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में 2,3,4 जी डाटा,इन्टरनेट सर्विस,ब्लक एसएमएस,एमएमएस,वाटसएप,फेसबुक,टवीटर,टेलीग्राम एवं अन्य सोषल मीडिया द्वारा इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडरर्स (वाइस काॅल एवं लेण्डलाईन व मोबाईल फोन के अलावा) पर लगाया गया प्रतिबन्ध 48 घण्टे की अवधि के लिए और बढाया गया है जो 3 जुलाई रात्रि 9 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आदेष के अनुसार जिले के सभी नागरिकों को इस आदेष की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देष प्रदान किए है। यदि कोई व्यक्ति उपयुक्त प्रतिबंधात्मक आदेषों का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।

------000-------




चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी रद्द

चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी  रद्द 
जैसलमेर, जिला स्तरीय अधिकारी शनि एव रविवार को राजकीय अवकाष में मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें
जैसलमेर, 1 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त जिला अधिकारियांे को निर्देष दिया है कि वे 2 जुलाई शनिवार व 3 जुलाई रविवार को राजकीय अवकाष के दौरान मुख्यालय परित्याग नहीं करेगंे। आदेष के अनुसार जिला स्तरीय अधिकारी को जरुर काम से अत्यावष्यक रुप से जाना हो तो वे जिला कलक्टर की अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोडेगें।

------000-------

ईदुलफितर त्यौहार को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 1 जुलाई। 1 जुलाई को जुमामुलविदा एवं 6 जुलाई को ईदुलफितर त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिलें मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक पर सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर/पोकरण/भणियाणा/फतेहगढ को अपने अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार की सेवाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्राप्त करेगें एवं समस्त निरोधात्मक कदम उठायेगें।

------000-------

ग्राम पंचायत बडाबाग व मोडरडी में 11 नामान्तरकरण खोल गए व 3 खातो का विभाजन
जैसलमेर: 30 जून । ग्राम पंचायत बडाबाग एवं मोडरडी में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। इन पंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 3 खातो का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्वारा धारा 136 के तहत 1 खातों में दुरस्ती की गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान द्वारा 1 खातों में दुरस्ती की।

उन्हांेने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्वारा 5 नामान्तकरण खोलकर लोगों को राहत प्रदान की। इसी प्रकार 1 खातों में दुरुस्ती की गई 3 खातों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया एवं 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई तथा 32 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार नारायण गिरी द्वारा 6 नामान्तरकरण खोले गए तथा 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई।