सोमवार, 27 जून 2016

अजमेर, अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर टाॅय बैंक के लिए दो मोबाइल वैन करेगी खिलौनों का संग्रह



अजमेर, अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर

टाॅय बैंक के लिए दो मोबाइल वैन करेगी खिलौनों का संग्रह

अजमेर, 27 जून। जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को टाॅय बैंक के लिए खिलौने जमा करने की दो मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर का संदेश देने वाली ये वैन अजमेर के दक्षिण तथा उत्तर विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न काॅलोनियों में घूम घूमकर खिलौने प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। वैन के द्वारा आॅडियों क्लीप्स के जरिए नागरिकों को गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर नागरिकों द्वारा प्रदान किए खिलौनों को टाॅय बैंक के लिए जमा करेगी तथा उन्हें रसीद भी प्रदान की जाएगी। खिलौने प्रदान करते समय खिलौने के साथ संबंधित की फोटो ली जाएगी। इस फोटो को प्रतिदिन मोबाइल एप में डालकर खिलौने जमा करवाए जाएंगे। खिलौने केन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत जमा होते ही प्रदाता के मोबाइल पर शुक्रिया संदेश जाएगा।

श्री गोयल ने बताया कि दोनों मोबाइल वैन ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के खुशी प्रोजेक्ट के तहत हिन्दुस्तान जिंक के वित्तीय सहयोग से संचालित होगी। मंगलवार 28 जून से 15 जुलाई तक यह वैन प्रतिदिन 3-3 काॅलोनियों में घर-घर से खिलौने एकत्रा करेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की मोबाइल वैन 28 जून और 5 जुलाई को आदर्श नगर एवं बालुपरा, 29 जून और 6 जुलाई को बिहारी गंज, भजन गंज एवं सिंगार चावरी, 30 जून और 7 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं बिहारी गंज, एक जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज एवं राजा सर्किल क्षेत्रा, 2 जुलाई को रामगंज , चन्द्रवरदायी नगर, 4 जुलाई को पर्वतपुरा, माकुपुरा एवं विज्ञान नगर, 8 जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज क्षेत्रा, राजा सर्किल, जादूघर एवं मयूर काॅलोनी, 9 जुलाई को गुलाब बाड़ी एवं तोपदड़ा, 11 जुलाई को केसर गंज एवं उसरी गेट, 12 जुलाई को मीरशाह अली, घूघरा घाटी एवं भोपांे का बाड़ा, 13 जुलाई को अजय नगर, सुभाष नगर एवं रामगंज, 14 जुलाई को केसर गंज, उसरी गेट , आशा गंज एवं भगवान गंज तथा 15 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं धौला भाटा में खिलौनों का संग्रहण करेगी। इस वैन के प्रभारी श्री बालू सिंह होंगे जिन्हें मोबाइल नम्बर 7023219805 पर फोन करके निर्धारित काॅलोनी में वैन की स्थिति का पता लगाकर खिलौने प्रदान किए जा सकेेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि दूसरी वैन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में मंगलवार 28 जून और 5 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी एवं फाॅयसागर रोड, 29 जून और 6 जुलाई को राम नगर , शिव नगर एवं सिंधी काॅलोनी, 30 जून और 7 जुलाई को नागफनी, अरिहंत काॅलोनी एवं महावीर काॅलोनी, एक जुलाई और 8 जुलाई को वैशाली नगर एवं पंचशील, 2 जुलाई और 9 जुलाई को शास्त्राी नगर, लोहाखान एवं पुलिस लाइन, 4 जुलाई को कोटड़ा, आजाद नगर एवं बी.के.कौल नगर, 11 जुलाई को कुंदन नगर, गांधी नगर एवं पलटन बाजार, 12 जुलाई को वैशाली नगर, पंचशील एवं क्रिश्चियनगंज, 13 जुलाई को गंज, काला बाग, सुन्दर विलास, नया बाजार, हाथी भाटा, 14 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी, फाॅय सागर रोड, प्रेम नगर एवं सोनी नगर तथा 15 जुलाई को रातीडांग, चैरसियावास एवं वैशाली नगर के क्षेत्रों से खिलौने संग्रहित होंगे। इस द्वितीय वैन के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत है। इनके मोबाइल नम्बर 8890902094 पर सम्पर्क करके कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित काॅलोनी में वैन को अपने घर पर बुलाकर खिलौने प्रदान किए जा सकते है।

इस अवसर पर प्रोटोकाॅल अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के सचिव श्री अभय सिंह एवं श्री विक्रम सिंह उपस्थित थे।




अमृत योजना की बैठक 30 जून को

अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 30 जून को अमृत योजना की बैठक प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

बडग़ांव (जालोर) देखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसला



बडग़ांव (जालोर) देखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसलादेखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसला
पूर्व दिशा से आई टेलर बर्ड के समूह ने इन दिनों कस्बे के निकटवर्ती खेतों में पड़ाव डाल रखा है। मारवाड़ी में सूंगरी, हिंदी में दर्जी चिडिय़ा या बया और अंग्रेजी में टेलर बर्ड के नाम से जानी जाने वाली यह चिडिय़ा हर साल जून माह में पूर्व दिशा से आती हैं। इन चिडिय़ों ने बारिश के चलते अपने घोंसले बनाने शुरू कर दिए हैं। घोंसला बनाते समय मादा सूंगरी घोसले के अंदर व नर सूंगरी घोसले के बाहर रहकर तिनके पिरोती हैं। इन दिनों मादा सूंगरी ने घोसले में अंडे देना शुरू कर दिया है। अंडा देने के बाद नर चिडिय़ा का घोसले में प्रवेश वर्जित हो जाता है। वह घोंसले के बाहर रहकर अंडे की सुरक्षा करती है। बाज व चील से अंडों को बचाने के लिए ये सूंगरी दल बनाकर तेज आवाज के साथ चहचहाने लगती है। अधिकांश घोसलों का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में होता है। ताकि सूर्य की पहली किरण घोसले में पड़ सके। सूंगरी के घोंसले वहां अधिक होते हैं, जहां पर आसपास में लोग रहते हैं। नर सूंगरी का रंग पीला तथा मादा का सफेद व हल्का पीला होता है। क्षेत्र में टेलर बर्ड के घोंसले इन दिनों बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण



अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण
अजमेर, 27 जून। जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा ने आज किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत काढ़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान में भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली तथा किशनगढ़ शहर में अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण भी किया।

जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा आज अपने अजमेर दौरे के दौरान किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत पाटन में चुरली, चुन्दड़ी एवं पाटन तथा बांदरसिंदरी में खेड़ा कर्मसीतान आदि स्थानों पर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्य भी देखे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने उन्हें कार्य की प्रगति से अवगत कराया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

इसके पश्चात श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत काढ़ा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत, न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार से शिविर की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में जनसुनवाई भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण करें साथ ही मनरेगा की भुगतान भी समय पर की जाए। शिविर में ग्रामीणों के राजस्व संबंधी वादों का निस्तारण किया गया।

प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किशनगढ़ शहर में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारी ली। अन्नपूर्णा भण्डार संचालक श्री बलराज सैनी ने उन्हें वस्तुओं की समय पर प्राप्ति, मूल्य बिक्री, भण्डारण आदि की जानकारी दी।




पुष्कर मेले संबंधी बैठक कल
अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जून को आरटीडीसी होटल सरोवर में आयोजित होने वाली पुष्कर मेले से संबंधित बैठक अब दोपहर 2 बजे होगी। पूर्व में यह बैठक प्रातः 11 बजे होनी थी।

लोकायुक्त श्री कोठारी कल श्रीनगर आएंगे
अजमेर, 27 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी एक दिवसीय राजकीय यात्रा पर 28 जून को श्रीनगर आएंगे।कार्यक्रमानुसार लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण 28 जून को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक पंचायत समिति, श्रीनगर के मीटिंग हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगे।

इसके बाद इसी सभागार में न्यायमूर्ति श्री कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भाग लेंगें।


पालनहार योजना में दस्तावेज आमंत्रित
अजमेर 27 जून। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक सत्रा 2015-16 की अंकतालिका या प्रवेश पत्रा आमंत्रित किए गए है। उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की अंकतालिका प्राप्त नहीं होने से पालनहारों को भुगतान में बाधा आ रही है। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा के पंचायत समिति सिलोरा व अरांई तथा नगर परिषद क्षेत्रा किशनगढ़ में पालनहारों को भुगतान किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सिलोरा एवं नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्रा के पालनहार योजना के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, गैस गोदाम के पास, कोर्ट रोड मदनगंज किशनगढ़ एवं पंचायत समिति अरांई क्षेत्रा के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, दादिया चैराहा अरांई में जमा करा सकते है। दस्तावेज के रूप में अंकतालिका और बोर्ड परीक्षार्थी है तो अंकतालिका या प्रवेश पत्रा जमा कराया जा सकता है।


हथकरघा बुनकरों को मिलेंगे नगद पुरस्कार, आवेदन आमंत्रित
अजमेर 27 जून। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान करने हेतु आगामी 30 जून तक आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि अजमेर जिले में कार्यरत हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए वे बुनकर पात्रा हैं जो कम से कम 3 वर्षों से हथकरघा पर कार्य कर रहे हो तथा उन्होंने इस अवधि में यह पुरस्कार प्राप्त नहीं किया। पात्रा हथकरघा बुनकर सिविल लाइन स्थित जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 30 जून तक केन्द्र में जमा करवा सकते है।

नई दिल्ली।केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन



नई दिल्ली।केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन

केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन
विदेशी बैंक खातों में अघोषित आय छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र सरकार को सफलता हाथ लगने लगी है। इसी सिलसिले में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने अब तक 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के काले धन का पता लगा लिया, वह भी महज दो चरणों (साल 2011 और 2013) में मिली सूचनाओं के आधर पर।

जिनिवा के एचएसबीसी बैंक में कम से कम 400 भारतीयों के डिपॉजिट्स के मामलों में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने 8186 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया, जो विदेशी खातों के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है।

एक इनकम टैक्स असेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक ऐसे खाताधारकों से 5377 करोड़ रुपए टैक्स की मांग की जा चुकी है। गौरतलब है कि एचएसबीसी जिनिवा बैंक में भारतीयों के खातों की जानकारी साल 2011 में फ्रांस की सरकार ने दी थी।




वहीं, साल 2013 में इंटरनेशनल कंसॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) की वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने 700 भारतीयों के विदेशी खातों में 5000 करोड़ रुपए की आघोषित आय का पता लगा लिया।




आईसीआईजे की वेबसाइट से पकड़ में आए काला धन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिमिनल कोट्र्स में अब तक 55 प्रॉसिक्युशन कंप्लेंट्स दायर कर चुका है। इन सब मामलों में जान-बूझकर टैक्स नहीं भरने का आरोप लगाया गया है। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान ऐसे लोगों की ओर से झूठा बयान दिए जाने को मुकदमे का आधार बनाया गया है।

उदयपुर.उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा



उदयपुर.उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा
उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा

जैसलमेर के धोरों में पल-बढ़ कर पुलिस सेवा में आई चेतना भाटी ने अपने गांव की बेटियों को आगे बढ़ाने व पढ़ाने के लिए खूब जी-तोड़ मेहनत की, कविताओं व लेखनी के जरिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ का नारा भी बुलंद किया। इस नारे को पहले राज्य सरकार व बाद में केन्द्र सरकार ने काम में लेते हुए इस पर योजना बना डाली।



आज यह नारा पूरे देश में अपना अहम स्थान रखता है लेकिन इसे बुलंद करने वाली भाटी का नाम गुमनामी के अंधेरे में खो गया। भाटी ने इस नारे को लिखने का दावा करते हुए केन्द्र सरकार को दस्तावेज भिजवाए हैं।

ठेका कंपनी अफसर के घर पर हुई फायरिंग, अफवाह आनंदपाल की




उदयपुर में महिला थानाधिकारी पद पर सेवा दे रही चेतना भाटी का कहना है कि मुझे पद, पैसा व प्रमोशन नहीं चाहिए। आप तो सिर्फ इसे राजस्थान की बेटी को समर्पित कर राज्य का गौरव बढ़ा दीजिए। यह सम्मान किसी को भी मिले, मेरे राज्य का नाम होना चाहिए।

पहले सीएम, अब पीएमओ को लिखा खत

भाटी का कहना है कि जैसलमेर में कन्या भ्रूण हत्या रोक बेटियां बचाने के लिए उन्होंने कविताएं लिखकर पोस्टर बनाए थे। अगस्त 2012 में नागौर पुलिस लाइन में निरीक्षक थी, तब इस पोस्टर को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा था और पोस्टर विमोचन का निवेदन किया था। पोस्टर कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए जागृति के लिए था। इस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लिखा गया था। तत्कालीन सरकार से कोई जवाब नहीं मिला।

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, 8 गिरफ्तार




जनवरी 2015 में प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार की ओर से इसे राष्ट्रीय योजना में शामिल किया गया। भाटी ने इस नारे के रचियता के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना चाही। सभी ने योजना के बारे में जानकारी दे दी लेकिन रचियता के बारे में किसी ने नहीं बताया। भाटी ने इस नारे को रचने का दावा किया है।