मंगलवार, 31 मई 2016

जैसलमेर महाविद्यालय में आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून से प्रारम्भ

जैसलमेर महाविद्यालय में आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून से प्रारम्भ

   जैसलमेर शहर के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला,वाणिज्य, विज्ञान विषय में प्रवेष हेतु आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून 2016  से प्रारम्भ हो रही है। प्रवेष के इच्छुक विद्यार्थी काॅलेज षिक्षा निदेषालय की वेबसाइट ी http://dce.rajasthan.gov.in पर जाकर आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री के.आर.गर्ग ने बताया कि आॅन लाइन प्रवेष से सम्बंधित विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु महाविद्यालय स्तर पर एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें डाॅ.एस.एस.मीणा, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री प्रवीण कुमार चंदेल, श्री संजीव कुमार वर्मा सदस्य होगे। छात्र महाविद्यालय कार्यालय समय में इनसे सम्पर्क कर आॅन लाइन  आवेदन हेतु मार्ग दर्षन प्राप्त कर सकते है।

झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि



झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि
झालावाड़ -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, झालावाड़, के गढ़ परिसर में दिनांक 11 मई से 20 जून तक चलने वाले अभिरूचि षिविर में स्काउट गाइड व चिकित्सा विभाग द्वारा विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर   जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 320 प्रतिभागियों ने पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा तम्बाकू से होने वाले नुकसान व खाने वाले की पहचान के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी लि साथ ही, बच्चों के बनायेे तम्बाकू निषेध पोस्टर का भी अवलोकन किया।

अभिरूची षिविर संचालक रविन्द्र कुमार सौगरिया ने बच्चों को तम्बाकू सेवन करने वाले अपने व अपने आस पास के लोगों को इसके नुकसान के बारे में समझाने की प्रेरणा बच्चों को दि। डाॅ. जी.पी.षर्मा, जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंक कार्यकम प्रभारी, झालावाड़, स्काउटर चैथमल षर्मा, बिरधी लाल मीणा, गाइडर ममता नाथावत, गुणमाला अजमेरा ने तम्बाकू निषेध पर अपने प्रेरणा दायी उदबोधन दिये। स्काउटर रवि मोदी व षिवराज सिंह ने बच्चों को तम्बाकू निषेध कि एवं अपने आप पास के लोगों को भी तम्बाकू सेवन न करने के लिए रोकने कि प्रतिज्ञा दिलायी।

कार्यक्रम में उमाषंकर जी, रोवर हरिष मोदी, तुलसीराम लोधा, हरि बाबू, जतन कुमार, राकेष, बीरम चन्द, व अभिरूची प्रषिक्षक संजीदा बेगम, पुजा, रिमसा, निलेष, आफरीन जहाॅ, एतेसा खान, अनुकृति, उपस्थित हुए।

झालरापाटन में ग्रामीण उत्सव आज से प्रारंभ



झालरापाटन में ग्रामीण उत्सव आज से प्रारंभ
झालावाड़ 31 मई। पंचायत समिति झालरापाटन के एसटीसी ग्राउण्ड में बुधवार 1 जून से चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10 बजे खानपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम 1 जून से आरम्भ होकर 4 जून तक चलेगा, 1 जून को जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उसी दिन राजीविका, रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत

महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत


नागपुर: महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की आज मौत हो गई। यह आयुध डिपो देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है । एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो अधिकारियों एवं रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 15 जवानों की मौत हो गई।


महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत




इस आग में कम से कम 19 अन्य सुरक्षाकर्मी झुलस गए। यह आग कई शेडों में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है । सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती गांवों के निवासियों को वहां से बाहर निकाला गया है और घायल सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकालने में मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।




सैन्य अधिकारी ने आग लगने के कारणों के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा, ‘एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के कारण और कहीं आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता।’ सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है।




पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो भारत का सबसे बड़ा आयुध डिपो है। विभिन्न कारखानों से भंडार पहले यहां आता है और इसके बाद इसे विभिन्न अग्रिम इलाकों में वितरित किया जाता है। पुलगांव नागपुर से 110 किलोमीटर दूर है।

लखनऊ।रिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरल



लखनऊ।रिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरलरिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरल


कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाली उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस का एक कारनामा इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में चर्चित हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को चरथावल थाने में पुलिस कर्मियों के जूते पालिश करते हुये दिखाया गया है।




सित्तू नामक यह मोची थाने में अपना मोबाइल गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। पुलिस कर्मियों ने उसके पेशे का जमकर फायदा उठाया और लगे हाथ कुछ सिपाहियों ने एक के बाद एक अपने जूते पॉलिश करा लिए। पुलिस के इस कारनामे को थाने में किसी काम से गए एक युवक ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित से इस सिलसिले मे बात की गई है। उसने पुलिस को बताया है कि मोबाइल फोन की प्राथमिकी दर्ज कराने वह थाने गया था। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उससे जूते पॉलिश कराए और पारिश्रमिक के तौर पर बीस रूपए दिए। उसे प्राथमिकी दर्ज कराने में भी कोई परेशानी नहीं हुई। कुमार ने कहा कि थाने मे फरियादी से जूते पॉलिश कराना गलत है। उन्होने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डूंगरपुर.खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह



डूंगरपुर.खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह
खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह

दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणीया फला घाटी में सोमवार को एक युवक ने स्वयं के शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।




पुलिस के अनुसार कमलेश (25) पुत्र पूंजा परमार दो वर्ष पूर्व दुर्घटना का शिकार हुआ था। दुर्घटना में उसका एक हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गया था। कोई कामकाज नहीं कर सकने से वह असहाय महसूस करता था। सोमवार सुबह उसकी मां तथा भाभी मनरेगा काम पर गए थे। इस दौरान कमलेश घर के पास बाथरूम बनाने के लिए खोदे गड्ढे में केरोसिन से भरा जरीकेन लेकर गया। उसने शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली।




चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाई। 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पहुंचते ही कमलेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर दोवड़ा थाना के एएसआईप्रतापसिंह मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक अविवाहित था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर।हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज



जयपुर।हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

सीआईडी में तैनात एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ उसके साथी की पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में पहले परिवाद दर्ज किया था, बाद में सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली।


पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 25 मई को वह थाना परिसर में ही बने क्वार्टर पर अकेली थी। तभी आरोपित हेड कांस्टेबल दिवाकर घर पर आया। पीडि़ता का पति आरोपित से उधार दिए रुपए मांगता है। इस पर पति के आने तक आरोपित वहां बैठकर साथी के आने का इंतजार करने लगा। पानी लेने वह रसोई में गई तो आरोपित भी उसके पीछे आ गया और उसका हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगा। इससे वह डर गई। पति के आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। बाद में 26 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी।


उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपित ने भी एक शिकायत दी है, इसमें बताया कि वह थाना परिसर में साथी के क्वार्टर पर आया था। वहां पर साथी व उसके परिवार वालों ने उससे मारपीट कर उसके पास रखे 13 लाख रुपए लूट लिए। थाना परिसर में ही 13 लाख रुपए लूटने की घटना होने पर एक दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आए हेड कांस्टेबल के मामले को पुलिस संदिग्ध बता रही है। हालांकि, उसकी शिकायत को जांच में रखा है

सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद



बाड़मेर सभापति का तकिया कलाम ’’मुझे सब मालूम है ’’

सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद


बाड़मेर

बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है सभापति भी कांग्रेस पार्टी के है फिर भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है न ही खाद्य सुरक्षा योजना का वार्ड वासियों को लाभ मिल रहा है। सभी वार्डो में कचरे के ढेर पड़े है नियमित सफाई नहीं हो रही है। बाड़मेर शहर की मुख्य सड़के टूटी हुई पड़ी है। अतिक्रमण दिनों दिन बढ रहे है। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा सभापति व आयुक्त को कई बार सूचित करने पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ। सभापति के तकिया कलाम शब्द मुझे सब मालूम है से आहत होकर कांग्रेसी पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, नरेष देव सहारण, किषोर शर्मा, रेणू दर्जी, राजू देवी, रूखमणी देवी, सुआ देवी, तरूण सिंधी, पिताम्बर सोनी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर शहर के विकास के लिए जनता ने हम सब को चुना है और वार्डो में विकास के लिए हमने कई बार सभापति को मौखिक कहा,लिखित में दिया, फिर भी हमारे वार्डो में सफाई, सिवरेज, अंडर ग्राउण्ड केबलिंग, रोड़, नाली, इत्यादि कई प्रकार के विकास कार्य नहीं हो रहे है। वार्ड नम्बर 6 पार्षद रूखमणी देवी ने बताया कि चंचल प्राग मठ से होकर पीपली चौक की नाली हमेषा ऑवरफ्लो होती है नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। इस समस्या को कई बार मैने सभापति को बताया फिर भी उसका कुछ भी समाधान निकाला और न ही सफाई कर्मी समय पर आकर सफाई करते है। खाद्य सुरक्षा योजना में अभी तक एक भी नाम मेरे वार्ड का इस योजना में नहीं जुड़ा है।

वार्ड संख्या 18 पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि वार्ड में विकास के लिए 30 लाख का टेण्डर हुआ था जिसकी समयावधि भी खत्म होने को आई है फिर भी अभी तक वार्ड में किसी भी प्रकार की रोड़ व नाली निर्माण नहीं हुआ है। वार्ड में नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। जगह-जगह नालीया ऑवरफ्लो हो रही है और गली में जगह-जगह पर कचरे के ढेर पड़े है। कई बार लिखित में ज्ञापन देने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ और न ही सफाई कर्मचारी समय पर आते है। तीन महिने से पिछले जेसीबी के लिये आयुक्त व सभापति को कहने पर भी नहीं भेजी।

वार्ड संख्या 19 पार्षद नरेष देव सहारण ने बताया कि वार्ड में वाटर लोगिंग की समस्या है फिर भी वार्ड में सिवरेज का प्लान तक नहीं बनाया गया और न ही अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग बिसाई गई। कचरा संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है पुरे वार्ड में अव्यवस्थाओं की भरमार है। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वार्ड में लाभ नहीं मिल रहा है।

पार्षद किषोर शर्मा ने बताया कि पुराना पॉवर हाउस से कलेक्ट्रेट तक रोजाना नाला ऑवरफ्लो होता है इस समस्या को कई बार सभापति व आयुक्त को बताया गया अभी तक इसका हल नहीं हुआ है। पांचबती चौराये के सौन्दर्यकरण के लिये लिखित ज्ञापन देने पर भी इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। पूर्व विधायक व पूर्व चैयरमैन देवदत तिवारी के घर के आगे कई सालों से रोड़ निर्माण नहीं हुआ है सभापति को कहने पर बना दूंगा, बंना दूंगा कह रहे है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं करवाया।

पार्षद रेणू दर्जी ने बताया कि पुरे वार्ड में एक भी परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नहीं जोड़ा गया है कई बार सभापति को कहा, आयुक्त को बताया, फिर भी इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की। पुरे वार्ड में गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोग रहते है। घर घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था के लिए पिछले एक साल से सभापति व आयुक्त कह रहे कि व्यवस्था कर लेगें मगर अभी तक किसी प्रकार की कचरा संग्रहण की व्यवस्था नहीं हुई है वार्ड की गलियों में कचरे के ढेर पड़े है और नालीया कचरे से अवरूद्ध हो रखी गई है पुरी नालीयों का पानी सड़कों पर आ रहा है। पुरे वार्ड में गदंगी फैली हुई है।

वार्ड संख्या 28 तरूण सिंधी ने बताया कि वार्ड में आवारा पषुओं का आतंक है आये दिन हादसे होते रहते है। रामू बाई स्कूल के पास आयूआईडीपी के द्वारा गढढा गोदा गया था लेकिन न तो गढढा भरा गया है और न ही सड़क बनाई गई है। आये दिन उस गढढे में अंधेरा होने पर लोग, वाईकल, व पषु अंदर गिरते रहते है। सभापति के कहने पर हर बार यही जवाब देते है मुझे पता है हो जायेगा।

वार्ड संख्या 31 पार्षद राजू देवी मेघवाल ने बताया कि वार्ड में कई महिनों से कचरे के ढेर पड़े है जगह-जगह बबूल के पेड़ एवं झाड़िया है न नियमित सफाई हो रही है। पिछले दो महिनों से रोड़ लाईटे बंद है मुख्य नाला जगह-जगह से टूटा है आये दिन पानी बाहर आता है आये दिन पानी सड़क के उपर बहता रहता है और यह पानी पुरी रोड़ के उपर फैल जाता है वार्ड में संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है।

बाड़मेर सरहदी गाँवो में पानी पर खिंची तलवारें,जाति और गांव आधारित पानी का हुआ बंटवारा

बाड़मेर सरहदी गाँवो में पानी पर खिंची तलवारें,जाति और गांव आधारित पानी का हुआ बंटवारा



चंदन सिंह भाटी
बाडमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसें सबसे दुर्गम ग्राम पंचायत खबडाला में गतपांच  सालों से पानी की भारी किल्लत झेलनें के बाद गांव में पानी को लेकर खिंचने वाली तलवारों पर लगाम कसकर ग्रामीणों ने आपसी सहमती बना कर प्रत्येक गांव में पानी का बंटवारा कर अनुकरणीय उदाहरण पो किया।यह अलग बात हैं कि गांव में पानी एक माह में दो  बार ही आता हैं।

खबडाला गांव के पूर्व सरपंच रतन सिंह सोढ़ा  नें बताया कि विगत पांच  सालों से खबडाला ग्राम पंचायत सहित बंधडा,बचिया,पूंजराज का पार,सगरानी,पिपरली,द्राभा,गारी,मणिहारी सहित 94 गांवों में पेयजल की जबरदस्त किल्लत के चलतें ग्रामीणें के सामने बडी समस्या खडी हो गई।खबडाला गांव में पानी के दो होज सरकारी योजना में बने हुऐ हैं।एक 20 साल पुराना हैं।दूसरा तीन साल पहलें बना जिसे आज तक पाईप लाईन से जोडा ही नही गया।लाखों रूप्यें खर्च कर हौज के पास ही पशुओं  कें लियें पानी की खेली भी बनाई गई थी।जो आज भी सूखी पडी हैं।पुराने होज में एक माह में महज दो  दिन पानी की आपूर्ति होती हैं।आपूर्ति के समय आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पानी भरने आते हैं।इतना कम पानी हमारे एक गांव की भी प्यास नहीं बुझा पाता ऐसे में दूसरे गांवों के लोगों को कैसे पानी भरने दे।इसी बात को लेकर गांवों के बीच झगडे भी होने लगे।कई बार तलवारें भी खींची।  पानी भरने को लेकर आपसी संर्धश होनें के कारण गिराब थानें में मुकदमा भी दर्ज हुआ।रोज रोज की परोानी सें निपटने के लिऐं ग्रामीणों नें सर्व सम्मति से ग्राम पंचायत के आठों गांवों की समझौता बैठक बुला कर पानी का बंअवारा करने का निर्णय लिया गया।गांव के ही टीकमारीम मेघवाल नें बताया कि पानी के बंटवारे के तहत दो दो गांवों की बारी तय की कि पानी आपूर्ति के दिन निर्णित गांव के लोग ही पानी भरेंगे। उन्होने बताया कि गावों में पेयजल की आपूर्ति नाम मात्र ही होती हैं,गांव में परम्परागत पानी के स्त्रोत बेरिया हैं। जिसके कारण आम आदमी की जरुरत  तों जैसे तैसे पूरी जाती हैं मगर पशुओं  को पानी कहॉ से पिलाऐं,गांव में लगभग एक हजार गायें,30 हजार भेड बकरीयॉ हैं।जिन्हें पीने के लिऐ पानी चाहियें।पशुधन के लिऐ पानी की वयवस्था के लियें 15 किलोमीटर दूर तक के गांवों में जाना पडता हैं।गांव की बेरियों का जीर्णेद्घार सरकारी योजलाओं में किया जाऐ तो ग्रामीणे के समक्ष पेयजल की किललत कुछ हद तक हल हो जाऐंगी।
 इस साल पड़ी भीषण गर्मी के चलते बेरियो का पानी भी रीत गया जिससे परेशानी और  बढ़ गयी ,बेरियो का भी बंटवारा जातिगत आधार पर हो रख हैं ,स्वर्ण जातियों के लिए अलग और अनुसूचित जाति के लिए अलग बेरियां हैं


पेयजल स्रोत पाइप लाइन दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग को सेकड़ो स्मरण ज्ञापन और लिखित शिकायतें दी मगर कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं ली गयी


जिला प्रशासन  को कई बार लिखित और मौखिक बताया गया मगर किसी प्रकार की मदद नही हुई।गांव की महिला श्रीमति गोमती मेगवाल नें बताया कि मणिहारी गांव की होदी में वाल्व खराब होने के कारण पानी फालतू बह जाहैं ,वाल्व को ठीक कर दे तो हमारे गांव को पानी आपूर्ति हो सकती हें।गडरा रोड कें अधिशाषी अभियंता   नें बताया कि खबउाला में पेयजल की समस्या हैं।पाईप लाईन खराब हैं इसे से जल्द दुरूस्त कर दिया जाऐगा।एक सप्ताह में पानी की समस्या का कुछ हद तक समाधान कर दिया जाऐगा।बहरहाल ग्रामीणों ने रोज के झगडों सें परोान होकर पानी का बंटवाडा तो कर दिया मगर पानी आता ही नही तों बांटे क्या।दो बून्द पानी हलक में उतारनें की ग्रामीणो की तमाम कोशिशी  जिलाप्रशासन कें ढुलमुल  रवैयें कारण बेकार हो रही हैं।