शनिवार, 28 मई 2016

बाड़मेर बून्द बून्द पानी को तरसते सीमावासियों के बीच व्यर्थ बहता हे चौबीस घंटे पानी


बाड़मेर बून्द बून्द पानी को तरसते सीमावासियों के बीच व्यर्थ बहता हे चौबीस घंटे पानी


मिठडाऊ गांव में पानी का दुरूपयोग

सरहद से चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर बाड़मेर में पिछले एक माह से पानी के लिए हां हा कार मचा हे ,शहर की तांग गलियों में थारवासि नल खुलने की उम्मीदें खो चुके हैं ,शहर से बदतर हालत भारत पाक आंतराष्ट्रीय सीमा पर बसे गाँवों का हैं ,जहना एक एक बून्द पानी की सहेजी जाती हैं ,पेयजल समस्या और सरहदवसियो का चोली दामन का साथ जगजाहिर हैं ,इस बार थार में पड़ी भीषण गर्मी ने जिला प्रशासन के माकूल व्यवस्थाओं की सारी पोल खोल के रख दी ,पानी की समस्या से दो चार हो रहे सीमावर्ती गाँवो के बीच एक गाँव हैं मिठडाऊ ,अनुसूचित जाती बाहुल्य यह गाँव अपने हस्तशिल्प उत्पादनो के लिोए काफी मशहूर हैं ,करीं आठ सौ घरों की बस्ती वाले इस गांव में कभी पानी की बड़ी समस्या थी ,मगर पिछले सालो में यहाँ जी एल आर और पानी की होदी बनने के बाद ग्रामीणों और आसपास की ढाणियों को काफी राहत मिल गयी ,इस होदी के आसपास धनि गाँवो से आये पानी भरने वालो की कतारें लगती हैं ,बैलगाड़ी ,गधे ,ओंठो पर पानी की पखाले रख भर कर ले जाते हैं ,










एक ही पाल पर इंसान और जानवर पानी पीते हैं ,इसी होज में ग्रामीणों का पशुधन पानी पीटा हैं ,तो इंसान भी अपने पानी की व्यवस्था इसी होज से पखाले भर कर करते हैं ,जितनी सुविधा इस गांव में पानी की हैं पुरे जिले में और कंही नहीं ,गाँव की सड़के पानी से धोई जाती हैं तो दुकानदार दिन भर दुकानों के आगे पानी का छिड़काव इसी होज के पानी से कर बहुमूल्य पानी को व्यर्थ करते हैं ,चौबीस घटे इस होज में पानी चलता हैं ,चौबीस घंटे यह होज ओवर फ्लो रहता हैं ,ग्रामीण पानी की महत्वता को समझ रहे हैं ,संवाददाता जब इस गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का एक ही प्रश्न था की हमने पानी के लिए अक्सर लड़ाईयां लड़ी एक एक घड़ा भरने में दिन पूरा खप जाता था ,आज पानी दिन भर व्यर्थ बाह रहा हैं हमारा जी जलता हैं ,






जलदाय विभाग का कोई कर्मचारी यहाँ उपस्थित नहीं था ,भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद के पास बसे इस गाँव में सीमा सुरक्षा बल की बी ओ पी स्थापित हैं ,पानी को कोई सहेज नहीं रहा जबकि इन्ही श्रृंखला के गाँवो के लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे हैं ,




चौबीसो घंटे बहते पानी से लाखो गेलंन पानी का दुरूपयोग हो रहा हैं ,अक्सर इस खुले होज में गांव के बच्चे और पशु अठखेलिया करते हैं ,इसी पानी को पीने के काम लिया जाता हैं ,बहरहाल अकाल के हालातो से जूझ रहे बाड़मेर जिले में आमजन को पेयजल समस्या से राहत एक और जिला प्रशासन पानी के टेंकरो से पानी सप्लाई कर रहा हे तो दूसरी एयर ऐसे कई गाँवो में पानी व्यर्थ बाह रहा हैं



कापरेन (बूंदी).प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान



कापरेन (बूंदी).प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जानVideo : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के विनायका गांव निवासी युवक-युवती ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।




जानकारी के अनुसार विनायका गांव निवासी गिरिराज माली (35) व यशोदा मीणा (21) तड़के करीब 4 बजे कापरेन होते हुए बाझड़ली के आगे पहुंचे। जहां इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।






ट्रेन ऊपर से गुजरने से दोनों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना पर पहुंची कापरेन थाना पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि युवक विवाहित है, जबकि युवती की शादी अभी 21 मई को ही हुई है।

बाड़मेर.सरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पार



बाड़मेर.सरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पारसरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पार


क्षेत्र में आंधी के चलते गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति के चलते बीते 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। क्षेत्र के लोग अब मात्र बेरियों के पानी के भरोसे हैं। जैसलमेर जिले के भागू का गांव के पास बिजली का टावर गिर गया। इससे बीते 5 दिन से बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की जलापूर्ति बंद है। वहीं बीते 4 दिन से गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति से क्षेत्र के दर्जनों सरकारी नलकूप बंद हो गए। ऐसे में क्षेत्र में पेयजल का भयंकर संकट खड़ा हो गया है। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में प्यास बुझाने के लिए एक बार फि र परंपरागत जलस्रोत 'पार' (भू-जल रिचार्ज क्षेत्र) ग्रामीणों व मवेशियों का सहारा बना है।

हालांकि सालों तक सीमावर्ती उपखंड के बाशिंदों की प्यास बुझाने वाले परम्परागत जल स्रोत अब बदहाली के शिकार हैं। प्रशासनिक अधिकारियों, भू-जल वैज्ञानिकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इनके सरंक्षण को लेकर होने वाले प्रयास भी नगण्य दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रेगिस्तान में सदियों से संजोए गए पारम्परिक पेयजल स्त्रोत सरंक्षण के अभाव में अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं।

एक मात्र साधन

इन दिनों सीमावर्ती गांवों में पेयजल का एक मात्र साधन बेरियां हैं, जो भीषण गर्मी व अकाल के दौरान ग्रामीणों व मवेशियों को जिंदा रख रही है। इन प्राचीन बेरियों पर इन दिनों सुबह-शाम पणिहारियों का पनघट उमड़ता देख कई बुजुर्गों की पुरानी यादें व दृश्य ताजा होने लगे हैं।

पार में खुदाई थी बेरियां

रेगिस्तानी इलाकों में धोरों के आस-पास व बीच में कहीं ढलान के नीचे अवतलाकार जमीन, जहां बारिश का पानी इकट्ठा होता था। लंबे समय तक पानी स्थिर रहने से यह रिस कर जमीन में चला जाता था। इससे भू-जल स्तर बढ़ जाता। फिर गर्मी के मौसम में यहां खुदाई करने पर जमीन से पानी निकल आता था।

यहां बनी हैं बेरियां

उपखंड के थूम्बली, आकली, गिरल, जुनेजों की बस्ती, सरगिला पार, आरंग, चोचरा, हाथीसिंह का गांव, चक भैंसका, रावत का गांव, जसे का गांव, तेजरावों की ढाणी, गूंगा, हड़वा, हड़वेचा, नेगरड़ा, राजड़ाल, धारवी, कोटड़ा, जालेला, तालो का पार, राणेजी की बस्ती, नागड़दा, मुंगेरिया, सुवाला, निम्बला, आगोरिया इत्यादि गांवों में 50 वर्ष पूर्व एक गांव के आस-पास 5 से 7 बैरियां देखने को मिलती थी। वर्तमान में कई स्थानों पर ये जमींदोज हो गई हंै।

अधिकारियों को अवगत करवाया है

एक सप्ताह से लिफ्ट परियोजना से होने वाली जलापूर्ति ठप है। क्षेत्र में जहां अतिरिक्त जलस्रोत हैं, वहां बीते 4 दिन से बिजली आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है। ऐसे में स्टोरज व सप्लाई के हौद सूख गए हैं। जलसंकट के हालात की वस्तुस्थिति से जिला अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया है।

- भूराराम धण्दे, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, शिव

बालोतरा.हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख



बालोतरा.हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख
जिले के गिड़ा थानांतर्गत परेऊ गांव स्थित मल्लीनाथ फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार देर रात लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच पर्वतसिंह के पेट्रोल पम्प पर रात को उसका पुत्र व अन्य कार्मिक सो रहे थे।
Video : हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख



इसी दौरान करीब 1:15 बजे एक बोलेरो कैम्पर में सवार होकर आए करीब 15-20 जनों ने लाठियों और हॉकी स्टिक से इन पर हमला बोल दिया। हमले में दुर्गपालसिंह (22) पुत्र पर्वतसिंह निवासी परेऊ, जोगराजसिंह (18) पुत्र भंवरसिंह निवासी सेतरावा और पपसिंह (25) पुत्र छोटूसिंह को चोटे आई।वहीं हमलावरों ने पम्प के कैश काउंटर में रखे करीब 1.45 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद हमलावर यहां से फरार हो गए। वहीं पम्प पर सीसीटीवी सिस्टम नहीं होने से हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद से ही जिले के अलग-अलग थानों की टीमे गठित कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई है।

जोधपुर मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचाया



जोधपुर मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचायाEXCLUSIVE VIDEO: मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचाया
पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में 17 मई को जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यू टीम ने मादा पैंथर को बचाया था। अब उसके शिकार की कोशिश करने वालों की सरगर्मी से तलाश शुरू हो चुकी है। मादा पैंथर के अगले बाएं पंजे को शिकारियों ने ट्रेप (कुड़क) में फंसा कर मारने की कोशिश की, लेकिन करीब ढाई वर्षीय युवा मादा पैंथर कुड़क में फंसी होने के बावजूद संघर्ष करते हुए रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पाली डीएफओ अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पैर में लगी कुड़क कंटीले तारों में फंस जाने के कारण मादा पैंथर काफी देर तक छटपटाती रही। आखिरकार जोधपुर की रेस्क्यू टीम ने पैंथर को सुरक्षित बचाकर जोधपुर के माचिया सफारी में इलाज शुरू किया। चिकित्सक के अनुसार मादा पैंथर स्वस्थ है और नियमित रूप से आहार ले रही है। पैर की मोच व घाव के कारण फिलहाल चलने में कुछ तकलीफ हो रही है।

नहीं लिया सबक

पिछले पांच साल में जोधपुर संभाग के माउंट आबू व कुंभलगढ़ व अरावली प्राकृतवास को छोड़कर पैंथर भोजन पानी की तलाश में जोधपुर शहर सहित थार के रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर तक पहुंच चुके हैं। एेसी 12 से अधिक घटनाएं पांच सालों में होने के बावजूद वन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है।

भूखे प्यासे पैंथर भोजन की तलाश में प्राकृतवास छोड़ कर भटकने से कई बार रिहायशी क्षेत्रों में तो कई बार शिकारियों अथवा गांव वालों के हत्थे चढ़कर अपनी जान गवां देते हैं। जोधपुर संभाग में वन विभाग की ओर से वर्ष 2015 में हुई सेन्सस रिपोर्ट में पैंथरों की संख्या पाली जिले में 9 और माउण्ट आबू में 40 बताई गई है।




पहली बार एेसी घटना
पाली जिले में पैंथर के ट्रेप होने की घटना पहली बार है। अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पैंथर बहुल क्षेत्र देसूरी, बर, मारवाड़ जंक्शन, बाली सहित कुल 40 वाटर पॉइंट वाली जगहों पर पानी की कमी होने पर टैंकरों से व्यवस्था की गई है। -बालाजी करी, उपवन संरक्षक पाली

डीएफओ से रिपोर्ट मांगी
देसूरी में रेस्क्यू मादा पैंथर के कुड़क लगे होने के बारे में पाली के डीएफओ से पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है। क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने व गर्मी में पैंथर बहुल क्षेत्रों में पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। -गोबिन्द सागर भारद्वाज, मुख्य वन संरक्षक जोधपुर संभाग

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'


आयरलैंड में रहने वाली जिमी की उम्र 23 साल है और उसकी बहन चोय की उम्र 20 साल है। आज ये दोनों बहनें हैं और साथ-साथ रहती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों बहनें ना होकर भाई थे। दोनों अपना जेंडर बदलवाकर बहनें बने हैं।

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'


जेंडर बदलवाने से पहले जोय का नाम डेनियल हुआ करता था, लेकिन जेंडर बदलने के बाद जिमी ने अपना नाम जेंच नहीं किया। दरअसल, दोनों ने अपना जेंडर इसलिए बदलवाया, क्योंकि दोनों ही चाहते थे कि ताउम्र साथ रह सकें।




लड़के से लड़की बनने के बाद दोनों एक साथ रहती हैं। बड़ी बहनी जिमी जॉब करके पैसा कमाती है। वो एक बार में काम करती है, जबकि छोटी बहन जोय हेयरड्रेसर बनना चाहती है और फिलहाल अपनी पढ़ाई में व्यस्त है।




भाई से बहन बन चुके इन दोनों की जवानी की तस्वीरें देखकर शायद ही कोई कह सकेगा कि ये कभी लड़के थे। बचपने से भी दोनों में बेहद प्यार था। दोनों ने बचपन में ही तय कर लिया था कि किसी दूसरे से शादी करके अपनी-अपनी अलग जिंदगी नहीं जिएंगे।




जेंडर सर्जरी के बाद दोनों काफी खुश नज़र आ रही हैं। दोनों का ही कहना है कि कम काफी खुश है और इस बाद से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं।

मैनपुरी।भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!



मैनपुरी।भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!


उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मरहरी निवासी संतोष सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था और घर पर पैसा न भेजने से परेशान पत्नी का परिवार वालों से आये दिन झगड़ा होता था। झगड़े के चलते वह अपने देवर बॉबी को लेकर मायके चली गई थी और वहीं रहकर मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन करने लगी।




हाल ही में दिल्ली से वापस आया संतोष ससुराल पहुंचा और पत्नी को और छोटे भाई को समझा-बुझाकर घर ले आया। योजनाबद्ध तरीके से नल पर पानी पीते समय बड़े भाई संतोष ने बॉवी को आज तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। भाई की हत्या के बाद ग्रामीणों ने संतोष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

चूरू.चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां



चूरू.चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां
चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां

गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को रातभर बीकानेर व सरदारशहर की सीमा के निकट के गांव कीकासर सहित आस-पास के इलाकों में दबिश दी।




इस दौरान पुलिस की ओर से एक जगह फायरिंग भी की गई। मगर गैंग के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। एएसपी केसर सिंह ने बताया कि रात को बीकानेर-चूरू जिलों के बोर्डर पर स्थित गांव कीकासर व आस-पास के इलाकों में आनंदपाल गैंग के सदस्यों के मौजूद होने की सूचना मिली।






जिस पर चूरू एएसपी केशरसिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से कीकासर व आस-पास के इलाकों में भेजी गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई, मगर फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ।



टीम में एएसपी सुजानगढ़ योगेंद्र फौजदार, डीएसपी सरदारशहर राजेंद्र ढिढ़ारिया, एसएचओ सरदारशहर ओमप्रकाश गोदारा, एसएचओ सदर राजवीर सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।

अजमेर.Rajasthan Board 12th Arts Result घोषित



अजमेर.Rajasthan Board 12th Arts Result घोषितRajasthan Board 12th Arts Result घोषित, यहां देखें अपना परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परिणाम शनिवार को 3.30 बजे घोषित कर दिया है। बाहरवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 58 हजार 40 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। कुल परिणाम 86.51 प्रतिशत रहा।




बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एल. चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के अलावा राजस्थानपत्रिका.कॉम पर भी देखा जा सकता है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कॉमर्स और विज्ञान का रिजल्ट घोषित कर चुका है।

पिछले वर्ष प्रथम तीन स्थान पर रही बेटियां

प्रथम टॉपर- 95.60 प्रतिशत

द्वितिय टॉपर- 95.00 प्रतिशत

तृतिय टॉपर- 94.80 प्रतिशत

अजमेर.सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया जीत का परचम



अजमेर.सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया जीत का परचम
सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित,  बेटियों ने लहराया जीत का परचम

CBSE RESULT...फिर बेटियों ने जीत का परचम लहराया ...सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकेंगे। बोर्ड ने 2 बजे से पहले ही घेाषित किया दसवीं का परिणाम।




अजमेर रीजन में छात्राओं का परिणाम 97.52 प्रतिशत रहा । छात्रों का परिणाम 97.19 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का परिणाम 98.05 प्रतिशत रहा।




परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 67 हजार 550 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से एक लाख 67 हजार 368 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इसमें से 63 हजार 222 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए।




सीबीएसई दसवीं का परिणाम वेबसाइट

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in




पर स्कूल कोड और ईमेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं।




गौरतलब है कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस बार 14,99,122 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परिक्षा दी। इनमे से 8,92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं। बोर्ड के सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ घोषित किये जाएंगे।

साओ पाउलो बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप



साओ पाउलो बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप


ब्राजील के रियो डी जनेरो में दिल्ली के निर्भया गैंगरेप की तरह ही खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 16 साल की एक लड़की से 33 लोगों ने 36 घंटे तक सामूहि दुष्कर्म किया। मामला शहर के एक स्लम इलाके का है।

बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप





पीडि़ता अपने बॉयफ्रेड के घर रुकने गई थी। सुबह जागने पर वह उठी तो उसने खुद को 33 लोगों से घिरा पाया। इनमें से कई के पास हथियार भी थे। इसके बाद दरिदों से 36 घंटे से अधिक समय तक लड़के के साथ गैंगरेप किया। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती लड़की सदमे में है।










यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब दो माह बाद ब्राजील के इस शहर में ओलंपिक खेल होने वाले है। लड़की से गैंगरेप का मामला तब सामने आया जब 800 से अधिक लोगों ने स्टेट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कार्यालय से संपर्क साधा।

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी


कोटा. आरकेपुरम थाना क्षेत्र में पति की मौत से गमजदा पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर शुक्रवार को खुदकुशी कर ली।

एएसआई कल्याण सिंह ने बताया कि श्रीनाथपुरम बी निवासी नीलू मीणा (20) ने शुक्रवार दोपहर घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

पति की मौत से गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी


तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।




पुलिस ने बताया कि परिजनों का कहना है कि नीलू का पीहर बालिता रोड पर बीहड़ के बालाजी के पास है। करीब एक साल पहले उसकी शादी सत्यनारायण से हुई थी।




20 मई को सत्यनारायण की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस कारण नीलू मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। शुक्रवार दोपहर घर पर उसके जेठ व जेठानी थे, वह दूसरे कमरे में थी।




इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इधर मृतका के पिता सत्यनारायण व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।




उन्होंने मौत के कारणों की जांच करवाने की मांग की। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एडीएम कर रही हैं।

अजब-गजब : कोटा. तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण

अजब-गजब : तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण
अजब-गजब : तीन वर्ष की बालिका के पेट में भ्रूण

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बंूदी निवासी तीन वर्षीय बालिका के पेट में अविकसित भू्रण निकला है। रेडियोलॉजी विभाग द्वारा संदेह जताने के बाद पीडियाट्रिक सर्जन की जांच में भी यह सामने आया। गिठान के रूप में बाहर निकाले गए भू्रण को अब पैथोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा गया है।





रेडियोलॉजी विभाग की हेड डॉ.संगीता सक्सेना ने बताया कि बालिका सीटी स्केन के लिए आई थी। रिपोर्ट को देखने पर लगा कि भू्रण हो सकता है।




इस संबंध में साथी डॉक्टरों से बातचीत की। हालांकि इसकी पुष्टि हिस्टोपैथोलॉजी जांच में होगी। स्केन 31 मई को हुआ था। ऑपरेशन के बाद निकाली गई करीब 15 सेमी की गिठान का एक्स-रे व अन्य जांच करने के बाद पता चला कि भू्रण के हिप ज्वाइंट्स बनने लगे थे। रीढ़ की हड्डी भी दिख रही थी।




इसके अलावा फीमर व फेफड़े भी अल्पविकसित नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए ही भ्रूण की पुष्टि हुई। लीवर व राइट किडनी के बीच गिठान बड़ी हो रही थी, जो किडनी को दबा रही थी।





क्यों होता है ऐसा

डॉ.सक्सेना ने बताया कि यह मामला जुड़वां बच्चों की पैदाइश में ही संभव है। जुड़वां भू्रण होने पर एक भू्रण के पेट में दूसरा विकसित हो जाता है। जर्नल्स में प्रकाशित रिपोट्र्स के अनुसार, करीब पांच लाख बच्चों में एक मामला ऐसा होता है।




बच्चे के पेट में भू्रण होने के कारण पूरा पोषण नहीं मिल पाता। बाद में भी खून की सप्लाई होने के कारण गिठान के रूप में बढ़ता जा रहता है। उन्होंने कहा कि 1989 से रेडियोलॉजी में कोटा में सेवाएं दे रही हूं। अब तक तीन मामले सामने आए हैं। इसमें 1993 में एक तथा 2010 में दूसरा था।





ऑपरेशन कर जानी सच्चाई

पीडियाट्रिक सर्जन डॉ.संजय जैन ने बताया कि बालिका के पेट में गिठान थी। पिछले दिनों राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बालिका की जांच की गई। जांच में पेट में गिठान सामने आई और इसका ऑपरेशन किया जाना तय किया गया।




बालिका को भर्ती करवाकर जांच करवाई गई। सीटी स्केन में भू्रण होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद गुरुवार को ऑपरेशन किया गया। करीब दो किलो वजनी गिठान निकाली गई।




इसकी थ्री डी फिल्म बनाई गई, जिसमें भू्रण होने की पुष्टि हुई। ऑपरेशन में डॉ.कमलेश तिवारी, डॉ.पवन बंसल, निश्चेतना विभाग के डॉ. चेतन शुक्ला, डॉ.संजय कालानी, डॉ.विनिता, डॉ.हंसराज व डॉ.राकेश का सहयोग रहा।

जयपुर।OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार



जयपुर।OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार
OMG! जयपुर में दो बहनों को बनाया हवस का शिकार

राजधानी जयपुर में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांधी नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो बहनों से दुष्कर्म किया। घटना के सम्बंध में पीडि़ताओं की मां ने मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार बाईजी की कोठी निवासी एक 40 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी जीतेंद्र मीणा उसकी 16 साल की बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और वहां पर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। यह घटना करीब 5-6 माह पुरानी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी उसकी बेटी से वेश्यावृत्ति करवाता था।

पीड़िता की मां के मुताबिक़ एक दिन छोटी बेटी से मिलवाने के बहाने आरोपी उसकी बड़ी बेटी को अपने साथ ले गया और वहां पर उसे पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। आरोपी व उसके दोस्त ने उसकी बड़ी बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों बहनें किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर घर पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद पीडि़ता ने कोर्ट इस्तगासे के ज़रिये मामला दर्ज करवाया।

मामले की जांच एसीपी गांधी नगर कर रहे हैं। मामला दर्ज कर होने के बाद पीडि़त युवतियों का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी व उसका दोस्त फिलहाल पुलिस गिरफ्त से फरार है।

शुक्रवार, 27 मई 2016

लाहौर में जुलाई में हो सकती है भारत-पाकिस्तान सीमा वार्ता

लाहौर में जुलाई में हो सकती है भारत-पाकिस्तान सीमा वार्ता

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान की सीमा सुरक्षा में लगे बलों की द्विवार्षिक डीजी स्तर की वार्ता जुलाई में लाहौर में होने की संभावना है. वार्ता में संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग खोदने जैसे मुद्दे उठ सकते हैं.




सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच इस तरह की अंतिम बैठक पिछले वर्ष सितम्बर में राष्ट्रीय राजधानी में हुई थी. सूत्रों ने कहा कि रेंजर्स के मुख्यालय लाहौर में 21 जुलाई से 24 जुलाई के बीच परस्पर वार्ता होने पर बलों के बीच आपसी सहमति बन गई है लेकिन अंतिम निर्णय दोनों देशों की सरकार को ही करना है.



पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए एनआईए टीम के प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे के लिए इस्लामाबाद की मंजूरी की प्रतीक्षा है. पाकिस्तान से संयुक्त जांच टीम ने इस वर्ष पठानकोट का दौरा किया था. सूत्रों ने संकेत दिया कि एनआईए की प्रस्तावित यात्रा पर सकारात्मक रुख सीमा सुरक्षा बल और रेंजर्स की बैठक का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.



अधिकारियों ने कहा कि दोनों सुरक्षा बलों के बीच पिछली बैठक के बाद से करीब आठ महीने में अंतरराष्ट्रीय सीमा ‘‘अपेक्षाकृत कम संवेदनशील'' रही है और वर्ष 2015 में जम्मू...कश्मीर में हुए संघर्षविराम का उल्लंघन, घुसपैठ और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की तुलना में इस अवधि में ऐसी घटनाओं में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच द्विवार्षिक बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों के कारण पहले ही विलंब हो चुका है. सूत्रों ने बताया कि बैठक के लिये एजेन्डा तय किया जा रहा है.