गुरुवार, 31 मार्च 2016

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग


जयपुर। अपनी शानोशौक​त और ऐतिहासिक विरासतों को लेकर देशभर में विशेष स्थान रखने वाले राजस्थान में इन दिनों जश्न का माहौल है। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

scattered-colors-of-traditional-and-splendor-of-rajasthan-on-rajasthan-divas-64871

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, राजस्थान दिवस पर राजस्थान के अद्भुत और मेहनती लोग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान प्रगति की नई ऊचाईयों को छुए।



राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल को शानदार रोशनी से सजाया गया है। यहां चल रहे समारोह में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर बीबी रशेल का खादी हैरिटेज कलेक्शन और बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान की रॉकिंग परफोर्मेंस ने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की नई इबारत लिख दी।



इस कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका भंवरी ने अपने लो​कगीतों से की, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग राजस्थानी शानोशौकत एवं पारंपरिक रंगों से सराबोर हो उठे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद दुष्यंतसिंह समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल



चितौड़गढ़/सीकर। सीकर के खंडेला में आज अचानक उस समय पुलिस हरकत में आ गई जब किसी ने सूचना दी कि आनंदपाल एक काले रंग की कार में जा रहा है और उस कार पर लालबत्ती लगी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रलावात टोल नाके से गाड़ी का पीछा शुरू किया। गाड़ी को खंडेला में रोक लिया गया। लेकिन इससे पहले गाड़ी उतर ली गई थी।



पुलिस ने रोककर गाड़ी में देखा तो उसमें हुबहू आनंदपाल के हुलिया का शख्स बैठा हुआ था। एक बारगी तो पुलिस सकते में आ गई लेकिन गाड़ी में बैठा व्‍यक्ति उतरा। इतनी देर में खंडेला में मजमा लग गया। पूछताछ में गाड़ी में बैठा हुआ व्‍यक्ति झुंझुनू के बुहाना इलाके के मनाना का राकेश कुमार निकला। पूरी तस्दीक के बाद युवक को पुलिस ने जाने दिया। एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक को रोका गया था और पूरी तस्दीक करने के बाद छोड़ दिया गया क्योंकि वह शख्स आनंदपाल नहीं था जिसके बारे में सूचना दी गई थी।



कुछ इसी तरह ही आनंदपाल के चित्तौड़गढ़ जिले में होने की सूचना पर पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ में आ गया जिल पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा से तुरंत जिले भर के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर जिले से होकर गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर पुलिस के सशस्त्र जवानों को तैनात कर दिया गया। प्रत्येक वाहन की गहनता से तलाशी ली गई किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई।



गौरतलब है की जिले से होकर गुजरने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रो के मार्ग ऐसे है जिनसे सीधे ही मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा में प्रवेश किया जा सकता है। ऐसे में थोड़ी सी चुक हो जाने पर सीधे राज्य से बाहर निकल जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत खुद नाकाबंदी की मोनिटरिंग में जुटे रहे जिला मुख्यालय सहित कपासन बेगू निम्बाहेडा गंगरार वृत्तो के वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी वाहनों की तालाशी में जुटे रहे आनंदपाल का हालाँकि कोई सुराग नहीं लग पाया लेकिन जिले में आनंदपाल के होने की सूचना से पुलिस महकमा गंभीर नजर आया।



duplicate-of-anandpal-seen-in-sikar-36658

(इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यह व्यक्ति पूरी तरह से आनंदपाल के जैसा ही लग रहा है और इसी चेहरे की सूचना पर पुलिस की परेड हो गई )

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'


टोंक। जिले में मालपुरा के समीप स्थित अविकानगर संस्थान मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान का बुरा बर्ताव देखने को मिला। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर कई किसान अपनी समस्याओं को लेकर मंत्रीजी से मदद की गुहार लगाने पहुंच गए।

miserable-farmer-threats-for-suicide-minister-said-go-and-get-64984

यहां पहुंचने पर उन्हें किसानों से लेकर खाद-बीज के व्यापारियों और किसानों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं नए कानूनों पर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग की। साथ ही एक किसान ने तो आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली, जिस पर मंत्रीजी ने भी पलटकर यहां तक कह दिया कि जा कर ले आत्महत्या। कृषिमंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक ने उसकी बात तक सुनना गंवारा ना समझा, आखिर किसान के मुंह से निकला कि मर जायेंगे क्या करेंगे।



दरअसल, बिजली विभाग से परेशान गिरीराज जाट नाम के ये किसान इस बात से दु:खी है कि बिजली का टूटा तार उसके पौधों का बर्बाद कर रहा है, जिसके चलते उसके सामने रोजी-रोटी का संकट है। 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है।



कार्यक्रम के दौरान गिरिराज ने ये बात कई दफा दोहरा दी, जिसके बाद मंत्री संजीव बालियान बिफर उठे और किसान को कहा दिया कि 'जा कर ले' यहां कोई नहीं सुनता। इस पूरे मामले के बाद तुरंत ही मंच पर मौजूद अविकानगर के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मंच से हटाकर नीचे ले गए और फिर उसे पांडाल से बाहर कर दिया गया।

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा



— बाड़मेर जिले में हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर हुआ हंगामा
— भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट के आरापों पर हुआ हंगामा, अध्यक्ष ने कार्यवाही से निकलवाया
— प्रश्नकाल में विधायक तरुण राय कागा ने लगाया था सवाल
— गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा
— बाड़मेर में 4 वांटेंड हिस्ट्रीशीटर, उनमें से एक भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं




जयपुर। प्रदेशभर में 54 हजार वांटेंड अपराधी हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में तरुण राय कागा और पूरक सवालों के जवाब में इसका खुलासा किया है। कटारिया ने कहा कि वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

home-minister-revealed-in-assembly-that-wanted-criminals-54-thousand-in-rajasthan-36597

इससे पहले तरुण राय कागा के मूल सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में 4 वांटेंड अपराधी हैं, इनमें से एक भी किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। कटारिया के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने एक भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खुली होने का आरोप लगाया।



इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ और आरोप प्रत्यारोप लगे। अध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर लगे आरोप प्रत्यारोपों को कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।

प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी डोडा पोस्त की बिक्री

प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी डोडा पोस्त की बिक्री


जयपुर। प्रदेशभर में कल यानि 1 अप्रैल से डोडा पोस्त की बिक्री बंद हो जाएगी। इसके बाद किसी भी दुकान पर डोडा पोस्त नहीं मिलेगा। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक भंवर सिंह भाटी ने स्थगन के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अब भी बड़ी संख्या में डोडा पोस्त का सेवन करने वाले लोग हैं। ये ऐसे व्यसनी हैं, जिन्हें डोडा पोस्त नहीं मिलने पर मौत भी हो सकती है। सरकार ने नशा मुक्ति कैंप लगाए, लेकिन सबको नशा नहीं छुड़ा सके, जब तक सबको नशामुक्त नहीं कर दिया जाता, तब तक डोडा पोस्त की बिक्री पर रोक हटाई जाए।

poppy-of-doda-saling-will-stop-from-april-1-in-the-state-54568

निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई बुजुर्ग सालों से डोडा पोस्त का सेवन कर रहे हैं, अब बिक्री पर पाबंदी लगने से डोडा पोस्त की तस्करी बढ़ेगी। मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने सदन में माना कि प्रदेश में अब भी बड़ी संख्या में डोडा पोस्त के व्यसनी हैं, डोडा पोस्त पर पाबंदी केंद्र सरकार ने लगाई है, राज्य सरकार प्रतिबंध की अवधि में छूट देने का केंद्र से आग्रह करेगी, लेकिन यह फैसला केंद्र के हाथ में ही है। पूरे देश में पाबंदी लग रही है।



राजपाल सिंह ने कहा कि नया सवेरा योजना में 800 कैंप लगाने थे, लेकिन उतने कैंप नहीं लग पाए। 2014 में 198 और 2015 में 398 कैंप लगाए गए, जिनमें 60 हजार लोगों को डोडा पोस्त छुड़वाया गया।



स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार 296 परमिट धारी डोडा पोस्त सेवन करने वाले हैं। अब भी दो लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनके पास परमिट नहीं है, लेकिन डोडा पोस्त का सेवन करते हैं। डोडा पोस्त पर पाबंदी लगने से इसके व्यसनियों का तुरंत उपचार करने के लिए सभी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2.99 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

बाड़मेर। सरपंच संघ आज होगा जयपुर रवाना ,1 अप्रेल को करेंगे विधानसभा का घेराव

बाड़मेर। सरपंच संघ आज होगा जयपुर रवाना ,1 अप्रेल को करेंगे विधानसभा का घेराव


बाड़मेर। सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर जिलाध्यक्ष उगमसिह राणीगांव के नेतृत्व में जयपुर रवाना होगा। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ आज गुरुवार शाम महावीर पार्क में एकत्रित होने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना होगा। 1 अप्रैल को प्रदेशभर  के सरपंचों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा । सरपंच संघ द्वारा पिछले लम्बे समय से टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। बाड़मेर जिले के समस्त ब्लाॅकों के सरपंच बाड़़मेर से जयपुर के लिए रवाना होगें।

बाड़मेर। काजू-बादाम से भी महंगे कैर-सांगरी

बाड़मेर। काजू-बादाम से भी महंगे कैर-सांगरी


बाड़मेर।शीतला सप्तमी के पर्व पर घर-घर बनने वाले बास्योड़ा में कैर-सांगरी की सब्जी जरूरी व्यंजन है। गुरुवार को शीतला सप्तमी है और बुधवार को कैर-सांगरी के सर्वाधिक उत्पादन करने वाले रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में भी यह आलम रहा है कि कैर 1600 और सांगरी 1200 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। इस पंचकूटे में स्वाद के लिए मिलाए जाने वाले सूखे मेवे काजू, किसमिस, बादाम और पिस्ता के दाम भी इससे कहीं कम रहे।



कैर-सांगरी क्यों
बास्योड़ा में कैर-सांगरी की सब्जी बनाने का मुख्य कारण है कि अन्य सब्जियां गर्मी के दिनों में खराब हो जाती है। सूखे कैर-सांगरी की सब्जी के स्वाद में कोई अंतर नहीं आता। कई परिवार शीतला सप्तमी का अगता यानि ठंडा भोजन तीन दिन तक भी खाते हंै। एेसे में इस सब्जी को ही प्राथमिकता दी जाती है।



हरी से सूखी महंगी
पंचकूटा में सूखे कैर और सांगरी, कुम्मट, काचरा, अमचूर, सूखे मेवे डालकर सब्जी बनती है। सूखे कैर और सांगरी की सब्जी ही तरोताजा रहती है। हरे कैर और सांगरी की सब्जी खराब हो जाती है। हरे कैर सौ रुपए और सांगरी भी करीब इसी दाम पर मिल रही है।



सभी राज्यों में मांगइन दिनों कैर व सांगरी की मांग बनी हुई है। जो कैर-सांगरी पहले गांवों में मुफ्त में ही मिल जाती थी, अब बाजार में बिकने आती है। इसमें भी कच्चे कैर और सांगरी केवल 15 दिन से महीना भर ही रहते हैं। इस दौरान अचार बनाने के लिए कैर की मांग बढ़ जाती है और सांगरी को कच्ची तोड़कर सुखाने पर ही सब्जी के काम आती है। पकने के बाद यह खोखा हो जाती है, जो सब्जी के काम की नहीं रहती।

लाखों की कमाईगांवों मेंं इन दिनों गरीब परिवारों के लिए यह रोजगार का बड़ा साधन बना हुआ है। बच्चे और महिलाएं कैर-सांगरी को एकत्र कर बाजार में पहुंचा रहे हैं और उनके लिए प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक की आमदनी हो रही है।

भावों पर एक नजर
सूखे कैर : 1600 रुपए

सांगरी : 1200 रुपए

कुम्मट : 100 रुपए

गूंदा : 300 रुपए

अमचूर : 300 रुपए

काचरा : 200 रुपए

काजू : 600 रुपए

किशमिश : 170-200 रुपए

बादाम :750 रुपए

(भाव प्रतिकिलो के हिसाब से हैं।)

जानिए केसा रहेगा नव संवत्सर (विक्रम संवत्)--2073

जानिए केसा रहेगा नव संवत्सर (विक्रम संवत्)--2073
पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री


नव विक्रमी संवत 2073 का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी नवरात्र के पहले दिन (आठ अप्रैल) से होगा। इस वर्ष का राजा शुक्र और मंत्री बुध है। 60 संवत्सर में ये 43 वॉं सौम्य संवत्सर है जिसका स्वामी चन्द्र है।


हालाँकि 23 मई 2016 को 11 बजकर 01 मिनट से साधारण नामक संवत्सर का प्रवेश होगा लेकिन संवत्सर का आरम्भ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक 08 अप्रैल 2016 शुक्रवार के समय सौम्य नामक संवत्सर रहेगा अतः वर्ष पर्यन्त संकल्पादि में सौम्य संवस्तर का ही विनियोग करना चाहिये। और वर्ष पर्यन्त इसी नाम के संवत्सर का फल प्राप्त होगा।




सौम्य संवत्सर होने से इस साल अनुकूल वर्षा होने के साथ ही ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार फैशन जगत के क्षेत्र में नए प्रचलन आने की बात कही है। साथ ही कहा है कि बुध के मंत्री होने से पेट्रोलियम वस्तुओं के भाव बढ़ेंगे।

चैत्र नवरात्र के पहले दिन जो वार होता है उसे वर्ष का राजा माना जाता है और बैसाखी के दिन जो वार होता है उसे वर्ष का मंत्री माना जाता है। इस हिसाब से साल का राजा शुक्र और मंत्री बुध है।

इसी दिन चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हाेगा। और समापन 15 अप्रैल को शुक्रवार के ही दिन होगा। गत वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्र आठ दिन की ही होगी। इसकी वजह कुछ पंचांगों में चतुर्थी व पंचमी तो किसी में पंचमी व षष्टी तिथि का एक दिन होना है। शुक्रवार से नव संवत्सर का शुभारंभ होना पंडित पूरे वर्ष के लिए लाभकारी मान रहे हैं। इसकी वजह यह है कि शुक्रदेव वैभव,विलासिता व भौतिक सुख साधन देने वाले देव हैं,जबकि इस दिन की अधिपति देवी मां लक्ष्मी हैं,जो सुख,धन व ऐश्वर्य प्रदान करती है।




पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार सौम्य संवत्सर होने से देश में अनुकूल वर्षा होगी।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान आदि देशों में उपद्रव विस्फोट एवं अशांति फैलेगी। तिवारी के अनुसार अतिवृष्टि से बाढ़ आदि का प्रकोप पश्चिमी प्रदेशों में रहेगा। आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में अचानक वृद्धि होगी।




इस वर्ष विक्रम सम्वत् (नव संवत्सर( 2073 में ग्रहों की सत्ता इस बार शुक्र के हाथ में होगी। दोहरी जिम्मेदारी के रूप में वित्त मंत्रालय भी शुक्र को संभालना होगा। मंत्री का पद बुध के पास आ जाएगा।

कानून-व्यवस्था भूमिपुत्र मंगल के जिम्मे होगी। सत्ता के इन चार महत्वपूर्ण पदों में से तीन की जिम्मेदारी सौम्य ग्रहों के पास रहेगी।

अभी राजा का पद शनि व मंत्री का जिम्मा मंगल ने संभाल रखा है।




आगामी नवसंवत्सर 2073 से सत्ता में बड़ा बदलाव हो रहा है। ग्रहों के नए मंत्रिमंडल में हर ग्रह की जिम्मेदारी बदल जाएगी। इससे पहले संवत 2069 में शुक्र प्रधानमंत्री बने थे।




ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार 8 अप्रेल को विक्रम संवत 2073 शुरू होगा और नवसंवत्सर के पहले दिन से ही नया मंत्रिमंडल प्रभावी हो जाएगा।




हालांकि प्रतिपदा एक दिन पूर्व 7 तारीख से शुरू हो जाएगी लेकिन सूर्योदय के समय प्रतिपदा 8 को रहने से नवसंवत्सर इस दिन से शुरू होगा।।




***** तिलक की विदाई, सौम्य का राज---

नए मंत्रिमण्डल में सत्ता सौम्य ग्रह के पास होने के साथ सवंत्सर का नाम भी सौम्य ही होगा। इसी के साथ पुराने संवत्सर तिलक की विदाई हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि सौम्य के राज में जनता में भौतिक सुख-सुविधाओं से जीवन यापन करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। इस दौरान सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही में भी वृद्धि देखी जाएगी।




**** जानिए ग्रह स्थिति और उसका फल----

राजा (प्रधानमंत्री) शुक्र :-- धान्य उत्पादन में वृद्धि, समाज में महिलाओं का वर्चस्व तेजी से बढ़ेगा।

मंत्री बुद्ध :--- व्यापारियों के लिए विशेष लाभकारी। बैंकों के कारोबार बढऩे के साथ उनका एकीकरण भी बढ़ेगा। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी।

धनेश (वित्त मंत्री) शुक्र :--- शेयर मार्केट में उथल-पुथल रहेगी। देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।

दुर्गेश (गृहमंत्री) मंगल :--- अपराध में बढ़ोतरी होगी लेकिन नवीन तकनीकों से अपराधियों को पकडऩे की रणनीतियां बढ़ेंगी।

अग्र धान्यधीपो (कृषि मंत्री) शनि :---जनता में रोग व पीड़ा बढ़ेगी। सरकार और जनता में तालमेल की कमी होगी।

पश्च धान्यधीपो (खाद्यमंत्री) गुरु :---कृषि विकास एवं भूमि सुधार होगा।

मेघेश (जलदाय मंत्री) मंगल :---कहीं वर्षा कम तो कहीं अधिक होगी।

रसेश (डेयरी एवं गोपालन मंत्री) सूर्य :--- दूध-घी के उत्पादन में कमी होगी। डिब्बा बंद सामग्री का प्रचलन बढ़ेगा।

निरसेश (खनिज, परिवहन मंत्री) शनि :--- पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो जाएंगे। यातायात के साधन बढ़ेंगे।

फलेश (वन एवं पर्यावरण मंत्री) मंगल :-- वृक्षों पर फल-फूल कम लगेंगे।




**** यह रहेगा नया मंत्रिमंडल---

पद ----अभी ग्रह --नए स्वामी---

राजा-- शनि--- शुक्र

मंत्री ---मंगल ---बुध

अग्रधान्यधीपो--- गुरु ---शनि

पश्चधान्यधीपो -- बुध--- गुरु

मेघेश--- चंद्रमा ---मंगल

रसेश--- शनि ---सूर्य

निरसेश ---गुरू ---शनि

फलेश ---चंद्रमा--- मंगल

धनेश--- गुरू---- शक्र

दुर्गेश--- चंद्रमा ----मंगल




**** जानिए सौम्य नामक संवत्सर का फलः--- इस संवत्सर में लोग अन्न अधिक होने,महगाई कम होने,वृष्टि अच्छिी होने के कारण प्रसन्नचित रहते है। राजाओं में आपस में बैर नही होता ब्राहमण अपनी परम्परा के अनुसार चलते रहते है।

साधारण नामक संवत्सर का फलः--

पृथ्वी पर वृष्टि आधी होती है महगाई कम रहती है लेकिन आतंक और भय का वातावरण साधारण आदमी पर छाया रहता है। धनी लोगों को मामूली आमदनी होती है। लेकिन प्रजा प्रसन्न रहती है।




****इस संवत्सर में प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ेगा स्त्रियों का प्रभाव---

पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शुक्र राजा होने से फैशन आदि के क्षेत्र में नए प्रचलन आएंगे।




आध्यात्मिक प्रवृत्तियां विकसित होंगी। प्रत्येक क्षेत्र में स्त्रियों का प्रभाव बढ़ेगा। पंडित ज्ञानेंद्र पांडे के अनुसार बुध मंत्री होने से पेट्रोलियम वस्तुओं के भाव तेज होंगे।




शनि की दृष्टि उत्तर दिशा की ओर रहेगी, इसके फलस्वरूप उत्तरी प्रांतों बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक प्रकोप एवं पूर्वी राज्यों में सत्ता परिवर्तन की प्रबल संभावनाएं बनेंगी।

*** वर्ष लग्न:- वर्ष कुण्डली में बुध लग्नेश और दशमेश होगर अष्टम बैठ जाने से भारत वर्ष के लिये कोई भी उन्नति संबधी कार्य करने के लिये विशेष मेहनत की आवश्यकता होगी कोई भी उन्नति कार्य आसानी से नही बन पायेगें।

शुक्र गृह धन भाव एंव भाग्य के स्वामी होकर सप्तम भाव में सूर्य और चन्द्र के साथ बैठकर लग्न को देख रहें है अतः देश की आर्थिक स्थिति एंव धन संचय की योजना बनेगी बहुत सारे कार्य भाग्यवश होने की संभावना बनेगी चूकि सूर्य की उपस्थिति शुक और चन्दमा को थोड़ा कमजोर किये हुये है अतः‘ इन तमाम सभावनाओं को बड़ी मेहनत और होशियारी से ही किया जा सकता है।

मंगल गृह वर्ष कुण्डली में स्वग्रही होकर देश की आन्तरिक एंव बाह् सुरक्षा को मजबूत करेगें।

गुरू गृह सुख एंव व्यापार का स्वामी होकर द्वादश भाव में राहु के साथ बैठ कर अन्तराष्टीय स्तर पर कारोबार के उन्नति हेतु भारी मशक्कत करनी होगी ।

शनि पंचम भाव एंव षष्ठ भाव को स्वामी होकर तृतीय भाव में बैठकर भारत की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारी मान सम्मान एंव स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्र में कुछ अच्छा होने के आसार हैें।

केतु वर्ष कुण्डली में षष्ठम भाव में बैठ कर असभंव कार्य को भी संभव कर देने की क्षमता पैदा करेंगे।

**** वर्षा योगः--- आद्रा प्रवेशांक के विचार से वर्षा के योग लगभग समान्य ही रहने के आसार हैं ।। बुध लग्नेश होकर द्वादश भाव में बैठने से जहां तहां सूखे का योग रहेगा। चन्द्रमा की दृष्टि लग्न में होने के कारण वर्षा की स्थिति मे सुधार होने की सभावना रहेगी। पूर्वोत्तर राज्योे में वर्षा अच्छी होने के आसार है ।

फसलो का उत्पादन लगभग अच्छा ही होने के आसार रहेंगे।

**** इस वर्ष के राजा शुक का फल:- जिस वर्ष के राजा शुक्र हो उस वष कषि उपज अच्छी होती है। नदियो में भरपूर जल बहाव रहता है। वृक्ष फलों से युत रहतें है । भूजल स्तर अच्छा रहता है । जल वृष्टि अच्छी हो गाये अधिक दूध देवें।




****इस वर्ष के मंत्री बुध का फल:- धन किस तरह संचय होगा शत्रुओं को पराजित कैसे किया जाये और अपनी विदेश नीति कैसी को इस सब पर गहन चिन्तन का वष रहेगा। बुध का मंत्री होने के कारण स्त्रियां पति के साथ सुख पूर्वक जीवन बितायेगीं।धन इकठठा होगा।

-----------------------------------------------------------

**** भारत का संभावित भविष्यफल सम्वत् 2073 में ---

भारत वर्ष कि यदि नाम राशि धनु माने तो इस पूरे वर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा इस वर्ष शनि धन एंव पराक्रम के स्वामी होने कारण धन संचय एंव विश्व स्तर पर मान सम्मान बरकरार रखने के लिये कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।

अन्तराष्ट्रीय व्यापारिक सम्बन्ध मधुर होंगें।। विश्व के बड़ी हस्तियों के सहयोग से चारों तरफ मान सम्मान बढ़ेगा।

ग्रह योग बताते हैं कि अर्थव्यवस्था पर पूरे नव संवत्सर 2073 के चलते शुक्र का खास प्रभाव दिखाई देगा। भूमि,भवन,वाहन,ज्वैलरी और खाद्यान्न और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पदार्थों की कीमतों में कभी एकदम तेजी तो कभी भारी गिरावट आएगी। न्याय और प्रशासनिक तंत्र मजबूत होगा। इसकी वजह शुक्र व शनि ग्रह में मित्रता है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है। शुक्र व बुध के सामंजस्य की वजह से सत्तारूढ़ दल व विपक्षियों के बीच मतभेद के बावजूद आर्थिक मामलों में सामंजस्य भी बनेगा। दूसरी ओर शुक्र गृह के इस साल का राजा होने के कारण कला व साहित्य के क्षेत्र के लोगों के लिए उन्नतिकारक होगा।

पं.दयानन्द शास्त्री के अनुसार शुक्र के राजा रहने पर इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं,सौंदर्य प्रसाधन,सिनेमा व्यवसाय में तेजी व लेखन के क्षेत्र में साहित्यकारों की ख्याति बढ़ेगी। दूसरी ओर खाद्यान्न के भावों में कभी तेजी,कभी मंदी रहेगी। कई देशों से भारत की आर्थिक व सामरिक संधियां होंगी। महिलाओं की सुरक्षा व उनके संवैधानिक अधिकार और बढ़ेंगे। महिला कला नेत्रियों को उच्च पद व पुरस्कार मिलेंगे।

****उपरोक्त राशिफल चन्द्र राशि आधारित हैं।। देश, काल और परिस्थिति अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं।। अपनी कुंडली के अनुसार गोचर फल का भी ध्यान रखें।।

------------------------------------------------------------

***** राहु एंव केतु गृह की स्थितिः---

राहु:- वर्षभर सिंह राशि मे रहकर तुला मिथुन मीन राशि के लिये शुभ रहेगा।

केतुः- वर्ष भर मेष धनु एंव कन्या राशि वालों के लिये शुभ रहेगी।




**** गुरू की स्थिति:----

गुरू 07 अगस्त 2016 की 12.41 रात से गुरू कन्या राशि में चलें जायेगें तारीख 15 जनवरी 2017 करे तुला राशि में जायेगे। फिर वक्री होकर 01 मार्च 2017 को कन्या में वापस आ जायेगें जो संवत्सारन्त कन्या में रहेंगे।

-------------------------------------------

गृहण की स्थितिः- इस वर्ष विश्व में 02 सूर्य गृहण होगें एक 01 सितम्बर 2016 व दूसरा 26 फरवरी 2017 इनमें से कोई भी भारत वर्ष में नहीं दिखंगें ।

इस वर्ष विश्व में कोई भी चन्द्र गृहण नही होगें।

----------------------------------------------------

जानिए 12 राशियों का सम्वत् 2073 का सूक्ष्म वर्षफल---

मेष राशि – सामान्य रूप से अच्छा काम रहेगा।। बिगाडेगी शनि की अढ़ैया।

वृष राशि – कुछ दिक्कतों के अतिरिक्त शेष शुभफलकारक रहेगा वर्ष।

मिथुन राशि- इन राशि वालों के लिये यह वर्ष शुभफलकारक रहेगा।

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।

सिंह राशि- आर्थिक स्थिति कमजोर कर सकती है । शनि की अढ़ैया।

कन्या राशि- सम्मान एंव यश मिलेगा।

तुला राशि – शनि की साढे़साती करायेगी धन लाभ।

वृश्चिक राशि--- मानसिक तनाव पैदा कर सकती है , शनि की साढ़ेसाती ।

धनु राशि- धन संचय में सहयोग करेगी शनि की साढ़ेसाती ।

मकर राशि--- लाभ प्राप्त होने का समय रहेगा 2016 लकिन फरवरी 2017 में इस राशि में शनि की साढ़ेसाती मानसिक तनाव दे सकती है।

कुम्भ राशिः--- आत्म मंथन एंव चिन्तन का समय मिला जुला रहेगा 2016।




मीन राशि--- सभी प्रकार के सुख प्राप्त होने का समय ।

****उपरोक्त राशिफल चन्द्र राशि आधारित हैं।। देश, काल और परिस्थिति अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं।। अपनी कुंडली के अनुसार गोचर फल का भी ध्यान रखें।।

---------------------------------------------------------

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो

200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
200 रुपए में 75जीबी 4जी डेटा के साथ 4500 मिनट देगा रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने अपनी सस्ती 4जी सेवा से भारत में इंटरनेट की दुनिया बदलने की तैयारी पूरी कर ली है। इसका संकेत बुधवार को कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यहां दिए। अंबानी ने दावा किया कि सेवा के पहले दिन से ही देश की 70 फीसदी आबादी इसके दायरे में आएगी और देश इंटरनेट रैंकिंग में 150वें से 10वें स्थान पर पहुंच जाएगा।

 फिक्की फ्रेम्स 2016 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि उनके समूह ने इस पहल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा डिजिटल स्टार्टअप है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही इस सेवा के दायरे में 70 प्रतिशत आबादी आएगी। यह सेवा काफी सस्ती होगी।

वर्ष 2017 तक देश में करीब 90 प्रतिशत लोगों को इसके दायरे में लाया जाएगा। अंबानी ने इस बहुप्रतीक्षित सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की तारीख नहीं बताई। लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि इस साल अप्रैल में इसकी औपचारिक शुरुआत हो सकती है और साल के अंत तक इसे पूरी तरह वाणिज्यिक रूप से उपभोक्ताओं के लिए पेश किया जा सकता है। कंपनी की योजना पहले 4जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत पिछले साल दिसंबर में करने की थी। बाद में कंपनी ने इसे टाल दिया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि 1.3 अरब लोगों के जीवन में बदलाव लाने के अवसर ने उन्हें दूरसंचार क्षेत्र में फिर उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने कहा कि इस सदी में डिजिटलीकरण एक दिशा देने वाला रुख होगा। यदि आपके पास वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी डिजिटल टूल नहीं है, तो आप इसमें टिक नहीं सकते। आप बाधित हो जाएंगे और पीछे छूट जाएंगे। उद्योग के जानकारों का कहना है कि रिलायंस जिओ के वाणिज्यिक शुरुआत करने से प्रतिस्पद्धा बढ़ेगी जिससे 4जी सेवाएं 30 से 40 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं।


200 रुपए में 75जीबी डाट!

रिलायंस जियो महज 200 रुपये में 75 जीबी डाटा के साथ 4जी सीम की पेशकश कर सकती है जो तीन माह के लिए वैद्य होगा। इसमें 4,500 मिनट का टॉकटॉइम भी होगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को यह प्लान बीते वर्ष दिसंबर में ही पेश कर चुकी है। इसी आधार पर क्रेडिट सुईस का मानना है कि उपभोक्ताओं को भी शुरुआती दौर में ऐसी ही योजना मिलेगी। रिलायंस जियो 800 रुपये में वाईफाई डोंगल दे सकती है।




इनसे होगा मुकाबला

मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल और वोडफोन देश के चुनिंदा शहरों में 4जी सेवा दे रही है। रिलायंस जियो का मुकाबला इन्हीं से होगा।




मुकेश अंबानी, अध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्री

दुनिया डिजिटल हो रही है और नए दौर में प्रवेश कर रही है तो ऐसे में देश के 1.3 अरब लोगांे को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता।



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...



बीगोद।नाकाबंदी तोड़ भाग रहे युवकों को धर दबोचा, बाइक की तलाशी ली सामने आया यह सच...


पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ भाग रही बाइक को पीछा कर दो आरोपितों को पकड़ा। तलाशी लेने पर इनकी बाइक की सीट में छिपा कर रखी तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की।

जानकारी के अनुसार त्रिवेणी से बीगोद कस्बे की तरफ नाकाबंदी तोड़ बाइक पर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखी गइ्र तीन सौ ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने बूंदी जिले के देई निवासी मंजीत सिंह व नैनवा के भवानी नगर कॉलोनी निवासी विनोद सैनी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर



डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर


डूंगरपुर जिले के समीपवर्ती मालपुर गांव में गृह क्लेश के बाद चलते एक युवक ने आपा खोते हुए अपना ही घर फूंक दिया।

जानकारी के अनुसार मालपुर निवासी देवीलाल पुत्र नाथू रावल और उसकी पत्नी हाकेर के बीच मंगलवार रात को झगड़ा हो गया। विवाद के चलते पत्नी बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई।




इसके बाद देवीलाल ने केरोसिन उड़ेल कर घर में आग लगा दी। हाकेर बुधवार सुबह घर लौटी तो देख कर हक्की बक्की रह गई। उसके रोने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।




उपसरपंच मोहनलाल कटारा, हेमन्त कटारा आदि भी पहुंचे। पटवारी विप्रा भाटी ने मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया। मौका पर्चा के मुताबिक देवीलाल शराब पीने का आदी था।




मंगलवार रात को हाकेर बच्चों के साथ घर पर सोई थी। देर रात को देवीलाल शराब पीकर आया तथा पत्नी से मारपीट करने लगा। आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद




पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद


केरल में पलक्कड की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अदालत ने पांचों दोषियों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में इन्हें तीन वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने मणिकांतन, राजेश, मुरुकदसन, सुरेश और गिरीश को उम्रकैद की सजा सुनाई।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2007 को मालमपुझा के समीप काडिनमकुलम में माकपा कार्यकर्ता गोपालकृष्णनन और रवींद्रन की हत्या कर दी गई थी।

बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने


बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे

बाड़मेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,




डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी

भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,




ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। उज्जवल

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।







विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।




एक दिन में चालीस नामांकन बढे


चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,




ग्रामीणों ने सराहा


भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित


चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 30 मार्च 2016

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें 
पालनहार लाभार्थियों की सूचना भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जायेगी
झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही पालनहार योजना के लाभार्थियों की सीडिंग भामाशाह प्लेटफार्म से करने के निर्देश दिये हैं।

उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री आर एस बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर ने इस कार्य को त्वरित गति से सम्पन्न करने के लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत करायें।

---00---

राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
झालावाड़ 30 मार्च। राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 30 मार्च को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान का निर्माण अपने आप मंे अद्भुत एवं बडी घटना थी जिसके पीछे हमारे देश के नेताओं का अतुल परिश्रम एवं बड़ी सोच निहित है। उन्होंने स्वतंत्राता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी मंे उनके चित्रा भी सम्मिलित किये गये हैं जिससे हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्र्यांे के महत्वपूर्ण चित्रा प्रदर्शनी मंे सम्मिलित करने के लिये भी प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरण, राजस्थान उद्घाटन के चित्रा, स्वतंत्राता सेनानियों के चित्रा तथा झालावाड़ जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई है। साथ ही राजस्थान के सम्बन्ध में विभिन्न तथ्यों की भी जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी 5 अप्रेल तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी।

इस अवसर पर पिड़ावा प्रधान श्री कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक श्री एच पी सुमन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, असनावर तहसीलदार श्रीमती मनीषा तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श अधिकारी विजय माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

--00--

आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अप्रेल से 30 सितम्बर 2016 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

------

पोलीटेक्निक महाविद्यालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान का ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रेल 2016 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का समय संस्थान समय से आधा घण्टा पूर्व प्रातः 7.30 बजे रहेगा।

------

एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय झालावाड़ के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ मंे आउटडोर मंे रोगियों को देखने का समय 1 अप्रेल 2016 से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा एवं समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों मंे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

------

झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें - जिला कलक्टर



झालावाड़ चिकित्सक कुपोषित बच्चों के इलाज पर समुचित ध्यान दें

- जिला कलक्टर

सीटी स्कैन मशीन तुरन्त ठीक करवाने के निर्देश


झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में नियुक्त चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे कुपोषित बच्चों के उपचार पर ध्यान केन्द्रित करें।

जिला कलक्टर आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में झालावाड हॉस्पीटल तथा मेडिकल कॉलेज सोसाइटी की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं उनसे आशा की जाती है कि वे मरीजों के हित को सर्वोपरि ध्यान में रखकर सेवा करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल में विगत कुछ दिन से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को तुरंत ठीक करायें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र का उपयोग फील्ड में कार्यरत एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण, व्याख्यान आदि के लिये करें तथा चिकित्सा क्षेत्र के अनुभवी विद्वानों, शिक्षकों एवं चिकित्सकों के व्याख्यान आयोजित करवायें। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता खण्ड मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आकर ये व्याख्यान सुन सकती हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पतालों में सुलभ शौचालय अथवा अन्य संस्थाओं द्वारा चल रहे शौचालय एवं सुविधाएं 24 घण्टे चालू रहें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों में प्रतिवर्ष होने वाले लगभग 36 हजार प्रसवों में बेबीकिट अनिवार्य रूप से दें। इसके लिये बाजार से कपड़ा खरीदकर महिला स्वयं सहायता समूहों से किट तैयार करवायें तथा उसे सरकारी अस्पताल में ही ऑटोक्लेव करायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये जो बजट घोषणा की गई हैं तथा 28 मार्च को जिले में हुए उनकी यात्रा के दौरान जो निर्देश दिये गये हैं, उनकी अनुपालना के लिये त्वरित कदम उठायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके लिये समस्त आवश्यक तैयारियां अभी से पूरी करें साथ ही पीजी हॉस्टल निर्माण, कॉटेज वार्ड निर्माण तथा रिहायशी क्वार्टरों के निर्माण के लिये बजट आवंटन हेतु सरकार को चिट्टी लिखें तथा बजट प्राप्त होते ही टेण्डर जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ करें।

आज की बैठक में अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, कोषाधिकारी गुप्ता सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।