मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार



जैसलमेर अवैध देह व्यापार में लिप्त हाउसिंग बोर्ड से एक महिला व पुरूष गिरफतार
दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शहर में देह व्यापर का भन्दा फोड़ करते हुए दो  किया पुलिस अधीक्षक   की  नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर को जरिये मुखबिर ईतला मिली कि हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 में एक आदमी और एक औरत किराये पर रह रहे है, जो अवैध देह व्यापार करते है। जिस पर नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय महिला पुलिस थाना स्टाॅफ द्वारा दिनंाक 08.02.2016 को सांय 4 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वाटर संख्या टी 7 पर ंडेकोय (बोगस ग्राहक) मामुर कर भेजा गया, जिस पर डेकोय (बोगस ग्राहक) द्वारा ईशारा करने पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर मय स्टाॅफ द्वारा संयुक्त दबिश दी जाकर मौका पर पहॅूच देह व्यापार में लिप्त जसपालसिंह पुत्र दर्शेनसिंह जाति सिख निवासी गली सं. 4 दशमेश नगर, जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब व उसकी सहयोगी महिला को दस्तयाब कर महिला पुलिस थाना जैसलमेर लाकर पुछताछ की गई, दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि वह लोग अवैध देह व्यापार करते है तथा जो आमदनी होती है उसको बराबर बांट देते है। आरोपी जसपालसिंह पिछले 04 वर्षो से रिको काॅलोनी जैसलमेर में मजदूरी करता है तथा बताया कि करिब 5-6 महिने पूर्व उसका महिला से सम्पर्क हुआ था। जिससे दोस्ती हो गई तथा जैसलमेर में अच्छी आमदनी होने महिला को अवैध देह व्यापार के लिये हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वार्टर संख्या टी 7 किराये पर लेकर बुलाया। जिसके बाद लगातार अवैध देह व्यापार शुरू कर दिया। दोनो आरोपियान को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुकदमा का अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर द्वारा किया जा रहा है।

 

बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन



बाड़मेर भामाषाह योजना के अन्तर्गत वार्ड सं. 18 में षिविर में 1 भी नहीं हुआ पंयीयन
बाड़मेर:- 09 फरवरी 2016

पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि मंगलवार को वार्ड संख्या 18 में भामाषाह षिविर में 1 भी भामाषाह का पंजीयन नहीं हुआ वार्ड में षिविर के दौरान न तो कोई आधार कार्ड बनाने वाले न कोई बैंक वाले, न कोई रसद विभाग आॅफिस से, मात्र एक भामाषाह कार्ड बनाने वाला व एक नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित था। आयुक्त को कई फोन करने पर भी रिसिव नहीं किया और न ही हीरालाल मालू सांख्यकी विभाग को फोन करने पर रिसिव किया।

नगर पालिका द्वारा नियुक्ति षिविर प्रभारी को फोन करने पर फोन स्विच आॅफ मिला। वार्ड की जनता तीन चार घंटे इंतजार करती रहीे। किसी भी सदस्य का पंजीयन नहीं हो पाया। नगर परिषद आयुक्त सरकार की महती योजना की धज्जिया उड़ाने में लगे है। उनकी षिविरों में किसी प्रकार की माॅनीटरिंग नहीं है। वार्ड में 1 भी पंजीयन नहीं होने पर वार्डवासियों में भारी रोष है। इसकी षिकायत वार्डवासियों द्वारा मुख्यमंत्री को की जायेगी।

पार्षद ने बताया कि आयुक्त इन षिविरों में सरकारी पैसे का चूना लगाने में लगे है। इन षिविरों में रिजल्ट शून्य है।

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300 से अधिक मरीज देखे




जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मेगा सुपर स्पेसलिटी मेडिकल शिविर का आयोजन।।2300  से अधिक मरीज देखे 


आम जन को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करा सराहनीय कार्य।।कलेक्टर।

जैसलमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा की जैसलमेर में आम जन के लिए चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ में सराहनीय सेवाए दी वो जैसलमेर याद रखेगा।निकट भविष्य में जिला प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों के लिए पूरा सहयोग करेंगे।आप काम करिये हम आपके साथ हैं।शर्मा ग्रुप फॉर पीपुल्स और चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान के तत्वाधान में थार हॉस्पिटल बाड़मेर के सहयोग से आयोजित मेगा सुपर स्पेसलिटी निशुल्क मेडिकल केम्प के समापन समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स एक एनर्जी के साथ काम करती हैं।जैसल्मेर की मुलभुत सुविधाए चिकित्सा क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा उपलब्ध कराई।उन्होने कहा की एक दिन में 23 सौ मरीजो को लाभान्वित करना बड़ी उपलब्धि हे।खास बात की शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई।।उन्होंने कहा की टीम के साथ विकलांगो के लिए विशेष शिविर लगाने के प्रयास करेंगे।।




इससे पूर्व रविवार सुबह नो बजे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने फीता काट कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान चिल्त्सको की पूरी टीम और ग्रुप के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।राणी दान सिंह तंवर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई प्रमुख जन उपस्थित थे।।




समापन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने कहा की मैं जंहा जाता हूँ चिकित्सको की कमी प्रमुखता से सामने आती हैं।मुद्दे उठते रहते हैं विभिन्न मंचो पर ।मगर ग्रुप ने ग्राउंड लेवल पर मेगा शिविर का आयोजन कर इसे साकार कर दिखाया।उन्होंने कहा की जैसलमेर में जनहित कार्यो की असीम संभावनाएं हैं।युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में काम करे।।उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के साथ शिक्षा ,में भी काम की जरुरत हैं। इन्होंने ग्रुप फॉर पीपुल्स की तारीफ करते हुए कहा की बाड़मेर जैसलमेर में जिसतरह ग्रुप काम कर रहा हैं जल्द ग्रुप राजस्थान स्तर पर होगा।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप का आभार की उन्होंने सेवा का अवसर दिए।स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अल्पकालीन ही सही मगर लोगो को बड़ी राहत दी।नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने कहा की ग्रुप के कार्य की जितनी सराहना की जाए कम हैं उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ काम करने वालो का सदा स्वागत। आप कार्य करे।।नगर परिषद हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध कराएगी।।उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,जैसलमेर से ग्रुप प्रभारी दलवीर सिंह भाटी,विवेक भाटिया,ग्रुप के इंद्र प्रकाश पुरोहित,हरीश धनदे,ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व डॉ विकास चौधरी ने कहा की जिस तरह की सुविधा और उत्साह जैसलमेर ने शिविर में उप्लब्श कराया ।हम बार बार सेवा करने आने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कीजैसल्मेर में स्वास्थ्य क्षेत्र में जब भी याद करेंगे साथ खड़े रहेंगे।।




इससे पूर्व शिविर में विभिन्न चिकित्सको ने 23 सौ से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें राहत प्रदान की।शिविर में उच्च स्तरीय जाँचे निशुल्क उपलब्ध कराई गयी साथ ही निःउलक दवाईयां जरुरत मन्दो को उपलब्ध कराई। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की जैसलमेर में कार्यकरने का पहला अवसर हे।सभी साथियो के सहयोग ने शिविर को सफल बना लोगो को राहत प्रदान दी।।




ये थे उपस्थित।




मुकेश गज़्ज़ा, अनिल शर्मा,मूलशंकर व्यास,दीन मोहमनद,आसाराम सिंधी,अखे दान बरहट,बाबू भाई शेख ,ताराचन्द सेवक,मदन लायचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर



जैसलमेर केन्द्रीय पर्यटन, कला, संस्कृति एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एक दिवसीय दौरे पर
जैसलमेर केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डाॅ. महेश शर्मा गुरूवार जैसलमेर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री शर्मा 11 फरवरी को जैसलमेर दौरे पर रहेगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियो के साथ ही आमजन से रुबरु होंगे।

बाड़मेर जैसलमेर सांसद निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गुरुवार को जाेधपुर पहुंचने के बाद सुबह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेगें। दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र प्रवृतित येाजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद होटल डेजर्ट टुलिप में क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के साथ चाय पर चर्चा के तहत आगामी केंद्रीय आम बजट पर सुझाव के लिए चर्चा करेंगे। शाम 5 बजे जैसलमेर के हवाई अड्डे का निरीक्षण के साथ ही सोनार किला, हवेलियों, सांस्कृतिक कला केंद्रों एवं सम का भ्रमण करेंगे तथा रात 8 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।

बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट



बाड़मेर इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क - ;ई-विनद्ध मोबाइल एप से अपडेड होंगी वैक्सीन रिपोर्ट

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा प्रदेष में नवजात षिषु को लगाये जाने वाले जीवन रक्षक वैक्सीन के लिए रियल टाईम टेम्प्रेचर एवं स्टॅाक की जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से भी अपडेट की जाएगी। चिकित्सा विभाग, राजस्थान के तत्वाधान में एवं युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोग्राम ;न्छक्च्द्ध के सौजन्य से एक नया मोबाइल एप ई-विन तैयार किया गया है। यह मोबाइल एप जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत कोल्ड चेन हैन्डलर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें वे प्रतिदिन वैक्सीन की उपलब्धता एवं वितरित की गई वैक्सीन की मात्रा को दर्ज करेंगे। इसके लिए बाड़मेर जिले के सभी कोल्ड चेन हैण्डलर को एक दिवसीय प्रषिक्षण देने के लिए दिनांक 09-10 व 12-13 फरवरी को होटल वेदांत में ई-विन ;इलेक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्कद्ध प्रषिक्षण का आयोजन होगा। इसमें सभी कोल्ड चेन हैन्डलर्स को ।दकतवपक डवइपसम च्ीवदम वितरित किये जायंेगे। यह प्रषिक्षण युनाईटेड नेषन्स डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट आफिसर डा. सुबोध माहेष्वरी की की देख रेख में सम्पन्न हो रहा है। प्रषिक्षण के दौरान बाड़मेर के सी.एम.एच.ओ. डा. सुनील सिंह बिष्ट, आर.सी.एच.ओ डा. महेष कुमार गौतम ने प्रषिक्षण सत्र का जायजा लिया व कोल्ड चेन हैन्डलर्स को मोबाईल फोन वितरित कर उचित दिषा निर्देष दिये।

मिशन निदेशक महोदय श्री नविन जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जा रहा है।

इस प्रषिक्षण के पष्चात सभी टीकों की जानकारी मोबाइल एप के जरिए अपडेट होगी। किस सेंटर पर किस बिमारी के कितने टीके मौजूद हैं, किस हालत में हैं, उनका कोल्ड चेन मेनटेन है या नहीं। पूरा विवरण अपडेट होता रहेगा।

वैक्सीन के सही रखरखाव व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए कोल्ड चैन मेनटेन होना बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए एप में कोल्ड चैन पर भी नजर रखने की व्यवस्था की गयी है। वैक्सीन रखे जाने वाले आईएलआर ;आइस लाईण्ड रेफ्रिजरेटरद्ध में एक सिम व टैम्प लाॅगर मषीन लगयी हुई है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री का तापमान जरूरी है। जैसे ही यह तापमान इससे कम व अधिक होगा मोबाइल व इंटरनेट के जरीये स्टाॅक व अन्य विवरण के साथ ही कोल्ड चैन की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जायेगी।



जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार





जैसलमेर वाहन चोर गैंग का एक ओर चोर गुजरात से गिरफतार

 

गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये
जैसलमेर माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, मलकेश, कैलाश एवं प्रेमराम की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैतान गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि नरपसिंह जोकि शैतानाराम एवं निम्बाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो नरपतसिंह गुजरात में है। जिस पर टीम द्वारा गुजरात पहॅूच कर नरपसिंह पुत्र रामसिंह निवासी सिया, धाणेरा गुजरात को धाणेरा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने से पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर से 02 वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत


झालावाड़। झालावाड़ जिले में मनोहर थाना के देकड़िया खेड़ी में मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं मिट्टी के ​नीचे दब गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मिट्टी के नीचे दबी महिला की हालात गंभीर होने के चलते झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

2-women-died-in-jhalawar-23587

पूरा मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला और 1 महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। मिट्टी के नीचे दबकर मरने वाली महिलाओं में 16 साल की बालिका राजू बाई व सम्पत बाई शामिल हैं। पुलिस ने महिलाओं के शवों का मनोहर थाना अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गौरतलब है कि दुघर्टना का कारण गांवों में आज भी महिलाएं घरों को पोतने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं और इसी को लेने ये महिलाएं गई थी।

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका

अलवर। रेप के बाद 10 साल की मासूम को छत से फेंका


अलवर। अलवर के टपुकड़ा इलाके में एक 10 वर्षीय बच्ची का खून में सना शव बरामद हुआ है। पोस्टमॉर्टन रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को मौत के घाट उतारने से पहले मारपीट की गई फिर उसके साथ बलात्कार किया गया जिसके पश्चात बच्ची को बहुमंजिला ईमारत से नीचे फ़ेंक दिया गया। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी रोष में हैं और आरोपी को तुरंत तलाश कर फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

10-year-innocent-girl-thrown-to-roof-after-rape-56895

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई सारे चोट के घाव थे जो नीचे गिरने से नही बल्कि मारने और जबरदस्ती करने से हुए है। पुलिस के अनुसार खून में लथपथ बच्ची को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो सिर में चोट लगने कि वजह से बच्ची ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता एक मजदुर है जो कि मूलरूप से मध्यप्रदेश के निवासी है।

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल

जयपुर। बुधवार को देशभर के सर्राफा व्यापारी करेंगे हड़ताल


जयपुर। 10 फरवरी को देशभर में ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश में भी सर्राफा व्यापारियों ने 10 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। राजधानी जयपुर में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी और जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल होंगे। यह हड़ताल दो लाख या उससे ज्यादा कीमत की ज्वैलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में की जा रही है।

national-level-strike-called-by-jewelers-on-wednesday-80616

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ज्वैलरी ट्रेड में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए 1 जनवरी से यह नया नियम लागू किया था। लेकिन ज्वैलर्स इसका विरोध कर रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि अभी देश में पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो पैनकार्ड की लोगों को जानकारी ही नहीं है। इसलिए अभी यह नियम लागू करना व्यवहारिक नहीं है। हालांकि सरकार ज्वैलर्स के तर्क से सहमत नजर नहीं आ रही है। अब ज्वैलर्स ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10फरवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है।