मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत

झालावाड़। मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं दबी, दो की मौत


झालावाड़। झालावाड़ जिले में मनोहर थाना के देकड़िया खेड़ी में मिट्टी ढ़हने से 3 महिलाएं मिट्टी के ​नीचे दब गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मिट्टी के नीचे दबी महिला की हालात गंभीर होने के चलते झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

2-women-died-in-jhalawar-23587

पूरा मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला और 1 महिला को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। मिट्टी के नीचे दबकर मरने वाली महिलाओं में 16 साल की बालिका राजू बाई व सम्पत बाई शामिल हैं। पुलिस ने महिलाओं के शवों का मनोहर थाना अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गौरतलब है कि दुघर्टना का कारण गांवों में आज भी महिलाएं घरों को पोतने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं और इसी को लेने ये महिलाएं गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें