शनिवार, 30 जनवरी 2016

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़

जालोर। किसी के लालच में नही आए जनता-एसपी धनखढ़


जालोर। कस्बे के शुक्रवार को पुलिस थाना रामसीन में सीएलजी बैठक एसपी श्वेता धनखढ़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम एसपी द्वारा गार्ड आॅफ आनर की सलामी ली गई। उसके बाद गार्डो की परेड करवाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा साफा व साॅल ओढ़ाकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। सीएलजी की बैठक को संबांधित करते हुए एसपी श्वेता धनखढ़ ने ग्रामीणों व सीएलजी सदस्यों को कहा कि अपने स्वयं कि सावधानी रखने के लिए किसी के बहकावे में नही आए। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधानी बरतनी चाहिए जिससें किसी प्रकार कि अपने साथ ठगी न हो। साथ ही किसी के लालच में भी न आए।

हेलमेट पहनकर सीएलजी बैठक में आने वाले सदस्यों व ग्रामीणों को धन्यवाद देकर ड्राईविंग करते हमेषा हेलमेट पहनने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री द्वारा सीपीओटी योजना कि शुरूआत की है। साथ गावों में क्राइम व चोरी की वारदात को रोकने में सीएलसी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि सीएलजी सदस्य गावों की जोडने की कड़ी है। साथ ही स्वीकृत नफरी बढ़ाने की नसीहत दी। उसके बाद आपेष्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल ने बस स्टेण्ड के ट्राफिक को कम करने के लिए एक लगातार मौके पर काॅस्टेबल लगाने की बात कही।

भारताराम धानसा ने मोदरा चैकी को थाना बनाने के हिलए कहा गया। शंकरसिंह राठौड़ ने रात्रि गस्त बढ़ाने की बात एसपी के सामने रखी। इस अवसर पर डीप्टी धीमाराम विष्नोई, एडीसनल एसपी रामेष्वरलाल, थानाधिकारी रामसीन गुमानाराम चैधरी, लुणसिंह, मीठाराम चैहान, तेजाराम, फगलुराम विष्नोई, काॅस्टेबल दोलाराम भाद्राजुन, धरमाराम, मगनलाल नामा, आषुराम सरपंच भीमपुरा, सरपंच रामसीन जोगेस कुमार मीणा, सरपंच सोमता पारूलदेवी मेघवाल, अंजु भट्ट माण्डोली, डायालाल लुहार माण्डोली, दुदाराम चैघरी सीकवाड़ा, दलाराम मेघवाल, लकमीचंद जैन, गणेषाराम सुथार माण्डोली, अब्बु खान सोमता, श्यामलाल अग्रवाल तातोल, जोताराम चैधरी, मोटाराम, भंवरसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


दिया एसपी को ज्ञापन सीएलजी बैठक के दौरान रामसीन सरपंच एसपी श्वकता धनखढ़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रात्रि को किसी मोबाईल से फोन पर पत्रकार बताकर विज्ञापन का भूगतान देने को कहा और जब मेने इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उसने मेरे साथ गाल-गलौच करते हुए जान माल की धमकी दी। जिस पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाही करने की बात कही। इसके बाद थाने का निरिक्षण किया गया निरिक्षण में पुरूष-महला बंदीग्रह, अनुसंधान कक्ष, मालखना, कम्प्युटर कक्ष के साथ थाने में रिकार्ड व रोजमरा के कागजों को देखा गया।

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत

जालोर। पिकअप और मोटर साईकिल की भिड़ंत मे दो लोगो की मौत


जालोर। पुलिस थाना के रंगाला- सोबड़ावास मार्ग पर एक पिकअप ट्रोला वाहन व मोटर साईकिल की आमने सामने हुई टक्कर मे मोटर साईकिल पर सवार दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रोला वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है। जबकि दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए परिजनो को सौप दिया गया है। वाहन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाष की जा रही है।
accident के लिए चित्र परिणाम


हेडकाॅस्टेबल देवाराम जाट ने बताया कि रंगाला सोबड़ावास मार्ग पर शुक्रवार शाम चार बजे रंगाला निवासी भवराराम पुत्र खेताराम उम्र 20 वर्श जाति जाट व दलाराम पुत्र केनाराम उम्र 21 वर्श निवासी रंगाला दोनो जने घरेलू कार्य से गाव से सोबड़ावास की ओर मोटर साईकिल पर जा रहे थे, तो सामने से तेज गति एवं लापरवाही से एक चालक पिकअप नम्बर आर.जे 37 जीए 0779 को चलाते सामने मोटर साईकिल के टक्कर मार दी।

जिससे मोटर साईकिल पर सवार दोनो जनो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर बागोड़ा चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवा कर लाष परिजनो के हवाले की गई। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जाॅच षुरू कर दी है।

बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?

 बायतु । बाड़मेर -जैसमेर सांसद बोले- कब बनेगा आदर्श गांव?


बाड़मेर/ बायतु। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित बायतु भोपजी के विकास कार्यों को लेकर सांसद सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, सीईओ मदनलाल नेहरा, बायतु विकास अधिकारी मनवीरसिंह बेनीवाल, सरंपच आसूराम बैरड़ व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सभागार में बैठक की। स्थानीय अधिकारियों से सांसद व कलक्टर ने प्रगति कार्यों की जानकारी ली।



बैठक के बाद सांसद व प्रशासनिक अधिकरियों ने सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद वे पैदल ही सांसद आदर्श ग्राम बायतु भोपजी की व्यवस्थाएं देखने निकले। रेलवे फाटक पार करते ही संकरी, गलियां, अतिक्रमण युक्त बाजार देख सांसद व कलक्टर ने सरंपच व अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। आगे चलने पर गलियों में कीचड़ व गंदगी देख सांसद बिफर गए। पीडब्ल्यूडी के एईएन ताजाराम से कहा कि कस्बे की गलियों में अभी तक ये हाल हैं। यह दशा कब सुधरेगी, आदर्श गांव कैसे बनेगा।

सांसद ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता को भी बाजार से ढीले तारों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि बायतु भोपजी जिले का नहीं प्रदेश का आदर्श गांव बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बालिका स्कूल व निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। हाई स्कूल मैदान में बने स्टेडियम को विकसित करने के निर्देश दिए।

विकसित होगा पर्यटन सर्किट उपखंड मुख्यालय स्थित खेमाबाबा मंदिर के पीछे धोरे पर विशाल पर्यटन सर्किट बनाने की योजना पर शीघ्र कार्य शुरू करवाने पर बल दिया। सांसद ने बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बैरड़ से कहा कि इसके लिए बबूल व झाडिय़ों की कटाई करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को आदर्श गांव के कार्य शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल

जैसलमेर। फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, दो जवानो मौत ,पांच जवान गंभीर घायल 



जैसलमेर। किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में 
हुआ हादसा। हादसे में दो जवानो की मोके पे मौत 5 जवान हुए गंभीर घायल। घायलो को एयरफोर्स मदद से जोधपुर ले जाया गया ।82 mm का मोर्टार फटने से हुआ हादसा
161 बटालियन के थे जवान। किशनगढ़ फायरिंग में कर रहे थे अभ्यास। हादसे की विस्तृत जानकारी आना शेष।





गुरुवार, 28 जनवरी 2016

जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान



जोधपुर भंवरी मामले में अस्थियों का परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने दिए बयान


बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में बुधवार को नियमित सुनवाई हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंघल के समक्ष एम्स नई दिल्ली के चिकित्सक अखिलेश कुमार के बयान दर्ज किए गए।

अखिलेश कुमार उन आठ चिकित्सकों के पैनल में थे, जिन्होंने सीबीआई की ओर से भेजी गई अस्थियों का परीक्षण किया था। अखिलेश कुमार ने कोर्ट में कहा कि जो अस्थियां भेजी गई थी, उसमे से एक मानव की थी। अधिकांश अस्थियां जानवरों की थी।

समयाभाव के चलते उनसे जिरह नहीं हो पाई। सुनवाई के दौरान मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित कई आरोपियों को पुलिस जाप्ते की कमी के चलते पेश नहीं किया गया। गुरूवार को भी मामले में नियमित सुनवाई होगी।

पटना।रंगीले मिज़ाज़ के MLA का कारनामा, लड़की लेकर हुए फरार, अपहरण का मामला दर्ज़



पटना।रंगीले मिज़ाज़ के MLA का कारनामा, लड़की लेकर हुए फरार, अपहरण का मामला दर्ज़


बिहार में एक एमएलए का शर्मनाक कारगुज़ारी का वाक्या सामने आया है। यहां के विक्रम विधानसभा क्षेत्र के शादीशुदा और एक बच्चे के पिता कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह गुरुवार को एक लड़की लेकर फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजधानी के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्पलकांत के बेटे और कांग्रेस विधायक सिंह मसौढ़ी थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय लड़की को लेकर फरार हो गए हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि विधायक के साथ उनका सरकारी अंगरक्षक और पांच निजी सुरक्षाकर्मी भी लापता है।

पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने मसौढ़ी थाने में कांग्रेस विधायक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक सिंह ने गुरुवार सुबह उनकी बेटी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। हालांकि पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है ।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ सिंह पर वर्ष 1998 में 15 साल की उम्र में छात्र अभिषेक की हत्या का आरोप लगा था । इस हत्या का कारण भी सिद्धार्थ और अभिषेक के बीच एक लड़की का होना बताया गया था । इस मामले में सिद्धार्थ को निचली अदालत से फांसी की सजा मिली थी जिसे उच्च न्यायालय ने उम्रकैद में बदल दिया था । बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने सिद्धार्थ को सबूत के अभाव में बरी कर दिया था ।

रिश्ते हुए तार-तार..देवर-भाभी ने किया उसके साथ गन्दा काम

रिश्ते हुए तार-तार..देवर-भाभी ने किया उसके साथ गन्दा काम

ब्यावर.। सदर थाना क्षेत्र के नया बाडिय़ा सुमेल रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के निकट सोमवार को खेत में मिली विवाहिता की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात के 10 घंटे बाद ही जिला पुलिस व सदर थाने की टीम ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रिश्ते में मृतका के देवर व भाभी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कार व हथियार बरामद कर ली। प्रथमदृष्टत्या हत्या के पीछे रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई है।

उसके सिर में पहले कार में रखे पाने से वार किया गया। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई। आरोपितों को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनीत बंसल ने बताया कि पुष्कर के कोठी निवासी प्रेमचंद दगदी की पत्नी तारा उर्फ पुष्पा (38) की हत्या उसके रिश्तेदार बांसेली निवासी जगदीश भाटी व उसकी पत्नी अनीता ने की। पुलिस पूछताछ में आरोपित दंपती ने बताया कि वह मृतका की सास के भाई के बेटे हैं।

जगदीश ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा को उसने तीन लाख रुपए दिए थे। बार-बार तकाजा करने के बावजूद उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। उसके ब्यावर में होने की सूचना पर वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित परिचित की कार लेकर ब्यावर पहुंच गया। उसने पत्नी व मासूम बच्चे को भी साथ ले लिया। ब्यावर में स्टैंड पर बस में बैठने के बाद आरोपित ने पुष्पा को कार से पुष्कर चलने की बात कह बस से उतार लिया। बाद में आरोपितों ने कार में विवाहिता की हत्या कर दी।

उधार लिए थे पैसे

आरोपित दंपती ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा ने रुपए उधार लिए थे। बाद में जब तकाजा किया गया तो उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया। इसी कारण दोनों के बीच आए दिन तकरार होती थी।

पहले लेकर गए बिराठियां

आरोपित रोडवेज बस स्टैंड से कार में पुष्पा को लेकर बिराठियां स्थित रामदेवजी के मंदिर गए। वहां से लौटते समय रास्ते में वारदात को अंजाम दिया।




मासूम के चोट लगने पर आक्रोशित

बिराठियां से लौटते समय आरोपित दंपती व पुष्पा के बीच रुपयों को लेकर कार में तकरार हुई। पुष्पा व आरोपित अनीता के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठे मासूम की नाक पर पुष्पा के हाथ से चोट लग गई। इससे मासूम की नाक से खून बह निकला। इससे आक्रोशित हुए जगदीश ने कार में रखे लोहे के पाने से पुष्पा के सिर व कनपटी पर वार कर दिया। इससे वह अचेत हो गई। इसी दौरान दोनों ने रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी।




दो घंटे तक शव लेकर घूमते रहे

वारदात के बाद आरोपित शव को ठिकाने लगाने के लिए दो घंटे तक हाइवे पर घूमते रहे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। पीसांगन रूट से लौटते समय उन्हें निर्माणाधीन ब्रिज दिखाई दिया, लेकिन वहां पर भी ग्रामीणों की आवाजाही थी। इसी कारण तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने मौका देखकर शव खेतों में पटक दिया।




जिला साइबर क्राइम की टीम का रहा अहम योगदानवारदात की जानकारी लगने पर दस घंटे बाद ही आरोपित दंपती को पुलिस ने बांसेली से धरदबोचा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन ने साइबर टीम व सदर थाने की टीम का गठन किया। साइबर टीम ने रोडवेज बस स्टैंड से शाम छह बजे तक की मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। पुलिस का यह प्रयास कामयाब रहा। इसी कारण पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। एसपी बल्लगन ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
यह है मामला
पुलिस को 25 जनवरी को नया बाडिय़ा सुमेल रोड के खेतों में विवाहिता का शव मिला। इसकी पहचान कोठी निवासी तारा उर्फ पुष्पा दगदी पत्नी प्रेमचंद के रूप में हुई। वह ब्यावर अपने परिचित से मिलने आई थी। पुलिस को मौके से कार के टायरों के निशान मिले थे। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

बुधवार, 27 जनवरी 2016

नीमकाथाना.मां से पहले मौत से हुई रेखा की मुलाकात, फिर वह पति व बेटे से भी हो गई जुदा



नीमकाथाना.मां से पहले मौत से हुई रेखा की मुलाकात, फिर वह पति व बेटे से भी हो गई जुदा


कोतवाली सदर थाना इलाके के मंढोली ग्राम के पास मंगलवार को बाईक पर सवार हो कर अपनी मां से मिलने जा रही महिला की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। पति व बच्चा घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने घायलों को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को जयपुर रैफर कर दिया व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि खंडेला गुमानसिंह की ढाणी निवासी रतन सिंह (27) मंगलवार दोपहर को बाईक पर पत्नी रेखा कंवर (25) व बेटे मनोज (5) को लेकर मावंडा अपने ससुराल जा रहा था।

मंढ़ोली के पास रोडवेज चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही बाईक रोडवेज के अंदर जा घुसी। जिससे मौके पर ही रेखा कंवर (25) की मौत हो गर्ई।

रतन व मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को कपिल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल रतन को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया।

20 हजार के लिए कर दी साथी कर्मचारी की हत्या, फेक्ट्री में ही गाड दिया था शव

20 हजार के लिए कर दी साथी कर्मचारी की हत्या, फेक्ट्री में ही गाड दिया था शव

जयपुर जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में साथी कर्मचारी की हत्या कर उसकी लाश को फैक्ट्री में गाड़कर फरार हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हत्या की वजह उधार दिए रुपए नहीं लौटाने को बता रहा है वहीं वारदात के समय आरोपी नशे में होने की जानकारी भी आई है।

पुलिस ने बताया कि सीतापुरा में 23 जनवरी को सुरेश की लाश सुप्रीम ग्वार गम फेक्ट्री के एक हिस्से में जमीन में दबी हुई मिली। सुरेश का फोन 20 जनवरी की रात से बंद आ रहा था।

थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज हो गई थी। पुलिस ने लाश मिलने पर मृतक सुरेश के साथी और फरार सुरजीत पर संदेह पैदा हुआ। सुरजीत जोधपुर में बावड़ी के सेवकी गांव का रहने वाला है। सुरजीत भी विधाणी में ग्लोबल साइन फेक्ट्री में काम करता है।

पुलिस ने सुरजीत के कमरे को खंगाला तो सुरजीत की रजाई में खून लगा मिला। इसके बाद मामले की जांच हत्या में करते हुए सुरजीत की तलाश की गई। पुलि को जानकारी मिली की आरोपी जोधपुर गांव में है तो पुलिस ने एक टीम भेजकर २६ जनवरी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

रिमांड पर मांगा है आरोपी को

पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर मांगा है। मृतक सुरेश और आरोपी सुरजीत की पहचान जोधपुर में ही हुई थी। दोनों एक ही फेक्ट्री में काम करते थे। पिछले तीन माह से ही सुरजीत ने दूसरी फेक्ट्री में काम शुरू किया था। मृतक सुरेश के दो मोबाईल गायब थे जिसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुरजीत को पकड़ लिया।

हत्या की वजह २० हजार रुपए

पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या की कोई खास वजह नहीं बता रहा। खुद को नशे में बताकर हत्या करने की बात आरोपी ने कबूल की है। वहीं पूछताछ में आया कि सुरजीत के 20 हजार रुपए सुरेश पर आते थे। कई दफा मांगें, लेकिन सुरेश टालमटोल कर रहा था। जिसके कारण गुस्से और नशे में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।