बुधवार, 2 दिसंबर 2015

दादर-बीकानेर ट्रेन को प्रतिदिन करने एवं जालोर-सिरोही जिला मुख्यालय को रेल लाईन से जोड़ने की रखी मांग

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने की रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात

दादर-बीकानेर ट्रेन को प्रतिदिन करने एवं जालोर-सिरोही जिला मुख्यालय को रेल लाईन से जोड़ने की रखी मांग
Photo (2).jpg दिखाया जा रहा है
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर, 2015 बुधवार।
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

सांसद पटेल ने दादर-बीकानेर ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग रखते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के अंतर्गत समदडी-भीलड़ी रेल लाईन को ब्रोडगेज में बदले हुए करीब पांच वर्ष हो गये हैं, लेकिन यात्री सुविधाओं का नितंात अभाव हैं। बीकानेर से दादर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली बीकानेर-दादर सुपरफास्ट ट्रेन 12489/12490 के फेरे बढ़ाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही हैं। वर्तमान में यात्री भार को देखते हुए इसके फेरे पर्याप्त नहीं हैं, यदि इस गाडी को नियमित कर दिया जाए तो रेलवे के राजस्व आय में वृद्धि होगी साथ ही यात्रियों को लम्बी प्रतिक्षा सूची से भी राहत मिलेगी।

सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में स्थित सिरोही जिला मुख्यालय आजादी के 65 वर्षो के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नही जुड़ पाया हैं। इस संबंध में एक बार सर्वे कार्य भी हो चुका था, जिसके तहत सिरोही को जालोर रेललाईन से जोड़ने का प्रस्ताव था। लेकिन आज तक यह योजना मुर्तरूप नहीं ले पायी हैं। सिरोही को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए इस वर्ष बजट में बागरा से पिण्डवाड़ा तक 132 किमी रेललाइन अर्थात 66 किमी रेलवे दूरी तक के सर्वे के लिए स्वीकृति दी थी। सर्वे हेतु करीब 20 लाख 40 हजार रूपय के बजट का अनुमान लगाया गया है। परन्तु एक वर्ष बीतने को है लेकिन अभी तक सर्वे कार्य में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

सांसद पटेल ने बताया कि सरोही रोड़ रेलवे स्टेशन पिण्डवाड़ा तहसिल में पडता हैं, रेवन्यु रिकाॅर्ड में इसका नाम पिण्डवाडा है तथा सिरोही जिला केन्द्र से इसकी दूरी लगभग 40 किमी हैं। सिरोही रोड़ कोई राजस्व गाॅव नही है। अतः इस स्टेशन का नाम बदल कर पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन रखा जाए। जिससे इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को भ्रम की स्थित न रहें। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में मार्बल पत्थर मंदिर निर्माण शिल्प कला की वजह से यह क्षेत्र “शिल्प कला हब” के नाम से विश्व विख्यात हैं। इस क्षेत्र मे दो बडे सिमेंट प्लांट हैं। माल ढुलाई से हर वर्ष करोड़ो रूपयं की आय अजमेर रेलवे मण्डल को हो रही है। इन प्लांटो मे हजारों श्रमिक कर्मचारीगण कार्यरत है, जो भारत के विभिन्न राज्यों से है। परन्तु दूर दराज से आने वाले इन यात्रियों को महत्वपूर्ण ट्रेनांे की स्टोपेज सिरोही रोड़ पर नहीं होने के कारण यहाॅ के यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों काफी परेशनियों का सामना करना पडता हंै। अतः यात्रियांे और ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए महत्वपूर्ण रेलगाडियों जैसे- आश्रम एक्सप्रेस(12915/12916), गरीब रथ एक्सप्रेस(12215/12216), अहमदाबाद आगरा सुपरफास्ट (12547/12548), सूर्य नगरी एक्सप्रेस (12479/12480) का ठहाराव सिरोही रोड रेलवे स्टेशन पर दिया जावें।

सांसद देवजी पटेल ने रेलमंत्री को बताया कि वर्तमान में समदड़ी-पालनपुर वाया पाटन के बीच लंबे समय से रेल लाईन का कार्य प्रगती पर हैं। उक्त कार्य को शीघ्र पूण करवाया जायें।

रेलमंत्री प्रभु ने सांसद पटेल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही की जायेंगी।

जालोर बालिका आत्मरक्षा की गतिविधियों के लिए दक्ष शिक्षक प्रशिक्षण



जालोर बालिका आत्मरक्षा की गतिविधियों के लिए दक्ष शिक्षक प्रशिक्षण
जालोर 2 दिसम्बर - सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिये जाने के उदृेश्य से स्थानीय जालोर स्टेडियम में दक्ष शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर प्रभारी गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि शिविर में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को मानसिक व शारीरिक आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देने के लिए दक्ष प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। प्रत्येक ब्लाॅक से पांच दक्ष प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक विद्यालयों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे वही इसी प्रकार का प्रशिक्षण भीनमाल व सांचैर में भी पुलिस विभाग के जवानों द्वारा दिया जा रहा हैं।

प्रशिक्षण में पुलिस विभाग द्वारा महिला प्रशिक्षक देवु चैधरी ने स्टेडियम प्रांगण में घरेलू हिंसा के कारण व इनके समाधान को लेकर जानकारी दी। शिविर में जालोर, आहोर व सायला ब्लाॅक के 5-5 दक्ष प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। स्टेडियम में बुधवार को पंच, अटैक, वार्मअप सहित बचाव बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में खेल प्रभारी चंदनसिंह चम्पावत, बालिका शिक्षा प्रभारी मोहनलाल, शारीरिक शिक्षक हीराराम, रूपसिंह, भंवरलाल, टीना मेघवाल, हर्ष चंपावत, असलम खां, रिडमलसिंह, फूलचंद, अर्जुनसिंह देलदरी, नरेश आंवला, उदयसिंह व महावीरसिंह सहित दक्ष प्रशिक्षण शारीरिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया।

---000---

जालोर हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात



जालोर हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 2 दिसम्बर -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा कुशल हाथकरघा बुनकरो को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरूस्कृत करने के लिए आगामी 16 दिसम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि राज्य उद्योग विभाग के निर्देशानुसार जिले के हाथकरघा बुनकरों व सहकारी समितियों को प्रेरित करने व हाथकरघा उत्पादों के उत्पादन में गुणवत्ता में प्रतिस्पर्धात्मक वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए विजेताओं को पुरूस्कृत करने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए जिले के कुशल हाथकरघा बुनकरों से आगामी 16 दिसम्बर तक आवेदन पत्रा मय उत्पाद आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 5100 रूपये, द्वितीय को 3100 रूपये व तृतीय को 2100 रूपये तथा दो 1100-1100 रूपयों की राशि के सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।

---000---

 

जालोर 3 व्यक्तियों को 70 हजार रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत



जालोर 3 व्यक्तियों को 70 हजार रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 2 दिसम्बर - जिला कलक्टर ने आहोर तहसील क्षेत्रा के 3 व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु व गंभीर रूप से घायल होने पर उनके परिजनों को 70 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा की भूति निवासी सुश्री पूजा कुमारी पुत्राी पीराराम मेघवाल की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी जिसके कारण इनके पिता पीराराम को 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई हैं। इसी प्रकार चरली ग्राम के महेन्द्र पुरी पुत्रा सन्तोष पुरी गोस्वामी व श्रीमती पंकीदेवी उर्फ पंखी देवी पत्नी संतोषपुरी गोस्वामी सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके लिए इनको 10-10 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

जैसलमेर,बासनपीर जुनी मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन जिला कलक्टर षर्मा हुए ग्रामीणजनों से रूबरू



बासनपीर जुनी मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन जिला कलक्टर षर्मा हुए ग्रामीणजनों से रूबरू
जैसलमेर, 2 दिसम्बर/जैसलमेंर जिलें की बासनपीर जुनी में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने ग्रामीणजनों की समस्याएॅं सुनी एवं मौके पर ही मौझूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान कियें गये।

बासनपीर जुनी रात्रि चैपाल के दौरान उपप्रमुख उम्मेदसिंह नरावत पंचायत समिति जैसलमेंर की प्रधान अमरदीन फकीर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर पूर्व प्रधान जैसलमेर मूलाराम चैधरी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेंर जयसिंह जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सरपंच खेतू देवी, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें।

रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला कलक्टर श्री षर्मा ने उपस्थित ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आव्हन किया तथा स्व्च्छता अभियान की महता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि खुले में षौच न कर ग्राम पंचायत बासनपीर के वांसिदो को अपने अपने घरो मे षौचालय बनाने पर विषेष जोर दिया।

चैपाल के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जिले मे कानून एवं ष्षांति व्यवस्था सूचारू रूप से बनी हुई है। उन्होने चोरी की घटनाओं एवं लपकागिरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लेकिन बासनपीर सडक मार्ग पर वहाॅ के एंव अन्य आस पास के लोगो द्वारा यहा आने वाले विदेषी पर्यटको के साथ छीना झपटी एवं लपकागिरि गतिविधियों पर षीध्र कार्यवाही करते हुए नकेल कसने के निर्देष दिये ताकि पर्यटनीय गतिविधियां प्रभावित नहीं हो। उपखण्ड अधिकारी जयंिसह ने चैपाल मे फरियादियों द्वारा किये गये प्रार्थना पत्रों को जिला कलक्टर के समक्ष रखकर एक एक प्रार्थना पत्र को पढकर सुनाया। तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ने राजस्व संबधी मामलो के निस्तारण के संबध मे जानकारी कराई।

पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर एंव अन्य जलदाय विभाग के अधिकारी समक्ष बासनपीर में टयूबवेल गहरा होने के कारण खारे पानी की समस्या उत्पन्न होने के बात रखी तो इस पर ग्रामीण जनों की समस्या के त्वरीत निस्तारण के लिए जिला कलक्टर ने जलदाय अभियन्ता को इस सम्बन्ध मे नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही कर मीठे पानी की जलापूर्ति हेतु एक नया टयूबवेल खोदने के सख्त निर्देष प्रदान किये।

रात्रि चैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों ने पेयजल विघुत क्षतिग्रस्त सडक मार्ग को ठीक कराने एवं मूलभूत आवष्यक समस्याओं के संबध में अलग अलग प्रार्थना पत्र पेष किये तो इस सम्बन्ध मे जिला कलक्टर षर्मा ने संबधित विभागों के अधिकारियो को इसके षीध्र समाधान कराने के सबंध मे निर्देष दिये। इस अवसर पर सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कविया ने लाभदायी पालनहार योजना के बारे मे ग्रामीण जनो को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अपने विभाग के क्रियाकलापों के बारे मे अवगत कराया।

इसी क्रम मे वहाॅं उपस्थित ग्रामीणों बासनपीर में विघालय में उर्दू का अध्यापक लगाने मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर ने षैक्षिणक कार्य प्रभावित नहीं हो इसकी महता को देखते हुए वहा पर यथा षीध्र उर्दु अध्यापक की नियूक्ति कराने के संबध मे जिला षिक्षा अधिकारी को इस संबध मे आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

रात्रि चैपाल के दौरान सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग डाॅ बृजलाल मीणा ने उपस्थित ग्रामीणजनों को अधिकाधिक संख्या में भामाषाह एवं आधार कार्ड बनाये जाने तथा जिन के बैंको मे खाते नहीं खुले हुए है उनके खाते षीध्र खोलने के लिए आवष्यकता जताई। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरणर प्रणाली एवं जिला षिक्षा अधिकारी ने षैक्षिणक गतिविधियों के बारे मे मौजूद लोगो को अवगत कराया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागो के अधिकारीगण तथा अच्छी संख्या में ग्राम पंचायत बासनपीर एवं आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित थें। अंत में सरंपच खेतू देवी ने सभी आगन्तुक अतिथिगणों को आभार जताया तथा रात्रि चैपाल का सफल संचालन सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा ने किया।

---000---

ई मित्र केन्द्रो के माध्यम से आयोजित हो रहे आधार कैम्पों मे आधार नामांकन करावे

जैसलमेर, 2 दिसम्बर/जिले में विद्यार्थियों के आधार नामांकन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर द्वारा राजकीय विद्यालयों में ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से आधार कैम्प लगवाये जा रहे है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के उपनिदेशक (एसीपी) श्री हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय विश्वमोहन शर्मा के निर्देशानुसार वृहस्पतिवार को 11 विद्यालयों में आधार नामांकन कैम्प लगवाये जायेंगे जिन विद्यार्थियों के आधार नामांकन नहीं हुए है वे अपने आवश्यक दस्तावेज (अभिभावको के आधार कार्ड की प्रतिलिपि, राशन कार्ड की प्रतिलिपि और जन्मतिथि प्रमाणपत्र) लेकर विद्यालयों में उपस्थित होंवे जिससे आधार नामांकन सुगमता से करवाया जा सके।

प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री ने बताया कि वृहस्पतिवार को रा.उ.मा.वि., कोटड़ी, रा.उ.मा.वि. राघवा, रा.उ.मा.वि., सुथारों की बेरी, रा.उ.मा.वि. भणियाणा, रा.उ.मा.वि. राजगढ़, रा.उ.मा.वि., लंवा, रा.उ.मा.वि. खेतोलाई, रा.उ.मा.वि., पोकरण, रा.उ.मा.वि., पिथला, रा.उ.मा.वि. भू, रा.उ.मा.वि. पारेवर में आधार नामांकन कैम्प लगवाये जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में ई-मित्र केन्द्रों के पास आधार मशीनें हैं उनके द्वारा भी निःशुल्क आधार नामांकन करवाया जा सकता है। आधार नामांकन हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। सम्बंधित विद्यालय के प्राचायों को कैम्प की आवश्यक व्यवस्था एवं सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने से अवगत कराया गया।

---000---

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक षनिवार 12 दिसंबर को
जैसलमेर, 2 दिसम्बर/ जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक षनिवार 12 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्ष्ता में रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने बताया कि इस बैठक मे संबधित विभागीय अधिकारीगण गत बैठक विगत 19 मई की कार्यवाही की अनुपालना सहित आवष्यक रूप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावंे।

बाड़मेर मंे माइक्रो एटीएम से हुई भुगतान की शुरूआत



बाड़मेर मंे माइक्रो एटीएम से हुई भुगतान की शुरूआत
बाड़मेर, 02 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे बुधवार से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने भामाशाह योजना के माध्यम से बैंक मंे जमा राशि को माइक्रो एटीएम से भुगतान करवाने की शुरूआत की। इस दौरान 15 लाभार्थियांे को माइक्रो एटीएम से भुगतान करवाया गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के तहत लाभार्थी के खाते में सीधे राषि जमा करवाई जा रही हैं। उन्हांेने कहा कि माईक्रो एटीएम के माध्यम से राशि निकालने की सुविधा हर ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिन लोगों के अब तक भामाशाह एवं आधार नामांकन नहीं हुए है वे अपना नामांकन करवाएं। जिन लाभार्थियों के खाते नहीं खुले हैं उनके खाते खुलवाये जाएं, सभी लाभार्थियों की भामाशाह सीडिंग की जानकारी आवश्यक रूप से करवाई जाएं। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने भामाशाह योजना, आधार नामांकन एवं भामाशाह कार्ड की उपयोगिता के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर सरपंच, वार्ड पंच, प्रोगामर रवि भाटी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर, अन्तरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के निर्देश



बाड़मेर, अन्तरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के निर्देश

बाड़मेर, 02 दिसंबर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट एम.एल.नेहरा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट नेहरा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। आदेश के अनुसार बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

बाड़मेर,अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन



बाड़मेर,अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन

-जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 666 लाभार्थियांे का लाटरी से चयन किया गया।

बाड़मेर, 02 दिसंबर। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के तहत एकल परिवार विधवा परिवार के लाभार्थियांे का बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा एवं जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की मौजूदगी मंे लाटरी के जरिए चयन किया गया। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लक्ष्यांे को आवंटन राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार किया गया था।

जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की मौजूदगी मंे बाड़मेर तहसील की 17 पंचायत समितियांे के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियांे का लाटरी से चयन किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकार धोधा खान ने लाभार्थियांे का चयन लाटरी के जरिए उनके नाम की पर्ची निकालकर किया। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लिए लाभार्थियांे का सर्वे करवाकर चयन किया गया। इसके तहत बाड़मेर जिले के 4500 लोगों को चिन्हित करके राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया। जहां से 666 लाभार्थियांे का चयन लाटरी के जरिए करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चैधरी, परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कहां पर कितने लाभार्थियांे का हुआ चयनः जिला मुख्यालय पर बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति मंे 87, सिणधरी मंे 43, समदड़ी मंे 22, शिव 41, गुड़ामालानी 52,पाटोदी 20, बालोतरा 31, गडरारोड़ 38, रामसर 32, कल्याणपुर 18, बायतू 26, चैहटन 47, धोरीमन्ना 48, सिवाना 39, गिड़ा 37, सेड़वा 17 और धनाउ पंचायत समिति मंे 68 एकल विधवा परिवारांे का चयन आवास निर्माण के लिए किया गया।

लाभार्थियांे का होगा पंजीकरणः अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा आवास के समान ही आवास साफट के माध्यम से पात्र लाभार्थियांे का आवंटित लक्ष्यांे के अनुसार पंजीकरण किया जाएगा। लाभार्थी के यूनिक आईडी के रूप मंे इलेक्ट्रोनिक फोटो आइडेन्टिटी कार्ड का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए है।







 

मसूदा।दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।



मसूदा।दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
कस्बे के तेजा चौक के पास किराये के मकान में रह रहे दम्पती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मसूदा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। दम्पती ने किन परिस्थियोंवश यह कदम उठाया फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

ग्राम किशनपुरा निवासी शिवराज पिछले चार वर्ष से पत्नी सोनू उर्फ सीमा के साथ मसूदा में किराये के मकान में रह रहा था। सीमा शिवराज की नाते की पत्नी थी। सुबह जब वह नहंीं उठे तो मकान मालिक ने आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा। वहां पति-पत्नी मृत पड़े थे। मसूदा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद जाट मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम भी मौका मुआयना किया।

एसडीओ नहीं पहुंचीं, परिजन हुए नाराज

थानाधिकारी ने उपखंड अधिकारी अनुपमा टेलर को घटना की जानकारी दी। लेकिन उपखंड अधिकारी चार घंटे तक नहीं पहुंचीं। इस पर मृतक के परिजन तथा ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। चार घंटे बाद उपखंड अधिकारी ने सामुदायिक चिकित्सालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

मॉस्को।ISIS के गढ़ पर रूस ने किया रासायनिक हमला, सैंकड़ों नागरिकों की मौत



मॉस्को।ISIS के गढ़ पर रूस ने किया रासायनिक हमला, सैंकड़ों नागरिकों की मौत


खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर अब तक के सबसे बड़े हमले में रूस ने रासायनिक हथियारों से सीरिया में उनके गढ़ रक्का पर भयानक हमला किया है। इस हमले को गैर कानूनी बताया जा रहा है। दरअसल, रूस ने रक्का के दो इलाकों को टारगेट कर आसमान से सफेद फॉस्फोरस रसायन द्वारा हमला किया है।

इस हमले से शहर में तबाही मचने लगी है। बताया जा रहा है कि इस हमले में बगदादी के कई लड़ाकों सहित सैंकड़ों आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। आतंक के नक्शे से बगदादी का नामोंनिशान मिटाने के लिए रुस ने कसम खा ली है। यही वजह है कि रूस लगातार बगदादी के ठिकानों पर हमला कर रहा है।

यही नहीं रूस पूरे विश्व को आईएस के खिलाफ जोडऩे की कोशिश में लगा है। हाल में सीमा विवाद के चलते तुर्की ने रूस के विमान को मार गिराया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी भी बढ़ गई।

अजमेर।बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 20 हजार पदों के लिए एक ही परीक्षा



अजमेर।बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 20 हजार पदों के लिए एक ही परीक्षा


लंबे समय से रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले लाखों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। नए साल में रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर और वरिष्ठ लिपिक जैसी लोकप्रिय कैटेगरी में 20 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होगी। नई नियुक्तियों के लिए अधिसूचना इसी माह के अंत तक जारी कर दी जाएगी।

भर्ती के लिए अब अभ्यर्थियों को महज एक ही लिखित परीक्षा देनी होगी।वर्तमान में रेलवे में विभिन्न कैटेगरी में लगभग एक लाख पद खाली हैं। सहायक लोको पायलट और जूनियर इंजीनियर व सेक्शन इंजीनियर के पदों पर नियमित अंतराल पर भर्तियां हो रही थी।

अलबत्ता मंत्रालयिक स्तर पर वरिष्ठ लिपिक, वाणिज्य लिपिक, सहायक स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर काफी समय से नियुक्तियां नहीं हो रही थी। रेलवे बोर्ड ने अब सहायक स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ लिपिक, टेफिक अप्रेंटिस व कामर्शिल अप्रेंटिस जैसे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट वर्ग में 20 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके तहत अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से राजस्थान में 1100 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी।




दो परीक्षाओं की व्यवस्था समाप्त

रेलवे में इस वर्ग पर भर्ती के लिए पूर्व में लागू दो परीक्षाओं की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। पहले भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्यता परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी। उसके बाद दक्षता टेस्ट लिया जाता था। अब महज एक ही लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद दक्षता टेस्ट की औपचारिकता के साथ सीधी नियुक्ति दी जाएगी।




ऑनलाइन परीक्षा

पूरे देश में 20 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना दिसंबर के अंत तक जारी की जाएगी। जनवरी में आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लिखित परीक्षाएं दंेश के विभिन्न विश्वविद्यालय और स्कूली परीक्षाओं से सामंजस्य स्थापित कर मार्च से जून के बीच में आयोजित की जा सकती हैं।

एनटीपीसी ग्रेजुएट वर्ग में 20 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके तहत सहायक स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ लिपिक सहित अन्य कोटियों के लिए भर्तियां होंगी। अधिसूचना इसी माह जारी हो सकती है।

आर. के. जैन, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

वाशिंगटन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने एक बेटी के पिता



वाशिंगटन।फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग बने एक बेटी के पिता


फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मर्क जुकरबर्ग एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने बेटी को पिछले सप्ताह जन्म दिया है। पर इसकी घोषणा जुकरबर्ग ने बुधवार को अपने फेसबुक पोस्ट में की।

जुकरबर्ग ने लिखा है कि प्रिसिला और मुझे अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करने में खुशी हो रही है। मैक्स को लिखे पत्र में जुकरबर्ग ने लिखा है कि भविष्य के लिए तुमने जो उम्मीदें बधाई हैं, उसका वर्णन करने के लिए मेरे और तुम्हारी मां के पास कोई शब्द नहीं है।

जो उम्मीदें तुमने हमारे भविष्य के लिए जगाई हैं। तुम्हारी जिंदगी तमाम वादों से भरी है और हम उम्मीद करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो और इस दुनिया को देखो। तुमने हमे इस दुनिया में रहने की एक वजह दी है। हर मां-बाप की तरह हम भी चाहते हैं कि तुम एक बेहतर दुनिया में बड़ी हो, जो हमसे बेहतर हो।

नई दिल्ली।रामदेव बोले, 'कई महिलाओं ने किया था प्रपोज, सौंपना चाहती थी सबकुछ'



नई दिल्ली।रामदेव बोले, 'कई महिलाओं ने किया था प्रपोज, सौंपना चाहती थी सबकुछ'


योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा चौंकाना वाला खुलासा किया है। योग गुरु ने कहा कि देश-विदेश में योग शिविर में अब तक कई महिलाओं ने उन्हें प्रपोज किया है।

एक चैनल को दिए इंंटरव्यू में अमरीका के लॉस एंजेलिस में आयोजित एक शिविर की घटना का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा कि वहां एक महिला ने उन्हें प्रपोज किया था। रामदेव के मुताबिक वह महिला उन्हें अपना सब कुछ सौंप देना चाहती थी।

रामदेव ने कहा कि पहले वह उस महिला की बात को समझ नहीं पाए। उन्होंने महिला को अपने ट्रस्ट में दान देने की सलाह दी। इस पर महिला ने कहा कि वह उन्हें तन-मन-धन सब कुछ सौंपना चाहती है।

रामदेव ने कहा कि उन्होंने उस महिला से पीछा छुड़ाने के लिए अपने पीए का नंबर दे दिया। बाद में महिला ने रामदेव से संपर्क स्थापित करने के लिए उनके पीए के नंबर पर करीब 1000 बार फोन किया। लेकिन अंत में हारकर उसने फोन करना बंद कर दिया।

क्या जवानी के दिनों में उनकी कोई गर्लफ्रेंड थी, इस सवाल पर रामदेव ने कहा कि यदि ऐसा होता तो कई संतों की भांति वह भी जेल में होते।

चेन्नई।चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी-सेना बुलाई, एयरपोर्ट पर भरा पानी



चेन्नई।चेन्नई में भारी बारिश का कहर जारी-सेना बुलाई,  एयरपोर्ट पर भरा पानी

तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार रात से जारी भारी बारिश के चलते चेन्नई और आसपास के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बीती रात सेना और नौसेना को बुला लिया।सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकडिय़ों को ताम्बरम और आरोपक्कम में बचाव कार्य में लगाया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता मांगी थी।



चेन्नई के सादियापेट क्षेत्र के निचले इलाकोंं में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौसेना को तैनात किया गया है। नौसेना की टीमें लोगोंं को निकालकर खाने के पैकेटस दे रही हैं।



चेन्नई में हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

चेन्नई में हवाई, रेल और सड़क यातायाता भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चेन्नई एयरपोर्ट को रनवे पर पानी भरने के चलते 9 बजे तक बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा यात्री फंसे हैं। यहां आने वाले विमानों को बेंगलुरु और हैदराबाद भेजा गया।



एयर इंडिया के सीएमडी अश्चिनी लोहानी का कहना है कि रनवे में पानी भरा है। मौसम साफ होने पर दो बड़े एयरक्राफ्ट की सेवाएं ली जाएंगी।



वहीं रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे के अडिशनल डीजी अनिल कुमार सक्सेना का कहना है कि चेन्नई इगमोर विलुपुरम सेक्शन और चेन्नई गुडुर सेक्शन बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे ट्रेनों का संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ है।



प्रधनमंत्री मोदी ने दिया मदद का भरोसा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में आई बाढ़ से निपटने के लिये केन्द्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद और सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मोदी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर जयललिता से बात की।



इस दुर्भाग्यपूर्ण समय में मैं हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जयललिता से बात कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। मोदी ने राज्य के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण दूसरी बार खराब हुए हालात के बारे में चिंता व्यक्त की। जयलिलता ने प्रधानमंत्री के सहयोग के लिये उनका आभार जताया।



अब तक 188 लोगों की मौत

तमिलाडु में लगातार जारी भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 188 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में 7 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।



चार दिन तक बरसात

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक चेन्नई, तटीय जिलों व अन्य क्षेत्रों में बरसात होगी। बरसात से सड़कों और नालों का पानी घरों में घुस गया। बिजली की आपूर्ति काट दी गई जिसकी वजह से हालात बदतर हो गए।



बारिश से राहत की प्रार्थना कर रहे लोगों की चिंता उस वक्त बढ़ गई जब मौसम विभाग ने चार दिन और बरसात की संभावना जारी कर दी।



विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर चार दिनों तक रहेगा। चेन्नई, तिरुवल्लूर व कांचीपुरम के अलावा तटीय जिलों में भारी बरसात होगी। बरसात का असर केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में भी रहेगा।

बाड़मेर घर से भागी दो लडकिया दस्तयाब ,दुष्कर्म का मामला दर्ज



बाड़मेर घर से भागी दो लडकिया दस्तयाब ,दुष्कर्म का मामला दर्ज 

चारदिन पूर्व बाखासर थाना क्षेत्र के सांता गांव से दो लड़कियों को शादी की नियम से घर से भगा लेने जाने के मामले में पुलिस ने दो युवतियों को दस्तयाब किया है। युवतियों से हुई पूछताछ में उनके साथ दुष्कर्म करना सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की।

बाखासर थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि 27 नवंबर को सांता निवासी एक जने ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी और उसकी पुत्री को शादी की नियत से रुगनाथ पुत्र मूलजी कोली देवसी पुत्र खुमाजी कोली से भगाकर ले गए। पुलिस ने चार दिन बाद दोनों युवतियों को दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपी युवक दोनों फरार हो गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई। प्रथमदृष्टया नाबालिग युवतियों से हुई पूछताछ में दोनों से दुष्कर्म होना सामने आया है। पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

फरार आरोपियों की तलाश
पुलिसने चार दिन बाद युवतियों को दस्तयाब कर लिया, लेकिन आरोपी फरार है। नामजद दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे।

हेडकांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपियों को जेल भेजा
बाड़मेर | सेड़वाथाना के हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों की ओर से तीन दिन पूर्व मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाए जाने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जांच अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि आकल गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना के बाद सेड़वा थाने से हेड कांस्टेबल गोकलाराम मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान याकूब पुत्र रहीमान, रहीम पुत्र रहीमान, नींदा पुत्र मीया, सुमार पुत्र याकूब ने मारपीट राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस ने मंगलवार को इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।