बुधवार, 2 दिसंबर 2015

बाड़मेर,अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन



बाड़मेर,अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे 666 लाभार्थियांे का चयन

-जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 666 लाभार्थियांे का लाटरी से चयन किया गया।

बाड़मेर, 02 दिसंबर। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के तहत एकल परिवार विधवा परिवार के लाभार्थियांे का बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा एवं जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की मौजूदगी मंे लाटरी के जरिए चयन किया गया। अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लक्ष्यांे को आवंटन राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार किया गया था।

जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की मौजूदगी मंे बाड़मेर तहसील की 17 पंचायत समितियांे के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियांे का लाटरी से चयन किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकार धोधा खान ने लाभार्थियांे का चयन लाटरी के जरिए उनके नाम की पर्ची निकालकर किया। इस दौरान जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना के लिए लाभार्थियांे का सर्वे करवाकर चयन किया गया। इसके तहत बाड़मेर जिले के 4500 लोगों को चिन्हित करके राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया। जहां से 666 लाभार्थियांे का चयन लाटरी के जरिए करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चैधरी, परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी समेत कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कहां पर कितने लाभार्थियांे का हुआ चयनः जिला मुख्यालय पर बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति मंे 87, सिणधरी मंे 43, समदड़ी मंे 22, शिव 41, गुड़ामालानी 52,पाटोदी 20, बालोतरा 31, गडरारोड़ 38, रामसर 32, कल्याणपुर 18, बायतू 26, चैहटन 47, धोरीमन्ना 48, सिवाना 39, गिड़ा 37, सेड़वा 17 और धनाउ पंचायत समिति मंे 68 एकल विधवा परिवारांे का चयन आवास निर्माण के लिए किया गया।

लाभार्थियांे का होगा पंजीकरणः अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार इंदिरा आवास के समान ही आवास साफट के माध्यम से पात्र लाभार्थियांे का आवंटित लक्ष्यांे के अनुसार पंजीकरण किया जाएगा। लाभार्थी के यूनिक आईडी के रूप मंे इलेक्ट्रोनिक फोटो आइडेन्टिटी कार्ड का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए है।







 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें