बाड़मेर मंे माइक्रो एटीएम से हुई भुगतान की शुरूआत
बाड़मेर, 02 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत मंे बुधवार से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने भामाशाह योजना के माध्यम से बैंक मंे जमा राशि को माइक्रो एटीएम से भुगतान करवाने की शुरूआत की। इस दौरान 15 लाभार्थियांे को माइक्रो एटीएम से भुगतान करवाया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के तहत लाभार्थी के खाते में सीधे राषि जमा करवाई जा रही हैं। उन्हांेने कहा कि माईक्रो एटीएम के माध्यम से राशि निकालने की सुविधा हर ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिन लोगों के अब तक भामाशाह एवं आधार नामांकन नहीं हुए है वे अपना नामांकन करवाएं। जिन लाभार्थियों के खाते नहीं खुले हैं उनके खाते खुलवाये जाएं, सभी लाभार्थियों की भामाशाह सीडिंग की जानकारी आवश्यक रूप से करवाई जाएं। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने भामाशाह योजना, आधार नामांकन एवं भामाशाह कार्ड की उपयोगिता के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर सरपंच, वार्ड पंच, प्रोगामर रवि भाटी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें