शनिवार, 27 जून 2015

डॉ. दिगम्बर बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

डॉ. दिगम्बर बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत


जयपुर राजस्थान सरकार ने पूर्व मंत्री डॉ. दिगम्बर सिंह को बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।

राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार डॉ. सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. सिंह का जन्म वर्ष 1951 में भरतपुर जिले के बरखेड़ा फौजदार ग्राम में हुआ।

उन्होंने जोधपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1993 में वे पहली बार विधायक चुने गए। डॉ. सिंह 12वीं एवं 13वीं विधानसभा में भी विधायक चुने गए। वे राजस्थान में पिछली भाजपा सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा उद्योग मंत्री रहे।

डॉ. ङ्क्षसह को बीस सूत्री कार्यक्रम की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. दिगम्बर सिंह ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने मुझे सौंपी है उसका मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करूंगा।

शिव दयाल शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा

राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापित शिव दयाल शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। शर्मा को राज्य मंत्री स्तर के दर्जे की समस्त सुविधाएं उनके कार्य ग्रहण की तिथि से देय होगी।

सुषमा, वसुंधरा का मामला नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा



नई दिल्ली आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने का आरोप झेल रहींं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को विचार विमर्श किया।

विपक्ष द्वारा स्वराज और राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शुक्रवार को हरकत में आया और दिन भरे तेजी से चले घटनाक्रम के बीच सबसे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली ने और रात में अमित शाह ने मोदी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की।

शाह और मोदी के बीच दो घंटे तक बातचीत होती रही। सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग की शनिवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए राजे आएंगी और वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलकर पुत्र दुष्यंत सिंह की ललित मोदी की एक कंपनी के साथ शेयरों की खरीद फरोख्त के बारे में उनके सामने अपना पक्ष रखेंगी।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक राजे के साथ पार्टी खड़ी है और उसका मानना है कि इन शेयरों की खरीद फरोख्त में कानूनी तौर पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। दूसरी ओर विपक्ष ने इस खरीद फरोख्त पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राजे ने ललित मोदी को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाया है और उसके एवज में ललित मोदी ने कौडिय़ों के भाव पर शेयर खरीदे।

शुक्रवार, 26 जून 2015

जोधपुर नशे के तस्करों को 15-15 साल की कैद



जोधपुर नशे के तस्करों को 15-15 साल की कैद


जोधपुर के एनडीपीएस न्यायालय की विशेष न्यायाधीश संगीता शर्मा ने अफीम और डोडा तस्करों के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में अधिकतम 15-15 साल तक की कैद की सजा सुनाई। दो आरोपियों को दस-दस साल और दो आरोपियों को 15-15 साल की सजा देकर दण्डित करने के आदेश दिए गए। न्यायाधीश शर्मा ने नशे को समाज के विकास का विरोधी बताते हुए ऐसे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध नरमी का रुख बरतने से इनकार कर दिया। तीनों मामलों में लोक अभियोजक थानाराम विश्नोई ने सरकार की ओर से पैरवी की।

केस-1

मन्दसौर मध्य प्रदेश के बालागुड़ा से मोहनलाल पुत्र राधेश्याम भाटी व पीपलिया मन्दसौर निवासी रामगोपाल पुत्र नाथुलाल को वर्ष 2011 में मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया था। दोनों की जांच करने पर पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन मुखबीर की सही सूचना होने के कारण पुलिस ने वापस जांच की तब पेट्रोल टैंक में छिपाया हुआ 18 किलो अफीम मिला था। इस मामले में आरोपियों के पास न ही लाइसेन्स, न ही अफीम खरीद-फरोख्त के दस्तावेज थे। इस कारण अदालत ने दोषी मानते हुए दोनों आरोपियों को 15-15 साल की कैद व एक-एक लाख रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

केस-2

वर्ष 2013 में मुखबीर की सूचना पर मथानिया के थानेदार रमेश ढाका ने 17 अप्रेल, 2013 को विनायकपुरा भवाद निवासी हरीराम पुत्र करणानाम के घर छापा मारा, जहां उसकी ढ़ाणी के बाहर चारे के ढेर में प्लास्टिक के एक बैग में 6 किलो अफीम मिली। आरोपी के पास अधिक मात्रा में अफीम होने के कारण उससे पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में न्यायाधीश शर्मा ने आरोपी को दस साल की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं।

केस-3

मुखबीर की सूचना पर बर चौराहा पर गाड़ी की जांच करने पर 31 मार्च, 2010 को स्कॉर्पियो गाड़ी में से छह बोरी में अवैध रूप से भरा हुआ 110 किलो डोडा बरामद किया। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें से एक आरोपी जवरीलाल का निधन होने से उसके विरुद्ध कार्यवाही समाप्त की और दो आरोपी अभी भी फरार हैं। एक आरोपी रामेश्वरलाल पुत्र रमेशचन्द्र बंजारा चित्तौडग़ढ़ लाखाखेड़ा को दोषी मानते हुए न्यायाधीश संगीता शर्मा ने ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर देते हुए इस मामले के आरोपी को भी दस साल की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए।

विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश पेयजल आपूर्ति में कोई समझौता नहीं- माहेश्वरी



विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश  पेयजल आपूर्ति में कोई समझौता नहीं- माहेश्वरी

बाडमेर, 26 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बाडमेर जिले में पेयजल की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए है कि पेयजल के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। वे शुक्रवार को जिले के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों की जन प्रतिनिधियों के साथ पेयजल की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवश्यकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य यथा प्रोजेक्टस व योजनाओं को हर हाल में समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने अवैध नल कनेक्शन हटाने के निर्देश देते हुए बताया कि दुबारा अवैध कनेक्शन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाकर न्यायालय मे चालान पेश करवाए जाए। उन्होने स्वीकृत कार्यो की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया हैण्डपम्पों व नलकुपों की खुदाई को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले की पेयजल योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

श्रीमती माहेश्वरी ने बाडमेर की पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की आपूर्ति अनवरत रखने को कहा। उन्होने जी.एल.आर. व नलकूपों के निर्माण के मामले में विभाग द्वारा अनापति प्रमाण पत्र देने के मामले में वस्तु स्थिति का सभी पहलुओं के अनुसार अध्ययन करने को कहा। उन्होने असफल हैण्ड पम्पों का दुबारा भौतिक सत्यापन करवाकर संशोधित स्वीकृति आदेश जारी करने की भी हिदायत दी।

श्रीमती माहेश्वरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सक्रिय रहकर कार्य करें तथा स्वीकृत कार्य शीध्र चालू करवाने के साथ ही ठेकेदारों को दिए गए कार्यो को समय पर पूर्ण करवाए।

इस मौके पर विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी. मोहन्ती ने कहा कि बाडमेर जिले में निर्मित जी.एल.आर. का विस्तृत सर्वे कराया जाए तथा उनके निर्माता विभाग अथवा पंचायतीराज संस्थाएं जो भी उनमे हर हालत में पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। मोहन्ती ने बताया कि बाडमेर जिले में विभाग के 4000 करोड के कार्य आने वाले समय में होने है, ऐसे में किसी भी हालत में पेयजल की समस्या नहीं रहनी चाहिए।

इससे पूर्व जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, लम्बी पेयजल योजनाओं तथा संसाधनों की कमी से अवगत कराया।

बैठक में विधायक हमीरसिंह भायल, लाधुराम विश्नोई, मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा समेत जिले के प्रधान, जनप्रतिनिधि तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ता एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

डाइट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 30 को

बाडमेर, 26 जून। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की कार्य सलाहकार समिति की प्रथम बैठक 30 जून को दोपहर 12.00 बजे डाइट में रखी गई है।

प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि उक्त बैठक में अप्रेल, 14 से मार्च 15 तक संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की समीक्षा, अप्रेल, 15 से मार्च, 16 तक सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।



सतर्कता समिति की बैठक मृत व्यक्ति के भुगतान पर पुलिस में मामला दर्ज होगा

बाड़मेर, 26 जून। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हई।

बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन 6 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा पश्चात् एक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। श्रीमती सुशीला पंवार पार्षद द्वारा प्रस्तुत गांधी नगर स्थित नाले की गन्दगी से निजात दिलाने बाबत शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के साथ मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार झाख निवासी रामाराम पुत्र मगाराम द्वारा प्रस्तुत बीएलओ हिमथाराम द्वारा फर्जी वोटर आईडी तैयार करने बाबत शिकायत पर नाम हटाया जाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया।

बैठक में रामू की ढाणी लाम्बडा निवासी देशलाराम पुत्र भोजाराम व अन्य ग्रामीण द्वारा नरेगा भुगतान में फर्जीवाडा कर भुगतान नहीं देने एवं मृत व्यक्ति का फर्जी भुगतान उठाने बाबत शिकायत के संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। असाडी निवासी भूरसिंह द्वारा प्रस्तुत ग्राम पंचायत गिराब में मनरेगा में मृतकों को मजदूर बना फर्जी जोब कार्ड तैयार कर राशि का गबन करने तथा गरीब मजदूरों के रूपयों को ग्राम सेवक द्वारा हडपने बाबत शिकायत के संबंध में शिकायत में अंकित तथ्यों की पुष्टि करने तथा क्रोस एग्जामिन करने के निर्देश दिए गए। चैखाणियों की ढाणी नांद निवासी रामाराम द्वारा प्रस्तुत अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता बाडमेर के आदेश के बावजूद कृषि विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग के कर्मचारी ने सांठ गांठ कर अन्य व्यक्ति को देने संबंधी शिकायत पर वास्तविक उपभोक्ता को कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए।

विधायक मेवाराम जैन द्वारा प्रस्तुत ग्राम पंचायत जसाई में जलदाय विभाग द्वारा पाईप लाईन बिछा दिए जाने के बावजूद भी जीएलआर में पानी नहीं आने बाबत शिकायत को पैण्डिंग रखा गया।

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा ने जांच अधिकारियों को गम्भीरता पूर्वक शिकायत में अंकित तथ्यों पर सुस्पष्ट एवं समय पर जाॅच रिपोर्ट प्रेषित करने तथा पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

संत कबीर एवार्ड 2014 हेतु आवेदन आमन्त्रित

बाडमेर, 26 जून। हर वर्ष की भंाति वर्ष 2014 के लिए भारत सरकार द्वारा संत कबीर एवार्ड 2014 हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने बताया कि वे बुनकर जिन्होने हाथ करधा वस्त्र बुनाई के उत्पादन में श्रेष्ठतम एवं कलात्मक वस़्त्र बुनाई का कार्य किया हो, हाथ करधा वस्त्र बुनाई को बढावा देने में अच्छा सहयोग दिया हो, जिन्हे राष्ट्रीय अथवा राज्य एवार्ड, नेशनल मेरीट सर्टिफिकेट मिला हो, जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक न हो तथा हाथ करधा वस्त्र बुनाई में 20 वर्षो का अनुभव हो, वे बुनकर सन्त कबीर एवार्ड हेतु वांछित दस्तावेजों एवं उत्पादित कलाकृति के साथ 30 जून, 15 तक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में आवेदन जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर से प्राप्त किया जा सकता है।

-0-

दाल एवं दलहन के व्यापारियों

हेतु लाईसेन्स अनिवार्य होगा

बाडमेर, 26 जून। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 22 जून, 2015 द्वारा दाल एवं दलहन हेतु राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन एवं नियन्त्रण) आदेश 1980 के तहत दाल मिलों (उत्पादनकर्ता), थोक एवं खुदरा व्यापारियों के लिए लाईसेन्स अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें स्टाॅक की लिमिट एवं आवर्तन अवधि निर्धारित की है।

जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर - भीतर उपरोक्त राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन एवं नियन्त्रण) आदेश के तहत अनुज्ञा पत्र लिया जाना आवश्यक है।

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करे- जिला कलक्टर



सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करे- जिला कलक्टर

आरसीपी राजकीय वाहनों में अनाधिकृत रूप से रहने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें

विधवा श्रीमती छगु देवी को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

समिति में दर्ज 9 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 26 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से लेते हुए उनके निस्तारण की गति बढावे एवं परिवादी को उच्च स्तरीय फाॅर्म से समय पर राहत मिलनी चाहिए, इसी भावना से कार्यवाही करे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक प्रकरण में समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने बैठक में एक-एक प्रकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। बैठक में समिति में दर्ज 9 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने पर 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने परिवादी भूरदान चारण के मामले में नहर विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वे इस मामले केा गंभीरता से लेते हुए आरसीपी काॅलोनी के समस्त क्वाटरों का सर्वे करके उसमें कितने लोग अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो की सूचना 15 दिवस में प्रेषित करें एवं अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों से राजकीय आवास खाली करावें एवं यदि वे नहीं करते है तो उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें। उन्होंने इसके साथ ही राजकीय क्वाटरों में रहने वाले लोगों से नियमानुसार किए गए किराया वसूली की भी पूरी जानकारी देने के भी निर्देश दिए एवं सहायक अभियंता दिनेश कुमार एवं नरेन्द्र कुमार को हिदायत दी कि यदि किराया नियमानुसार नहीं वसूल पाया गया तो उनसे वसूली की जाएगी। उन्होंने इस मामले में 15 दिवस में कठोर कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती छगुदेवी की अनुकम्पा की नियुक्ति के मामले में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय द्वारा बताई गई रिपोर्ट के अनुसार विधवा श्रीमती छगुदेवी को अनुकम्पा नियुक्ति मिल गई है। इसलिए इस प्रकरण को समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इस प्रकार विधवा छगुदेवी द्वारा सतकर्ता समिति में अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में अध्यक्ष द्वारा बार-बार निर्देशों पर उसे आखिर अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। इस प्रकार श्रीमती छगुदेवी को इस समिति की कार्यवाहीं से उसे बहुत बडी राहत मिली है। परिवादी राजाराम के द्वारा सार्वजनिक आम रास्ता करवाने के संबंध में प्रकरण अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय में होने के कारण समिति स्तर से निस्तारित किया गया एवं इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इस प्रकरण का फोलो अप करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राकेश व्यास के मामले में रिहायशी क्षेत्र में लगे प्राइवेट मोबाईल टावर को हटाने के मामले में प्रकरण उपखंड न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण समिति स्तर से भी उसको हटाया गया।

जिला कलक्टर ने परिवादी नरपतसिंह वगैरा निवासी लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी द्वारा काॅलोनी में विद्युत कनेक्शन के संबंध में उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आयुक्त नगर परिषद व अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे इस मामले में आवश्यक कार्यवाहीं अमल में लावें।

इसी प्रकार परिवादी श्रीमती सुलोचना के कार्यभार हस्तांतरण के मामले में जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को निर्देश दिए कि वे पूरे मामले की जांच करके दोषी अध्यापिका के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लावें। परिवादी श्रीमती अकलों देवी के मामले में आयुक्त को निर्देश दिए कि वे 21 मई को कमेटी की बैठक रखवाके इसमें आवश्यक कार्यवाहीं करावें। परिवादी रमणसिंह के मामले में आयुक्त ने बताया कि यह प्रकरण हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

जिला कलक्टर ने बैठक में आयुक्त नगरपरिषद को निर्देश दिए कि जो भी शहर में भवन क्षतिग्रस्त है उनका सर्वे कराएं एवं उन मालिकों को नोटिस जारी करें कि वे इन क्षतिग्रस्त मकानो को ध्वस्त करा दें। उन्होंने बरसात से पूर्व इस कार्यवाहीं को कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जैसलमेर शहर में होटल से ईंट गिरने के कारण जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनके प्रति दुःख व्यक्त करते हुए आयुक्त को निर्देश दिए कि वे इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ कार्यवाहीं करावें एवं यह सुनिश्चित करें कि जिन आवासीय काॅलोनियों में बिना काॅमर्शियल रूपांतरण कराएं एवं बिना नक्शा अनुमोदन कराएं जो होटलें संचालित हो रही है उनका पूरा सर्वे करावें एवं अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाहीं करें।

उन्होंने विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भी ग्राम सेवको के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर मकानों का सर्वे करवा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बरसात के दौरान जो भी बरसाती नालें एवं रपटें जहां पानी अधिक मात्रा में बहाव हो रहा है उसके बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान करावें एवं सचेत करावें कि वे पानी के बहाव के समय उनमें से होकर नही गुजरें। उन्होंने सहायक खनिज अभियंता को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन की रोकथाम के लिए कडाई से कार्यवाहीं करें एवं वहीं अवैध खनन से जो गड्ढे बडे-बडे खाली पडे है उनको भरवाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निजी बसों का संचालन डेडानसर बस स्टैण्ड से ही करवाना प्रारंभ करें एवं साथ ही पोकरण क्षेत्र में भी अवैध वाहनों के संचालन के चालान की कार्यवाहीं भी करावें।



बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि जिले में कानून एवं सुरक्षा की व्यवस्था नियंत्रण में है। उन्होंने जैसलमेर शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में आयुक्त नगरपालिका को कैमरे उपलब्ध कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि महानरेगा में फर्जीवाडे के दो मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे राशन सामग्री के बारे में जानकारी प्रदान की।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जी.आर. सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल रेगर भी उपस्थित थे। बैठक में परिवादियो को भी सुना गया।

---000---

छत्रैल निवासी हसण खां को मिला 10 वर्षो बाद खातेदारी हक
जैसलमेर, 26 जून/ ग्राम पंचायत छत्रैल के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित ‘राजस्व लोक अदालत’ शिविर छत्रैल निवासी हसण खां पुत्र आदिम खां के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हुआ। हसण खां को 10 वर्षो बाद खातेदारी का हक प्राप्त हुआ।

ग्राम छत्रैल में आयोजित हुए लोक अदालत शिविर में हसण खां ने पीठासीन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके बताया कि उसके दिवंगत सगे भाई गुलाम मोहम्मद की जमीन का वर्ष 2006 में नामांतकरण भरते समय भूलवश हसण खां का नाम छूट गया था जो कि उक्त भूमि का अन्य भाईयों के बराबर हक रखता था लेकिन उसका नाम राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं किया गया।

लोक अदालत में उपखंड अधिकारी जयसिंह ने स्वयं रूचि दिखाते हुए प्रकरण दर्ज कर मजमे आम लोक अदालत में ही तहसीलदार जैसलमेर पीतांबर राठी से आवश्यक रिपोर्ट प्राप्त की। पूरा प्रकरण सामने आने पर ज्ञात हुआ कि हसण खां जो कि गत 9 वर्षों से खातेदारी हक से वंचित है को खातेदारी अधिकार दिया जाना है।

उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार जैसलमेर ने अन्य खातेदार सगे भाईयों को समझाईश से राजीनामा करवाया एवं हसण खां को हक देने बाबत बयान करवाएं। आपसी सहमति एवं राजीनामे पर तुरंत निर्णय लेते हुए जयसिंह (पीठासीन अधिकारी) ने कैंप में हसण खां को खातेदार घोषित किया एवं उन्होंने स्वयं जमीन की पासबुक एवं जमाबंदी की नकलें प्रदान की। छत्रैल में आयोजित राजस्व लोक अदालत हसण खां के लिए वरदान साबित हुई।

---000---

अचलाराम का सपना हुआ साकार, मिला पैतृक भूमि का अधिकार
जैसलमेर, 26 जून/ जिले में चल रहें राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्व होते जा रहे है। उल्लेखनीय है कि तहसील जैसलमेर के ग्राम जेठवाई निवासी अचलाराम पुत्र जीवणाराम जाति भील जो कि अपनी पैतृक संपति ग्राम जेठवाई में स्थित खातेदारी कृषि भूमि में अपने हक से वंचित रहने के कारण कई बार राजस्व कोर्ट-कचहरी के चक्करों से तंग आ चुका था।

अचलाराम भील को जब मालूम हुआ कि जिला प्रशासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए लोक अदालत अभियान शिविरों का का आयोजन किया जा रहा है, अचलाराम को ग्राम पंचायत रूपसी में आयोजित लोक अदालत कैंप की जानकारी मिली तो वह शीघ्र ही रूपसी पहुंचा एवं पीठासीन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह के समक्ष अपने खातेदारी कृषि भूमि हक दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया।

पीठासीन अधिकारी ने इस मामले में पूर्ण संवेदनशीलता दिखाते हुए इस प्रकरण को आरटी एक्ट 75 में अपील दर्ज कराते हुए अधीनस्थ राजस्व कार्मिको को स्पष्ट एवं संपूर्ण रिकार्ड पेश करने के आदेश दिए। राजस्व रिकार्ड की जांच करने पर पाया गया कि जेठवाई में स्थित कृषि भूमि जो कि पूर्व में अचलाराम के पिता जीवणाराम के नाम दर्ज थी किन्तु जीवणाराम के देहांत होने पर सन् 2008 में राजस्वकर्मियों ने भूलवश अचलाराम का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज होना छूट गया। तब से लेकर आज तक अचलाराम ने कई अभियान, रात्रि चैपाल एवं वकीलों के चक्कर लगाए लेकिन उन्हें अपना हक नहीं मिला।

उपखंड अधिकारी जयसिंह के निर्देशन में तहसीलदार जैसलमेर पीतांबर राठी ने रूपसी ग्राम पंचायत के सरपंच आम्बसिंह, पटवारी बरमसर द्वारा अचलाराम के अन्य सभी भाईयों को एक जगह बैठाकर समझाईश की गई तथा आपसी राजीनामा कराया गया। तहसीलदार जैसलमेर द्वारा सभी सह खातेदारों के बयान लेकर प्रकरण में सकारात्मक कार्यवाहीं करते हुए रिपोर्ट पीठासीन अधिकारी को पेश की गई।

पीठासीन अधिकारी जयसिंह ने राजस्व लोक अदालत कैंप में हीं अपने स्वविवेक से निर्णय लेते हुए अचलाराम को अपनी पैतृक कृषि भूमि का खातेदार घोषित किया। इस कार्य में पठान खां पटवारी का सराहनीय प्रयास रहा।

अचलाराम स्वयं को खातेदार दर्ज पाकर फूला नही समाया एवं उसने बताया कि उसका 7 वर्ष से चला आ रहा सपना आज साकार हुआ है।

-नशे से मुक्ति पाना आज के समय की महती आवश्यकता - सहायक निदेशक कविया

अन्र्तराष्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन


जैसलमेर, 26 जून/ अन्र्तराष्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने कहा कि नशे से मुक्ति पाना आज के समय की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारें भी नशे को जड से मुक्त करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के इस महंगाई युग में जिस परिवार में व्यक्ति नशे का आदि होता है उसका हमेशा हृास होता है वहीं उस परिवार की प्रगति भी नही होती है एवं वह दिनो दिन आर्थिक रूप से कमजोर होता जाता है।

उन्होंने कहा कि आज हमें अन्र्तराष्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस पर यह संकल्प लेना है कि न तो हम नशा करेंगे एवं जो भी हमारे संपर्क में आएगा उसे भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नषे की फैलती लत को रोकने का प्रयास करे एवं युवाओं को यह संदेश दे कि वे नशे की लत से सदैव दूर रहें।

इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.डी. सोनी द्वारा बताया गया कि नषा करना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है यह समस्या किसी जिले, राज्य या देष की नहीं यह पूरे विष्व की समस्या है। मादक प्रदार्थ एक उत्तेजक प्रदार्थ होता है, जिससे शरीर में थोड़े समय के लिये उत्तेजना आती है, जो शरीर को खोखला एवं शरीर का नाष कर देती है। उन्होंने इस दिवस पर नषा छोड़ने का संकल्प लेने तथा माह जुलाई, से प्रारम्भ होने वाले नषा मुक्ति षिविर (नया सवेरा) में अधिक से अधिक डोडा पोस्त व्यसनियों को लत से छुडाने का स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक प्रयास किया जाये।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा चारण ने बताया कि नषा पूरे परिवार का नाष कर देता है जिससे उसे आर्थिक, शारिरीक, मानसिक रूप से हानि होता है। अतः आज हमें इस दिवस पर यह संकल्प लेना है कि सबसे पहले हम खुद नषे से मुक्त हो तभी हम दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर पाएंगे।

इस अवसर पर सुजलाॅन से पधारे किषन जाखड़ प्रबन्धक सुजलाॅन द्वारा बताया गया कि नषा मुक्ति दिवस अवसर पर व्यक्ति में विभिन्न प्रकार के नषों की लत के दुस्परिणामों का जिक्र करते हुये इससे मुक्त होने की बात कही। जिसके लिये सभी युवा, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले विभाग को नषा मुक्ति के लिए जागरूकता का अभियान शुरू करना होगा।

स्वयं सेवी संस्था सिकाॅनडिकाॅन एवं चाइल्ड हेल्प लाईन के प्रभारी राजकिषोर डुंगडुंग द्वारा नषा मुक्ति दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये नषे की इस बुरी लत को छोड़ने हेतु इस दिवस को ही कृत संकल्प ले कि जो कोई भी किसी भी प्रकार का नषा करता है वो इस दिवस को त्याग दे। ताकि इस दिवस को मनाने की उपाद्ेयता हो सके।

इस अवसर पर एच.एल.एफ.पी.पी. के रजनीष सक्सेना द्वारा बताया गया कि यह विष्व व्यापि समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिये हमें कृत संकल्प होना होगा। तथा एक जागरूकता अभियान के तहत् इस बुराई को घर, गांव, शहर, देष एवं विष्व से मिटाना होगा।

इस अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह जैसलमेर में प्रवेषित बालकों में अन्र्तराष्ट्रीय नषा मुक्ति विषय पर निंबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र कमलाराम प्रथम, मुकेष द्वितीय एवं भूपेन्द्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दिवस के अवसर पर छात्र मुकेष द्वारा बताया गया कि आज पुरा विष्व इस नषे की लत से ग्रसित है एवं बालक द्वारा बताया गया कि यह नषा मनुष्य के स्वयं का बनाया हुआ है।

इस अवसर पर रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, ब्लाॅक समन्वयक अनुप पंवार, दंत्तोर विकास पुन्यार्थ ट्रस्ट के पवनसिंह, जीवनधारा संस्था के अनिल उज्ज्वल एवं करूणा केला, राष्ट्रीय युवा कौर के भुराराम एवं सुरदान, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह के रमेष कुमार दुगट, छत्रसिंह भाटी, बाल अधिकारिता विभाग के चुतराराम पंवार तथा डुगराराम एवं युवा मंडलों के युवाओं ने भाग लिया।

अन्र्तराष्ट्रीय नषा मुक्ति दिवस के अवसर पर अन्त में नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ लेखाकार हरिवल्लभ गोपा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जयदेव उज्ज्वल द्वारा किया गया।

---000---

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान 29 जून से प्रारंभ

जैसलमेर, 26 जून/ आगामी मानसून में पशुओं में संभावित संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जैसलमेर में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान का आयोजन 29 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 13 जुलाई तक चलेगा।

संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि टीकाकरण अभियान में आयोजित किए जाने वाले शिविरों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। एक दिवस में एक से अधिक स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने एक आदेश जारी कर बताया कि शिविर के संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर दी गई है एवं इसके लिए पशु चिकित्साधिकारियों एवं पशुधन सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं उन्हें यह भी निर्देश दिए जा चुके है कि वे इस टीकाकरण अभियान का ग्राम स्तर तक सघन प्रचार-प्रसार करेंगे। टीकाकरण के दौरान दल अपने साथ वैक्सीन एवं एण्टी हिस्टामिनिक, कोर्टिकोस्टिराॅइड्स एवं इन्फ्यूजन फ्लूड्स जीवन रक्षक औषधियों को पर्याप्त मात्रा में रखेंगे एवं टीको की कोल्डचैन का संधारण भी करेंगे।

संयुक्त निदेशक ने शिविर प्रभारी को निर्देश दिए है कि वे इस अभियान की शुरूआत जनप्रतिनिधियों से करवाएंगे एवं प्रतिदिन सायं 4 बजे तक रिपोर्ट भेजेंगे। उन्होंने जिले के पशुपालको से अपील की है कि वे इस टीकाकरण अभियान के दौरान अपने पशुओं का टीका अवश्य ही लगावें।

उन्होंने बताया कि तहसीलवार टीकाकरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है एवं इसके लिए शिविर प्रभारी, शहर शिविर प्रभारी एवं तकनीकी कर्मचारी लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि 29 जून को फलसूण्ड, सुल्ताना, लौहारकी, फतेहगढ में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 30 जून को फलसूण्ड, नेहडाई, ओढाणियां, फतेहगढ में टीकाकरण शिविर लगेगा। इसी प्रकार 1 जुलाई को रातडिया, मोहनगढ, आसकन्द्रा व रासला में पशुओं के टीके लगाए जाएंगे।

---000---

आईटीआई में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

जैसलमेर, 26 जून/ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के नियमित एवं स्ववित पोषित एनसीवीटी योजना के अंतर्गत प्रवेश वर्ष 2015-16 के लिए संस्थान में संचालित विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 30 जून से आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य आईटीआई जैसलमेर से प्राप्त किए जाकर वहां जमा किए जाएंगे।

प्राचार्य आई.आर. गेंवा ने बताया कि राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद नियमित एनसीवीटी योजना के अंतर्गत ट्रैड इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, वैल्डर, कटिंग स्वीइंग, फ्र्रंट आॅफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन पत्र मांगे गए है जिसमें प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष से दो वर्ष है। इसमें इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल व फ्रंट आॅफिस असिस्टेंट के लिए योग्यता 10वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए एवं वहीं वैल्डर व कटिंग स्विंग के लिए 8वीं कक्षा उतीर्ण होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद स्ववित पोषित एनसीवीटी योजना के अंतर्गत ट्रैड मैकेनिक डीजल, वैल्डर, कटाई सिलाई, फ्र्रंट आॅफिस असिस्टेंट एवं रेफ्रिजरेशन एवं एयर कण्डिसनिंग के लिए आवेदन पत्र मांगे गए है जिसमें प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष से दो वर्ष है। इसमें मैकेनिक डीजल, रेफ्रिजरेशन एंव एयर कण्डिसनिंग उप फ्रंट आॅफिस असिस्टेंट के लिए योग्यता 10वीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए एवं वहीं वैल्डर व कटाई सिलाई के लिए 8वीं कक्षा उतीर्ण होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु प्रवेश वर्ष के 1 अगस्त 2015 को 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। स्थानीय अल्पसंख्यको के लिए मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय में पूर्णतया आरक्षण है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए कार्यालय समय में आईटीआई जैसलमेर में उपस्थित हो सकते है।

---000---

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार को जैसलमेर में

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ लेगी बैठक

जैसलमेर, 26 जून/ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी 26 जून, शुक्रवार को सायं जैसलमेर पधार रही है। वे रात्रि विश्राम स्थानीय सर्किट हाउस में करेगी। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी शनिवार, 27 जून को प्रातः 9 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिले के सांसद, विधायकों, नगरनिकाय के अध्यक्षों, जिला प्रमुख व प्रधानों के साथ ही जलदाय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक लेगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती माहेश्वरी शनिवार को ही राजकीय वाहन से प्रातः 11 बजे जैसलमेर से पोकरण के लिए प्रस्थान करेगी एवं वे पोकरण में हैण्डवक्र्स पोकरण फलसूण्ड का भ्रमण करेगी तथा दोपहर 1 बजे पोकरण से रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगी। वहां वे पम्प रूम आॅफ पोकरण फलसूण्ड का अवलोकन करेगी। वे शनिवार को ही दोपहर 2 बजे रामदेवरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी जैसलमेर को उनके प्रोटोकाॅल अधिकारी के रूप में लगाया गया है।

नगरपालिका पोकरण चुनाव 2015 के लिए लाॅटरी निकाली गई

नगरपालिका पोकरण चुनाव 2015 के लिए लाॅटरी निकाली गई

जिला कलक्टर शर्मा ने निकाली लाॅटरी
लाॅटरी से हुआ वार्डों का आरक्षण

जैसलमेर, 26 जून/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के लिए वार्डों के आरक्षण के लिए जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में लाॅटरी का आयोजन किया गया। नगरपालिका पोकरण के कुल 20 वार्डों में से जनसंख्या के अनुसार वार्ड संख्या 8 व 20 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ जिसमें से इनकी लाॅटरी निकालने पर वार्ड संख्या 8 अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 19 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। लाॅटरी के दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी पोकरण गजेन्द्रसिंह चारण, भाजपा जिलाध्यक्ष जैसलमेर स्वरूपसिंह राठौड, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अमृतलाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अर्जुनराम, भाजपा के जुगलकिशोर बोहरा, कंवराजसिंह चैहान, मदनसिंह राठौड, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण विक्रमसिंह चारण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा द्वारा पोकरण नगरपालिका के वार्डों की निकाली गई लाॅटरी के अनुसार अन्य पिछडा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 2 व 9 तथा अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 18 आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 7, 12, 13 व 15 आरक्षित हुए है। लाॅटरी के बाद वार्ड संख्या 3, 4, 5, 6, 10, 11, 14, 16 व 17 सामान्य वर्ग के लिए रहे है।
---000---
उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 2 में सामान्य आवंटन के लिए
आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 6 से 8 जुलाई तक

जैसलमेर, 26 जून/ उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 2 में वर्ष 2004 के भूमिहीन आवेदन पत्रों में सामान्य आवंटन के लिए (इगानप क्षेत्र में सरकारी आवंटन एवं विक्रय) नियम 1975 के अंतर्गत आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 6 से 8 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से कार्यालय आवंटन अधिकारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर में रखी गई है।
आवंटन अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, प्रतिनिधि अनुसूचित जाति छगनलाल रामगढ, प्रतिनिधि अनुसूचित जनजाति पूनमाराम भील के साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ, नेतसी, तनोट व उपखंड अधिकारी जैसलमेर, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ नंबर 2 व उपतहसीलदार राजस्व रामगढ को आमंत्रित किया गया है।
खातेदारों को पुख्ता आवंटन के लिए सलाहकार समिति की बैठक 2 जुलाई को
उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 1, 2 व जैसलमेर में विनिमय 1970 नियम के अंतर्गत गैर खातेदारों को पुख्ता आवंटन के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे कार्यालय आवंटन अधिकारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर में रखी गई है।
आवंटन अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, प्रतिनिधि अनुसूचित जाति छगनलाल रामगढ, दीनाराम मेघवाल खुईयाला, प्रतिनिधि अनुसूचित जनजाति पूनमाराम भील, रेवताराम भील बांधा के साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत रायमला, तेजपाला, राघवा, रामगढ, नेतसी, तनोट, बांधा, सम व धनाना के साथ उपखंड अधिकारी जैसलमेर, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ नंबर 1 व 2 तथा जैसलमेर एवं उपतहसीलदार राजस्व रामगढ को आमंत्रित किया गया है।

जैसलमेर तीन वर्ष पुराने मामले में एटीएस के वांछित दो हीरोईन तस्कर दस्तयाब

जैसलमेर तीन वर्ष पुराने मामले में एटीएस के वांछित दो हीरोईन तस्कर दस्तयाब


जैसलमेर पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए वर्ष 2012 में हीरोईन बरामदगी के प्रकरण में एटीएस के वांछित दो फरार अंतर्राष्ट्रीय तस्कारों को दस्तयाब किया हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के निर्देषन में एटीएस के वांछित तस्कारों की गिरफतारी हेतु सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव व मोहनगढ थानाधिकारी माणकराम विष्नाई के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा शाहगढ हल्के में सरहद हरनाउ क्षैत्र से मोहमद खां पुत्र दरियाखां व मखणेखां पुत्र दरिया खां नि0 खाराझण्डा पुलिस थाना शाहगढ को दस्तयाब किया।
गौरतलब हैं कि वर्ष 2012 में जैसलमेर शहर में एक होटल से एटीएस व जैसलमेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर जामखां पुत्र अचारखां मुसलमान नि0 कर्मवाली पुथा शाहगढ, परमजीतसिंह पुत्र कष्मीरसिंह जटसिख नि0 नागोके पुलिस थाना बेरोवल जिला तरनतारन, गुरदीपसिह उर्फ जोगेन्द्रसिंह पुत्र बूटासिंह जटसिख नि0 जिमालीवाला पुलिस थाना मखू जिला फिरोजपुर पंजाब, कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह पुत्र सारदूलसिंह जटसिख नि0 रखषेखपता पुथा सदर तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब को आठ किलो हीरोईन व 2,85,000 रूपये के साथ पकड़े गये थे जबकि सरहद पार से हीरोईन मंगाने व लाने वाले तस्कर हसनखां पुत्र सालूखां नि0 सगरों की बस्ती सम, मोहमदखां, मखणखां पिसरान दरियाखंा नि0 खाराझण्डा पुलिस थाना शाहगढ फरार हो गए जिस पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मुकदमा सं0 306/2012 दर्ज कर एटीएस द्वारा तफतीष की जा रही थी।
प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी तस्करों की दस्तयाबी हेतु पिछले तीन महिनों से सरगर्मी से तलाष जारी थी। विषेष टीम में शामिल हैडकानिस्टेबल श्री आमसिंह , कानिस्टेबल आसुराम व कानिस्टेबल ड्राईवर अर्जुनसिंह, मूलसिंहए कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेष बीारा द्वारा विषेष सराहनीय प्रयास करते हुए आरोपी मोहमद खां व मखणखां का सरहद मालींगड़ा से पीछा करते हुए मीरवाला, मुहार, हरनाउ तक करीबन 20 किलोमीटर पैदल पीछा करते हुए दस्तयाब किया गया। जिसे अग्रिम अनुसंधान हेतु एटीएस को सुपुर्द किया जावेगा।

विधायक राजावत के भतीजे ने किए रिश्तेदार पर फायर

विधायक राजावत के भतीजे ने किए रिश्तेदार पर फायर

कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावात के भतीजे नवरतन सिंह उर्फ डबलू बना ने अपने एक रिश्तेदार जितेन्द्र सिंह पर बंदूक से दो फायर किए। गोली उसके नहीं लगकर जमीन पर जा लगी। इससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपित व उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बोरखेड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि कृष्णा नगर बजरंग नगर निवासी जितेन्द्र सिंह राजावत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके घर के बाहर गार्डन में गुरुवार रात उसके मित्र चेतन के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। वहां उसके परिवार के लोग व कई दोस्त बैठे थे। रात करीब 10.30 बजे नवरतन सिंह उर्फ डबलू बना कार से नौकर कन्हैयालाल गुर्जर के साथ पार्टी में आया।

वहां आते ही उसने पहले तो उससे मारपीट की और बाद में कन्हैया से कार में रखी 12 बोर की बंदूक मंगवाई। जैसे ही बंदूक मिली वैसे ही उसने उस पर दो फायर कर दिए, लेकिन दोनों बार वह बच गया। गोली उसके पास से होकर जमीन में जा लगी। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जितेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने कृष्णा नगर बजरंग नगर निवासी नवरतन सिंह और कैथून के रामराजपुरा निवासी कन्हैयालाल गुर्जर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बंदूक व कार भी जब्त कर ली। शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर 8 जुलाई तक जेल भेज दिया।




पुलिस कस्टडी में जूस पीया

अदालत ने दोनों आरोपितों को जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद दोनों आरोपितों ने अदालत परिसर स्थित कैंटीन में बैठकर जूस पीया। इसके बाद पुलिस उन्हें सर्किट हाउस के रास्ते जेल लेकर गई।

खुद को आग लगाकर वो दौड़ पड़ा बीच बाजार

खुद को आग लगाकर वो दौड़ पड़ा बीच बाजार

उदयपुर. मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने शाम दूधिया गणेशजी तिराहे पर स्वयं पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगा ली और सड़क पर दौड़ पड़ा।

लोगों ने उसे पकड़कर आग बुझाई। बुरी तरह झुलसी हालत में उसे यहां एमबी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि एकलव्य कॉलोनी निवासी पिन्टू (25) पुत्र लालजी ओड पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था।

वह बीमारी की हालत में शहर में इधर-उधर घूमता फिर रहा था। शाम करीब सात बजे दूधिया गणेशजी तिराहे पर उसने स्वयं पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।

उसका पूरा शरीर भभक उठा। लपटों में घिरा दोड़े पिन्टू को किसी तरह लोगों ने पकड़ा और आग बुझाई। खुद को आग लगाने के बाद दौड़ते युवक को देखकर हर कोई सहम गया।