बुधवार, 31 दिसंबर 2014

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

 बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत 

बाड़मेर जगाराम पुत्र बलवताराम मेगवाल नि. सुवाला बालासर ने पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम देवेन्द्र पुत्र गुमानसिंह जाट नि. गर्वा  हरियाणा द्वारा वाहन ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के ट्रक के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस के भाई गुणेषाराम के गम्भीर चोटे आने से मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर जश्ने ईदमीलादुन्नबी 4 को, उल्माओं की होगी तकरीर

बाड़मेर जश्ने ईदमीलादुन्नबी 4 को, उल्माओं की होगी तकरीर
नबी के यौमे विलादत पर निकलेगा जुलूस



बाड़मेर 31.12.2014 
जष्ने ईदमीलादुन्नबी व जियारत बाल मुबारक का जलस सूजा शरीफ स्थित दारूल उलूम फैजे सिद्धिकिया संस्थान के मैदान 4 जनवरी को होगा। इस मौके पर ख्याति प्राप्त उल्मा हजरत अल्लाम फिदाउल मुस्तफा, घोषी आएगें एवं तकरीर पेष करेगें। ईदमीलादुन्नबी के अवसर पर संस्थान को आकर्षक रोषनी से सजावट की जाएगी। 
दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया के सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि नबी-ए-पाक सल्लाहो अलैहि वसल्लम के विलादत यानि पैदाईष के मुबारक दिन का पर्व जष्ने ईद मीलादुन्नबी सूजाषरीफ में धूमधाम के साथ बड़े़ ही स्तर पर 4 जनवरी केा मनाया जाएगा। इसी रोज हुजूर के मुए पाक के बाल मुबारक की जियारत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को सुबह साढे दस बजे विष्व प्रसिद्ध ख्यातिनाम उल्मा हजरत साहबजादा सदरे शरिया हजरत अल्हाज अल्लामा फिदाउल मुस्तफा आजमी, मषीरे आल माहनामा अमजदिया, घोषी के बयानात भी होगें। जलसा हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सदारत में होगा। इससे पूर्व 3 जनवरी की रात्रि को भी महफिले मिलाद हुजूर के शान में होगी। 4 जनवरी को सुबह दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया संस्था के प्रांगण से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जएगा। जो सूजों का निवाण गांव जाकर वापस संस्थान प्रागण में सम्पन्न हेगा। उल्मा-ए-किराम की तकरीर के बाद जियारते बाल मुबारक का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा संस्थान की गुलामाने मुस्तफा कमेटी की ओर भव्य नियाज का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में कई मकामी उल्मा-ए-किराम भी षिरकत करेगें। 
कार्यक्रम की तैयारिया संस्थान सरपरस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के निर्देषानुसार संस्थान के प्रिंसिपल हाजी मौलाना नूर मोहम्मद, हाजी मौलान अब्दुल रहीम, हाजी मौलाना अब्दुर रहमान, हाजी मौलाना मोहम्मद आदम सियाजी  समेत दर्जनो कर्मचारी तैयारियां में जुटे हुए है एवं जिले में प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर में किया जा रहा है। 

---------------------------------------------------
बाड़मेर शहर में तैयारिया जोरों पर, सजने लगे र्मुिस्लम मौहल्ले
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ईद मीलादुन्नबी का जलसा धूमधाम से मनाया जाएगा। हुजूर के यौमे विलादत के मौके पर मुस्लिम समाज के घरेां व मोहल्लें में विषेष रूप से सजावट की जा रही है। मुस्लिम इंजजामिया कमेटी के अनुसार 3 जनवरी को बादनमाजे ईषा जामा मस्जिद में नबी की शान में तकरीरी कार्यक्रम होगा। जिसमें पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, सरबराहे आला दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सूजा शरीफ षिरकत करेगें। खूषूषी मुकर्रिर हजरत अल्लामा मौलाना फिदाउल मुस्तफा घोषी बयानात पेष करेगें। इनके अलावा पीर सैयद मंजूर अली कादरी व स्थानीय उल्माए किराम की षिरकता होगी। 4 जनवरी के जुलूसे मोहम्मदी दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा, रेल्वे कुआ नम्बर 3 से निकलेगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ तेलियो का वास में पहुंचकर सम्पन्न होगा। जुलूस के पश्चात मुख्य वक्ता हजरत अल्लमा सैयद जहांगीर शाह बावा विन्जाण माण्डवी की तकरीर होगी। तकरीरी कार्यक्रम के पश्चात तेलियान समाज द्वारा आम दावत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को ही दरगाह दादा सैयद अहमद शाह जीलानी का चादर पोषी व गुल पोषी होगी। चादर मुबारक जुलूस से लाकर कब्रिस्तान स्थित दरगाह शरीफ में पेष की जाएगी। 

बाडमेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतदान दलो का प्रथम प्रशिक्षण 7 जनवरी से

बाडमेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतदान दलो का प्रथम प्रशिक्षण 7 जनवरी से


बाडमेर, 31 दिसम्बर। पंचायत आम चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 7 से 8 जनवरी, 2015 को बाडमेर तथा बालोतरा में दो पारियों में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 7 से 8 जनवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक बाडमेर के भगवान महावीर टाउन हाॅल एवं इन्डोर स्टेडियम तथा बालोतरा के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल में आयोजित किया जाएगा।
-2-

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण   प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर, 31 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। वे बुधवार को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों के संबंध मे आयोजित प्रशिक्षण में रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण एवं नयापन लिये हुए है। उन्होने कहा कि अधिकारी नाम निर्देशन की प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर परिपूर्ण हो जाए ताकि नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से सम्पादित किया जा सकें। उन्होने पूर्व चुनावों तथा इस बार के चुनावों में हुए परिवर्तनों, नये प्रावधानों का अध्ययन कर अपडेट रहने के निर्देश दिए। 
उन्होने कहा कि चुनाव का पहला प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण होता है, जिसमें चुनाव से जुडी सभी बारीकियां भली भांति समझ ले तथा अपनी शंकाओं का समाधान करा ले ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा, जिसके लिए मतपेटियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने चुनाव से जुडे अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने पंचायती राज आम चुनाव के विभिन्न प्रावधानों, प्रक्रियाओं की विस्तार के साथ जानकारी दी। इस दौरान उन्होने चुनाव कार्य से जुडी विभिन्न शंकाओं का समाधान कर कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के जरिये पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की मुख्य विशेषताओं, चुनाव प्रक्रियाओं की सैद्धान्तिक जानकारी कराई गई। 
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर तथा चुनाव से जुडे विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

लापता एयरएशिया विमान का मलबा मिला, लाशें बरामद

लापता एयरएशिया विमान का मलबा मिला, लाशें बरामद

जकार्ता। एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड 8501 के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है। जावा समुद्र में विमान का मलबा मिला है और इसके साथ छह लाशें भी तैरती हुई बरामद हुई हैं। इससे पहले बरामद लाशों की संख्या 40 बताई जा रही थी। इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा विमान रविवार को बोर्नो द्वीप के पास लापता हो गया था।
bodies, debris from missing airasia plane pulled from sea off indonesia

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि लाशों को बुंग टोमो युद्धपोत पर लाया गया है। खराब मौसम के कारण मलबा और लाशों को निकालने का काम प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जावा सागर में मिला मलबा रविवार को लापता एयरएशिया विमान का है। इंडोनेशिया की विमानन एजेंसी के प्रमुख जोको मुरजातमोजो ने बताया कि यह एयरएशिया का विमान है। लाशों के मिलने के साथ ही यात्रियों का इंतजार कर रहे परिजनों का हौसला टूट गया। टेलीविजन फुटेज में यात्रियों के परिजन रोते हुए नजर आए।

अधिकारियों के मुताबिक ये लाशें जावा समुद्र में उस जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर मिली हैं जहां से विमान क्यूजेड 8501 और एयर ट्रैफिक कंट्रोल का अंतिम बार संपर्क हुआ था। इससे पहले खोजी दल को समुद्र में लाल और सफेद रंग का मलबा दिखाई दिया। पानी में यात्रियों का कुछ सामान और एक लाइफ जैकेट दिखाई दी है।

नहीं थी लाशों पर लाइफ जैकेट

राष्ट्रीय खोज एवं बचाव दल के निदेशक एसबी सुप्रियादी ने बताया कि जो लाशें पानी से निकाली गई हैं उन पर लाइफ जैकेट नहीं थीं। उन्होंने बताया कि निकाली गई लाशें सूज गई हैं लेकिन मृत शरीर सुरक्षित हैं।

मेरा दिल बहुत दुखी है
एयर एशिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फनांüडिस ने कहा, क्यूजेड 8501 से संबंधित परिवारों के लिए मेरा दिल बहुत दुखी है एयर एशिया की तरफ से मेरी सहानुभूति उनके साथ है। शब्द बयान नहीं कर सकते कि मैं कितना दुखी हूं।

बढ़ाया खोज का दायरा

मंगलवार को विमान की खोज का दायरा बढ़ाते हुए इसमें जमीनी इलाकों को शामिल कर लिया गया है। खोज अभियान में करीब 30 पोत और 15 विमान जुटे हुए हैं।

बेहतरीन थे विमान के पायलट

लापता हुए एयरएशिया के विमान के पायलट की गिनती बेहतरीन पायलटों में होती है। इस विमानन कंपनी से जुड़ने से पहले उनके पास जेट लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव था। जकार्ता पोस्ट के अनुसार, 53 वर्षीय इरियांतो ने वर्ष 1983 में स्त्रातक होने के बाद एफ-5 और एफ-16 लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

इरियांतो ने इंडोनेशिया की मेरापटी एयरलाइन और सृविजय एयरलाइन के साथ भी काम किया था। इरियांतो के पास 20,537 घंटों की उड़ान का अनुभव था, जिसमें से 6,053 घंटों की उड़ान का अनुभव एयरएशिया के साथ है।

अमेरिका ने भेजा विध्वंसक पोत

अमेरिका ने इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एयर एशिया के विमान की तलाश में मदद के लिए एक विध्वंसक पोत और एक जहाज भेजा है। अमेरिका के सातवें बेड़े (यूएस सेवेन्थ फ्लीट) ने कहा कि प्राधिकारियों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।

ये लगे तलाशी में

-कुल 30 जहाज, 15 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर

-ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना का पी-3 ओरियन निगरानी विमान

-भारत भी नौसेना की तीन नौकाएं और एक विमान भेजने को तैयार

-दक्षिण कोरिया, चीन और फ्रांस ने भी मदद के लिए विमान और नौका भेजने की पेशकश की 

जोधपुर। उम्र ढाई साल, याद हैं 150 देशों की राजधानी के नाम

जोधपुर। उम्र ढाई साल, याद हैं 150 देशों की राजधानी के नाम

जोधपुर। त्रिपोलिया क्षेत्र में रहने वाली ढाई साल की छवि उर्फ कामाख्या राठी को भारत के सभी राज्यों, दुनिया के 150 देशों की राजधानी, टीवी, स्कूटर और टेलीफोन सहित विभिन्न वस्तुओं के आविष्कारकों के नाम याद हैं। 

2.5 year old child question solve in seconds

यही नहीं उसको बड़ी हस्तियों और क्रान्तिकारियों के कई नारे भी याद हैं। जालोर के सांचौर निवासी और गांधीनगर (गुजरात) में वायुसेना में कार्यरत सुनील राठी की यह पुत्री अभी स्कूल भी नहीं जाती है।

मम्मी पूजा के साथ रोजाना 30 से 45 मिनट तक बैठकर जानकारी हासिल करने वाली छवि को राष्ट्रीय चिन्हों और पार्को के नाम तक याद हैं। कई आरतियां वह गाती है।

पूजा ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के कौटिल्य की स्मरण शक्ति से उन्हें प्रेरणा मिली। इसके बाद से वह छवि को रोजाना सिखाती है। स्मरण शक्ति अच्छी होने से वह बताई गई बात नहीं भूलती नहीं।

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान



भीलवाड़ा। पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।
woman living her husband declared dead woke widow pension

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन

पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।




इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।




देखो मैं जिंदा हूं

नंदकिशोर (25) ने  समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।




एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है। - 

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तीन जनवरी को जारी करेगी।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर की समिति की घोषणा के बाद उनकी बैठके भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो जनवरी को बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा और तीन जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।


परनामी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने की तिथि को बढ़ाने के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि तीन से छह जनवरी रखी गई हैं जिसे प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बढ़ाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया हैं।

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान


भीलवाड़ा। पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।

woman living her husband declared dead woke widow pension

पांच सौ रूपए की पेंशनपंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।

देखो मैं जिंदा हूंनंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।

एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष  की राशि का दुरूपयोग है। -

जैसलमेर। नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा, सभी 200 होटले फुल

जैसलमेर।नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा,सभी 200 होटले फुल 



जैसलमेर। स्वर्णनगरी मे पर्यटन सीजन इन दिनो परवान पर है। सैलानियो के हुजूम का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां सभी 200 होटले इन दिनो फुल है। जिन्होने पहले रूम बुक नहीं करवाए, उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण माहौल मे नव वर्ष के अभिनंदन का जश्न मनाने देश-विदेश से सैलानियो का हुजूम उमड़ रहा है। जैसलमेर शहर ही नहीं बल्कि सम व खुहड़ी के विख्यात धोरो पर भी बुधवार को नव वर्ष के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमो का आयोजन होगा।

शहर की नामी होटलों व अन्य गेस्ट हाऊस में भी नववर्ष का स्वागत शानदार अंदाज मे किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर, दूधिया रोशनी से नहाए मार्ग, रोशनी से जगमगाती होटलें व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सजावट को देखकर यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।


ठहरने के लिए नहीं मिल रहे रूम : जैसलमेर की अधिकांश होटलो मे नो रूम या हाऊस फुल जैसे वाक्य इन दिनो सुनने को मिल रहे हैं। यही हाल पेईग गेस्ट हाऊस, डाक बंगले व सर्किट हाऊस का है।

पर्यटन बूम मे लोगो को अधिक भुगतान देने पर भी ठहरने के लिए रूम नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं कई लोगो को अधिकारियो से सिफारिश करवाकर रूम की व्यवस्था करवानी पड़ रही है।

शानदार आयोजन की तैयारी : जैसलमेर की होटलो ने भी नव वर्ष पर अधिकाधिक लोगाें को लुभाने के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है। जैसलमेर मे क्रिसमस के बाद पर्यटको की आवक का सिलसिला ऎसा परवान चढ़ा है कि जहां नजर जाए, वहीं सैलानी नजर आ रहे हैं।

पर्यटन स्थल, गलियो, बाजारो व चौराहो पर सैलानियो का ही सैलाब देखने को मिल रहा है। वैसे गत एक सप्ताह से जैसलमेर मे पर्यटको की आवक काफी बढ़ी है, सैलानियों की बम्पर आवक होने से उत्साहित पर्यटन व्यवसायियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों को विशेष रूप से संवारा है और आकर्षक सजावट की है।

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

छगनसिंह चौहान 



जोधपुर :- श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय "नानी बाई रो मायरो " संगीतमय कथा जोधपुर में आयोजित की जाएगी। नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन 1 जनवरी से चोपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्ट्रर जोधपुर में होगा। नानी बाई रो मायरो कथा प्रवक्ता (वाचक) सरोज (प्रियाजी ) करेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम छः बजे तक कथा 3 जनवरी तक चलेगी।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

जसवंत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी



जैसलमेर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद मंगलवार को दिल्ली स्थित आरआर सैन्य अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी।
jaswant singh discharged, to get supportive care at home


सिंह के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली हैं। हालांकि सिंह अभी पूरी तरह होश में नहीं आए हैं लेकिन वह आंखे खोल रहे हैं।




उल्लेखनीय है कि सिंह ने गत सात अगस्त को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आने पर वह कोमा में चले गए थे। इसके बाद सैन्य चिकित्सालय में उनके सिर का एक ऑपरेशन किया गया और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे।




सिंह को छुट्टी मिलने के बाद आगामी तीन जनवरी को उनके जन्म दिन के अवसर पर जैसलमेर के मुक्तेश्वर महामन्दिर में उनकी दीर्घायु एवं शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना को लेकर एक यज्ञ किया जाएगा।

 

बड़ी खबर: धोनी ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास



मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टेस्ट की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऎलान किया है। बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
Dhoni retires from Test cricket



हालांकि धोनी ने कहा है कि वे वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच की कप्तान विराट कोहली करेंगे।




धोनी ने कुल 90 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में बनाया था।




भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। - 

महिला डीएसपी ने लगाया एसपी पर यौन शोषण का आरोप



पटना। बिहार में एक पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद पर महिला डीएसपी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया।

women dsp alleges sexual harassment on  sp in bihar

महिला डीएसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं।




आईजी अनुपमा निकेलर की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर जल्दी ही रिपोर्ट पेश करेगी। इससे पहले महिला डीएसपी ने आरोप लगाया है कि विवाह का झांसा देकर आनंद ने उनका यौन शोषण किया।




अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विवाह के वादे से मुकरने से पहले आनंद ने लंबे समय तक उनका यौन शोषण किया। हालांकि कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपों से इनकार किया है।




पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने बताया कि हमने तीन सदस्यीय विभागीय शिकायत निवारण समिति के माध्यम से जांच के आदेश दे दिए हैं। ठाकुर ने कहा कि उन्हें 23 दिसंबर को उक्त महिला अधिकारी की शिकायत मिली है।




आगे की कार्रवाई तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।




अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पुष्कर आनंद ने दावा किया कि उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव का नाम अपहरण-हत्या के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी से नहीं हटाया, इसलिए उन्हें यौन शोषण के मामले में फंसाया जा रहा है।

 

आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---



आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---

पंडित दयानन्द शास्त्री


नया अंग्रेजी वर्ष-साल 2015 जैसी करनी वैसी भरनी वाला होगा। इस वर्ष का राजा न्याय प्रिय ग्रह शनि है।

यह सबको समान दृष्टि से देखता है। वर्ष वैसे तो व्यापारियों के लिए अच्छा होगा। लेकिन उत्पादन करने वालों को मिलावट या उपभोक्ता से ठगी से पहले सौ बार सोचना होगा।

ज्योतिष के अनुसार वर्ष का राजा शनि कर्म के अनुसार परिणाम देने वाला है। ऎसे में व्यापार के हर कार्य का परिणाम कर्म के अनुरूप होगा।




पंडित "विशाल" दयानंद शास्त्री के अनुसार नए साल में राजनीति में स्थिरता रहेगी, वहीं मंगल का प्रभाव भी दिखाई होगा।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री ने शताब्दी पंचांग के हावाले से बताया कि मंगल के प्रभाव से रक्त जनित बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। ऎसे में खासकर खान-पान ध्यान रखना होगा। नया साल व्यापारियों और किसानों के लिए समृद्धि लाने वाला होगा।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस दफा दो आषाढ़ का साल बना हैं..

सामान्यत: अंग्रेजी और हिन्दी महिनों में 12 माह होते है लेकिन विक्रम संवत 2072 अधिकमास है। जानकारों के अनुसार हर तीन साल में एक अधिकमास आता है। इस पुरूषोतम मास भी कहा जाता है। इसमें दान पुण्य, धार्मिक पूजा पाठ आदि तो किए जा सकते है लेकिन शुभ कार्य वर्जित होते है।

इस बार अधिक मास आषाढ़ का होगा। इसमें अधिक मास और शुद्ध मास तीन जून से 31 जूलाई के बीच होगा। इस दौरान 17 जुलाई से गुप्त नवरात्र भी होंगे जिसमें मां भगवती की पूजा अनुष्ठान करने से 100 फीसदी लाभ मिलता है।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार वर्ष 2015 गूंजेगी शहनाइयां----

नए साल में सावों की धूम रहेगी। शादी की शहनाई 20 अप्रेल से जून के बीच 46 दिन गूंजेगी। जनवरी, मार्च और अप्रेल में विवाह के कई मुहूर्त है। 17 जून से 16 जुलाई तक अधिकमास लगेगा।

25 जुलाई को भड़त्यां नवमी या शुद्ध नवमी को विवाह होंगे वहीं 27 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ्ज्ञ शुभ कार्य शुरू होंगे।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस वर्ष 2015 में यह रहेंगे विशेष शुभ मुहूर्त---

जनवरी-17,24,29 व 31

फरवरी- 10 व 15

मार्च-9,10,11 व 13

अप्रेल-21,27,28,29 व 30

मई-5 से 2 जून तक ज्येष्ठ महीना

जून-3

जूलाई-25

अक्टूबर-31 देव उठनी एकदशी

नवंबर-26 व 27

दिसंबर-7,8,13,व 14