सोमवार, 3 नवंबर 2014

पाकिस्तान सीमा में धमाका, राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट -



जोधपुर। वाघा बॉर्डर रविवार शाम आतंकी हमले से दहल उठा। सीमा के उस पार हुए जबर्दस्त आत्मघाती धमाके में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Wagah border blast rajasthan border High alert

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह संभवत: पहली बार है जब वाघा बॉर्डर के पास कोई आतंकी हमला हुआ है। 15 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ और झंडा उतारने की रस्म में शामिल तीन पाक रेंजरों की भी मौत हो गई।




वहीं बॉर्डर पर होस्टिंग सेरेमनी के समय हुए आत्मघाती हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान व गुजरात से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त और बढ़ा दी है।




बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से सटी सरहद (बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर आदि) पर चौकसी बढ़ा दी है और दिन-रात गश्त व कड़ी नजर रखी जा रही है।  

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित 



बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए ,बाड़मेर अपराधो की रोकथाम और आम जान में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने को  अभिनव शुरुआत की ,सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने  में समरक सभा कर सभी की समस्याओ को जाना ,उन्होंने सभी सिपाहियों से मुलाकात की ,देशमुख ने इस अवसर पर श्रेष्ट बीट सिपाहियों जिन्होंने अपने रजिस्टर अप टू डेट  रख अपने कर्तव्य को सही अंजाम दिओया उन्हें सम्मानित किया ,उन्होंने लाइन  में आयोजित  परेड का  भी निरीक्षण किया 

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस 


बाड़मेर जिला स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगता हे बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए गए हैं। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पदभार ग्रहण करने  जो सक्रियता दिखाई उससे आम लोगो के उम्मीदों को पंख लगे हैं ,रविवार को शहर की सुध लेने के बाद आज जिला कलेक्टर राजकीय अस्पताल अचानक पहुँच गए ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर खासी नाराजगी जताई ,अस्पताल समय में  चिकतसको को सौलह सी सी नोटिस जारी करने के आदेश दिए ,जिला कलेक्टर ने स्पस्ट टूर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा की ढर्रा बदल दो ,लापरवासी और कामचोरी की  बर्दास्त नहिओ होगी ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सभी वार्डो  करने के साथ व्यवस्थाओ और उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया , मरीजों से भी मुलाकात कर जानकारी हासिल की ,

रविवार, 2 नवंबर 2014

जहर से एयरफोर्स के कुक की मौत

जोधपुर। किला रोड पर बागर बेरी क्षेत्र में जहर के कारण बीमार एयरफोर्स के कुक की महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। नागौरी गेट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Death of airforce cook by poison
उपनिरीक्षक कमल चारण के अनुसार बागर बेरी निवासी नरसिंहराम भील एयरफोर्स के ऑफिसर मैस में कुक था।

वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और दो माह से अनुपस्थित भी चल रहा था।

28 अक्टूबर को उसने जहर खा लिया और तब से ही वह अस्पताल में भर्ती था।

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे और मृतक की दो माह से अनुपस्थित रहने की पुष्टि की। -  

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ घायल

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ  घायल वाघा बॉर्डर
लाहौर

पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी के दौरान हुए एक ब्लास्ट में करीब 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट को एक फिदायीन हमलावर ने अंजाम दिया। मरने वालों में दो पाकिस्तान रेंजर और कई बच्चे भी शामिल हैं।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में60  से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।मरने वालो में तीन रेंजर शामिल हे जो फ्लेग सेरेमनी में शामिल थे , आठ एक  ही परिवार से थे , घायलो को गुरकी हॉस्पिटल भेजे गए ,बोम ब्लास्ट ट्रक स्टेण्ड के पास हुआ 

पंजाब पुलिस के चीफ मुश्ताक अहमद सुखेरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक फिदायीन हमला था। उन्होंने कि फिदायीन हमलावर को वाघा बॉर्डर के परेड ग्राउंड के गेट पर जैसे ही रोका गया, उसने ब्लास्ट कर दिया। उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर होने वाली फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शुरुआत में इस ब्लास्ट को सिलेंडर से हुआ धमाका बताया जा रहा था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे फिदायीन हमला करार दिया।

इस ब्लास्ट की अभी तक किसी आंततवादी  संगठन ने  जिम्मेदारी नहीं ली। 

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने  धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर 

पुलिस अधीक्षक ने  किया सिणधरी धोरीमना गुड़ा रागेश्वरी का निरीक्षण ,बीट  सिपाहियों की ली परीक्षा 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने रविवार को सिन्धरी ,धोरीमना ,गुड़ामालानी ,और रागेश्वरी थाना का निरिक्षण किया। देशमुख ने थाने में क्राइम बैठक का आयोजन कर स्पस्ट निर्देश दिए की बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करे। देशमुख ने धोरीमना थाना में बीत सिपाहियों द्वारा रजिस्टर मेन्टल लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया। 

देशमुख ने सिपाहियों का बिट ज्ञान  लिए चारो थानो पर परीक्षाए आयोजित की गयी ,इन परीक्षाओ में बेहतर रहने वालो को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा ,पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करे। उन्होंने कहा की थाने पर पहुँचने वाले हर पीड़ित परिवादी को ध्यान से सुने। उसे अपनी कार्यप्रणाली से संतुष्ट करे। उन्होंने बिट रजिस्टर का भी निरिक्षण किया। बिट सिपाहियों को अपने जिम्मे कार्यो को तत्परता से निपटने का कहा। उन्होंने सोमवार को बेस्ट बीट रजिस्टर को समानित करने की बात कही देशमुख ने खास तौर से सिपाहियों से उनकी समस्याए सुनी तथा उन्हें सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने आम जन से पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया।

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश 

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए हे की नए बस स्टेंड को शीघ्र शुरू करवाया जाये। शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाये। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने स्पस्ट कहा की आम जन की समस्याओ का तत्काल समाधान हो। स्वच्छ भारत अभियान चलने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था माकूल नहीं।उन्होंने साफ़ कहा की बाड़मेर का सौन्दर्यकरण जल्द बहाल हो ,शहर सुव्यवस्थित करो ,उनके साथ आयुक्त धरम पाल सिंह जाट ,योगेश आचार्य सहित नगर परिषद के अधिकारी थे 

खास खबर पाकिस्तान में दो बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार

अंजलि मेघवार 

काजल भील 


खास खबर पाकिस्तान में दो  बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार 


पिछले चंद एक दिनों में पाकिस्तान के सिंध सूबे से दो हिन्दू नाबालिग लड़कियोँ हरएक १२ वर्ष आयु की अंजलि मेघवाल तथा १२ वर्ष काजल भील को मकामी मुस्लमान लड़कों ने अपहरण करके जबरदस्ती मुस्लमान बनाकर शादी करली हे. सुचना के अनुसार दोनों को अदालत में फर्जी  आयु दिखाकर बालिग़ बताया गया हे जबकि लड़कियों के रिश्तेदारों ने आयु के सर्टिफिकेट पेश किये जिनमें वो १२ वर्ष की नाबालिग लड़कियां साबित होती हैं. इस के बावजूद काजल भील को इसलिए नहीं लौटाया जा रहा हे के उस को अपहरण करने वाला व्यक्ति  पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के किसी बड़े नेता का आशीर्वाद ले बैठा हे. जब कि अंजलि मेघवाल का तो कोर्ट ने भी माना के उस की आयु १२ वर्ष हे और कोर्ट में अंजलि मेघवाल ने ये भी बताया के उसे मौलवियों से डर हे वो कहीं उसे मार डालेंगे. 

इस के बावजूद कोर्ट ने अंजलि की कोई भी नही सुनी और उसे माता पिता को वापस करने के बजाए आज ही शेल्टर होम ये कह कर भेजने का आदेश दिया हे के उसे वापस माता पिता को देने से खून खराबा हो सकता हे. इस मामले पर टिपणी करते हुए सिंध के वरिष्ठ  मिनोरटी सोशल एक्टिविस्ट राज कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हे के उन्हें शक हे शेल्टर होम भजने से अंजलि से भी रिंकल कुमारी जैसा वेहवार होगा. याद रहे के दो वर्ष पहले सिंध की रिंकल कुमारी ने भी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में कहा था के उसे अपने मान के साथ जाना हे लेकन उसे पहले शेल्टर होम भेजा गया और बाद में लके छुपे उस को अपरहण करने वाले वेक्ति को सौंपा गया. राज कुमार ने ये भी लिखा हे के उससे संदेह हे के ये सारा कुछ देश के ताकतवर लोग भरचूनड़ी के पीरों के माद्यम से शायद इस लिये करवा रहे हैं ताके सिंध के हिन्दुओं को सिंध से भगाया जासके.

विहिप का दावा, राम जन्मभूमि पर जल्द बनेगा भव्य मंदिर -

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महामंत्री चंपतराय ने कहा है कि अयोध्या स्थित विवादित राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा। 
ram temple will be built soon says vhp leader champat rai
चंपतराय ने विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंदिर निर्माण का मार्ग अचानक निकल आएगा। उन्होंने क हा कि अब सरकार लोकसभा में मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए, जिससे निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद इस समय स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें देश भर के छह सौ स्थानों पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य आंदोलन ही नहीं, बल्कि रचानात्मक कार्यों से समाज को जागरूक करना भी है।

उन्होंने कहा कि विहिप स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें लगभग दस लाख स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रत्येक हिन्दू परिवार में तुलसी के पौधे का रोपण तथा प्रत्येक शहर में महिला संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख यूनिट रक्त बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दान किया जाएगा। विहिप महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में 21, 22 व 23 नवंबर को विश्व हिन्दू कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के तीन हजार प्रतिनिधि सम्मिलित होकर हिन्दू समाज के वर्तमान परिदृश्य पर चिंतन कर आगामी योजनाओ को मूर्त रूप देंगे। 

उन्होंने बताया कि विहिप की यह स्वर्ण जयंती 2015 तक मनाया जाएगी। 

वह अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में संत धर्माचार्यो से जनसंपर्क कर रहे हैं। संभावना है कि मंदिर निर्माण के लिए संत, धर्माचार्य केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएंगे जिससे लोकसभा में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश के पांच हजार स्थानों पर विहिप शोभायात्रा निकालकर हिन्दुत्व को मजबूत करेगी।