जोधपुर। वाघा बॉर्डर रविवार शाम आतंकी हमले से दहल उठा। सीमा के उस पार हुए जबर्दस्त आत्मघाती धमाके में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह संभवत: पहली बार है जब वाघा बॉर्डर के पास कोई आतंकी हमला हुआ है। 15 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ और झंडा उतारने की रस्म में शामिल तीन पाक रेंजरों की भी मौत हो गई।
वहीं बॉर्डर पर होस्टिंग सेरेमनी के समय हुए आत्मघाती हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान व गुजरात से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त और बढ़ा दी है।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से सटी सरहद (बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर आदि) पर चौकसी बढ़ा दी है और दिन-रात गश्त व कड़ी नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें