जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस
बाड़मेर जिला स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगता हे बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए गए हैं। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पदभार ग्रहण करने जो सक्रियता दिखाई उससे आम लोगो के उम्मीदों को पंख लगे हैं ,रविवार को शहर की सुध लेने के बाद आज जिला कलेक्टर राजकीय अस्पताल अचानक पहुँच गए ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर खासी नाराजगी जताई ,अस्पताल समय में चिकतसको को सौलह सी सी नोटिस जारी करने के आदेश दिए ,जिला कलेक्टर ने स्पस्ट टूर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा की ढर्रा बदल दो ,लापरवासी और कामचोरी की बर्दास्त नहिओ होगी ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सभी वार्डो करने के साथ व्यवस्थाओ और उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया , मरीजों से भी मुलाकात कर जानकारी हासिल की ,
बाड़मेर जिला स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगता हे बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए गए हैं। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पदभार ग्रहण करने जो सक्रियता दिखाई उससे आम लोगो के उम्मीदों को पंख लगे हैं ,रविवार को शहर की सुध लेने के बाद आज जिला कलेक्टर राजकीय अस्पताल अचानक पहुँच गए ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर खासी नाराजगी जताई ,अस्पताल समय में चिकतसको को सौलह सी सी नोटिस जारी करने के आदेश दिए ,जिला कलेक्टर ने स्पस्ट टूर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा की ढर्रा बदल दो ,लापरवासी और कामचोरी की बर्दास्त नहिओ होगी ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सभी वार्डो करने के साथ व्यवस्थाओ और उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया , मरीजों से भी मुलाकात कर जानकारी हासिल की ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें