पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ घायल
लाहौर
पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी के दौरान हुए एक ब्लास्ट में करीब 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट को एक फिदायीन हमलावर ने अंजाम दिया। मरने वालों में दो पाकिस्तान रेंजर और कई बच्चे भी शामिल हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।मरने वालो में तीन रेंजर शामिल हे जो फ्लेग सेरेमनी में शामिल थे , आठ एक ही परिवार से थे , घायलो को गुरकी हॉस्पिटल भेजे गए ,बोम ब्लास्ट ट्रक स्टेण्ड के पास हुआ
पंजाब पुलिस के चीफ मुश्ताक अहमद सुखेरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक फिदायीन हमला था। उन्होंने कि फिदायीन हमलावर को वाघा बॉर्डर के परेड ग्राउंड के गेट पर जैसे ही रोका गया, उसने ब्लास्ट कर दिया। उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर होने वाली फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शुरुआत में इस ब्लास्ट को सिलेंडर से हुआ धमाका बताया जा रहा था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे फिदायीन हमला करार दिया।
लाहौर
पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी के दौरान हुए एक ब्लास्ट में करीब 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट को एक फिदायीन हमलावर ने अंजाम दिया। मरने वालों में दो पाकिस्तान रेंजर और कई बच्चे भी शामिल हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।मरने वालो में तीन रेंजर शामिल हे जो फ्लेग सेरेमनी में शामिल थे , आठ एक ही परिवार से थे , घायलो को गुरकी हॉस्पिटल भेजे गए ,बोम ब्लास्ट ट्रक स्टेण्ड के पास हुआ
पंजाब पुलिस के चीफ मुश्ताक अहमद सुखेरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक फिदायीन हमला था। उन्होंने कि फिदायीन हमलावर को वाघा बॉर्डर के परेड ग्राउंड के गेट पर जैसे ही रोका गया, उसने ब्लास्ट कर दिया। उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर होने वाली फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शुरुआत में इस ब्लास्ट को सिलेंडर से हुआ धमाका बताया जा रहा था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे फिदायीन हमला करार दिया।
इस ब्लास्ट की अभी तक किसी आंततवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली।
बड़ा धमाका पाक में, गया सैकड़ों मार ।
जवाब देंहटाएंवैसा ही विस्फोट था, वैसा ही चित्कार ।
वैसा ही चित्कार, ठीक भारत में जैसे ।
वही लोथड़े खून, फर्क कर पाऊँ कैसे ।
अब तो रविकर चेत, पाक कर पाक इलाका ।
रोज अन्यथा झेल, बड़ा से बड़ा धमाका ॥