रविवार, 2 नवंबर 2014

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने  धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर 

पुलिस अधीक्षक ने  किया सिणधरी धोरीमना गुड़ा रागेश्वरी का निरीक्षण ,बीट  सिपाहियों की ली परीक्षा 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने रविवार को सिन्धरी ,धोरीमना ,गुड़ामालानी ,और रागेश्वरी थाना का निरिक्षण किया। देशमुख ने थाने में क्राइम बैठक का आयोजन कर स्पस्ट निर्देश दिए की बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करे। देशमुख ने धोरीमना थाना में बीत सिपाहियों द्वारा रजिस्टर मेन्टल लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया। 

देशमुख ने सिपाहियों का बिट ज्ञान  लिए चारो थानो पर परीक्षाए आयोजित की गयी ,इन परीक्षाओ में बेहतर रहने वालो को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा ,पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करे। उन्होंने कहा की थाने पर पहुँचने वाले हर पीड़ित परिवादी को ध्यान से सुने। उसे अपनी कार्यप्रणाली से संतुष्ट करे। उन्होंने बिट रजिस्टर का भी निरिक्षण किया। बिट सिपाहियों को अपने जिम्मे कार्यो को तत्परता से निपटने का कहा। उन्होंने सोमवार को बेस्ट बीट रजिस्टर को समानित करने की बात कही देशमुख ने खास तौर से सिपाहियों से उनकी समस्याए सुनी तथा उन्हें सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने आम जन से पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें