मंगलवार, 28 अक्तूबर 2014

बाड़मेर वसूली का पॉयजन : पुलिस के हाथ आई पाइजन गैंग

बाड़मेर वसूली का पॉयजन : पुलिस के हाथ आई पाइजन गैंग

बाड़मेर (कवास) तेलउत्पादन क्षेत्र नागाणा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से हफ्ता वसूली करने वाली पॉयजन गैंग के चार आरोपियों ने सोमवार को बाड़मेर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर, 2014 को केयर्न इंडिया कंपनी के दो इंजीनियर कवास के एक सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। सोमवार को गैंग में लिप्त चार आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया। तेल उत्पादन क्षेत्र में इंजीनियर, अधिकारियों और श्रमिकों को डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूली का काम कर रही थी। 
बाड़मेर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि नागाणा सहित आसपास के क्षेत्र में पॉयजन ग्रुप की गैंग पिछले 3-4 साल से सक्रिय थी। पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे। केयर्न अधिकारियों, बाहरी श्रमिकों को निशाना बनाकर वसूली करते थे। बाहरी लोग होने गैंग के डर के कारण अधिकांश मामले पुलिस तक नहीं आते थे।
अगर पुलिस में मामला दर्ज या शिकायत करने पर भी उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
बाड़मेर एसपी हेमंत शर्मा के निर्देश पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी आनंद सिंह, बायतु थानाधिकारी मनोज मूढ़, नागाणा थानाधिकारी आनंद कुमार की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई।
हर एक की मासिक आय 4 से 5 लखा रूपए, लोगों को डरा धमकाकर करते थे वसूली 
पॉयजन गैंग में शामिल सभी छह सदस्यों पर अब तक 36 से ज्यादा आपराधिक प्रवृति के मुकदमे है। इनमें मारपीट, पैसे छिनकर ले जाना, अफीम तस्करी, लूटपाट, राज पासा सहित कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

4 से 5 लाख रुपए थी प्रत्येक सदस्य की मासिक इनकम 
सरगनागैंग में शामिल सदस्यों की 4 से 5 लाख रुपए आमदनी थी। ये लोग तेल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों पर वाहनों को महंगे दाम पर परिवहन के लिए लगाने, मासिक हफ्ता वसूली, श्रमिकों को परेशान करना, उसके पैसे वसूलने का काम करते थे। इनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी जिनकी कीमत 10 से 20 लाख रुपए थी। ग्रुप में शामिल सदस्यों की गाड़ी के पीछे पोइजन लिखा था। अब तक पुलिस ने पांच वाहनों को भी जब्त किया है।
 




बाड़मेर विवाहिता के साथ गैंगरेप



बाड़मेर विवाहिता के साथ गैंगरेप


बाड़मेर. गुडामालानीक्षेत्र के रावली नाडी पुलिस थाना अंतर्गत अणदाणियों की बेरी राणासर खुर्द में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी उम्मेदसिंह ने बताया कि एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि वो 24 अक्टूबर की रात में करीब 10 बजे शौच के लिए गई थी। इस दौरान भागीरथ, चंपालाल एक अन्य आरोपी ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक गैंगरेप किया। इस बीच चीखने-चिल्लाने पर उसका पति जेठ बीच-बचाव में आए, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद ससुर अन्य लोग आए तब तक आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सोमवार, 27 अक्तूबर 2014

९० आर ए एस अधिकारियो के तबादले बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दो एस डी ओ बदले

९० आर ए एस अधिकारियो के तबादले 

बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी  दो एस डी ओ बदले 

बाड़मेर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य प्रशासन सेवा के नब्बे अधिकारियो को फिर बदल दिया ,बाड़मेर जिले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर गोपाल राम वरदा बाड़मेर उप खंड अधिकारी मुकेश   चौधरी और बायतु उप खंड अधिकारी वीरेंदर सिंह चौधरी को लगाया हैं। 

देखे पूरी सूचि 


जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष भोम सिंह की उपचार के दौरान मौत

जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष भोम सिंह की उपचार के दौरान मौत 


बाड़मेर जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष भोम सिंह राठोड की उपचार के दौरान मौत हो गयी ,वो गत दिनों सड़क सड़क हादसे का शिकार होकर कोमा  में थे ,आज उनकी तबियत नाज़ुक होने के कारण जयपुर रगफर किया गया था एम दी एम से ,जन्हा रस्ते में डैम तोड़ दिया ,भोम सिंह की मौत के समाचार से शोक की लहर फेल गयी ,हर कोई इस घटनाक्रं से स्तब्ध हे 

बालोतरा। अमराराम चौधरी को मंत्री बनाने पर खुशी की लहर

बालोतरा। अमराराम चौधरी को मंत्री बनाने पर खुशी की लहर



रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। पचपदरा के विधायक अमराराम चोधरी को स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाये जाने से उनके समर्थको ओर भाजपा के पदाधिकारियो में खुशी का माहोल है। 


जेसे ही अमराराम चोधरी का नाम शपथ के लिये पुकारा गया वैसे ही बालोतरा में समदड़ी रोड. पर स्थित उनके आवास पर ढोल थाली के साथ बढाई देने वाले समर्थको ओर शहरवासियो का मजमा लग गया। समर्थको ने पटाखे चलाकर खुशी का ईजहार किया। अमराराम चोधरी के आवास पर समर्थको द्वारा की गई आतिषबाजी से दीपावली जैसा माहोल नजर आया। समर्थको तथा कार्यकर्ताओ ने एक दुसरे को मिठाईया खिलाकर बधाईयां दी। भाजपा कार्याकर्ताओ ओर पदाधिकारियो ने अमराराम चोधरी को मंत्री पद दिये जाने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया। भाजपा पदाधिकारियो का कहना है कि बालोतरा के जनप्रतिनिधि को मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व मिलने से ओद्योगिक नगरी बालोतरा उपखंड के विकास की गती को बल मिलेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता मदनराज चौपड़ा ने कहां कि बालोतरा में विकास के कार्याे को बल मिलेगा ओर बालोतरा के विकास के लिये किसी स्तर पर कोई कमी नही रहने दी जायेगी।

देखे सूचि। बाड़मेर में देशमुख अनिल और जैसलमेर राजीव पचार पुलिस अधीक्षक

राज्य सरकार ने उनचालीस आई पी एस बदले 

देखे सूचि। बाड़मेर में देशमुख अनिल और जैसलमेर राजीव पचार पुलिस अधीक्षक 





राज्य सरकार ने आदेश जारी कर उनचालीस भारतीय पुलिस अधिकारियो के तबादले किये ,बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को भीलवाड़ा ,पैरिश देशमुख अनिल को बाड़मेर और डॉ राजीव पचर को जैसलमेर पुलिस अधीक्षक नियुक किया हैं 

1 जनवरी 2015 तक बदलवा लें पुराने नोट, वर्ना हो जाएंगे बेकार

नई दिल्ली। साल 2005 से पहले मुद्रित बैंक नोटों को वापस लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी 2015 तय की गई है। सरकार ने कहा है कि जनवरी 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले मुद्रित सभी करेंसी नोटों को 31 मार्च 2014 तक परिचालन से वापस लेने का निर्णय किया था जिसे बढ़ाकर एक जनवरी 2015 कर दिया।
rbi extends date of exchanging pre 2005 notes to jan 1, 2005

जनवरी से जून 2014 तक भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में वर्ष 2005 से पहले की श्रंृखलाओं के 100, 500 और 1000 रूपए मूल्य वर्ग के 47 करोड़ 27 लाख 90 हजार 84 नोट नष्ट किए गए जिनकी कुल राशि एक खरब 46 अरब, 88 करोड़, 62 लाख, 61 हजार 600 रूपए है। इस अवधि के दौरान 100 रूपए के 30 करोड़ 20 लाख 60 हजार 606 नोट नष्ट किए गए जिसकी कुल राशि 30 अरब, 10 करोड़ 60 लाख, 60 हजार, 600 रूपए है।

इसी तरह 500 रूपए के दस करोड़, 98 लाख, 98 हजार 954 नोटों खत्म किए गए जिनकी कुल राशि 54 अरब, 94 करोड़, 94 लाख, 77 हजार रूपए है। जनवरी से जुलाई 2014 तक 1000 रूपए के छह करोड़ 18 लाख 30 हजार 724 नोट नष्ट किए गए जिनकी कुल राशि 61 अरब, 83 करोड़, सात लाख 24 हजार रूपए है। भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2005 से पहले मुद्रित बैंक नोटों को बैंकों के जरिए वापस लेने का काम पहले से ही कर रहा है। 

आने वाले दिनों में और सस्ता होगा पेट्रोल व डीजल

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और कमी हो सकती है। वित्तीय सलाह देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक ने साल 2015 में कच्चे तेल के दाम और गिरने की भविष्यवाणी की है। अगर ऎसा होता है तो देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

गोल्डमैन ने कहा कि अगले साल अप्रेल-जून की तिमाही में इनकी कीमते और नीचे जाएंगी तथा ब्रेंट क्रूड 80 डालर प्रति बैरल और अमरीकी क्रूड 70 डालर प्रति बैरल तक उतर जाएगा। उसने कहा है कि इस दौरान दुनिया भर में कच्चे तेल का उत्पादन तथा अतिरिक्त आपूर्ति अपने चरम पर होगी। हालांकि उसने इसके बाद कच्चा तेल के जनवरी-मार्च की तिमाही के स्तर पर वापस आने का अनुमान लगाया है।

गोल्डमैन सैक ने साल 2015 के लिए जारी अपने अनुमान में बताया है कि वर्तमान में कच्चे तेल पर बने दबाव और उत्पादन के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए साल की पहली तिमाही में ब्रेंट क्रूड 85 डालर प्रति बैरल और अमरीकी क्रूड 75 डालर प्रति बैरल के आसपास बना रहेगा। पहले उसने जनवरी-मार्च 2015 में इनके क्रमश: 100 डालर और 90 डालर प्रति बैरल के आसपास रहने की बात कही थी।
goldman sec forecast : crude oil moving lower

कंपनी ने यह अनुमान ऎसे समय में जारी किया है जब पिछले पांच महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 25 प्रतिशत उतर चुके हैं। लंदन ब्रेंट क्रूड 84 डालर प्रति बैरल तक उतर चुका है और अमरीकी क्रूड 75 डालर प्रति बैरल से नीचे आ चुका है। सरकार द्वारा पेट्रोलियम के बाद डीजल की कीमतों को भी नियंत्रण मुक्त किए जाने से अब इनके दाम पूरी तरह बाजार पर आधारित हो गए हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर च्चे तेल की कीमतों में गिरावट से देश में भी पेट्रोल व डीजल सस्ते होंगे।

कंपनी की इस रिपोर्ट के बाद सोमवार को बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 0.2 प्रतिशत उतरकर 86 डालर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। गोल्डमैन के अनुसार पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन(ओपेक) के बाहर भी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। उसका कहना है कि ब्राजील में उत्पादन बढ़ेगा और मेकि्सको की खाड़ी में एक बार फिर उत्पादन शुरू होगा जहां 2010 में मैकोनडो आपदा के बाद से मरम्मत का काम चल रहा है जो अब पूरा होने वाला है।

अमरीका को छोड़कर अन्य गैर ओपेक देशों में भी इस साल उत्पादन 412000 बैरल प्रति दिन बढ़ने का अनुमान है जबकि 2015 में इसमें 573000 बैरल और 2016 में 505000 बैरल प्रति दिन की बढ़ोतरी हो सकती है। ओपेक देशों में इराक और लीबिया में उत्पादन 900000 बैरल प्रति दिन बढ़ चुका है। वहीं साल दर साल आधार पर इस वर्ष मांग में सिर्फ 630000 बैरलप्रति दिन की बढ़ोतरी हुई है जो गोल्डमैन के आरंभिक अनुमान का लगभग आधा है। - 

विदेशी बैंकों में कालाधन: तीन नामों का खुलासा

नई दिल्ली। कालेधन को लेकर मचे हाहाकार के बीच आखिरकार केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया। इस हलफनामे के साथ विदेशी बैंकों में कालाधन जमा रखने वालों की सूची सौंपी गई है। इस सूची में राजनेता नहीं बल्कि तीन कारोबारियों के नाम हैं। टैक्स संधि के तहत सरकार को इन नामों की जानकारी मिली है। 

black money , center govt reveals three names to sc

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन कारोबारियों के नाम केंद्र सरकार ने हालांकि बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे हैं। एक न्यूज चैनल के मुताबिक डाबर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप बर्मन, राजकोट के कारोबारी पंकज चमनलाल लोढिया और गोवा के खनन व्यापारी राधा टिम्ब्लू का नाम सूची में बताया जा रहा है।

अपने नाम का खुलासा होते ही सबसे पहली प्रतिक्रिया डाबर की ओर से आई है। डाबर की ओर से कहा गया है कि चेयरमैन प्रदीप बर्मन का खाता कानूनी तौर पर खुला है। इससे जुड़े सभी विवरण भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपे गए थे और उचित टैक्स भी दिए गए। जिस समय खाता खोला गया उस समय बर्मन एनआरआई थे।

इसी तरह पंकज लोढिया ने भी अपना विदेश में होने की बात सिरे से खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि इस कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर नोटिस मिला तो सफाई दूंगा। - 

फंदे से झूला थाना प्रभारी, फिर सिर में दागी गोली

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के सरायपाली थाने के प्रभारी केके नाग ने गुरूवार देर रात थाना परिसर में स्थित आवास में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पर दो दिन पहले वहां पदस्थ एक महिला सिपाही ने महासमुन्द के पुलिस अधीक्षक से गुरूवार को मिलकर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस शिकायत की जानकारी मिलने के बाद से वह दुखी और काफी परेशान थे। उन्होंने स्वच्छता दिवस कार्यक्रमों में दिन में हिस्सा लिया और इसकेबाद देर शाम देवी मन्दिर जाकर दर्शन भी किया। 

police officer commits suicide in mahasamund chhattisgarh

वहां से वह सीधे अपने आवास पर चले गए, जहां पर फांंसी लगाई और अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। जब काफी देर तक वह थाने नहीं आए तब स्टाफके लोग उन्हें बुलाने गए लेकिन आवास का दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से जब झांककर देखा गया तो शव फांसी पर लटका पाया गया।

घटना की जानकारी तत्काल आला पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया लेकिन माना जा रहा है कि छेड़छाड़ की शिकायत से दुखी होकर थाना प्रभारी ने आत्महत्या की। -

"प्रेम प्रसंग" के चलते महिला नक्सली से करा समर्पण

दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाडा जिले में प्रेम प्रंसग के चलते एक और महिला नक्सली जगरबती उर्फ सीता ने पुलिस के समक्ष सपर्मण कर दिया।

नक्सलियों के माड उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय रही जगरबती का प्रेम प्रसंग एरिया कमांडर राजेश के साथ चल रहा था और दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन नक्सली नेता इसकी अनुमति नहीं दे रहे थे। इससे नाराज महिला नक्सली ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक एके उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। 

woman naxal commander surrenders in dantewada

इस महिला नक्सली पर इनाम भी घोषित था। दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक कश्यप ने बताया कि शादी करने पर नक्सली गतिविधियां प्रभावित होने की आशंका में संगठन आसानी से अनुमति नहीं देता। आत्मसमर्पण की मुख्य वजह भी यही है।

इस महिला नक्सली का नियमों के तहत पुनर्वास किया जाएगा और जरूरी सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी। कश्यप ने आगे बताया कि मूलत: बारसूर थाना क्षेत्र की चिउरगांव निवासी 23 वर्षीय आत्मसमर्पित महिला जगरबती साल 2010 में नक्सली संगठन में शामिल हुई। इसके बाद उसे हथियार चलाने समेत विभिन्न प्रशिक्षण मिले। -

पुलिस ने धर दबोचा रूद्राक्ष का हत्यारा अंकुर पाडिया -



जयपुर। सनसनीखेज रूद्राक्ष हत्याकांड में सोमवार को कोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब उसने मुख्य आरोपी अंकुर को धर दबोचा।
absconding rudraksh murderer ankur padia is under police arrest now



मासूम रूद्राक्श का मर्डर करने वाले हत्यारे अंकुर पाडिया को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर में गिरफ्तार कर लिया।




सूत्रों के मुताबिक अंकुर के साथ साथ उसका भाई अनूप पाडिया भी पकड़ा गया है। अनूप धोखाधड़ी के कई मामलों में सात सालों से फरार चल रहा था। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर कोटा लाया जा रहा है।




मासूम रूद्राक्ष की हत्या के एक पखवाड़े बाद भी हत्यारे के न पकड़े जाने की वजह से कोटा की जनता में काफी रोष था।




रूद्राक्ष हत्याकांड

कोटा शहर को हिला देने वाले इस सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में चार साल के रूद्राक्ष का 9 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के मां-बाप से अपहरणकर्ता ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी अन्यथा परिणाम भुगत लेने की चेतावनी दी थी।




इसके बाद रूद्राक्ष की हत्या कर हत्यारे ने उसका शव नहर में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया था।

राजे मंत्रिमंडल का विस्तार, 14 विधायक बने मंत्री



जयपुर। प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार बनने के दस महीने बाद राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो गया।
vasundhara raje cabinet expansion live



नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने शपथ दिलाई।




कुल 14 नए मंत्रियों शपथ ली। इनमें 4 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं।




इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित नौ केबिनेट और तीन राज्य मंत्री थे।




राज्यमंत्री

ओटाराम देवासी, सिरोही से विधायक

अर्जुनलाल गर्ग, बिलाड़ा जोधपुर

बाबूलाल वर्मा, केशवरायपाटन

पुष्पेंद्र सिंह, बाली




राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

अनिता भदेल, अजमेर दक्षिण

सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, श्रीकरणपुर

राजकुमार रिणवा, रतनगढ़, चूरू

वासुदेव देवनानी, अजमेर उत्तर

कृष्णेंद्र कौर दीपा, नदबई, भरतपुर

अमराराम, पचपदरा, बाड़मेर




कैबिनेट मंत्री

किरण माहेश्वरी, राजसमंद

डॉक्टर रामप्रताप जाट, हनुमानगढ़

राजपाल सिंह शेखावत, झोटवाड़ा

सुरेंद्र गोयल, जैतारण, पाली -

इम्पेक्ट बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक। बाड़मेर पोइजन गैंग के पांच वाहन जब्त

इम्पेक्ट बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक। बाड़मेर पोइजन गैंग के पांच वाहन जब्त

बाड़मेर. कवासकस्बे में दिवाली के दिन हुई एक व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाली पोइजन गैंग के पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है, जो आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं गैंग के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले पांच फोर व्हीकल वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि आरोपियों को सह देने वाले परिजनों या अन्य लोगों पर भी पुलिस निगाहें रख रही है। 

रविवार, 26 अक्तूबर 2014

breaking ...वसुंधरा राजे मंत्री मंडल का विस्तार सोमवार को

वसुंधरा राजे मंत्री मंडल का विस्तार सोमवार को 


बाड़मेर बहुप्रतीक्षित राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार का मंत्री मंडल विस्तार आखिर कर तय हो गया ,विस्तार सोमवार को दोपहर तीन
बजे आयोजित होगा ,मंत्री पद की दौड़ में शामिल विधायको के दिलो की धड़कने तेज हो गयी हैं ,मगर अंतिम क्षणों में ही पता चलेगा की मंत्री कौन बनेगा