बालोतरा। अमराराम चौधरी को मंत्री बनाने पर खुशी की लहर
जेसे ही अमराराम चोधरी का नाम शपथ के लिये पुकारा गया वैसे ही बालोतरा में समदड़ी रोड. पर स्थित उनके आवास पर ढोल थाली के साथ बढाई देने वाले समर्थको ओर शहरवासियो का मजमा लग गया। समर्थको ने पटाखे चलाकर खुशी का ईजहार किया। अमराराम चोधरी के आवास पर समर्थको द्वारा की गई आतिषबाजी से दीपावली जैसा माहोल नजर आया। समर्थको तथा कार्यकर्ताओ ने एक दुसरे को मिठाईया खिलाकर बधाईयां दी। भाजपा कार्याकर्ताओ ओर पदाधिकारियो ने अमराराम चोधरी को मंत्री पद दिये जाने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया। भाजपा पदाधिकारियो का कहना है कि बालोतरा के जनप्रतिनिधि को मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व मिलने से ओद्योगिक नगरी बालोतरा उपखंड के विकास की गती को बल मिलेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता मदनराज चौपड़ा ने कहां कि बालोतरा में विकास के कार्याे को बल मिलेगा ओर बालोतरा के विकास के लिये किसी स्तर पर कोई कमी नही रहने दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें