सोमवार, 27 अक्टूबर 2014

पुलिस ने धर दबोचा रूद्राक्ष का हत्यारा अंकुर पाडिया -



जयपुर। सनसनीखेज रूद्राक्ष हत्याकांड में सोमवार को कोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब उसने मुख्य आरोपी अंकुर को धर दबोचा।
absconding rudraksh murderer ankur padia is under police arrest now



मासूम रूद्राक्श का मर्डर करने वाले हत्यारे अंकुर पाडिया को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर में गिरफ्तार कर लिया।




सूत्रों के मुताबिक अंकुर के साथ साथ उसका भाई अनूप पाडिया भी पकड़ा गया है। अनूप धोखाधड़ी के कई मामलों में सात सालों से फरार चल रहा था। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर कोटा लाया जा रहा है।




मासूम रूद्राक्ष की हत्या के एक पखवाड़े बाद भी हत्यारे के न पकड़े जाने की वजह से कोटा की जनता में काफी रोष था।




रूद्राक्ष हत्याकांड

कोटा शहर को हिला देने वाले इस सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में चार साल के रूद्राक्ष का 9 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। बच्चे के मां-बाप से अपहरणकर्ता ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी अन्यथा परिणाम भुगत लेने की चेतावनी दी थी।




इसके बाद रूद्राक्ष की हत्या कर हत्यारे ने उसका शव नहर में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें