सोमवार, 27 अक्टूबर 2014

राजे मंत्रिमंडल का विस्तार, 14 विधायक बने मंत्री



जयपुर। प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार बनने के दस महीने बाद राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार को हो गया।
vasundhara raje cabinet expansion live



नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने शपथ दिलाई।




कुल 14 नए मंत्रियों शपथ ली। इनमें 4 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं।




इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित नौ केबिनेट और तीन राज्य मंत्री थे।




राज्यमंत्री

ओटाराम देवासी, सिरोही से विधायक

अर्जुनलाल गर्ग, बिलाड़ा जोधपुर

बाबूलाल वर्मा, केशवरायपाटन

पुष्पेंद्र सिंह, बाली




राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

अनिता भदेल, अजमेर दक्षिण

सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, श्रीकरणपुर

राजकुमार रिणवा, रतनगढ़, चूरू

वासुदेव देवनानी, अजमेर उत्तर

कृष्णेंद्र कौर दीपा, नदबई, भरतपुर

अमराराम, पचपदरा, बाड़मेर




कैबिनेट मंत्री

किरण माहेश्वरी, राजसमंद

डॉक्टर रामप्रताप जाट, हनुमानगढ़

राजपाल सिंह शेखावत, झोटवाड़ा

सुरेंद्र गोयल, जैतारण, पाली -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें