शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम के लिए दर्द, 1 झलक के लिए बहे आंसू

जोधपुर. जब कभी आसाराम को जेल से कोर्ट तक या अस्पताल तक लाया जाता है तो उनके पीछे भक्तों की लाइन लग जाती है। कभी जमींन पर लेट कर तो कोई घुटने के बल बैठकर उनकी रिहाई की दुआ करते दिखते हैं। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में यहां सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमडीएम अस्पताल बुलाया।
भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम का दर्द, एक झलक पाने को बहाए आंसू
पांच सदस्यों के बोर्ड ने आसाराम से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी के लिए अब तक के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपचार की फाइल अध्ययन करने के लिए अपने पास रख ली। बोर्ड का अध्यक्ष एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा को बनाया है। बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनसे कोर्ट ने केवल स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी है।

जैसे आसाराम अस्पताल पहुंचे उनके भक्तों का वहां पर जमावड़ा लग गया। कोई दूर से हाथ जोड़े खड़ा था तो कोई लेटकर उन्हें नमन कर रहा था। क्या महिलाएं, क्या बच्चे सभी के आंखों में आंसू बह रहे थे। ऐसे दृश्य पहले भी कई बार जोधपुर में देखने को मिल चुके हैं। अंतत: पुलिस ने आसाराम भक्तों को हटाने का प्रयास किया।

अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन

बाड़मेर. मैसेनरीस्टोन एक्सेज के नाम पर अवैध रॉयल्टी वसूल करने के विरोध में ठेकेदार क्रेशर एसोसिएशन ने खनिज अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध वसूली खनिज अभियन्ता द्वारा रॉयल्टी ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि उनका रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की सिफारिश की जाए। अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन


क्रेशर ब्रोकन गिट्टी नम्बर, मिक्स मूंगिया, डब्ल्यू एमएम की रायल्टी वसूल करने का रायल्टी ठेकेदार को कोई अधिकार नहीं है, जबकि ठेकेदार गाडिय़ा रूकवाकर बदसलूखी कर रहे हैं। ट्राजिस्ट पास रायल्टी का होने पर भी मानने से इनकार कर उसे फाड़ देते है। इन ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें अन्यथा ठेकेदार क्रेशर, ट्रेक्टर मजदूर, गाडिय़ा, एसोसिएशन आंदोलन करेगा। इस दौरान द्वारकादास डोसी, आसूराम चौधरी, बेनसिंह, मगरसिंह खारा, असरफ अली खिलजी, मोहन भादू, मनोज जैन, संजय जैन, भजनलाल विश्रेाई, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, अमित मेहता, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित कई ठेकेदार मौजूद थे।

नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

अमृतसर/अजनाला। पंजाब के अमृतसर जिले जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया और फिर तलवारों से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को एक नहर के किनारे फेंक दिया गया।नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

क्या है मामला
15 साल की गुरप्रीत कौर अौर 19 के लवप्रीत सिंह का गांव में आस-पास ही घर है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों भाग कर गुज्जरपुरा में लवप्रीत की बहन के घर आ गए थे। इस पर परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजन लड़की को यह कहकर वापस घर ले गए कि उसकी लवप्रीत से शादी करवा देंगे। लेकिन देर रात लड़के को उसके घर से उठा लिया गया और बुधवार रात को कत्ल कर दिया। प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया गया। लड़की के चाचा लखबीर, भाई जसविंदर व 5 अन्य ने दोनों को तलवारों से काटकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लखबीर व जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी हीरा सिंह, शीतू, बोबा, साबी और विक्का फरार हैं।

लवप्रीत के करने थे टुकड़े
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जोड़े को बुरी तरह पीटने के बाद वह लड़के के टुकड़े करना चाहते थे। दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई न सुने, इसलिए उनके मुंह में जहर उड़ेल दिया। जहर का असर होने पर जब दोनों तड़पने लगे तो तलवारों से वार किए।

गुरुवार, 28 अगस्त 2014

बेंगलुरू । रूपए नहीं लौटाए तो छीन ली युवक की मर्दानगी

बेंगलुरू । एक युवक ने एक व्यक्ति से 25 लाख रूपए कर्ज लिए थे, उसके बार-बार कहने पर भी वह पैसे नहीं लौटा रहा था। इससे नाराज देनदार व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस कर्जदार का अपहरण कर लिया। benglore man lost his testicals over finacial dispute
उसके बाद वे उसे एक साथी के मकान पर ले गए और नींद की कई सारी गोलियां खिला दी। उसके अचेत होने पर उन लोगों ने कर्जदार का अंडकोष काटकर निकाल लिया।

उसके बाद उन लोगों ने पीडित युवक को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और फरार हो गए। जब वह होश में आया तो अपने साथ घटी वारदात से सहम गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना पश्चिम बेंगलुरू की है।

रूपयों के लिए हैवानियत
40 वर्षीय गंगादासप्पा उर्फ दासप्पा विस्वेस्वर्या का रहने वाला है और हीरोहल्ली ग्रामपंचायत का सदस्य है। नानजुंदा ने दासप्पा को 25 लाख रूपए दिए थे। इसक ो लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, दासप्पा ने रूपए देने से इनकार कर दिया था।

दासप्पा ने बताया कि वह 4 अगस्त की शाम को मगादी जा रहा था। जब वह मगादी बस स्टेशन पर पहुंचा तो उसके कुछ मिनट बाद ही नानजुंदा तीन लोगों के साथ वहां पहुंचा और रूपए मांगने लगा। वह तत्काल 25 लाख रूपए या फिर ब्लैंक चेक देने को बोला। लेकिन दासप्पा ने इनकार कर दिया।

दोनों के बीच इस बात पर नोकझोक शुरू हो गई तब तक वहां पुलिस आ गई और दोनों को थाने ले गई। जब पुलिस को कहानी पता चली तो उन्होंने आपस में मामले को निपटाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

दासप्पा जैसे ही थाने से निकाला नानजुंदा ने जबरदस्ती उसे अपनी कार में बैठाकर अपने एक साथी के घर ले गया। वहां नानजुंदा और उसके साथी ने जबरदस्ती उसके मुंह में नीद की गोलियां खिला दी।

अगले दिन जब दासप्पा जगा तो दर्द से चिल्लाने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसकी मौत न हो जाए, इससे डरकर उन लोगों ने उसे किम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि दासप्पा का ऑपरेशन किया गया है, उसके दोनों अंडकोष निकाल दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि वे नानजुंदा समेत चार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दासप्पा और नानजुंदा के बीच रूपयों को लेकर विवाद था।

रेलमंत्री के बेटे ने नहीं अपनाया तो बनूंगी उसके नाजायज संतान की मां

बेंगलूरू। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली अभिनेत्री मैत्रेयी गुरूवार को मीडिया से रूबरू हुई।
actress matriya said i am prignent with his railway ministers son child

अभिनेत्री ने कहा कि उसकी कार्तिक से शादी हो चुकी है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री मैत्रेयी की शिकायत पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप है, कार्तिक ने उनसे शादी की और बाद में किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगे।

मैत्रेयी ने कहा कि वह शादी के सबूत के तौर पर जल्द वीडियो सीडी जारी करेंगी। कार्तिक की बुधवार सुबह ही एक अन्य लड़की से सगाई हुई है। हालांकि, गौड़ा का परिवार दोनों के बीच किसी रिश्ते से इनकार कर रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैत्रेयी ने शहर के रवींद्रनाथ टैगोर नगर थाने में कार्तिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है।

दोस्ती, प्यार और धोखा
मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक को वह मई से जानती हैं और उसकी दोस्त एक कॉमन मित्र के जरिए हुई थी। शिकायत के मुताबिक दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और कार्तिक ने कथित तौर पर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया।

मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक के माता-पिता को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी। कार्तिक उसे अपने घर ले गया था और माता-पिता से मिलवाया भी था। लेकिन उसकी मां ने उसे बेटे की पसंद की तौर पर अपनी बहू की तौर पर मान्यता देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह अपने बेटे के लिए किसी लड़की को छह साल पहले ही पसंद कर चुकी हैं।

इसके बावजूद कार्तिक ने उसे भरोसा दिलाया था कि वे अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ उससे शादी करेगा। लेकिन कुछ समय बाद ही कार्तिक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

चित्तौडगढ़।स्कूल में रंगरेलियां मना रहा था टीचर

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव की ही विवाहित पूर्व छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
teacher having sex with a former student in chittorgarh rajasthan

इससे पूर्व ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक की जमकर धुनाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया था लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा।

विवाहिता एवं उसके परिजनों के रिपोर्ट देने से इंकार करने पर मौके पर गई पुलिस भी खाली हाथ लौट आई। घटना बुधवार दोपहर की है जिसे लेकर गुरूवार भी गांव में हंगामा होता रहा।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम चौबेजी का कंथारिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक रामकेश मीणा निवासी ग्राम सेवा तहसील गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर हाल चित्तौड़गढ़ को बुधवार दोपहर दो बजे वहां के स्कूल में गांव की ही एक बीस वर्षीया विवाहिता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के साथ वहां एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी लेकिन कुछ समय बाद ही वह वहां से ग्रामीणों को बातों में उलझाकर भाग निकला।

गुरूवार सुबह जैसे ही विद्यालय खुला तो ग्रामीण वहां पहुंच गए व शिक्षण कार्य बंद करवाने के साथ हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा व भदेसर थाना प्रभारी चंद्रशेखर भी गांव में पहंुचे व घटना की जानकारी लेने के साथ विवाहिता व उसके परिजनों को भी बुलवाया जिससे घाटना की पुष्टि हो गई।

जिला शिक्षा अधिकारी व थानाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू करवाया।

शर्मा ने बताया कि मामले की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपी अध्यापक को पद से निलंबित कर दिया है एवं फ रार अध्यापक को मुख्यालय उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है इसके साथ ही घाटना को लेकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

क्योंकि घटना कल विद्यालय बंद होने के बाद की है। उन्होंने बताया कि यह अध्यापक वर्ष 2006 में यहां नियुक्त हुआ था और तब यह विवाहिता भी दसवीं में अध्ययनरत थी और अध्यापक से इसके संबंध बन गये थे और विवाहिता अपने विवाह के बाद भी यहीं रह रही थी।

थानाधिकारी ने बताया कि घाटना को लेकर विवाहिता के परिजनों को बुलवाया गया लेकिन उन्हाेंने किसी तरह की रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। - 

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

रेलवे की नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू होगी। इसमें जोधपुर मंडल की 26 ट्रेनों के संचालन समय में 5 मिनट से 7 घंटे 45 मिनट यानी तक का परिवर्तन किया गया है। खासकर बाड़मेर जैसलमेर की ट्रेनों के जोधपुर पहुंचने यहां से रवाना होने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 54818 अब बाड़मेर से रात 11:35 की जगह 12:30 बजे चला करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजे की जगह 7 बजे जोधपुर आएगी। ट्रेन संख्या 54816 बाड़मेर से दोपहर 2 की जगह 1 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन 6:50 बजे आती है। ट्रेन संख्या 54813 जोधपुर से सुबह 8 बजे की जगह अब 9 बजे रवाना होकर बाड़मेर दोपहर 1 बजे के स्थान पर 2 बजे पहुंचा करेगी। ट्रेन संख्या 54815 जोधपुर से दोपहर 3:10 के स्थान पर दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर शाम 6:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वर्तमान में यह रात 8:30 बजे बाड़मेर पहुंचती है। जोधपुर-भीलड़ी के बीच ट्रेन संख्या 54831 वर्तमान में रात 9 बजे जोधपुर से चलती है। एक सितंबर से यह ट्रेन शाम 5:30 बजे चलेगी। इसी तरह जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर 54620 जोधपुर से सुबह 8:20 की जगह 7:45 बजे रवाना होगी। जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन संख्या 54819 जैसलमेर से सुबह 8:30 के स्थान पर अपराह्न 4 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 3 बजे के स्थान पर रात 10:45 बजे जोधपुर आएगी। जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 14809 जैसलमेर से रात 11:30 की जगह सुबह 6:15 बजे चला करेगी। इसके जोधपुर पहुंचने का समय सुबह 5:15 से बदलकर दोपहर 12:15 हो जाएगा। इधर भोपाल पैसेंजर अब आधे घंटे की देरी से शाम 7:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।


सियालदाह-जोधपुर प्रीमियम एसी एक्सप्रेस 22315/22316 सप्ताह में दो दिन गुरुवार रविवार की शाम 5:45 बजे जयपुर के रास्ते रवाना होगी। सियालदाह से यह ट्रेन मंगलवार शुक्रवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी। मनारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 16864/16863 जोधपुर से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2 बजे रवाना होगी। मनारगुडी से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 11:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन भी जयपुर के रास्ते चलेगी। कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 15624/15623 भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार शाम 7:10 बजे रवाना होगी। कामाख्या से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार शाम 5:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते चलेगी। इधर दिल्ली-सुजानगढ़ एक्सप्रेस 14705/14706 का भगत की कोठी तक विस्तार होने के बाद यह ट्रेन सुबह 10 बजे जोधपुर से संचालित की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए ग्राहकों के लिए प्रावधान कर दिया है कि सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर वह साल में कभी भी ले सकता है. कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि अब उप्भोक्ता अपने 12 सिलेंडर का कोटा किसी भी समय ले सकते हैं.

इससे पहले यदि किसी ने माह में सिर्फ एक ही सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलता था यदि ग्राहक का एक महिेने में सिलेंडर खत्म नहीं होता था तो वर्ष के शेष महीनों में वह सिलेंडर ग्राहक को नहीं मिलता था. मोदी सरकार ने यह कंडीशन हटा ली है. अब ग्राहक जब चाहे अपने साल भर के कोटे के 12 सिलेंडर ले सकता है. 12 सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद सिलेंडर 920 रुपए का दिया जाएगा.

रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार व के्रशर संचालक नाराज

बाड़मेर।ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि एक्सेज रॉयल्टी ठेकेदार अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। मना करने पर जोर जबरदस्ती की जा रही है। सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों से सरकार बिल में से तीन प्रतिशत कटौती करती है। ऎसे में वसूली अवैध है।
Royalty angry about the contractor and operator Kersr
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं की गई तो ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल में पदमसिंह मारूड़ी, मगरसिंह खारा, लूणसिंह झाला, मोहन भादू, असरफ अली खिलजी, गोपसिंह मारूडी, बलवन्तसिंह भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, राजेश खत्री, राकेश बोथरा, भजनलाल विश्नोई, हंजारीदान, ओमप्रकाश जैन, मोतीसिंह मारूड़ी, मनोज जैन, ईश्वरसिंह, जे.पी. सिंघल सहित कई जने शरीक हुए।

मारपीट के मामले दर्ज


ग्रामीण थाने में रॉयल्टी विवाद को लेकर दो परस्पर मामले दर्ज हुए। हरियाणा निवासी नरेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने मामला दर्ज कराया कि मदनसिंह सहित तीस पैंतीस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। वैणसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मारूड़ी ने मामला दर्ज कराया कि बीस-बाईस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे, नहीं देने पर रूपए चोरी किए। पुलिस ने दोनो मामले दर्जकर जांच शुरू की।