गुरुवार, 30 जनवरी 2014

रेप आरोपियों को बचाने में जुटा खाप पंचायत

मुजफ्फरनगर। जिले के एक गांव की खाप पंचायत ने फैसला किया है कि वह पुलिस को उन लोगों को गिरफ्तार नहीं करने देगी जो पिछले साल यहां हुए दंगों के दौरान हुए बलात्कार के पांच मामलों में कथित तौर पर संलिप्त पाए गए हैं।
फगुना गांव की घटवाला परिषद की खाप पंचायत की एक बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक में हरियाणा के खाप प्रमुख चौधरी बलजीत सिंह ने भी हिस्सा लिया।

घटवाला परिषद के प्रमुख हरकिशन सिंह मलिक ने बताया कि पंचायत ने फैसला किया है कि वह पुलिस को गांव के अंदर आकर किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने की इजाजत नहीं देगी।

परिषद ने यह घोषणा भी किया है कि वह आगामी नौ फरवरी को सभी खाप परिषदों के प्रमुखों की गांव में एक बैठक बुलाएगी ताकि इस मामले पर विचार विमर्श किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में पिछले साल हुए दंगों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल ने दंगों के दौरान हुए बलात्कार के इन मामलों के संबंध में 22 आरोपियों के नामों की सूची स्थानीय पुलिस को भेजी है और उन्हें गिरफ्तार करने को कहा है।

इनमें से एक वेदपाल की गत 24 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों और खाप सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गांव में गई तो उसे इन लोगों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में हुए इन दंगों में साठ से ज्यादा लोग मारे गये थे और चालीस हजार से ज्यादा विस्थापित हुए थे।

पहले सोनपपड़ी खाई और फिर ट्रेन से बाइक उड़ाई



सवाईमाधोपुर। फिल्मों में चलती ट्रेन में चोरी के दृश्य आपने कई बार देखे होंगे। लेकिन हकीकत में कुछ ऎसा ही हुआ राजस्थान के सवाईमाधोपुर में। हालांकि इन चोरों की कहानी फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं थी और वे जल्द ही पकड़े गए। दोनों युवकों को सवाईमाधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी बरामद कर ली। पहले सोनपपड़ी खाई और फिर ट्रेन से बाइक उड़ाई
कंुदी तोड़ी और लगेज रूम में घुसे
मानटाउन थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि 28 जनवरी को जोधपुर-भोपाल टे्रन शाम करीब पांच बजे जयपुर से रवाना हुई थी। दोनों आरोपी ट्रेन में जयपुर के सांगानेर स्टेशन से सवार हुए। उन्होंने टे्रन के एसएलआर कोच की सील तोड़ दी और कुंदी खोलकर उसमें घुस गए। डिब्बे में लगेज का सामान रखा हुआ था। इनमें मोटरसाइकिल समेत सोन पपड़ी के चार पीपे भी रखे हुए थे।

पहले खाई सोन पपड़ी
दोनों ने पहले वहां रखे सोन पपड़ी के पीपे को खोला और सोनपपड़ी खाई। रात करीब पौने नौ बजे सवाईमाधोपुर के निकट देवपुरा स्टेशन पहुंचने के दौरान टे्रन धीमी हुई थी। इस दौरान आरोपितों ने वहां रखी बाइक को सरसों के खेतों में फेंक दिया। सोन पपड़ी के पीपे भी एक-एक कर फेंक दिए। बाद में वे भी उतर गए।

पेट्रोल भराने गए तो पकड़ में आए
थानाधिकारी ने बताया कि लगेज में जब वाहन रखा जाता है तो उसमें पेट्रोल खाली होता है। आरोपी बाइक का लॉक तोड़कर पैदल ही उसे लेकर देवपुरा स्टेशन से रवाना हो गए। वे रात करीब दो बजे बजरिया में एक पेट्रोप पम्प पर पेट्रोल भराने पहुंचे। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें देखा। पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। मामले में लेखराज मीणा और बनवारी नाथ निवासी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोन पपड़ी के पीपे भी जब्त किए। मामला आरपीएफ का होने से जयपुर आरपीएफ थाने के इंचार्ज रणवीर सिंह भी यहां पहुंच गए।

सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!

सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!

मुंबई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों में एक और हस्ती का नाम शामिल हो गया है। ये हैं महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। सारा ने टि्वट कर उम्मीद जताई है कि मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!
दरअसल सारा ने अपने ट्वीटर पेज पर 25 जनवरी को एक सर्वे कराया। इस उन्होंने राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के दो विकल्प बताए और टि्वट करने को कहा। इसके बाद 26 जनवरी को उन्होंने लिखा कि पिछली रात के सर्वे के अनुसार नरेन्द्र मोदी के पास खासा फैन बेस है। इसके चलते वे भारत के भविष्य के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके इस टि्वट को सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ता काफी प्रचारित कर रहे हैं।





 

"उन खास पलों" का पति ने बनाया एमएमएस



सोलन। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आई है।
"उन खास पलों" का पति ने बनाया एमएमएस
एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बिताए अंतरंग पलों का एमएमएस बना डाला। हद तो तब हो गई जब उसने से सारे एमएमएस अपने मित्रों को भी शेयर कर दिए।

जब पत्नी ने एमएमएस बांटने का विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मुंह बंद रखने को कहा।

पत्नी ने हिम्मत करके अपने परिजनों को पति के करतूत की जानकारी दी और पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





 

सहीदो को याद किया जैसलमेर पुलिस ने

सहीदो को याद किया जैसलमेर पुलिस ने 
स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर गुरुवार को शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा कृष्णचंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवलाल अपराध सहायक, मेहरानराम गर्ग एएओ, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, महेश ओझा, चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवार्इ सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, खेतदान प्रभारी कंट्रोल रूम एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपसिथत रहे।

इसके अलावा शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लार्इन जैसलमेर में भी मौन रखा गया जिसमें रणवीरसिंह हवलदार मैजर के अलावा पुलिस लार्इन में पदस्थापित पुलिस कर्मी उपसिथत रहे ।

 

बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन शनिवार को महावीर नगर में

बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन शनिवार को महावीर नगर में 

बाड़मेर श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा पिछले 11 वशोर्ं से अधिक समय से प्रत्येक शनिवार का सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता हैं इसी क्रम में शनिवार 01 फरवरी 2014 को सायं 8.30 बजे समिति के 601 वें सप्ताह में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन, महावीर नगर में श्री कवरा राम जी के निवास स्थान पर रखा गया है।

मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर

मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार  से बाड़मेर जिले के दौरे पर

बाड़मेर:-30 जनवरी  क्षैत्रीय विधायक एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों को दोैरा कर ग्रामीणों की जनसमस्या सुनुगें।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह 31 जनवरी को 2 बजे राजकिय महाविधालय बाड़मेर में वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद बाड़मेर मुख्यालय पर आम ग्रामीणेा से रूबरू होगें ।

इसी तरह विधायक 1फरवरी को 11 बजे खारा 1बजे खड़ीन, 3बजे सेतराउ 4बजे चाडी,5 बजे चाडार ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें ।

विधायक 2फरवरी को 11बजे गूंगा में आर्दश विधा मनिदर के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेगें तत्पश्चात गंगा में आम ग्रामीणों से रूबरू होगें 12.30बजे झाफलीकला,1.30बजे स्वामी का गांव,2.30 बजे हाथीसिंह कां गाव,3.30बजे मूंगेरिया, 4.30बजे बालासर, 5.30बजे ताणुमानजी,6.30 झणकली में ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें साथ ही धन्यवाद देगें । इसी तरह विधायक मानवेन्द्र सिंह 11बजे रेडाणा, 12बजे इन्द्रोइ, 1बजे सियाणी, 2बजे हाथमा का दोैरा कर ग्रामीणों से रूबरू होगें । इसी तरह विधायक 4व 5 फरवरी को जसोल में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह 6फरवरी कों 11 बजे गंगाला, 12बजे उपरला, 2बजे धारासर, 3बजे रतासर,4बजे नवातला एंव 5.30बजे देदूसर में आम ग्रामीणो से रूबरू होकर जन समस्या सुनेगें एंव ग्रामीणो को धन्यवाद देगें। विधायक 7फरवरी को बाड़मेर शहर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेेगें ।उसके बाद 12बजे आकली,2बजे कोटडा, 3बजे बीसू, 4बजे धारवी एंव 5बजे राजडाल में ग्रामीणो से रूबरू होगें । विधायक 8फरवरी को 11बजे बबुगुलेरिया, 11.30बजे कटंल का पार,1बजे पांधी का पार, 2बजे बीण्डे का पार, 3बजे पादरिया,5बजे बूठिया में ग्रामीणो से रूबरू होगें । 9फरवरी को विधायक 11बजे सेलाउ 2बजे रामसर में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें उसके बाद साय 4बजे बाउ़मेर मुख्यालय पर राजपूत हास्टल के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें 6बजे राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में बास्केट बांल के कार्यक्रम में भाग लेेगें ।

बाड़मेर वार्ड एक का चुनाव 14 फरवरी को

बाड़मेर वार्ड एक का चुनाव 14 फरवरी को 

नगर पालिका उप चुनाव उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित
बाडमेर, 30 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 30 नवम्बर, 2013 तक रिक्त हुए वार्ड सदस्यों के उप चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1 (सामान्य) में पार्षद का उप चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उपखण्ड मजिस्टे्रेट बाडमेर को रिटर्निग आफिसर तथा तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है।

रिटर्निग आफिसर (एस.डी.एम.) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 1 के पार्षद के उप चुनाव के लिए 30 जनवरी को लोक सूचना जारी कर दी गर्इ है। 3 फरवरी तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्त 3.00 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को की जाएगी तथा 6 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 7 फरवरी को किया जाएगा तथा मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 14 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा तथा मतों की गणना 17 फरवरी को प्रात: 8.00 बजे से की जाएगी।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 30 जनवरी। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 6 फरवरी को देवनारायण जयन्ती, 12 को विश्वकर्मा जयन्ती, 13 को स्वामी रामचरण जयन्ती, 14 को गुरू रविदास जयन्ती, 18 को गाडगे महाराज जयन्ती, 24 को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती व 27 फरवरी को महाशिवरात्री के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, धोरीमना व समदडी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।

-0-

पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के उप चुनाव 14 फरवरी को



तीन सरपंचों का होगा चुनाव

पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के उप चुनाव 14 फरवरी को


बाडमेर, 30 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओ में 30 नवम्बर, 2013 तक रिक्त हुए पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का उप चनुाव के लिए नियम 58 ए के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 30 जनवरी को जारी कर दी गर्इ है। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अनितम तारीख 3 फरवरी को अपरान्ह 3.00 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को की जाएगी। 5 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे तथा 5 फरवरी को अपरान्त तीन बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 14 फरवरी को प्रात: 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा तथा मतों की गणना 17 फरवरी को प्रात: 8.00 बजे से की जाएगी। उप प्रधान का चुनाव 18 फरवरी को होगा। इसी प्रकार पंचसरपंच के उप चुनाव के लिए नियम 23 एवं 55 के अन्तर्गत 30 जनवरी को लोक नोटिस जारी कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की प्रापित 13 फरवरी को प्रात: 8.00 बजे से 11.00 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा प्रात: 11.30 बजे से कीे जाएगी तथा इसी दिन अपरान्त 3.00 बजे तक अभ्यार्थिता वापिस ली जा सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 14 फरवरी को प्रात: 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा तथा मतदान समापित के तुरन्त पश्चात मतो की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 15 फरवरी को होगा।

उन्होने बताया कि जिले में सिवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या 09 व बायतु पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 तथा चौहटन पंचायत समिति में उपरला सरपंच, बाडमेर पंचायत समिति में हाथमा सरपंच व सिवाना पंचायत समिति में कोटडी सरपंच तथा बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 12, धोरीमना पंचायत समिति में सोनडी पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 7 व बिसारणियां पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 9, बायतु पंचायत समिति में खोखसर पशिचम पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 6, भाडखा पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 2 व बायतु भोपजी पंचायत में वार्ड पंच संख्याक 3 के रिक्त स्थानों पर उप चुनाव कराये जाएगें।

रिटनिर्ंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आिफसर नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायत समिति सिवाना के पंचायत समिति सदस्य संख्या 9 एवं पंचायत समिति बायतु के पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 के उप चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निग आिफसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए है। आदेशानुसार सिवाना पंचायत समिति के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रट सिवाना को रिटनिंग आफिसर एवं तहसीलदार सिवाना को सहायक रिटर्निग आफिसर तथा बायतु पंचायत समिति के लिए उपखण्ड मजिस्टे्रेट बायतु को रिटर्निग आफिसर एवं तहसीलदार बायतु को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। उक्त रिटर्निग आूफिसरसहायक रिटर्निग आफिसर को राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के आदेशानुसार पंचायत उप चुनावों में सम्पूर्ण चुनाव प्रकि्रया सम्पादित कराने तथा 5 फरवरी तक पंचायत समिति कार्यालय में उपसिथत रहकर नाम निर्देशन पत्र संबंधी कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए है

-0-

पति और देवर ने किया सामूहिक दुष्कर्म

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में मंगलवार रात को एक 26 वर्षीय महिला के साथ उसके पति और देवर ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
महिला ने बुधवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के अनुसार रात को उसका पति अपने दो भाइयों के साथ आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस दौरान उसके साथ दो अन्य लोगों ने उससे मिलने आई उसकी बहन को बांधकर रखा। इसके बाद चारों फरार हो गए।

दुल्हन के दीदार नहीं तो दूल्हे को हर्जाना

जयपुर। एक दूल्हे को शादी के बाद भी अपनी दुल्हन के नजर भर दीदार नहीं हो सके तो उसने वो कदम उठाया कि शादी के करीब 2 साल बाद से इसका हर्जाना मिलने जा रहा है।
दरअसल, दूल्हे ने शादी के लिए एक चश्मा खरीदा था, जिसने ऎन वक्त पर धोखा दे दिया और वे शादी की न कोई रश्म ढंग से देख पाया और न ही अपनी दुल्हन के दीदार। ये वाकैया राजस्थान की राजधानी जयपुर का है और दूल्हा पेशे से वकील है, नाम है आशीष जेठवानी।

पहली ही रश्म में टूटा चश्मा

सज-संवरकर दूल्हे ने अपने संगीत समारोह में चश्मा पहना तो स्कू्र ढीला होने पर चश्मा नीचे आ गिरा। अपना ही कार्यक्रम ठीक से न दे सका। ऎनक टूटने के दूल्हे के दर्द को जिला उपभोक्ता मंच-द्वितीय ने राहत दी है। मंच ने चश्मा विक्रेता को चश्मे की 900 रूपए की कीमत सहित 4300 रूपए का हर्जाना देने के आदेश दिए हैं।

यहां से पसंद किया था चश्मा

राजापार्क में सिन्धी कालोनी निवासी आशीष जेठवानी पेशे से अधिवक्ता हैं। 24 अप्रैल, 2012 को उनकी शादी थी। शादी की तैयारी के लिए उन्होंने 16 अप्रैल, 2012 को राजापार्क में विजय पथ स्थित स्पेक्टो वल्र्ड, कम्प्लीट आई केयर नाम की दुकान से अपने लिए एक चश्मा पसंद की।

300 का फ्रेम और 600 के थे ग्लास

फ्रेम के लिए 300 और ग्लास के लिए 600 रूपए सहित 900 का भुगतान किया। 19 अप्रैल को चश्मा लेने गए तो ग्लास के बोल्ट फ्रेम में फिट न होने पर दुकानदार को इस बारे में बताया। लेकिन, दुकानदार ने इसे फिट बताकर दिया। परिवाद के अनुसार 23 अप्रैल को महिला संगीत कार्यक्रम पर आशीष ने चश्मा पहना तो बोल्ट वाले स्थान से फ्रेम टूट गया।

विक्रेता ने कर दिया था इनकार

दूल्हा चश्मा टूटने से अपने ही कार्यक्रम को ठीक से नहीं देख सका। कार्यक्रम के अगले दिन ही दुकानदार के पास फ्रेम डिफेक्ट होने पर बदलने को कहा तो उसने अपनी गलती मानने से इन्कार कर दिया। शादी के दिन भी फिटिंग का चश्मा न होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

उपभोक्ता मंच ने सुनी पीड़ा
सात सितम्बर, 2012 को उन्होंने उपभोक्ता मंच-द्वितीय में परिवाद दायर किया। मंच के अध्यक्ष मिथलेश कुमार शर्मा, सदस्य श्रीचंद कुमावत ने कार्यक्रम के मद्देनजर चश्मा की बनावट सही न करने को सेवादोष माना। स्पेक्टो वल्र्ड के मालिक को चश्मे की 900 रूपए कीमत सहित 4500 रूपए हर्जाना अदा करने के आदेश दिए। खास बात यह हर्जाना परिवाद पेश करने की तिथि से नौ प्रतिशत ब्याज के साथ देना होगा।

बीकानेर में धमाका,1 की मौत

बीकानेर। पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर शहर में गुरूवार को एक धमाके ने 21 वर्षीय ब्रजेश की जान ले ली। यह धमाका सुबह करीब 8 बजे गंगाशहर थाना इलाके में एक स्क्रेप गोदाम में हुआ। धमाके की चपेट में एक अन्य युवक शैलेष भी आया था,जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष कच्छावा के अनुसार विस्फोट कबाड़ के गोदाम में हुआ है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की चपेट में यूपी आजमगढ़ के दो युवक आए,जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज शहर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।

फिलहाल, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कबाड़ में विस्फोट किससे हुआ और कबाड़ी के पास स्क्रेप का लाइसेंस भी है या नहीं। विस्तृत रिपोर्ट अभी आनी शेष है।

खुशखबरी: 9 की जगह अब मिलेंगे 12 सिलेण्डर

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने सब्सिडी वाले सिलिण्डरों में बढ़ोतरी करते हुए इनकी संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। गुरूवार को कैबिनेट की बैठक में इस मुहर लगा दी गई।
फैसले के तहत 2013-14 में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों के अतिरिक्त 3 और सिलेण्डर सब्सिडी पर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि इसकी रूपरेखा तभी तय हो गई थी जब एआईसीसी की बैठक में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सब्सिडी वाले सिलेण्डरों की संख्या 12 करने की मांग की थी।

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने भी उसी दिन कह दिया था कि कैबिनेट में इस मांग पर विचार होगा। मोइली ने इस मुद्दे पर कैबिनेट नोट भेजकर राहुल की इच्छा पूरी करने की पहल कर दी।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2014 से सब्सिडी पर हर साल 12 सिलिंडर दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के मुताबिक एलपीजी सिलेंडरों के करीब 15 करोड़ ग्राहक हैं।

सरकार के इस कदम से फ्यूल सब्सिडी 3,300 करोड़ से बढ़कर 5,000 करोड़ हो जाएगी। अभी एलपीजी पर सालाना 46 हजार करोड़ रूपए सब्सिडी दी जाती है।

आंध्रप्रदेश विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधानसभा में गुरूवार को तेलंगाना बिल खारिज हो गया है। इसके साथ ही यह मसला और गहराता जा रहा है। इसके साथ ही राज्य की विधानसभा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि गुरूवार को ही विधानसभा में तेलंगाना गठन को लेकर बिल पास होना था। आंध्र प्रदेश के सीएम किरण रेड्डी ने केंद्र को चेतावनी दी थी कि वो तेलंगाना बिल को संसद में पेश करके तो दिखाए।

केन्द्र सरकार 5 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी। आंध्र प्रदेश विधानसभा का फैसला किसी भी तरह से केन्द्र पर बाध्यकारी नहीं है । सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऎसे में केन्द्र सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश कर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर अपने फैसले को और आगे बढाएगी।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे पहले ही केन्द्र सरकार के इरादे का ऎलान कर चुके हैं कि सरकार संसद के आगामी सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 दिसंबर को 10 जिलों वाले तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दी थी ।

शिक्षिका से दुव्र्यवहार का आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार


शिक्षिका से दुव्र्यवहार का आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार


पीडि़त शिक्षिका के मुकदमे पर रोहट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी पुलिसकर्मी को किया था निलंबित

पाली   रोहट थाना क्षेत्र के धोलेरिया जागीर गांव की सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका से दुव्र्यवहार व राजकार्य बाधित करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय का मामला सामने आने पर एसपी जयनारायण शेर ने इसे दुराचरण की श्रेणी में मानते हुए आरोपी कांस्टेबल को मंगलवार को ही निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे। पुलिस के अनुसार धोलेरिया गांव में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 25 जनवरी को दिन में वह स्कूल में पढ़ाई करा रही थी। इस दौरान पाली के औद्योगिक क्षेत्र थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल गढ़वाड़ा निवासी दिनेश चारण पुत्र लक्ष्मणदान ने उसके साथ दुव्र्यवहार कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस मामले में एसपी ने कांस्टेबल को मंगलवार को निलंबित करने के आदेश दिए थे। बुधवार को पुलिस ने मामले की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।