गुरुवार, 30 जनवरी 2014

आंध्रप्रदेश विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधानसभा में गुरूवार को तेलंगाना बिल खारिज हो गया है। इसके साथ ही यह मसला और गहराता जा रहा है। इसके साथ ही राज्य की विधानसभा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि गुरूवार को ही विधानसभा में तेलंगाना गठन को लेकर बिल पास होना था। आंध्र प्रदेश के सीएम किरण रेड्डी ने केंद्र को चेतावनी दी थी कि वो तेलंगाना बिल को संसद में पेश करके तो दिखाए।

केन्द्र सरकार 5 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी। आंध्र प्रदेश विधानसभा का फैसला किसी भी तरह से केन्द्र पर बाध्यकारी नहीं है । सरकारी सूत्रों के मुताबिक ऎसे में केन्द्र सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश कर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर अपने फैसले को और आगे बढाएगी।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे पहले ही केन्द्र सरकार के इरादे का ऎलान कर चुके हैं कि सरकार संसद के आगामी सत्र में तेलंगाना विधेयक पेश करेगी । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 दिसंबर को 10 जिलों वाले तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी दी थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें