गुरुवार, 30 जनवरी 2014

शिक्षिका से दुव्र्यवहार का आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार


शिक्षिका से दुव्र्यवहार का आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार


पीडि़त शिक्षिका के मुकदमे पर रोहट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी पुलिसकर्मी को किया था निलंबित

पाली   रोहट थाना क्षेत्र के धोलेरिया जागीर गांव की सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका से दुव्र्यवहार व राजकार्य बाधित करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय का मामला सामने आने पर एसपी जयनारायण शेर ने इसे दुराचरण की श्रेणी में मानते हुए आरोपी कांस्टेबल को मंगलवार को ही निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे। पुलिस के अनुसार धोलेरिया गांव में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 25 जनवरी को दिन में वह स्कूल में पढ़ाई करा रही थी। इस दौरान पाली के औद्योगिक क्षेत्र थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल गढ़वाड़ा निवासी दिनेश चारण पुत्र लक्ष्मणदान ने उसके साथ दुव्र्यवहार कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस मामले में एसपी ने कांस्टेबल को मंगलवार को निलंबित करने के आदेश दिए थे। बुधवार को पुलिस ने मामले की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें