मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेर:-30 जनवरी क्षैत्रीय विधायक एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों को दोैरा कर ग्रामीणों की जनसमस्या सुनुगें।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह 31 जनवरी को 2 बजे राजकिय महाविधालय बाड़मेर में वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद बाड़मेर मुख्यालय पर आम ग्रामीणेा से रूबरू होगें ।
इसी तरह विधायक 1फरवरी को 11 बजे खारा 1बजे खड़ीन, 3बजे सेतराउ 4बजे चाडी,5 बजे चाडार ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें ।
विधायक 2फरवरी को 11बजे गूंगा में आर्दश विधा मनिदर के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेगें तत्पश्चात गंगा में आम ग्रामीणों से रूबरू होगें 12.30बजे झाफलीकला,1.30बजे स्वामी का गांव,2.30 बजे हाथीसिंह कां गाव,3.30बजे मूंगेरिया, 4.30बजे बालासर, 5.30बजे ताणुमानजी,6.30 झणकली में ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें साथ ही धन्यवाद देगें । इसी तरह विधायक मानवेन्द्र सिंह 11बजे रेडाणा, 12बजे इन्द्रोइ, 1बजे सियाणी, 2बजे हाथमा का दोैरा कर ग्रामीणों से रूबरू होगें । इसी तरह विधायक 4व 5 फरवरी को जसोल में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।
विधायक मानवेन्द्र सिंह 6फरवरी कों 11 बजे गंगाला, 12बजे उपरला, 2बजे धारासर, 3बजे रतासर,4बजे नवातला एंव 5.30बजे देदूसर में आम ग्रामीणो से रूबरू होकर जन समस्या सुनेगें एंव ग्रामीणो को धन्यवाद देगें। विधायक 7फरवरी को बाड़मेर शहर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेेगें ।उसके बाद 12बजे आकली,2बजे कोटडा, 3बजे बीसू, 4बजे धारवी एंव 5बजे राजडाल में ग्रामीणो से रूबरू होगें । विधायक 8फरवरी को 11बजे बबुगुलेरिया, 11.30बजे कटंल का पार,1बजे पांधी का पार, 2बजे बीण्डे का पार, 3बजे पादरिया,5बजे बूठिया में ग्रामीणो से रूबरू होगें । 9फरवरी को विधायक 11बजे सेलाउ 2बजे रामसर में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें उसके बाद साय 4बजे बाउ़मेर मुख्यालय पर राजपूत हास्टल के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें 6बजे राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में बास्केट बांल के कार्यक्रम में भाग लेेगें ।
बाड़मेर:-30 जनवरी क्षैत्रीय विधायक एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों को दोैरा कर ग्रामीणों की जनसमस्या सुनुगें।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह 31 जनवरी को 2 बजे राजकिय महाविधालय बाड़मेर में वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद बाड़मेर मुख्यालय पर आम ग्रामीणेा से रूबरू होगें ।
इसी तरह विधायक 1फरवरी को 11 बजे खारा 1बजे खड़ीन, 3बजे सेतराउ 4बजे चाडी,5 बजे चाडार ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें ।
विधायक 2फरवरी को 11बजे गूंगा में आर्दश विधा मनिदर के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेगें तत्पश्चात गंगा में आम ग्रामीणों से रूबरू होगें 12.30बजे झाफलीकला,1.30बजे स्वामी का गांव,2.30 बजे हाथीसिंह कां गाव,3.30बजे मूंगेरिया, 4.30बजे बालासर, 5.30बजे ताणुमानजी,6.30 झणकली में ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें साथ ही धन्यवाद देगें । इसी तरह विधायक मानवेन्द्र सिंह 11बजे रेडाणा, 12बजे इन्द्रोइ, 1बजे सियाणी, 2बजे हाथमा का दोैरा कर ग्रामीणों से रूबरू होगें । इसी तरह विधायक 4व 5 फरवरी को जसोल में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।
विधायक मानवेन्द्र सिंह 6फरवरी कों 11 बजे गंगाला, 12बजे उपरला, 2बजे धारासर, 3बजे रतासर,4बजे नवातला एंव 5.30बजे देदूसर में आम ग्रामीणो से रूबरू होकर जन समस्या सुनेगें एंव ग्रामीणो को धन्यवाद देगें। विधायक 7फरवरी को बाड़मेर शहर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेेगें ।उसके बाद 12बजे आकली,2बजे कोटडा, 3बजे बीसू, 4बजे धारवी एंव 5बजे राजडाल में ग्रामीणो से रूबरू होगें । विधायक 8फरवरी को 11बजे बबुगुलेरिया, 11.30बजे कटंल का पार,1बजे पांधी का पार, 2बजे बीण्डे का पार, 3बजे पादरिया,5बजे बूठिया में ग्रामीणो से रूबरू होगें । 9फरवरी को विधायक 11बजे सेलाउ 2बजे रामसर में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें उसके बाद साय 4बजे बाउ़मेर मुख्यालय पर राजपूत हास्टल के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें 6बजे राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में बास्केट बांल के कार्यक्रम में भाग लेेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें