गुरुवार, 2 जनवरी 2014

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर क्रिकेट का सटटा लगाते पांच गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सत्ता लगते पांच लोगो को गिरफ्तार किया हें। पुलिस अधीक्षक सवाई  गोदारा ने बताया कि     जरिये मुखबीर श्री कैलाषचन्द्र मीणा, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना, कोतवाली बाड़मेर को आज दिनांक 2.1.2014 को इतला मिली कि ज्ञथ्ब् ठप्ळ ठ।ैभ् ज्20 लीग आस्ट्रेलिया मैच पर रमजान पुत्र बसीर मोहम्मद मुसलमान निवासी कसार्इयाें का वास, बाड़मेर के मकान मे कि्रकेट का सटटा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से वारण्ट खाना तलाषी मकान प्राप्त कर रमजान मुसलमान के मकान मे दबीष दी जाकर मकान की खाना तलाषी ली गर्इ तो मकान के अन्दर एक कमरे मे रमजान मुसलमान के अतिरिक्त, जहांगीर पुत्र हफीज उम्र 32 साल, मौबीन पुत्र गफ्फार उम्र 25 साल, षाकीर पुत्र साबीर मोहम्मद उम्र 22साल, फिरोज पुत्र बसीरखां उम्र 20 साल जातियान मुसलमान कुरेषी निवासियान कसार्इयों का वास पुलिस थाना केातवाली के पीछे बाड़मेर कि्रकेट का सटटा लगाते हुूए मिले जिनके कब्जा से कुल 11 मोबार्इल फोन, स्म्क्ऐमज नच इवगए छ: लाख बीस हजार रूपये सटटा राषि का हिसाब व 19,000 रूपये नकद बरामद कर जूआ अध्यादेष के तहत कर्यवाही की गर्इ।

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद

आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही

बाड़मेर पुलिस डायरी। । बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद 

बाड़मेर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घण्टों में जिले के पुलिस थाना कोतवाली द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 02 प्रकरणों में मोहनसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत निवासी मीठड़ा से पंजाब व हरियाणा निर्मित 9 बोतल व 1 पव्वा तथा तखतसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत निवासी रतरेड़ी थाना गिराब से अवैध अंगे्रजी शराब के 48 पव्वे, गुड़ामालानी द्वारा मंगलाराम पुत्र षिवजीराम देवासी निवासी बारासण से देषी शराब के 40 पव्वे, बालोतरा द्वारा महेन्द्र पुत्र भंवरलाल कलाल निवासी बालोतरा से देषी शराब के 41 पव्वे, सिणधरी द्वारा सतसिंह पुत्र गिरधरसिंह निवासी गोलिया से देषी शराब के 43 पव्वे, सेड़वा द्वारा भारमलराम पुत्र मुकीम भील निवासी जानपालिया से एक बोतल हथकढ़ी शराब, सदर बाड़मेर द्वारा सोनाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी रतासर से अंगे्रजी शराब की 4 बोतल व 1 पव्वा, चौहटन द्वारा षिवाराम पुत्र गंगाराम भील निवासी आलमसर से 2 बोतल हथकढ़ी शराब, मण्डली द्वारा सुगनाराम पुत्र सोनाराम भील निवासी रोड़वा खुर्द से अंगे्रजी शराब के 8 पव्वे व 15 बीयर तथा षिव द्वारा रूपाराम पुत्र सागराराम मेगवाल निवासी जसे का गांव से अंगे्रजी शराब की 12 बोतल व 6 बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

देवर ने भाभी को फावड़े से मारा

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान पुलिस चौकी के मिढली गांव में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने रिश्ते की भाभी की फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक शंकर लाल काछी ने खेत की मेढ खोदने का विरोध करने पर अपनी रिश्ते की भाभी गीता की बुधवार को फावडे से प्रहार करके हत्या कर दी। बहू को बचाने के लिए आए ससुर हरिशंकर काछी को भी आरोपी ने गंभीररूप से घायल कर दिया।

गंभीररूप से घायल हरिशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या कर प्रकरण दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शरू कर दी।

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला

बाड़मेर महाविद्यालय का छज्जा नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला




बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति बड़ी दयनीय है। महाविद्यालय की हर दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई हैं व छत कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलेज प्रशासन और सगठनो दवरा पहले भी कई बार आला अधिकारयो को बताया जा चुका था लेकिन आज दिन कॉलेज की दयनीय स्थिति को लेकर किसी ने कोई पहल नहीं कि और नतीजन गुरूवार की रोज सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था। और बार बताये जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।


छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र संघ अध्यक्ष छगन मेघवा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया।छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि गुरूवार सुबह महाविद्यालय का एक छज्जा अचानक नीचे गिर गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह हादसा सुबह के समय होने के कारण कोई छात्र नीचे मौजूद नहीं था।


सामने आई महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही


बांकसिंह महाबार ने बताया कि काॅलेज प्रशासन को इस छज्जे की जर्जर हालत के बारे में पता था लेकिन यहां पर कोई चेतावनी का नोटिस नहीं लगाया गया था।


प्राचार्य ने दिया आश्वासन

छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीश राजपुरोहित ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य घनश्याम महला द्वारा महाविद्यालय में मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया गया तथा विधायक, सार्वजनिक निर्माण विभाग व शहर के समाजसेवियों से बात करके महाविद्यालय में मरम्मत का काम जल्द ही प्रारम्भ करवाया जाएगा।


आंदोलन की चेतावनी

महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यह मांग रखी गई कि अगर महाविद्यालय में मरम्मत का कार्य जल्द प्रारम्भ नहीं करवाया गया तो छात्रों द्वारा व्यापक आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, बांकसिंह, अलसाराम खबडाला, गजेन्द्रसिंह, जसराज डाबला, रहीम खां, धनसिंह, हिंगलाज चारण, विक्रम चारण, मोहनलाल, प्रेम जांगिड, गणपत मारूड़ी, कमल डाभी, भगराज गोयल व जालमसिंह सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

महाविद्यालय के हालात जर्जर हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हमने प्राचार्य से इसकी मरम्मत की बात की है तथा हम जिला प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

- छगन मेघवाल, छात्र संघ अध्यक्ष

अगर समय रहते हुए महाविद्यालय की मरम्मत नहीं हुई तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है और छात्रों की जान को भी नुकसान हो सकता है।

- जगदीश राजपुरोहित, छात्र संघ उपाध्यक्ष

ईमानदार आम जो बेईमान हैं वही खास हैं। केजरीवाल की सरकार को"विश्वासमत"हासिल

नई दिल्ली दिल्ली में 5 दिन पुरानी अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के पक्ष में 37 वोट पड़े वहीं विरोध में सिर्फ 32 वोट पड़े। इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सदन में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने अपने की शुरुआत में ही कहा कि जो ईमानदार है वह आम आदमी है और जो बेईमान है वह खास है। साथ ही उन्होंने कहा क आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। हम उसे भ्रष्टाचार शासन दें यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। इसके पहले सरकार की ओर से शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास मत पेश किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान सबसे अंत में अपना जवाब दिया। केजरीवाल के इस भाषण को हम ऐतिहासिक भी कह सकते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सहित अधिकतर राजनीतिक पार्टियां रेहड़ी लगाने वालों, ठेला चलाने वालों, मजदूरों को आम आदमी मानती है। लेकिन, मैं समझता हूं कि ईमानदार व्यवस्था चाहने वाला हर शख्स आम आदमी है। जो बेईमान हैं वही खास हैं।

सदन में केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी भ्रष्ट्राचार से दुखी है। इसी को लेकर हमने रामलीला मैदान में अन्ना के नेतृत्व में अनशन किया। धरना दिया। प्रदर्शन किया। लेकिन, नेताओं ने हमारी नहीं सुनी। नेताओं ने हमसे कहा व्यवस्था में बदलाव चाहते हो तो चुनाव लड़ो और कानून बनाओ। इसलिए हम चुनाव में उतरे। आम आदमी चुनाव में उतरा। इसमें कोई फेमस आदमी नहीं है। हर चेहरा कल तक अनजान था।

उन्होंने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी की ताकत को नहीं पहचाना... क्योंकि इस देश का आम आदमी हल जोतता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी कपड़े बनाता है, नेता नहीं। इस देश का आम आदमी चांद पर जाता है, नेता नहीं।' केजरीवाल ने कहा, 'नेताओं ने आम आदमी को चुनौती दी। बदलाव चाहते हो तो, खुद चुनाव लड़ो। जैसा चाहते हो अपना कानून बनाओ इसलिए हमने चुनाव लड़ा। आम आदमी ने चुनाव लड़ा और जीता भी। हम भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं। आम आदमी भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है। अब देखना यह है कि आम आदमी की इस लड़ाई में कौन-कौन साथ देता है।

शादी से पहले मां बनने वाली थी वीना!

मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने हाल ही में बिजनेसमैन असद बशीर खान से दुबई में निकाह किया।
लेकिन निकाह होते ही उनकी कलरफुल जिदंगी में भूचाल आ गया। वीना के तथाकथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रशांत को जैसे ही शादी के बारे में पता चला तो वह चौंक गए और वीना के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया।

उन्होंने खुलासा करते हुए दावा किया कि वो और वीना लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। हालांकि वीना ने इस बात को झूठा करार दिया। वीना ने उन्हें अपने ऑफिस में काम करने वाला एक मामूली-सा कर्मचारी बताया।

वीना मलिक पर प्रशांत ने धमकी देने का आरोप भी लगाया था। अब एक बार फिर प्रशांत प्रताप सिंह ने नया खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। प्रशांत ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं गे नहीं हूं। वीना मलिक प्रेग्नेंट थी।

प्रशांत ने कहा कि वीना उनके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी। प्रशांत ने बताया कि वीना मलिक 2012 में उनके बच्चे की मां बनने वाली थी।

प्रशांत ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान वीना ने मेरे साथ नजदीकियां बढ़ाई। वो हमारी पहली मुलाकात थी। उसी रात हमने यौन संबंध बनाए। यहां तक कि वीना ने मेरे लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था।

प्रशांत ने कहा कि वीना बच्चे के लिए बहुत उत्सुक थी। लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हुए। तब मैं अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था। इस कारण दोनों ने गर्भपात कराने का निर्णय किया।

उन्होंने कहा कि मैं वीना की निजी चीजों के बारे में जानता हूं, जिसे उसके पति असद कन्फर्म कर सकते हैं। मैं वीना को अपने साथ धोखा करते हुए तीन बार पकड़ चुका हूं।

वीना मलिक ने बीते साल 25 दिसंबर को बिजनेसमैन असद बशीर खान से निकाह किया था, लेकिन वीना की शादी के बाद ही उनके पूर्व प्रेमी प्रशांत सिंह के बारे पता चला था।

विधानसभा में विधायक ने उतारे कपड़े

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आप को विश्वासमत पर बहस के दौरान गुरूवार को तब हंगामा खड़ा हो गया जब एक विधायक शालीनता की हदें तोड़नी शुरू कर दी। सदन में अभद्रता करने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने अपना कोट उतारा और फिर शर्ट उतार एक भाजपाई विधायक को ललकारते आगे बढ़ रहा था। हालांकि, साथी सदस्यों के रोकने पर शोएब रूक गए।
जानकारी के अनुसार शोएब भाजपा विधायक के आरएसएस के मुद्दे पर भड़के हुए थे। उन्होंने भाजपाई को ललकारते हुए ऊंची आवाज में आगे बढ़ने लगे। उन्होंने अपनी सीट पर ही कोट उतार फेंक दिया और फिर शर्ट उतारने लगे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से विश्वासमत प्रस्ताव पेश करने के साथ ही भाजपा ने "आप" पर हमला बोल दिया था। विपक्ष के नेता डॉक्टर हर्षवर्घन ने जहां शिक्षा एवं पीउब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया की संस्थाा को फंडिंग और आप की ईमानदारी पर सवाल उठाए वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से "कश्मीर पर बयान", "बटला हाउस" और "विदेशी चंदे" पर सदन में माफी मांगने को कहा। उधर, कांग्रेस ने आप को अपने समर्थन की बात को सदन में भी दोहराया है और इस बयान के बाद आप की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है।

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत

जैलिया राजस्थानी भाषा समिति के महामंत्री मनोनीत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के महामंत्री संगठन पद पर भंवर लाल जैलिया को मनोनीत किया गया हें। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया कि प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार श्री भंवर लाल जैलिया को राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के जिला महामंत्री संगठन के पद पर मनोनय किया हें। उन्होंने बताया कि जैलिया को बाड़मेर जिले में समिति के विस्तार और संगठनात्म्क मजबूती का जिम्मा दिया गया हें। श्री जैलिया राजस्थानी भाषा के अभियान से जुड़े हुए हें। उनके समिति ने जुड़ने से संगठनात्म्क मजबूती आने के साथ नए उत्साह का संचार हुआ। उन्होंने बताया कि श्री जेलिया बैंक यूनियन के भी जिला अध्यक्ष हें।

देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर

जयपुर। राजधानी जयपुर देह व्यापार के दलदल में धंसती जा रही है। शाम ढलते ही शहर के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां भी शुरू हो जाती हैं। लेकिन फिर भी पुलिस इन पर रोकथाम लगाने में नाकाम दिखती है। हालांकि समय-समय पर पुलिस कुछ कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन वो नाकाफी नजर आती है। पिछले सात-आठ महीने में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की ओर से भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि नए डीजीपी ओमेंद्र भारद्वाज की फटकार के बाद तीन बड़ी कार्रवाइयां हुई।देह व्यापार का अड्डा बना जयपुर
शहर के पॉश इलाकों में भी खतरा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजधानी के पॉश इलाके मालवीय नगर, सांगानेर, मानसरोवर, मोती डूंगरी, अशोक नगर, सोडाला, वैशाली नगर थाना क्षेत्र में ऎसे मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। किराए का मकान तो कहीं होटल-मसाज पार्लर की आड़ में यह धंधा चल रहा है।

बाहरी राज्यों से आती हैं लड़कियां
जयपुर अब सेक्स ट्यूरिज्म का हब बनता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सेक्स वर्कर्स बाहरी राज्यों से शहर में मंगवाई जा रही हैं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मुंबई से आने वाली ये वर्कर्स देह व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं। एक हजार से बीस हजार रूपए तक इन लड़कियों की प्रतिदिन की कमाई हो जाती है। इंटरनेट ने इस धंधे को पंख लगा दिए हैं।

पुलिस की मिलीभगत तो नहीं!
राजधानी में सिर्फ एसीपी स्तर के अधिकारी ही पीटा की कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। एडीसीपी क्राइम रहे रघुवीर सैनी ने करधनी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्रवाई को अंजाम दिया था, जिसकी शुरूआती जांच में थाना पुलिस की मिलीभगत सामने आई थी। वहीं अशोक नगर थाना क्षेत्र में भी यही बात सामने आई थी। अभी हाल ही में मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में भी थाना स्तर पर यही आरोप लगे थे। इससे साफ होता है पुलिस खुद कार्रवाई से बचती है।

कुछ मामले जो रहे सुर्खियों में
करधनी थाना क्षेत्र के एक होटल में, अशोक नगर स्थित एक मसाज पार्लर में देह व्यापार पकड़ा गया। इनके अलावा पिछले महीने मानसरोवर में 75 वष्ाीüय एक बुजुर्ग के घर से वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया गया। मानसरोवर एसीपी ने टीलावाला में कार्रवाई कर एक दर्जन महिला-पुरूष्ाों को पकड़ा था। दिसंबर में मोती डूंगरी, मानसरोवर में तीन कार्रवाई सामने आई हंै। पिछले दिनों मालवीय नगर एसीपी ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में कार्रवाई की लेकिन सिर्फ दलाल पकड़ी जा सकी।

मैं आंकड़ों के बारे में तो कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यह सच है कि देह व्यापार का धंधा राजधानी में बढ़ रहा है। हाल ही में कमिश्नरेट की ओर से पीटा की कई कार्रवाई की गई हैं। जल्द ही प्लानिंग बनाकर इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।
भूपेंद्र कुमार दक, पुलिस कमिश्नर जयपुर