सोमवार, 29 जुलाई 2013

पुलिस लार्इन में अवकाश के दिनों में फिल्म दिखार्इ जायेगी



पुलिस लार्इन में अवकाश के दिनों में फिल्म दिखार्इ जायेगी

दिखार्इ जाने वाली फिल्मे पुलिस,देशभकित एवं सामाजिक सरोकार से संबंधित विषय पर होगी
जैसलमेर आज के परिवेश में पुलिस विभाग का रात-दिन का व्यस्त टार्इम-टेबल एवं आये दिन डयूटी में व्यस्त पुलिस कर्मचारियों में व्याप्त तनाव को दूर करने के लिए पुलिस के मनोरंजन के लिए पुलिस, देशभकित अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्म दिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल की गर्इ है। इस पहल के तहत हर रविवार के दिन पुलिस लार्इन जैसलमेर में शहीद जगन्नाथ इण्डोर स्टेडियम में रात्री 7 पीएम से 10 पीएम तक फिल्म दिखार्इ जायेगी । जिससें पुलिस, देशभकित अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्म दिखार्इ जायेगी ।पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय पर सिथत समस्त थाना एवं कार्यालय के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रविवार के दिन थानोंकार्यालयों में डयूटी के अलावा जाब्ते को पुलिस लार्इन में फिल्म देखने के लिए सुचित करे। फिल्म के दौरान कानिस्टेबलों के अलावा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित उच्चाधिकारी भी उपसिथत रहकर फिल्म देखेगे। 

इस कड़ी में कल  पहली बार पुलिस लार्इन जैसलमेर में सिथत शहीद जगन्नाथ इणिडोर स्टेडियम में पुलिस विषय पर आधारित फिल्म ''सिंघम'' को दिखाया गया। जिसको देखने के लिए पुलिस लार्इन में पदस्थापित स्टाफ के साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर भी उपसिथत रहे तथा फिल्म देखने का आनंद लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकार की पहल से पुलिस कर्मचारियों में तनाव कम होगा तथा अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ बैठक फिल्म देखेगे तो उनमें आपसी दूरिया कम होगी। जिससें पुलिस में आपसी मेलमिलाप से कार्य करने की भावना भी पैदा होगी तथा पुलिस, देशीभकित एवं सामाजिक सरोकार पर की फिल्मे देखने से पुलिस कर्मचारियों को कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

बेटी की अस्मत लुटाकर चाहता था प्रमोशन

बेटी की अस्मत लुटाकर चाहता था प्रमोशन

पुणे। एक बड़ी कंपनी के सीईओ द्वारा अपनी बेटी की अस्मत के जरिए प्रमोशन चाहने का मामला पुणे पुलिस के संज्ञान में आया है। लड़की ने शिकायत में कहा है कि उसका पिता अक्सर उस पर अपने बॉस के साथ समय बिताने के लिए दबाव डालता रहता था, लेकिन लड़की के इंकार करने के बाद उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की जाती थी। आरोपी ऎसा इसलिए करता था ताकि उसे उसकी कंपनी में प्रमोशन मिल जाए।

 मामले पर एक नजर

एक मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी का 45 वर्षीय सीईओ अपनी अंडर ग्रेजुएट 19 वर्षीय लड़की की अस्मत को अपने प्रमोशन का माध्यम बनाना चाहता था। लेकिन लड़की के द्वारा ऎसा करने से इंकार करने पर पिछले तीन साल से लड़की के साथ गाली-गलौच और मारपीट की जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के साथ ही लड़की के दादा और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दादा भी लड़की के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था। और वे दो महिलाएं लड़की को धमकी और उसके साथ मारपीट करती थी। इनमें से एक महिला आरोपी पिता के साथ इन-रिलेशनशिप में रहती थी। घर के सदस्यों द्वारा ही मारपीट करने की वजह से लड़की ने कभी भी इसकी शिकायत किसी को नहीं की। लड़की कुछ दिनों के लिए हॉस्टल में भी रहने चली गई थी, लेकिन उसे दोबारा से घर बुला लिया गया था।

 तो फिर किसने की शिकायत में मदद

लड़की की मां उसके पिता से अलग रहती थी। हालही में जब लड़की अपनी मां से मिलने गई तो उसने सारी गाथा अपनी मां को बताई। फिर मां ने लड़की की मदद पुलिस को शिकायत करने में की।

बिजली कर्मचारी रिश्वत के 5 हजार लेते धरा

बिजली कर्मचारी रिश्वत के 5 हजार लेते धरा

जोधपुर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(जेडीवीवीएनएल) के एक स्टोर कीपर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को एक उपभोक्ता से 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी अजय सिंघल ने बिजली दुरूस्त करने के बदले उपभोक्ता से 8 हजार रूपए की रिश्वत मांग थी और इसमें से 3 हजार रूपए पूर्व में ले चुका था।

एसीबी की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार जेडीवीवीएनएल के एक उपभोक्ता परिवादी प्रेमसिंह से ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि निगम का स्टोर कीपर बिजली दुरूस्त करने के एवज में 8 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। दरअसल,उभोक्ता मार्बल कारोबार से जुड़ा है और उसके मार्बल कटर उपक्रम में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था,जिसे ठीक करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

ब्यूरो ने परिवारी की शिकायत पर सत्यापन करवाया और इस दौरान भी आरोपी ने 3 हजार रूपए बतौर रिश्वत ले लिए। इसपर ब्यूरो ने अजय सिंघल को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और सोमवार को निगम दफ्तर में रिश्वत के 5 हजार रूपए लेते उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ब्यूरो ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जल्द सुलझेगा रिफाइनरी विवाद: गहलोत

जल्द सुलझेगा रिफाइनरी विवाद: गहलोत

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम के बीच चल रहे विवाद को शीघ्र हल कर लेने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि रिफाइनरी पर किसी को भी राजनीति करने की जरूरत नहीं है।

गहलोत ने सोमवार को यहां कहा कि रिफाइनरी को लेकर राजस्व मंत्री एवं विधायक के बीच चल रहा विवाद जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस मामले पर किसी को राजनीति करने की जरूरत नहीं है। रिफाइनरी से राज्य का विकास होगा। जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं द्वारा सस्ते भोजन के बारे में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न को गहलोत टाल गए।

गहलोत यहां अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान आए हुए थे। उन्होंने यहां राज्य की योजनाओं और उनके लाभ के बारे में आमजन को बताया।

अब लिम्का बुक रिकोर्ड से दो कदमो की दूरी पर …



अब लिम्का बुक रिकोर्ड से दो कदमो की दूरी पर …

- जल चेतना का अनूठा करवा , बच्चे हो रहे है रोमांचित
- मोर्डन स्कुल में हुआ आयोजन,विजेताओ को मिले पुरष्कार


बाड़मेर बचपन में जिस सांपसीढ़ी के खेल से हम और आप रूबरू हुए थे उसी सांपसीढ़ी से खेल-खेल में पानी बचाने का दिया जा रहा सन्देश अब देश के सबसे बड़े रिकोर्ड को अपने अंदर समेटने वाली लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड से महज दो कदमो के फासले पर है पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग की सीसीडीयू इकाई द्वारा बनाई यह अनूठी सांपसीढ़ी जल्द ही लिम्का बुक रिकोर्ड ऑफ़ इंडिया का हिस्सा बनने जा रही है जहा इस इस सांपसीढ़ी पर एक साथ तिन सों लोग खड़े हो सकते है व्ही इस साप सीढ़ी का कुल क्षेत्र फल है सांपसीढ़ी है 900 वर्ग फिट.इस सासीढ़ी के माध्यम से बच्चो में जल चेतना के सन्देश को सम्प्रेषित करने का करवा सोमवार की रोज भी जारी रहा . सोमवार को बाड़मेर के मोर्डन स्कुल में खे-खेल में ज्ञान कार्यकर्म का आयोजन किया गया

जल ही जीवन है ओर जल बिन सब सून है , आज की जरूरत है पानी की एक एक बूंद को बचने की . इसी बात को खेल खेल के माध्यम से लोगो के बीच फेलाने के लिए राजस्थान सरकार के जलदाय की सी सी डी यू इकाई ने रेतीले बाड़मेर में अख्तियार किया है एक अनूठा तरीका . बाड़मेर में इन दिनों यही अनूठा तरीका लोगो को बता रहा है जल बचाओ-कल बचाओ . बाड़मेर में खेल खेल में पानी बचाने के सन्देश को देने के लिए बने गई है देश की सबसे बड़ी सांपसीढ़ी . और इसी सांपसीढ़ी के माध्यम से अपनी बात बच्चो के बीच रखने का काम किया जा रहा है . देश की सबसे बड़ी इस सांपसीढ़ी पर एक साथ तीन सो के करीब लोग खड़े हो सकते है और इसका क्षेत्रफल है नो सो वर्ग फिट . सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग द्वारा बने इस सांपसीढ़ी को खेलने के दोरान बच्चे पानी बचाने के सन्देश को सह्जता से सीख रहे है . बच्चो के लिए देश की सबसे बड़ी सांपसीढ़ी जहा किसी अजूबे से कम नही है वही इस खेल में खेलने वालो के साथ साथ दर्शक बने बच्चे भी कम रोमाचित नजर नही आ रहे . इस खेल को खेलकर जल बचाने की सीख लेने वाली मोर्डन स्कुल की विधार्थी जय बताती है की सही मायने में इस सांपसीढ़ी के खेल का हिस्सा बनना एक रोमाचक अनुभव होने के साथ साथ बहुत कुछ सीखा भी गया .सही मायने में यह विशाल साप सीढ़ी जल चेतना का विशाल ज्ञान बाँटने का आधार है .अपने आप में इस अनूठी सांपसीढ़ी में जहा पानी को बचाने और उसके अपव्यय को रोकने के ख़ास चित्र अंकित है वहा पर सीढिया बनाई गई है जो की प्रतियोगी को उपरी स्तर तक पहुचती है वही जहा - जहा पानी को व्यर्थ बहाने के सम्बंधित चित्र है वह साप प्रतियोगी को काट लेता है और उसके अंक नीचे हो जाता है . इस खेल के दोरान जलदाय विभाग के अधिकारी बच्चो पानी को बचाने के सन्देश देने के साथ साथ उन्हें खेल की बारीकियो के बारे में भी बता रहे है . इस खेल में पानी के महत्व को बेहतरीन तरीके से समझने वाले सातवी के विधार्थी लक्षित के मुताबित इस सांपसीढ़ी ने जितना खेल में रोमांच दिया उतना ही कुछ सीखने को भी मिला .राजस्थान सरकार जलदाय विभाग के सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग में कार्यरत आईइसी कंसल्टेट अशोक सिंह इस साप सीढ़ी के निर्माता है और वह इसे एक अभिनव पहल के साथ साथ बेहद आसानी से लोगो में पानी बचाने का सन्देश देने वाला जरिया बताते है . उनके मुताबित अब तक देश की सबसे बड़ी साप सीढ़ी 729 वर्ग फिट की है और बाड़मेर में बनी साप सीढी का क्षेत्रफल 900 वर्ग फिट है . उन्होंने इसका आवेदन लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड के लिए भेज दिया है जिसके इंद्राज की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है . देश बरसो से पानी का अपव्यय बड़ी समस्या चुनोती के रूप में है और इसे में खेल खेल में जल बचत का सन्देश दे रही यह साप सीढ़ी ख़ास बन पड़ी है अपने सन्देश और आपने आकर के चलते .




विजेताओ को नवाजा इनामो से
बाड़मेर / जलदाय विभाग के सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग द्वारा जिले भर में चलाये जा रहे जल चेतना कार्यक्रमों की फ़ेहरिश्त में जुड़े नए आयाम खेल खेल में साप सीढ़ी का आयोंजन सोमवार को मोर्डन स्कुल में आयॉजित किया गया जिसमे जया , लक्षित कुमार ,राघव भावेश ,वैभव , मीनाक्षी ,पूजा, दिपियानी ,गरिमा को इनामो से नवाजा गया .इस मोके पर मोर्डन स्कुल की प्राचार्य नवनीत पचोरी ने बच्चो को जल बचाने के विभिन्न तरीको के बारे में विस्तार से बताया . इस कार्यक्रम में प्रवीन बोथरा , प्रथ्वीराज सिंह , नारायणा राम , उगा राम ने निर्णयको और सहयोगी की भूमिका अदा की .


जिले के सेकड़ो स्कुलो में होगे आयोजन
जल चेतना को लेकर राज्य भर में काम कर रही जलदाय विभाग के सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग द्वारा जिले में कई तरह के आयोजनों के माध्यम से जनता में जल चेतना की बात फेलाई जा रही है . सीसीडीयू इकाई के आईइसी अनुभाग में कार्यरत आईइसी कंसल्टेट अशोक सिंह ने बताया कि बाड़मेर में खेल खेल में ज्ञान कार्यक्रम को जिले के सेकड़ो विधालयो में आयोजित किया जायेगा . साथ ही इस ख़ास कार्यक्रम को जिले के आवाशीय मदरसों में भी आयोजित किया जायेगा

सोनाराम क्षेत्रवाद की राजनीती कर रहे हें …मदन प्रजापत

सोनाराम क्षेत्रवाद की राजनीती कर रहे हें …मदन प्रजापत 



बाड़मेर बाड़मेर जिले में रिफायनरी की स्थापना को लेकर राजनितिक टकराहट और कटुता बढाती जा रही हें .सोम्वार को पचपदरा में जल्द रिफायनरी की स्थापना और शिलान्यास को लेकर क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया .सभ में मदन प्रजापत ने बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी पर तीखे हमले किये वाही सोनाराम पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का गंभीर आरोप भी लगाया पचपदरा में आज रिफायनरी स्थापना संघर्ष समिति की ओर से सभा ओर महारैली का आयोजन किया गया। महासभा ओर रैली में क्षेत्र के ग्रामीणो ने एक सुर में रिफायनरी के शिलान्यास की मांग करते हुए रिफायनरी की पचपदरा मे स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। संघर्ष समिति के आव्हान पर बायतु,पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गांवो से हजारो लोगो ने महारैली में शिरकत की। महासभा मेंंजन प्रतिनिधियों ने बायतु विधायक पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का आरोप लगते हुए आड़े हाथो लिया ,महासभा में पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने भी शिकरत की। मदन प्रजापत ने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी लगने से क्षेत्र का विकास होगा ओर साथ ही क्षेत्र के लोागेा के लिए रोजगार के नये साधन भी उपलब्ध होगें। महासभा के बाद लोग गुलाब सर्किल से रैली के रूप में तहसिल कार्यालय पहुचे ओर अपनी मांगो का ज्ञाापन उपखंड अधिकारी को सोपा।

सायबर पारलर पर छापे कॉपी राईट का मामला दर्ज

सायबर पारलर पर छापे कॉपी राईट का मामला दर्ज


सिवाना सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा सिवाना में मोबार्इल की दुकान में कापीरार्इट के तहत प्रतिबनिधत को अवैध रूप से मेमोरी कार्ड में गाने व वाल पेपर व रिंग टोन भरकर बेचते पाये जाने पर मुलजिम गोतम पुत्र विषनसिंह पुरोहित नि. कुण्डल व तिलोक पुत्र गेमरसिंह पुरोहित नि. पादरू को गिरफतार कर इनके विरूद्व कापीरार्इट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
 

सड़क हादसे में एक की मौत

सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर नेमसिंह पुत्र हरीसिंह राजपूत नि. मजल ने मुलजिम फारूक पुत्र हनीफखां मुसलमान नि. मजल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी संख्या एमएच 39 ए 1701 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर सामने से मोटर सार्इकल के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

--

भारी मात्रा में अवेध बीयर और शराब बरामद


भारी मात्रा में अवेध बीयर और शराब बरामद 

बाड़मेर जिले के धोरिमाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी मात्र में अवेध शराब और बीयर बरामद कर सफलता हासिल की वही चालक फरार हो गया जबकि जब्त कर लिया . पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार राजेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कितनोरीया में बिना नम्बरी पीकअप वाहन को दस्तयाब कर पीकअप में भरी अवैध व बिना लार्इसेन्स की हरीयाणा निर्मित शराब से भरे 70 कार्टन व बीयर के 30 कार्टन जब्त कर मुलजिम अज्ञात के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।