सोमवार, 29 जुलाई 2013

जल्द सुलझेगा रिफाइनरी विवाद: गहलोत

जल्द सुलझेगा रिफाइनरी विवाद: गहलोत

भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम के बीच चल रहे विवाद को शीघ्र हल कर लेने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि रिफाइनरी पर किसी को भी राजनीति करने की जरूरत नहीं है।

गहलोत ने सोमवार को यहां कहा कि रिफाइनरी को लेकर राजस्व मंत्री एवं विधायक के बीच चल रहा विवाद जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इस मामले पर किसी को राजनीति करने की जरूरत नहीं है। रिफाइनरी से राज्य का विकास होगा। जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं द्वारा सस्ते भोजन के बारे में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न को गहलोत टाल गए।

गहलोत यहां अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान आए हुए थे। उन्होंने यहां राज्य की योजनाओं और उनके लाभ के बारे में आमजन को बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें