सोनाराम क्षेत्रवाद की राजनीती कर रहे हें …मदन प्रजापत
बाड़मेर बाड़मेर जिले में रिफायनरी की स्थापना को लेकर राजनितिक टकराहट और कटुता बढाती जा रही हें .सोम्वार को पचपदरा में जल्द रिफायनरी की स्थापना और शिलान्यास को लेकर क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया .सभ में मदन प्रजापत ने बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी पर तीखे हमले किये वाही सोनाराम पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का गंभीर आरोप भी लगाया पचपदरा में आज रिफायनरी स्थापना संघर्ष समिति की ओर से सभा ओर महारैली का आयोजन किया गया। महासभा ओर रैली में क्षेत्र के ग्रामीणो ने एक सुर में रिफायनरी के शिलान्यास की मांग करते हुए रिफायनरी की पचपदरा मे स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। संघर्ष समिति के आव्हान पर बायतु,पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गांवो से हजारो लोगो ने महारैली में शिरकत की। महासभा मेंंजन प्रतिनिधियों ने बायतु विधायक पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का आरोप लगते हुए आड़े हाथो लिया ,महासभा में पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने भी शिकरत की। मदन प्रजापत ने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी लगने से क्षेत्र का विकास होगा ओर साथ ही क्षेत्र के लोागेा के लिए रोजगार के नये साधन भी उपलब्ध होगें। महासभा के बाद लोग गुलाब सर्किल से रैली के रूप में तहसिल कार्यालय पहुचे ओर अपनी मांगो का ज्ञाापन उपखंड अधिकारी को सोपा।
बाड़मेर बाड़मेर जिले में रिफायनरी की स्थापना को लेकर राजनितिक टकराहट और कटुता बढाती जा रही हें .सोम्वार को पचपदरा में जल्द रिफायनरी की स्थापना और शिलान्यास को लेकर क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया .सभ में मदन प्रजापत ने बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी पर तीखे हमले किये वाही सोनाराम पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का गंभीर आरोप भी लगाया पचपदरा में आज रिफायनरी स्थापना संघर्ष समिति की ओर से सभा ओर महारैली का आयोजन किया गया। महासभा ओर रैली में क्षेत्र के ग्रामीणो ने एक सुर में रिफायनरी के शिलान्यास की मांग करते हुए रिफायनरी की पचपदरा मे स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। संघर्ष समिति के आव्हान पर बायतु,पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्र के गांवो से हजारो लोगो ने महारैली में शिरकत की। महासभा मेंंजन प्रतिनिधियों ने बायतु विधायक पर क्षेत्रवाद की राजनीती करने का आरोप लगते हुए आड़े हाथो लिया ,महासभा में पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने भी शिकरत की। मदन प्रजापत ने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी लगने से क्षेत्र का विकास होगा ओर साथ ही क्षेत्र के लोागेा के लिए रोजगार के नये साधन भी उपलब्ध होगें। महासभा के बाद लोग गुलाब सर्किल से रैली के रूप में तहसिल कार्यालय पहुचे ओर अपनी मांगो का ज्ञाापन उपखंड अधिकारी को सोपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें