गुरुवार, 27 जून 2013

जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही /

जैसलमेर/ 26 जून / भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही / 

 उपनिवेशन कार्यालय को किया सीज / नहरी क्षेत्र में भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर हुई कार्यवाही /रिकॉर्ड की हो रही है जांच/


जैसलमेर में बुधवार A.C.B ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपनिवेशन विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर उसको सीज कर दिया , तथा ऑफिस को अन्दर से ताला लगाकर बंद कर दिया और रिकॉर्ड की जांच शुरू की , गौरतलब है की उपनिवेशन विभाग पर समय समय पर नहरी भूमि आवंटन में धांधलियों को लेकर आरोप लगते रहे हैं तथा इस बार भी भूमि आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत को लेकर A.C.B ने आज कार्यवाही करी,तथा उनका कार्यालय सीज कर दिया और रिकॉर्ड खंगालने की कार्यवाही शुरू कर दी है , इस दौरान उपनिवेशन विभाग के कार्यालय के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा पूरे शहर में इस खबर को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म रहा।





--









मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध

मवेशियों के तारबंदी में घुसाने का किया विरोध
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच एक सीमा स्तंभ पर कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान सिंध रेंजर्स स्तरीय मासिक बैठक बुधवार कोपाकिस्तान के खोखरापार पिलर814 कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।


सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । बैठक में मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। भारतीय दल का नेतृत्व कोमंदेंत एम् एल गर्ग और पाक रेंजर का नेतृत्व मोहम्मद सिद्दीक ने किया

राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस




राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस

. चन्दन सिंह भाटी


 राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदर में ही लगेगी। इस घोषणा का सबसे बड़ा फायदा आने वाले विधानसभा चुनावो और
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा इतना बड़ा होगी कि कांग्रेस राज्यमें दुबारा सरकार बनाने का सपना सपना न रह जाए सूबे मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से लेकर कांग्रेस से छोटा बाड़मेर नेता इस बात को लेकर पुरे राजस्थान मेंसरकार की अब तक के इतिहास की सबसे से बड़ी उप्लब्दी के रूप में गिना रहेथे लेकिन लिलाला की जगह पचपदरा शिफ्ट करने का फेसला सरकार को भारी पड़ सकता है इस बात का आप अंदाजा सकते हो कि पचपदरा में घोषणा के बादकांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री .विधायक या नेता ने किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है फेसले के बाद राजनीति केजानकार यह मान रहे है कि पहले ही मारवाड़ और पुरे राजस्थान में जाट मतदाताभवरी प्रकरण में महिपाल मदेरणा के साथ जो कुछ हुआ उसके लेकर गहलोत और कांग्रेस से खासे नाराज है उसके बाद राजस्थान में मारवाड़ और यह तक किपुरे राजस्थान में जाटो के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के विधानसभाइलाके से प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट करने की घोषणा को जाट मतदाताओ में यह सन्देश जा रहा है कि एक बार सूबे के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कर्नल सोनाराम चोधरी साइड में कर दिया है इस बात को लेकर कर्नल सोनाराम चोधरी ने भी साफ़ कहा कि यह सब कुछ सूबे के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के कहने पर हुआ है





बाड़मेर जिले की पाच विधानसभासीटो जिनमे से बायतु ,बाड़मेर ,चोहटन शिव और गुदामालानी पर तो इसका सीधानुक्सान कांग्रेस को होगा इसके आलावा भी मारवाड़ के पाली जोधपुर जालोर जैसलमेर और नागोर में जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान इसी साल होने विधानसभा में पंहुचा सकते है साथ पुरे राजस्थान में भी इस जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर असर पड़ सकता है एक अनुमान के मुताबिक इस घोषणा से कांग्रेस को एक दर्जन सीटो पर नुकसान हो सकता है
जानकार यह भी मानते है कि अगले साल होने वाले लोकसभा सीटो पर भी इस घोषणा का खामियाजा तीन से चार लोकसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान पंहुचा सकते है यह वह लोकसभा सीटे है जहा पर कांग्रेस के साथ यह मतदाता पिछले कई दशको से हुए है बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा ,जोधपुर .पाली .जालोर -सिरोही लोकसभा इसके साथ ही नागोर लोकसभा के मतदाताओ पर भी कर्नल सोनाराम चोधरी दबदबा मान  
जाता है  इसी महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर ,बाड़मेर और जैसलमेर आकर चले गए थे लेकिन रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलो जब से रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति को लेकर विवाद हुआ तो सताधारी पार्टी के बाड़मेर जिले कांग्रेस विधायक ,मंत्री और सांसद को मानो साप सुंग गया कोईभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है या आप कह सकते है  कि आलाकमान ने 

चुप रहने फरमान सुना रखा हो भाजपा अपनी सुराज संकल्प अगले माह जोधपुर संभाग में शरू करेगी महारानी वसुंधरा इस में मुदे को अब पूरी तरीके से भुनाएगी कि कांग्रेस सरकार को तो रिफायनरी लगानी
ही नहीं है इस साल होने विधानसभा चुनावो में वोट बटोरने के लिए थोठी घोषनाए कर रही है इस तरह कांग्रेस के बड़ा घाटा और भाजपा को मोटा फायदा होगा


इस बार कांग्रेस के परम्परागत जाट मतदाता नाराज चल रहे है उपर से गहलोत सरकार का निर्णय जाट मतदाताओको दूर करेगा का मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और नही उगलते

बुधवार, 26 जून 2013

बाड़मेर आपसी संघर्ष में दो की मौत आधा दर्जन घायल



बाड़मेर आपसी संघर्ष में दो की मौत आधा दर्जन घायल

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती गागरिया गाँव में समुदाय विशेष के दो गुटों के बीच हुए खुनी संघर्ष में दो जनों की मौत की खबर हें .वाही इस संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए .घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया हें .सूत्रानुसार पुराना गगरिया गाँव में खेत के पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए .एक घंटे चले इस खुनी संघर्ष में दो जनों की मौत की खबर हें मरने वालों में सतर वर्षीय इमाम और इलियास शामिल हें ,खुनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए .घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया .घटना की विस्तृत रिपोर्ट आणि शेष हें .
--

ओलम्पियन मजदूरी को मजबूर



ओलम्पियन मजदूरी को मजबूर

श्रीगंगानगर। गांव की गलियों में जब उसकी साइकिल चलती है तो लगता है जैसे वह उड़ रही है। उसकी रफ्तार देख गांव वाले उसे रफ्तार का जादूगर कहते हैं।
शंघाई में हुए विशेष ओलम्पिक में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाला यह रफ्तार का जादूगर है सादुलशहर के गांव लाधूवाला का राजेश वर्मा। राजेश सरकारी नौकरी न मिल पाने से निराश हो मनरेगा में मजदूरी कर रहा है। नौकरी के 10 किमी दूरी 15 मिनट में तय
विमंदित बालकों की संस्था तपोवन मनोविकास विद्यालय के छात्र राजेश ने वर्ष 2007 में शंघाई में हुए अंतरराष्ट्रीय विशेष ओलम्पिक में हिस्सा लिया। राजेश ने राष्ट्रीय स्पर्द्धा में 10 किलोमीटर दूरी 16 मिनट में पूरी की, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में यही दूरी 15 मिनट में पूरी कर गोल्ड मैडल जीता। शंघाई से वापसी पर घोषणाएं तो बहुत हुई पर पूरी एक भी नहीं हो पाई। तत्कालीन सरपंच ने उसे नि:शुल्क भूखंड देने की घोषणा की जो आज तक नहीं मिला।

कर्ज लेकर साइकिल खरीदी
बेटे का शौक देखकर पिता धनराज वर्मा ने बीपीएल चयनित होने के बावजूद कर्ज लेकर साइकिल खरीदी। चितौड़गढ़ में 1991 में हुई राज्य स्तरीय बहुविकलांग खेलकूद प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद तो वह लगातार सफलता हासिल करता गया।
लिए जयपुर तक चक्कर लगा चुका है, परन्तु उसे निराशा ही हाथ लगी। राजेश का कहना है कि विमंदित समझ कर उसे कोई काम नहीं देता। सरकारी नौकरी मिल जाए तो वह मां-बाप की सेवा कर पाएगा।

बेटे से शादी का झांसा देकर विधायक ने किया रेप, रिकॉर्डिंग कर कोर्ट में घसीटा



तिरुअनंतपुरम।। जेडी(एस) के एक विधायक और उसके बेटे पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने सबूत के तौर पर पूरे वाकये की विडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली।
mms
पीड़ित महिला की शिकायत पर केरल पुलिस ने पूर्व मंत्री और विधायक थेटायिल और उनके बेटे आदर्श के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि शादी का वादा कर बाप और बेटे दोनों ने उसके साथ रेप किया।

महिला को जैसे ही शादी न करने की साजिश की भनक लगी, उसने सबूत के तौर कोर्ट में पेश करने के लिए अंतरंग दृश्यों का विडियो बना लिया। महिला की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि विधायक के बेटे आदर्श के साथ शादी का वादा कर बाप-बेटे करीब दो साल से उसका यौन शोषण कर रहे थे।

महिला ने कहा कि आदर्श ने उसके साथ शादी का वादा किया था, इसलिए उसने शारीरिक संबध बनाए। इसके बाद उसे विधायक के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और ऐसा न करने पर आदर्श के साथ उसकी शादी नहीं कराने की बात कही गई।

पीड़ित महिला के मुताबिक, उसे काफी समय बाद पता चला कि आदर्श किसी और लड़की से शादी कर रहा है। इसके बाद उसने मामले का पर्दाफाश करने के लिए अपने कमरे में कैमरा लगाकर विधायक और उसके बेटे के साथ अंतरंग दृश्यों का विडियो बना लिया।

मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या का पर्दाफाश



मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या का पर्दाफाश
समदड़ी। कस्बे में शुक्रवार शाम ग्यारह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म व उसके बाद बेरहमी से की गई हत्या के मामले में चार दिन बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया।पुलिस ने इस जघन्य अपराध में लिप्त दो आरोपितों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों ने यह जुर्म स्वीकार किया है।

मासूम शुक्रवार दोपहर मोबाइल रिचार्ज करवाने घर से निकली थी। वह शाम तक घर नहीं लौटी। घरवालों ने उसकी छानबीन की। उसी रात उसके परिजन ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार सुबह शौच के लिए गई महिलाओं ने पहाड़ी के पास घनी बबूल की झाडियों में मासूम का क्षत विक्षत शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने कस्बे में बाजार बंद करवाकर पुलिस व प्रशासन के विरूद्ध धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे विधायक कानसिंह कोटड़ी, उपखंड अधिकारी चंचल वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन ने मासूम का दाह संस्कार किया।


तत्परता लाई रंग
जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल के नेतृत्व में समदड़ी, सिवाना, बायतु, गिड़ा, महिला थाना बाड़मेर, कल्याणपुर, पचपदरा, बालोतरा, मंडली व गुड़ामालानी थानाधिकारी व वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की। टीम के सदस्यो ने तीनों दिन संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ की। घटनास्थल से बालिका के घर तक रास्ते के घरों की डोर टू डोर कॉम्बिंग की। घटना से संबंधित पहलुओं, परिजनों व मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सोमवार शाम इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे। इस पर पुलिस ने ईश्वरसिंह (23) पुत्र थानसिंह निवासी समदड़ी व जोगसिंह (24) पुत्र छगनसिंह उर्फ खंगारसिंह निवासी पालड़ी जिला सिरोही को रात को गिरफ्तार किया।


शराब के नशे में थे आरोपित
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उन्होंने कस्बे के भूरा राठौड़ मंदिर के पास बैठकर शराब पी थी। इसके बाद वे दोनों घर आ रहे थे। इसी दौरान शाम पांच बजे सामने से मासूम आती मिली। । दोनों वहां से मासूम को बहला-फुसला व अगवा कर पहाड़ के पास स्थित झाडियों में ले गए। यहां उन्होने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पत्थरों से पीट-पीटकर बालिका की हत्या कर दी जिससे सिर व धड़ अलग होेने के साथ बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए।

एडीजी ने देखा जिला पुलिस का दमखम


एडीजी ने देखा जिला पुलिस का दमखम 


आंसू गैस, लाठीचार्ज और चलाई गोलियां
पुलिस के जवानों ने बलवा के जरिए भीड़ पर काबू पाने की क्षमता का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल के दौरान भीड़ बेकाबू होने पर जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जब भीड़ काबू में नहीं आई तो लाठीचार्ज करते हुए खदेडऩे का प्रयास किया गया। अंतिम चरण में गोलिया भी चलाई। एडीजी ने जवानों को सफल प्रदर्शन पर बधाई दी।



परेड में अफसरों के छूटे पसीने
एडीजी की मौजूदगी में जवानों के साथ पुलिस अफसरों ने परेड की। इस दौरान कदमताल के तालमेल से एडीजी संतुष्ट नहीं हुए। फिर से अफसरों को कदमताल मिलाते हुए परेड करने को कहा। इस पर अफसरों को तीन बार कसरत करनी पड़ी। इसके अलावा लंबी दौड़ में भी अफसरों के पसीने छूट गए।
आपदा से निपटने में मुस्तैदी दिखाई
असाल्ट जिसके माध्यम से प्राकृतिक आपदा से निपटने की कवायद शुरू होती है। पुलिस लाइन में जवानों ने आपदा की स्थिति में हौसले के साथ मंजिल की तरफ बढऩे के करतब दिखाएं। दीवार को फांदकर जवानों का कांरवा आगे बढ़ा। विषम परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते हुए जवानों ने मुस्तैदी दिखाई।




बाड़मेर  जिला पुलिस बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण में एडीजी नंदकिशोर की मौजूदगी में पुलिस के जवानों व अफसरों ने सेरिमोनियम परेड, बलवा, असाल्ट में दमखम दिखाया। जवानों ने डेमो के जरिए प्राकृतिक आपदा से निपटने में निपुणता दिखाई। वहीं अफसरों ने रिले रेस में जोर आजमाइश की। परेड का नेतृत्व एसपी राहुल बारहट ने किया। एडीजी ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन को लेकर अफसरों के कौशल को परखा। इसके बाद एसपी ऑफिस, क्राइम शाखा समेत विभिन्न दफ्तरों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों से क्राइम से जुड़े मामलों का फीडबेक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें एसपी, एएसपी, डीएस व समस्त थानाधिकारी शामिल हुए। एडीजी नंदकिशोर ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सालभर में दर्ज अपराधों की समीक्षा कर प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी मापदंड के अनुरूप रखने, गंभीर अपराधों, महिला अत्याचार, एससी,एसटी पर अत्याचार संबंधी अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जाहिर करते हुए हादसों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही। सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले स्थानों व सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएं।

बाड़मेर. दीवार को फांद कर आपदा से बचाव का अभ्यास करते जवान।

ऑफिसों का निरीक्षण, समस्याएं सुनी, मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश










मंगलवार, 25 जून 2013

वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,19 की मौत



वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,19 की मौत
देहरादून। उत्तराखण्ड में तबाही के बीच एक और बुरी खबर है। राहत और बचाव के काम में लगा सेना का एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर गौरीकुंड में क्रैश हो गया। हादसे में पायलट सहित 19 लोगों की मौत हो गई है। एनडीएमए ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

दुर्घटना में एनडीएमए के एक टूआईसी की भी मौत हुई है। उधर वायुसेना ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कैप्टन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा। दुर्घटना में एनडीएमए के एक टूआईसी की भी मौत हुई है। उधर वायुसेना ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कैप्टन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा।
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में एनडीआरएफ के 9,छह आईटीबीपी के और चार वायुसेना के अधिकारी सवार थे। हेलीकॉप्टर गौचर से गौरीकुंड और केदारनाथ गया था। लौटते वक्त यह गौरीकुंड की पहाडियों में क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर केदारनाथ में सामूहिक अंतिम संस्कार के लिए लकडियां लेकर गया था।


पिछले एक हफ्ते में दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इससे पहले गत रविवार को रूद्रप्रयाग में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा निजी हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश हो गया था। हालांकि उस हादसे में पायलट बच गया था। उत्तराखण्ड में बाढ़ से हुई तबाही के कारण वायुसेना को अब तक के सबसे बड़े राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। ऑपरेशन का नाम राहत दिया गया है।