मंगलवार, 25 जून 2013

वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,19 की मौत



वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश,19 की मौत
देहरादून। उत्तराखण्ड में तबाही के बीच एक और बुरी खबर है। राहत और बचाव के काम में लगा सेना का एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर गौरीकुंड में क्रैश हो गया। हादसे में पायलट सहित 19 लोगों की मौत हो गई है। एनडीएमए ने 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

दुर्घटना में एनडीएमए के एक टूआईसी की भी मौत हुई है। उधर वायुसेना ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कैप्टन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा। दुर्घटना में एनडीएमए के एक टूआईसी की भी मौत हुई है। उधर वायुसेना ने 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। कैप्टन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा।
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में एनडीआरएफ के 9,छह आईटीबीपी के और चार वायुसेना के अधिकारी सवार थे। हेलीकॉप्टर गौचर से गौरीकुंड और केदारनाथ गया था। लौटते वक्त यह गौरीकुंड की पहाडियों में क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर केदारनाथ में सामूहिक अंतिम संस्कार के लिए लकडियां लेकर गया था।


पिछले एक हफ्ते में दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इससे पहले गत रविवार को रूद्रप्रयाग में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा निजी हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश हो गया था। हालांकि उस हादसे में पायलट बच गया था। उत्तराखण्ड में बाढ़ से हुई तबाही के कारण वायुसेना को अब तक के सबसे बड़े राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। ऑपरेशन का नाम राहत दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें