गुरुवार, 27 जून 2013

राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस




राजस्थान में रिफायनरी पर बुरी फसी कांग्रेस

. चन्दन सिंह भाटी


 राजस्थान में प्रस्तावित रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदर में ही लगेगी। इस घोषणा का सबसे बड़ा फायदा आने वाले विधानसभा चुनावो और
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा इतना बड़ा होगी कि कांग्रेस राज्यमें दुबारा सरकार बनाने का सपना सपना न रह जाए सूबे मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत से लेकर कांग्रेस से छोटा बाड़मेर नेता इस बात को लेकर पुरे राजस्थान मेंसरकार की अब तक के इतिहास की सबसे से बड़ी उप्लब्दी के रूप में गिना रहेथे लेकिन लिलाला की जगह पचपदरा शिफ्ट करने का फेसला सरकार को भारी पड़ सकता है इस बात का आप अंदाजा सकते हो कि पचपदरा में घोषणा के बादकांग्रेस के मुख्यमंत्री,मंत्री .विधायक या नेता ने किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है फेसले के बाद राजनीति केजानकार यह मान रहे है कि पहले ही मारवाड़ और पुरे राजस्थान में जाट मतदाताभवरी प्रकरण में महिपाल मदेरणा के साथ जो कुछ हुआ उसके लेकर गहलोत और कांग्रेस से खासे नाराज है उसके बाद राजस्थान में मारवाड़ और यह तक किपुरे राजस्थान में जाटो के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चोधरी के विधानसभाइलाके से प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट करने की घोषणा को जाट मतदाताओ में यह सन्देश जा रहा है कि एक बार सूबे के मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने कर्नल सोनाराम चोधरी साइड में कर दिया है इस बात को लेकर कर्नल सोनाराम चोधरी ने भी साफ़ कहा कि यह सब कुछ सूबे के मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत के कहने पर हुआ है





बाड़मेर जिले की पाच विधानसभासीटो जिनमे से बायतु ,बाड़मेर ,चोहटन शिव और गुदामालानी पर तो इसका सीधानुक्सान कांग्रेस को होगा इसके आलावा भी मारवाड़ के पाली जोधपुर जालोर जैसलमेर और नागोर में जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान इसी साल होने विधानसभा में पंहुचा सकते है साथ पुरे राजस्थान में भी इस जाट बाहुल्य विधानसभा सीटो पर असर पड़ सकता है एक अनुमान के मुताबिक इस घोषणा से कांग्रेस को एक दर्जन सीटो पर नुकसान हो सकता है
जानकार यह भी मानते है कि अगले साल होने वाले लोकसभा सीटो पर भी इस घोषणा का खामियाजा तीन से चार लोकसभा सीटो पर जाट मतदाता कांग्रेस को भारी नुकसान पंहुचा सकते है यह वह लोकसभा सीटे है जहा पर कांग्रेस के साथ यह मतदाता पिछले कई दशको से हुए है बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा ,जोधपुर .पाली .जालोर -सिरोही लोकसभा इसके साथ ही नागोर लोकसभा के मतदाताओ पर भी कर्नल सोनाराम चोधरी दबदबा मान  
जाता है  इसी महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर ,बाड़मेर और जैसलमेर आकर चले गए थे लेकिन रिफायनरी के लिए जमीन अवाप्ति को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलो जब से रिफायनरी के लिए भूमि अवाप्ति को लेकर विवाद हुआ तो सताधारी पार्टी के बाड़मेर जिले कांग्रेस विधायक ,मंत्री और सांसद को मानो साप सुंग गया कोईभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है या आप कह सकते है  कि आलाकमान ने 

चुप रहने फरमान सुना रखा हो भाजपा अपनी सुराज संकल्प अगले माह जोधपुर संभाग में शरू करेगी महारानी वसुंधरा इस में मुदे को अब पूरी तरीके से भुनाएगी कि कांग्रेस सरकार को तो रिफायनरी लगानी
ही नहीं है इस साल होने विधानसभा चुनावो में वोट बटोरने के लिए थोठी घोषनाए कर रही है इस तरह कांग्रेस के बड़ा घाटा और भाजपा को मोटा फायदा होगा


इस बार कांग्रेस के परम्परागत जाट मतदाता नाराज चल रहे है उपर से गहलोत सरकार का निर्णय जाट मतदाताओको दूर करेगा का मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और नही उगलते

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें