शुक्रवार, 1 मार्च 2013

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

होटल मालिकों के साथ समस्या एवं समाधन पर चर्चा की पुलिस अधीक्षक ने

जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटको के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं एवं लपकागिरो पर रोक लगाने हेतु आज दिनांक 01.03.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर पंकज चौधरी द्वारा होटल मालिकों एवं होटल मैनेजरो के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल के पंवार, आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शैतानसिंह सउनि, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल तथा जैसलमेर शहर की समस्त होटलो के मालिक एवं मैनेजर शरीक हुए। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से पुलिस से समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए विचारविमर्श किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको से समस्याओं को सुना एवं उनका हरसम्भव समाधान करने हेतु चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त होटल मालिको को पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में लपकोगिरोह पर पाबंधी लगाने हेतु समस्त होटल मालिको को लपको का किसी भी प्रकार कोई सहयोग नहीं करने की हिदायते दी तथा लपको को पकडने के लिए पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिले पर्यटन सीजन तथा आगामी होली त्यौहार एवं हाल ही में हैदराबाद में हुए सिरियल बम विस्फोट की घटना तथा देश मे ंविभिन्न भागो में आतंकवादी संगठनो द्वारा दी जा रही धमकियो को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको/वीवीआईपी सुरक्षा की दृष्टि से जिले के शहर जैसलमेर एव अन्य पर्यटक स्थलो पर स्थित समस्त होटल प्रबन्धक/संचालको को निर्देशित किया जाता है कि देश के वर्तमान हालात को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु निम्न बिन्दुओ की कडाई से पालना करना सुनिश्चित करे एव आप द्वारा इस सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही से मुझअद्योहस्ताक्षर कर्ता को अवगत करायेगे । होटलों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा चैंकिग के विषय में मार्गदर्शक बिन्दु (1) सुरक्षा गार्डो के संबंध में , (2). अन्य होटल स्टॉफ के संबंध में , (3) यात्रियों की जाँच आदि के संबंध में , (4). पार्किग , (5). होटल के सुरक्षा उपकरणों के संबंध में (6). सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में , (7). सुरक्षा साईबर व संचार व्यवस्था के संबंध में निम्नांकित दिये निर्देशों की कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित करे ।
होटल मैन गेट से स्वागत कक्ष तक वाचर्स व्यवस्था सुनिश्चित करना ।
होटल में पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित कर वाहनों का पूर्ण रिकॉर्ड रखते हुए पार्किग स्थल पर गार्ड लगवाना सुनिश्चित करना ।
पर्यटकों के लगेज को एक्सरे ,स्कैनर से अच्छी तरह से चैक करना ।
होटल में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा कर उसकी मॉनिटरिंग हेतु रूम स्थापित करना एव रिकार्डिग रखना।
होटल में पर्यटक व लगेज चैंकिग हेतु एक्सरे मशीन, डीएफएमडी , एचएचएमडी पर्यटको की तादाद अनुसार लगवाना ।
आपात स्थिति से निपटने हेतु आपात निकासी द्वार स्थापित करना एवं आपातकालीन अलॉर्म सिस्टम, स्नोक डिडेक्टर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करना ।
होटल मे लगे सभी स्टॉफ का समय समय पर पुलिस से चरित्र सत्यापन करवाना ।
पुलिस अधिकारी/बीआई स्टॉफ को दौराने होटल चैकिग में पूर्ण सहयोग करना ।
देशी/विदेशी पर्यटकों के ड्राईवरिंग लाईसेंस/क्रेडिट कार्ड/पैन कार्ड इत्यादि का विवरण अवश्य अंकित करते हुए किसी एक पहचान पत्र की जैरॉक्स कॉपी रिकार्ड में रखना सुनिश्चित करे।
होटल कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देना तथा सिक्यूरिटी गार्ड को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का उचित उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करना ।
आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर इमरजेन्सी प्लॉन तैयार करना तथा इमरजेन्सी डियूटी के बारे में होटल के प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेवारी सुनिश्चित करना ।
इस कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बी.आई) जैसलमेर को सीफार्म समय पर उपलब्ध करवाना एव देशी/विदेशी पर्यटको की साप्ताहिक रिपोर्ट इस कार्यालय को उपलब्ध कराना ।
समस्त होटल संचालक अपने होटल में ठहरने वाले पर्यटक के साथ लाईसेंसधारी पर्यटक गाईडों को ही भिजवाना सुनिश्चित करे ।
सम व खुहड़ी सेन्डूज पर स्थित रिसोट्र्स प्रबंधकों को पाबंद्ध करे कि रिसोर्ट में आनेजाने वाले देशी/विदेशी पर्यटकों का रजिस्टर संधारित करते हुए संबंधित थानाधिकारी को सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेगे ।
समस्त होटल व्यवसायी बिना पहचान पत्र के होटल में प्रवास हेतु कमरा नहीं दे, उपरोक्त बिन्दुओं के कड़ाई से पालना की जावे । उपरोक्त कार्यवाही में किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में आने पर शीध्र इस कार्यालय में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02992252100 तथा सम्बन्धित थानाधिकारी जैसलमेर/सम/खुहडी को समय पर देना सुनिश्चित करे ।




पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु सामुदायिक भवन के लिए स्थान का चयन पुलिस अधीक्षक द्वारा नीव रखी
जैसलमेर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में निरीक्षण कर पुलिस लाईन परिसर में पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु रहने की अच्छी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवन बनाने के लिए सही स्थान का निरीक्षण कर नीव रखी। उक्त उद्घाटन के समय पुलिस अधीक्षक के अलावा रामिंसह, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

सरहद पर नकली नोटों की तस्करी पर नज़र रखने के निर्देश

सरहद पर नकली नोटों की तस्करी पर नज़र रखने के निर्देश

जैसलमेर पुलिस अधिक्ष पंकज चौधरी कलक्ट्रेट जैसलमेर के एनआईसी में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एण्ड एसओजी जयपुर द्वारा विडियों कान्फे्रसिंग का आयोजन होने पर शरीक रहे। उक्त मिटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों से जिले के हालात बयान किये तथा दिशा निर्देश प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 महानिदेशक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था से जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में विचार किया तथा बोर्डर ऐरिया में शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 महानिदेशक पुलिस, एटीएस एण्ड एसओजी जयपुर के साथ बोर्डर ऐरियॉ में पाकिस्तान बॉर्डर से मादक पदार्थो एवं नकली नोटो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए गुप्तचर ऐजन्सियों से समन्वय बनाकर हरसम्भव प्रयाश करने के बारे में विचार विमर्श किया तथा इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जैसलमेर जिला की भौगोलिक स्थित में पुलिस अनुसंधान में आने वाली दिक्कतो के बारे में विचारविमर्श किया एवं दिशानिर्देश प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सीमावर्ती एरियॉ में पाकिस्तानी सीमो के उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा उक्त सीमों के उपयोग पर पाबंद्धी लगाने हेतु उपयोग करने वालो के विरूद्ध शख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त किये।

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों के साथ ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  पंकज चौधरी के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की, ओर समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझाईश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियों से मेलजोल करके कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो के संचालको को होटल में ठहरने वालो से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।

जैसलमेर प्रशासनिक खबरे कचहरी परिसर से




मतदाता सूचियों में पाई गई त्रुटियों के निस्तारण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च से
       

जैसलमेर, 1 मार्च/निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2013 के संबंध में अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों के डेटाबेस के आधार पर मतदाता सूचियों में पाई गई त्रुटियों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदारभू-अभिलेख निरीक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्च से प्रारम्भ किया जा रहा है।
       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) रमेशचन्द जैन्थ ने बताया कि 5 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट केम्प्स में मतदान केन्द्र संख्या 117 से 166 निरीक्षक वृत जैसलमेर व मतदान केन्द्र संख्या 89 से 116 निरीक्षक वृत चाँधन के बूथ लेवल अधिकारियों व संबंधित अभिलेख निरीक्षक का प्रशिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार मार्च को प्रातः 11बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय म्याजलार में म्याजलार व खुहडी वृत के मतदान केन्द्र संख्या 191 से 213 व 214 से 131 के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण रखा गया है।
       इसी प्रकार 7 मार्च को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय फतेहगढ़ में निरीक्षक वृत फतेहगढ़ व देवीकोट के मतदान केन्द्र संख्या 295 से 324 व 274 से 294 के बूथ लेवल अधिकारियों का, 11 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय चेलक में निरीक्षक वृत चेलक के मतदान केन्द्र संख्या 247 से 273 के बूथ लेवल अधिकारियों, 12 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिनझिनयाली में निरीक्षक वृत झिनझिनयाली के मतदान केन्द्र 232 से 246 एवं 325 से 343 के बूथ लेवल अधिकारियों का, 13मार्च को प्रातः 11 बजे उप तहसील कार्यालय सम में निरीक्षक वृत सम के मतदान केन्द्र संख्या 167 से 190 के बूथ लेवल अधिकारियों, 14 मार्च को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनगढ में निरीक्षक वृत मोहनगढ के मतदान केन्द्र संख्या 40 से 88 तथा 15 मार्च को प्रातः 11 बजे उप तहसील कार्यालय रामगढ़ में निरीक्षक वृत रामगढ के मतदान केन्द्र संख्या से 39 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण रखा गया है।
       निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण प्रदाधिकारी जैन्थ ने इन संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।
---000---
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की संभावना के मद्देनज़र
किसानों को गिरदावरी नकल उपलब्ध कराएं
       जैसलमेर, 1 मार्च/ रबी विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 1 अप्रैल प्रारम्भ किये जाने की सम्भावना है। तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह ने तहसीलद क्षेत्र के पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे खरीद मूल्य से पूर्व किसानों को निर्धारित शुल्क पर 15 से 30 मार्च की अवधि में गिरदावरी नकल उपलब्ध कराएं।
       तहसीलदार ने गिरदावरी नकल किसानों को उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित किए गये कार्यक्रम के अनुसार पटवारियों को निर्देश दिए है कि वे 15 मार्च से 31 मार्च तक अपने पटवार मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर किसानों को प्रतिलिपि उपलब्ध करायेगे। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार पटवार मण्डल चॉंधन व सोढाकोर के लिए 15 से18 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है जिसमें किसानों को सशुल्क गिरदावरी नकल उपलब्ध कराई जायेगी। इसीप्रकार पटवार मण्डल धायसर में 18 से 20 मार्चबडोडा गांव में 20 से21 मार्चथईयात में 21 से 24 मार्चडाबला में 25 से 26 मार्चदरबारी का गांव में 20 से 21 मार्चहमीरा में 25 से 26 मार्च की तिथि गिरदावरी नकल उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित की गई है।
       इसी प्रकार पटवार मण्डल जैसलमेर के लिए 19 से 21 मार्चभू में 20 से 22 मार्चपिथला में 15 से 18 मार्चबरमसर में 20 से 22 मार्चअमरसागर में 18 से 20 मार्च,रूपसी में 25 से 27 मार्च तथा भादासर में 15 से 18 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है इस दौरान किसानों को पटवारियों द्वारा गिरदावरी नकल उपलब्ध कराई जायेगी।  
---000---
होली पर्व पर अवकाश होने के कारण
माह मार्च में उपभोक्ता सप्ताह 15 से 21 मार्च में राशन सामग्री का होगा वितरण
       जैसलमेर, 1 मार्च/खाद्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार माह मार्चमें 26 मार्च को होलिका दहन, 27 मार्च को धुलण्डी एवं 29 मार्च को गुडफ्राइडे की अवधि में त्यौहारों का अवकाश होने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य की दुकानों पर माह मार्च में 24 मार्च से माह की अंतिम तारीख तक की बजाय उपभोक्ता सप्ताह के रूप में 15 मार्च से 21 मार्च  तक की अवधि में राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा।
       जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने जिले के सभी उचित मूल्य विके्रताओं को निर्देशित किया है कि वे 15 मार्च  से 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह के दौरान प्रति दिन समयानुसार उचित मूल्य की दुकानें खुली रख कर उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण सुनिश्चित करें।   उन्होंने बताया कि उचित मूल्य विक्रेता इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है। जिले के समस्त राशन उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि इस अवधि में अपनी राशन सामग्री प्राप्त करें।
---000---
जैसलमेर नगर परिषद् में सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण
जनगणना सत्यापन कार्य को निष्ठा से करने के निर्देश
         जैसलमेर, 1 मार्च/सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना-2011 के लिए वी फाईल जनरेट के उपरान्त पुनः सत्यापन कार्य करने के लिए शुक्रवार को नगर जनगना चार्ज अधिकारी  आर. के. माहेश्वरी की अध्यक्षता मे नगर परिषद जैसलमेर के बैठक हॉल में  सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना मे नियुक्त सुपरवाईजराें का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें चार्ज अधिकारी माहेश्वरी ने सुपवाईजराें को निर्देश दिये कि वे इस राष्ट्रीय महत्त्वपूर्ण कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करें। उन्होंने बताया कि जिन ब्लाक के आपको प्रिन्ट फार्म दिये गये उन्हें परिवार के मुखिया से पूछ कर सूचना को पुनः से सत्यापित करना है तथा उत्तरदाता के हस्ताक्षर भी अनिवार्य रूप से करवाना है ।  
         प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दो प्रकार की सूचनाओं को फिर से सत्यापित करना है जिसमे प्रथम जाति-धर्म के सम्बन्ध में सत्यापित करते समय यह ध्यान में रखा जाये कि जाति के वर्ग जैसे अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य जाति के रूप में उल्लेखित नहीं किया जाये। जाति-धर्म का नाम स्पष्ट तौर पर प्रचलित जाति के नाम ही उल्लेख किया जाना है ।
         द्वितीय  परिवार की आय का मुख्य स्रोत  परिवार के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसके परिवार के मुखिया से पूछ कर सूचना को सही करनी है वहीं सत्यपान के दौरान परिवार के मुखिया से पुनः से पूछना कि परिवार के द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है। मुखिया द्वारा जिस कार्य के बारे में बताया जाये उसी कार्य का नम्बर का अंकन करना है,इसके लिए जनगणना विभाग द्वारा से 13 कोड नम्बर बताये हैं उसी के अनुसार उपलब्ध करवाये गये प्रपत्र मे कार्य के कोड का अंकन करन े के निर्देश दिए गए हैं।
---000---
जिला स्तरीय महिला यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति का गठन
       जैसलमेर, 1 मार्च/ निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा कार्यालय जैसलमेर संबंधित मामलों के लिए  जिला स्तरीय महिला यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीकंवर प्रधान पंचायत समिति सम होंगी। समिति के सदस्य सचिव मोहनलाल बारूपाल जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी जैसलमेर होंगे। समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह सहायक परियोजना अधिकारीएडवोकेट एवं पूर्व प्रधान सांकड़ा अब्दुल रहमानश्रीमती प्रेमलता चौहान सचिव सरस्वती सेवा संस्थान जैसलमेर होंगी।
       जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी बारूपाल ने बताया कि यह समिति एक स्थाई समिति होगी जिसकी बैठक वर्ष में कम से कम चार बार अथवा जितनी बार अध्यक्ष आवश्यक समझेआयोजित की जाएगी।

न्यू हनुमंत विधा मंदिर में आयोजित हुआ विदाई समारोह

न्यू हनुमंत विधा मंदिर में आयोजित हुआ विदाई समारोह


बाड़मेर 1 मार्च। स्थानीय न्यू हनुमंत माध्यमिक विधालय के बाहरवीं कक्षा के विधार्थीयों का विदाई समारोह का आयोजन संस्था निदेशक प्रेमाराम सियाग के मुख्य आतिथ्य में पारी प्रभारी कुभाराम चौधरी की अध्यक्षता व मुकेश व्यास, किशोरसिंह के विशष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। 
इस दौरान छात्रछात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं विधार्थीयों ने अपने विचार भी प्रस्तुत कियें। विदाई के अन्तर्गत कक्षा बाहरवीं के विधार्थीयों को कक्षा ग्यारवीं के विधार्थीयों ने तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर माला पहनाई। और शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए संस्था निदेशक प्रेमाराम सियाग ने कहा कि विदाई समारोह उस वृक्ष की भांति हैं जहां पुराने पत्ते जाते व नये पत्ते आते हैं। ये श्रृंखला जीवन पर्यन्त चलती रहती गतिशीलता पद्धति का नियम हैं। पुराने विधार्थीयों का स्थान नये विधार्थी आते बीते स्मरणों का दुःख जरूर होता हैं। पर उनके आगे बने की खुशी हमे आत्मविभोर करती हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए कुभाराम चौधरी ने कहा कि हमे बालिका शिक्षा को बावा देना चाहिए यदि एक बालिका शिक्षित होती हैं तो दो परिवार उसके ज्ञान से प्रभावित होता हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व नही हैं। इसलिए हमें एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। और उस लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशष्ठ अतिथि मुकेश व्यास ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा बाहरवीं के विधार्थीयों ने संस्था प्रधान प्रेमाराम सियाग को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान किशोरसिंह, रमेशसिंह, रमेश कुमार, लक्ष्मण टोक, प्रेमाराम, ताजेन्द्र लेघा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

श्री वांकल विरात्रा माता मन्दिर में पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च से।


श्री वांकल विरात्रा माता मन्दिर में पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च से। 

बाड़मेर 01 मार्च शुक्रवार। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री वांकल माता मन्दिर विरात्रा धाम पर 13 मार्च को चतुर्थ पाटोत्सव मनाया जायेगा, 12 मार्च को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 
श्री वांकल माता मन्दिर विरात्रा की चतुर्थ वर्षगांठ का पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च को प्रातः श्री गणेश पूजन के साथ आचार्य पण्डित हितेश भाई शास्त्री ( गुजरात ) द्वारा देवीयाज्ञ प्रारम्भ होगा। पाटोत्सव का कार्यक्रम महन्त श्री 1008 श्री जगदीशपुरी जी महाराज मठ चौहटन के सानिध्य में आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में महन्त श्री 1008 श्री मोहनपुरी जी महाराज तारातरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री मोटनाथ जी महाराज लीलसर मठ, महन्त श्री 1008 श्री नारायणपुरी जी महाराज हमीरपुरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री शम्बूनाथ जी महाराज बाड़मेर, स्वामी श्री खुशालगिरीजी महाराज एवं जिले भर के साधु सन्त भाग लेगें। 

श्री वांकल विरात्रा माता धाम पर 12 मार्च को रात्री में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा इसमें राष्ट्रीय कलाकार प्रकाश माली एण्ड प्रार्टी मां वांकल के भजनो की प्रस्तुती देगें। 13 मार्च को लाभार्थीयों द्वारा प्रातः माताजी का महापूजन, ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा, दोपहर बाद देवीयाज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी इस कार्यक्रम में पुरे भारतवर्ष से देवी के श्रद्वालु भक्त भाग लेगें। यात्रियों की सुविधा के लिए विरात्रा ट्रस्ट द्वारा पानी, बिजली, भोजन व आवास की व्यवस्था कि जायेगी।

श्री वांकल विरात्रा माताजी के मन्दिर को विशोष लाईट डेकोरेशन व फुलो से सजाया जा रहा है।

शिंदे ने बता दिया रेप पीडिता का नाम

शिंदे ने बता दिया रेप पीडिता का नाम
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा रेप मामले पर राज्यसभा में बयान देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तीन रेप पीडिताओं के नाम बता दिए। शिंदे ने न केवल उन तीन बहनों के नाम उजागर कर दिए जो रेप की शिकार हुई थी बल्कि उनकी उम्र भी बता दी।

जब राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने इस ओर ध्यान दिलाया तब शिंदे को अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद चेयर ने तीनों नामों को रिकॉर्ड से हटाने को कहा।
साथ ही मीडिया को नाम प्रकाशित नहीं करने का निर्देश दिया। दरअसल शिंदे ने लिखित में बयान दिया था। जिसमें तीनों रेप पीडिताओं के नाम थे। इस पर जेटली ने कहा कि रेप पीडिताओं की पहचान उजागर नहीं की जाती है लेकिन गृह मंत्री ने अपने बयान में ऎसा किया है। इसलिए उनको अपने बयान को वापस लेना चाहिए।

शिंदे ने रेप की घटना पर बयान देते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिंदे ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और रेप पीडिताओं को ढूंढने की कोशिश की। तीनों लड़कियां यौन उत्पीड़ने की शिकार हुई थी। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। भंडारा के एसपी मामले की जांच कर रहे हैं।

पीडित परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था। गृह मंत्री ने बताया कि शिकायत दर्ज नहीं करने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि घटना को 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया था। महिला आयोग की सदस्य निर्मला समंत ने कहा कि इस मामले में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है क्योंकि चश्मदीद गवाह नहीं मिल रहा है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में बहुत रोष है लेकिन बयान देने के लिए कोई चश्मदीद आगे नहीं आ रहा। 14 फरवरी को 6,8 और 11 साल की तीन बहनें घर से गायब हो गई थी। 16 फरवरी को गांव से दो किलोमीटर दूर एक कुएं में तीनों के शव मिले थे। प्राथमिक पोस्टमार्टम में पता चला है कि तीनों का रेप हुआ था। इसके बाद हत्या की गई थी।

घटना को दो हफ्ते हो गए हैं लेकिन पुलिस मौत की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं कर पाई है। न तो शव पर गला दबाए जाने के निशान थे न ही पोस्टमार्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि हो पाई। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तीन लड़कियों को आखिरी बार एक मारूति वैन में देखा था लेकिन पुलिस अभी तक उस वैन के बारे में पता नहीं लगा पाई है।

सरकार के खिलाफ जुटेंगी 1 लाख महिलाएं

सरकार के खिलाफ जुटेंगी 1 लाख महिलाएं
जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी 1 लाख से अधिक महिलाएं 3 मार्च को राजधानी में राज्य सरकार के खिलाफ एकजुट होंगी। राज्य कर्मचारियों के साझा प्रदर्शन और रैली से ठीक एक दिन पहले ये महिलाएं यहां विभिन्न मांगों को लेकर उद्योग मैदान पर धरना देंगी।

अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ(एकीकृत) के बैनर तले आयोजित इस महिला महाकुंभ में आंगनबाड़ी(महिला एवं बाल विकास विभाग) की कार्यकर्ता,सहायिका,आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनें शामिल होंगी।

"अभी नहीं तो आंदोलन"

जयपुर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघ की प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने बताया कि रविवार(3 मार्च) को प्रदेशभर से विभाग से जुड़ी महिलाएं जयपुर में एकत्रित होंगी। संघ इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता रहा है लेकिन राज्य सरकार अभी तक नजर अंदाज करती रही है। रविवार को 1 लाख से अधिक महिलाएं राजधानी में एकजुट होकर सरकार पर नैतिक दबाव बनाएंगी। यदि फिर भी हमारी बात नहीं सुनी गई तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।

"महिलाओं का शोषण कर रही सरकार"

संघ प्रभारी छोटेलाल बुनकर का कहना है कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक शोषण कर रही है। इन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही और बुढ़ापे के लिए भविष्य निधि जैसी कोई सुविधा से भी इन्हें वंचित रखा गया है।

आंगनबाड़ी महिलाओं की मांगे:

न्यूनतम वेतन तो मिले-

वर्तमान में आशा सहयोगिनी को 1100 रूपए,साथिन को 1650 रूपए और सहायिका को 1815 रूपए महीना वेतन मिल रहा है। जो 3562 से 3699 रूपए मासिक तक होना चाहिए।

सामाजिक सुरक्षा का अधिकार-

सामाजिक सुरक्षा के तहत भविष्य निधि की व्यवस्था की जानी चाहिए। राज्य की करीब 2 लाख आंगनबाड़ी महिलाओं को इससे सामाजिक असुरक्षा का भर बना हुआ है।

नियमित राज्य कर्मचारी-

पैरा टीचर्स को प्रबोधक बनाए जाने की तर्ज पर बीए,बीएड,एफए और एफएड महिलाओं को नियमित कर्मचारी बनाया जाए।

रिक्त पद भरे जाएं-

ग्राम साथिन से प्रचेता पद भरे जाएं,आशा सहयोगिन को एएनएम बनाया जाए और भविष्य के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित किए जाएं। कार्यकर्ता से महिला पर्यवेक्षक के लिए 25 फीसदी पद आरक्षित किए जाए।

सेवा रिकॉर्ड तैयार हो-

1 जुलाई 2011 को शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय सेवा रिकॉर्ड(सेवा पुस्तिका) को लागू किया जाए। बीमा कटौती की पास बुक भी बनाई जाए।

दिल्‍ली में लड़के भी सुरक्षित नहीं, पुलिस अफसर के बेटे के साथ रेप

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में महिलाएं तो महिलाएं, अब लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं। एक आइजी अफसर के 17 साल के बेटे के साथ उसके दो दोस्तों ने जबरन सेक्‍स किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले की जांच जारी है।
दिल्‍ली में लड़के भी सुरक्षित नहीं, पुलिस अफसर के बेटे के साथ रेप
दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिन आईजी के बेटे के साथ यह कुकर्म हुआ है, वह दिल्‍ली में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक सप्ताह पहले वह पत्नी के साथ बाहर गए थे। घर में उनका 17 साल का नाबालिग बेटा व एक नौकरानी अकेले थी।

आईजी के नाबालिग बेटे ने अपने घर में दोस्‍तों के लिए पार्टी रखी थी। इसमें उसके दोस्‍त फहीम व जॉनी भी आए थे। जमकर सब ने शराब पी। इसके बाद 3-4 दोस्त अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन फहीम व जॉनी वहीं रूके। दोनों ने नाबालिग के साथ जबरन कुकर्म किया। कुकर्म के बाद उन्‍होंने घर के महंगे सामान पर भी हाथ फेर दिया।

कुछ दिनों बाद जब आईजी अपनी पत्‍नी के साथ घर लौटे तो सामान नहीं पाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आईजी के बेटे के साथ कुकर्म हुआ है।