शुक्रवार, 1 मार्च 2013

श्री वांकल विरात्रा माता मन्दिर में पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च से।


श्री वांकल विरात्रा माता मन्दिर में पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च से। 

बाड़मेर 01 मार्च शुक्रवार। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री वांकल माता मन्दिर विरात्रा धाम पर 13 मार्च को चतुर्थ पाटोत्सव मनाया जायेगा, 12 मार्च को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 
श्री वांकल माता मन्दिर विरात्रा की चतुर्थ वर्षगांठ का पाटोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च को प्रातः श्री गणेश पूजन के साथ आचार्य पण्डित हितेश भाई शास्त्री ( गुजरात ) द्वारा देवीयाज्ञ प्रारम्भ होगा। पाटोत्सव का कार्यक्रम महन्त श्री 1008 श्री जगदीशपुरी जी महाराज मठ चौहटन के सानिध्य में आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में महन्त श्री 1008 श्री मोहनपुरी जी महाराज तारातरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री मोटनाथ जी महाराज लीलसर मठ, महन्त श्री 1008 श्री नारायणपुरी जी महाराज हमीरपुरा मठ, महन्त श्री 1008 श्री शम्बूनाथ जी महाराज बाड़मेर, स्वामी श्री खुशालगिरीजी महाराज एवं जिले भर के साधु सन्त भाग लेगें। 

श्री वांकल विरात्रा माता धाम पर 12 मार्च को रात्री में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा इसमें राष्ट्रीय कलाकार प्रकाश माली एण्ड प्रार्टी मां वांकल के भजनो की प्रस्तुती देगें। 13 मार्च को लाभार्थीयों द्वारा प्रातः माताजी का महापूजन, ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा, दोपहर बाद देवीयाज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी इस कार्यक्रम में पुरे भारतवर्ष से देवी के श्रद्वालु भक्त भाग लेगें। यात्रियों की सुविधा के लिए विरात्रा ट्रस्ट द्वारा पानी, बिजली, भोजन व आवास की व्यवस्था कि जायेगी।

श्री वांकल विरात्रा माताजी के मन्दिर को विशोष लाईट डेकोरेशन व फुलो से सजाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें